सोमवार, 6 जनवरी 2025

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात देते हुए जम्मू रेलवे डिवीजन का शुभारंभ करने के साथ ही तेलंगाना में न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पूर्वी तट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिविजन भवन की आधारशिला रखी है। 
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को रेल परियोजनाओं की सौगात देने के अंतर्गत जम्मू रेलवे डिवीजन का शुभारंभ करने के साथ-साथ तेलंगाना में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी तट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिविजन भवन की भी आधारशिला रखी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2025 की शुरुआत से भारत कनेक्टिविटी की तेज रफ्तार बनाए हुए हैं। मैंने रविवार को ही दिल्ली एनसीआर में नमो भारत ट्रेन का शानदार अनुभव लेने के साथ दिल्ली मेट्रो की एम परियोजनाओं की शुरुआत की थी। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दो-तीन दिन पहले मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें वंदे भारत ट्रेन का नया स्लीपर वर्जन ट्रायल के दौरान 100 किलोमीटर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ लगा रहा था। यह देखकर न केवल मुझे अच्छा लगा। बल्कि, निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी अच्छा लगा होगा। उन्होंने कहा है कि वह दिन दूर नहीं है, जब देश में पहली बुलेट ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती हुई दिखाई देगी। 

गवर्नर ने 'राष्ट्रगान' के अपमान का आरोप लगाया

गवर्नर ने 'राष्ट्रगान' के अपमान का आरोप लगाया 

इकबाल अंसारी 
चेन्नई। विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के अंतर्गत गवर्नर ने राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाते हुए अभिभाषण देने से इनकार कर दिया और सत्र बीच में ही छोड़कर विधानसभा से चले गए। 
सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल आर एन रवि ने सदन में राष्ट्रगान के अपमान होने का आरोप लगाते हुए अभिभाषण में देने से इनकार कर दिया और विधानसभा के सत्र को बीच में ही छोड़कर वॉक आउट कर विधानसभा से चले गए। तमिलनाडु सदन की परंपरा के अनुसार सदन की कार्यवाही शुरू होने पर राज्यगाण तमिल थाई वल्थू गाया जाता है और आखिरी में राष्ट्रगान गाया जाता है, लेकिन राज्यपाल रवि ने इस नियम पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय गान दोनों समय पर गाया जाना चाहिए। राज्यपाल द्वारा सदन से वाकआउट किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा है कि यह बचकाना और लोकतांत्रिक परंपराओं का उल्लंघन है। 
उन्होंने कहा है कि जब राज्यपाल अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकते हैं, तो वह इस पद पर क्यों बने हुए हैं ? 

नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में 11 तक अवकाश

नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में 11 तक अवकाश 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। जनपद में पड रही गलन भरी सर्दी से छूट रही कंपकंपी से बच्चों को बचाने के लिए नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में अब 11 जनवरी तक अवकाश डिक्लेयर किया गया है। 
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों को यह आदेश जारी किया है। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में पड रही गलन भरी सर्दी को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों में अब 11 जनवरी तक अवकाश डिक्लेयर किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी बोर्डो के स्कूलों को जारी किए गए निर्देशों में 11 जनवरी तक नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी रखने का निर्देश दिया है। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि उनकी ओर से जारी किया गया यह आदेश सरकारी, बेसिक प्राइमरी, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। 

भारत में 'एचएमपीवी' के 2 मामलें सामने आए

भारत में 'एचएमपीवी' के 2 मामलें सामने आए 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की भयानक महामारी को लोग अभी तक नहीं भूल पाए हैं। कोरोना का वो प्रकोप आज भी जब लोगों के जहन में आता है, तो लोग सिहर उठते हैं। इस वायरस ने देश में लाखों लोगों की जान ले ली थी। साथ ही दुनियाभर के अन्य देशों में भी भारी संख्या में लोग अपनी जान गवां बैठे थे। कोरोना वायरस की शुरुवात चीन से हुई थी। जिसके बाद ये भारत समेत और देशों में तेजी से फैल गया था। वहीं, इस कोरोना वायरस के बाद अब चीन में एक और वायरस तेजी से फैल रहा है। 
दरअसल, चीन में इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का कहर मचा हुआ है। इस वायरस के बीच चीन से ऐसे कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं। जिनमें श्मशान में शवों के ढेर और अस्पतालों में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती हुई भारी संख्या दिखाई जा रही है। हालांकि, कोरोना वायरस की तरह ही चीन यहां भी झूठ बोलने और सब कुछ नकारने को तैयार बैठा हुआ है। चीन ने ये वीडियो खारिज किए हैं और कहा है कि, अस्पतालों में जो मरीज बढ़े हुए हैं। वो सर्दी और बदलते मौसम से बीमार लोग हैं। 

चीन में फैले HMPV वायरस के भारत में आएं 2 मामलें 

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के तेजी से फैलने के बाद भारत में भी पहली बार इसके 2 मामले सामने आए हैं। ये दोनों ही मामले बेंगलुरु में मिले हैं। दोनों ही मामले 2 नवजात बच्चों से संबन्धित हैं। बताया जाता है कि, एक मामले में 8 महीने का एक बच्चा HMPV वायरस से संक्रमित मिला है तो वहीं दूसरे मामले में एक 3 महीने का बच्चा HMPV वायरस से संक्रमित पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों मामलों की केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुष्टि की है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है कि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों का पता लगाया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमारी लैब में दोनों बच्चे के टेस्ट नहीं हुए हैं। एक निजी हॉस्पिटल में टेस्ट के बाद दोनों मामलों की रिपोर्ट आई है।दोनों बच्चे बेंगलुरु के बैपटिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे। इनकी कोई भी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। 

HMPV वायरस पर केंद्र सरकार अलर्ट 

चीन में HMPV मामलों में वृद्धि के बीच भारत में ये दोनों मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। ऐसे में बेहद गंभीरता सतर्कता के साथ आगे बढ्ने की जरूरत है। इसे कोरोना वायरस की तरह न फैलने दिया जाये। छोटी से छोटी सावधानी बरतने की जरूरत अगर हो तो वह बरती जाएं। चीन में फैले इस HMPV वायरस विशिष्ट स्ट्रेन क्या है। इसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है। दरअसल इस वायरस के प्रसार पर चीन की तरफ से बहुत ज्यादा डेटा सामने नहीं पा आ रहा है। फिलहाल, HMPV वायरस पर केंद्र सरकार अलर्ट नजर आ रही है। वहीं महाराष्ट्र सरकार की तरफ से तो HMPV वायरस पर खास हिदायतें भी जारी कर दी गईं हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत सहित दुनियाभर में एचएमपीवी के केस पहले से ही सामने आ रहे हैं। लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। HMPV आमतौर पर बच्चों और बुजुर्गों में ही ज्यादा डिटेक्ट होता है। सभी फ्लू सैंपल में से करीब 0.7 फीसदी HMPV के होते हैं। यह बताया जा रहा है कि, HMPV कोई नया वायरस नहीं है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। इसे सबसे पहले 2001 में डिटेक्ट किया गया था। 

HMPV वायरस के क्या हैं लक्षण ? 

HMPV वायरस के लक्षणों की बात करें तो शुरुवाती लक्षण काफी हद तक फ्लू जैसे होते हैं। यानि इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम और खांसी के समान होते हैं। नाका बहना, नाक बंद होना, खांसी आना, घरघराहट होना, गले में खराश और इस वायरस के गंभीर मामलों में संक्रमित मरीजों को सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है। ज़्यादातर छोटे बच्चों और बुजुर्गों में HMPV का संक्रमण गंभीर हो सकता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यह वायरस जोखिम का कारण बन सकता है। 
HMPV वायरस पर बहुत विस्तार से अभी जानकारी तो नहीं है लेकिन बताया जाता है कि, ये लक्षण आमतौर पर वायरस के संपर्क में आने के तीन से छह दिन बाद दिखाई देते हैं। यानि HMPV वायरस के किसी संक्रमित के खांसने या छींकने से भी ये वायरस फैल सकता है। एचएमपीवी के कारण गंभीर बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है। बता दें कि, चीन के बाद इस HMPV वायरस के मामले भारत में मिलने पर लोगों की चिंताएं सामने आने लगीं हैं। कई बड़ी और राजनीतिक हस्तियां भी इसे लेकर केंद्र सरकार को संबन्धित ठोस कदम उठाने को कह रहीं हैं। 

HMPV वायरस पर केजरीवाल ने जाहिर की चिंता 

इधर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर चिंता जाहिर की है और केंद्र सरकार से भी समय रहते सतर्क रहने की गुजारिश की है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- ''HMPV वायरस के प्रकोप ने केंद्र से तत्काल ध्यान देने की मांग की है। COVID के साथ हमारे अनुभव से, ऐसे मामलों को जल्दी से जल्दी रोकना और संभावित रूप से एक और स्वास्थ्य आपातकाल बनने से निपटने के लिए तैयार रहना महत्वपूर्ण है।'' 

बाईपास का निरीक्षण कर, जायजा लिया: डीसीपी

बाईपास का निरीक्षण कर, जायजा लिया: डीसीपी 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सोमवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव जोन कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत जसरा बाईपास का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 
वहीं, सोमवार को ही पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव जोन कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा महाकुंभ 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत शंकरगढ़ में यमुनानगर जोन अंतर्गत समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों एवं सीमावर्ती जनपद रीवा, मऊगंज, मिर्जापुर एवं चित्रकूट के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की गई व सीमावर्ती रास्तों से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-07, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, जनवरी 07, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 5 जनवरी 2025

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री नए जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन करेंगे। वे तेलंगाना के चार्लापल्ली नया टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखेंगे। 
742.1 किलोमीटर वाले जम्मू रेलवे मंडल का निर्माण, जिसमें पठानकोट - जम्मू - उधमपुर - श्रीनगर - बारामूला, भोगपुर सिरवाल - पठानकोट, बटाला - पठानकोट और पठानकोट से जोगिंदर नगर खंड शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेगा। 
यह लोगों की लंबे समय से चली आ रही आकांक्षा को पूरा करेगा और भारत के अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। यह रोजगार के अवसर पैदा करेगा, बुनियादी ढांचे का विकास करेगा, पर्यटन को बढ़ावा देगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देगा। तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में चार्लापल्ली नया टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। इसमें दूसरे प्रवेश द्वार की भी व्यवस्था की गई है। यह पर्यावरण-अनुकूल टर्मिनल, जिसमें अच्छी यात्री सुविधाएं हैं। शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों जैसे सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुड़ा पर भीड़भाड़ को कम करेगा। 
प्रधानमंत्री ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। 

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...