गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

अभिनेता ने फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग शुरू की

अभिनेता ने फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग शुरू की 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ की घोषणा की है, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। आयुष्मान ने फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग शुरू की। 
इस मौके पर निर्माता दिनेश विजान ने उन्हें एक खास नोट भेजा, जिसमें लिखा था, “मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में आपका स्वागत है। आयुष्मान से बेहतर ‘अनडेड’ थामा कोई और नहीं निभा सकता। हमें भरोसा है कि आपको यह किरदार निभाने में खूब मजा आएगा।” 
‘थामा’ एक दिलचस्प प्रेम कहानी का वादा करती है, जिसमें खून और रोमांस का रोमांच होगा। यह फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होने जा रही है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। 
फिल्म का निर्देशन ‘मूंजा’ फेम आदित्य सर्पोतदार कर रहे हैं। इसकी कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है और इसे दिनेश विजान और अमर कौशिक निर्मित कर रहे हैं। 

तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं 'कांग्रेस'

तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं 'कांग्रेस' 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। राज्यसभा में सदन के नेता और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका के विवादास्पद निवेशक जॉर्ज सोरेस और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के संबंधों के मुद्दे से ध्यान भटकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं। राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नड्डा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि सदन में लोकतंत्र की मर्यादा का सवाल उठाने वाली कांग्रेस ने समय-समय पर प्रजातांत्रिक प्रणालियों को ताक पर रखा है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुंह से संसदीय प्रणालियों की चर्चा करना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि संसदीय प्रणालियों की बात करने वाली कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता संसद भवन परिसर में राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की घटना की वीडियोग्राफी करते हैं और अन्य सदस्यों को इसके लिए उकसाते हैं। उन्होंने कहा, “ मुझे तो ऐसा लगा जैसे मुझे कॉलेज के दिन याद आए। जब कॉलेज में यूनिवर्सिटी के बाहर कॉलेज के लड़के जैसे करते हैं उसी तरीके की हरकत संसद के परिसर में नेता विपक्ष करते हैं और श्रीमती सोनिया गांधी एक शब्द नहीं बोलती।“ 
उन्होंने कहा कि इससे संसदीय परंपराओं की मर्यादा गिरती है और संसदीय परंपराओं को चोट लगती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य गांधी और जॉर्ज सोरस के संबंधों के मुद्दे से ध्यान भटकाना है। उन्होंने कहा कि सब यह जानना चाहते हैं कि गांधी का ऐसे व्यक्ति से क्या संबंध है ? जो व्यक्ति हमारे देश को अस्थिर करना चाहता है और मुसीबत में डालना चाहता है। वह व्यक्ति भारत की संप्रभुता पर प्रश्न खड़ा करता है। 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन इसकी कड़ी निंदा करता है और हम इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे। संसद में उत्पन्न गतिरोध को दूर किए जाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की बुद्धिमत्ता पर निर्भर करता है कि वह किस तरह का कदम उठाती है ? 

सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी

सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। शून्य काल में कांग्रेस की जोतिमणि सेन्निमलाई तमिलनाडु के किसानों की समस्याओं को उठा रही थीं और इसी दौरान उन्होंने उद्योगपति अडानी का नाम लिया। 
इस पर पीठासीन अधिकारी जगदम्बिका पाल ने अडानी का नाम कार्यवाही से निकाल देने की व्यवस्था दी। पाल के अडानी का नाम निकालने की व्यवस्था देने के बाद कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल और अन्य सदस्य इसका विरोध करने लगें। वेणुगोपाल का कहना था कि बुधवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को शून्य काल में बोलने की अनुमति दी गई और उन्होंने कांग्रेस पर कुछ आरोप लगाये थे, जिसे कार्यवाही में रहने दिया गया लेकिन आज सुश्री जोतिमणि के अडानी का नाम लेने पर उसे कार्यवाही से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद कांग्रेस सदस्य शोरशराबा करते हुये सदन के बीचोबीच आ गए। द्रमुक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के सदस्य भी विरोध स्वरूप अपने-अपने स्थानों पर खड़े हो गए। 
इसी बीच, पाल ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य निशिकांत दुबे का नाम पुकारा और दुबे ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अमेरिकी व्यवसायी जार्ज सोरोस के संबंध होने के आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताएं कि उसके जार्ज सोरोस से क्या संबंध हैं ? इस पर कांग्रेस सदस्य और उत्तेजित हो गए और सदन में शोरशराबा बढ़ गया। इसके बाद पाल ने सदन की कार्यवाही अपराह्न एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी। पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने शोर-शराबे के बीच सदस्यों से नियम 377 के तहत मामले लिखित में पटल पर रखने की व्यवस्था दी और पुन: सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। 

'एक देश, एक चुनाव' जैसे मुद्दे को पास किया

'एक देश, एक चुनाव' जैसे मुद्दे को पास किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के एक देश, एक चुनाव जैसे अहम मुद्दे को बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की कैबिनेट ने पास कर दिया है। अब सरकार इस विधेयक को अगले हफ्ते संसद में पेश कर सकती है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक देश, एक चुनाव को लेकर यानी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ करवाने को लेकर पहले कैबिनेट के माध्यम से एक कमेटी का गठन किया था। 
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में बनी इस कमेटी ने देश में लोकसभा और विधानसभा समेत सभी चुनाव को एक साथ करवाने के लिए अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी थी। बताया जाता है कि अब केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव को लेकर कैबिनेट में इसको मंजूरी दे दी है। अब केंद्र सरकार इस विधेयक को वर्तमान में चल रहे संसद सत्र के दौरान अगले हफ्ते पेश कर सकती है। बताया जाता है कि इस विधेयक को लाने का केंद्र सरकार का उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा चुनाव का एक साथ कराना तथा 100 दिनों के भीतर ही स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव कराने का भी लक्ष्य है। 
दरअसल, केंद्र सरकार मानती है कि एक साथ चुनाव कराने से जहां समय और रुपए की बचत होगी वहीं चुनाव प्रचार में ज्यादा समय मिलने के साथ विकास कार्य भी ज्यादा हो सकेंगे। अब देखना यह होगा कि जब केंद्र सरकार इसको लोकसभा और राज्यसभा में लाएगी, तो विपक्ष इसके पक्ष में आएगा या इसका विरोध करेगा। अब सभी का ध्यान इस बात पर टिक गया है कि क्या केंद्र सरकार एक देश एक चुनाव बिल लोकसभा और राज्यसभा में पारित करा लेगी ? 

सैलजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, अनुरोध किया

सैलजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, अनुरोध किया 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा में सिरसा सीट से सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा में रेल सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाएं। साथ ही भिवानी और हिसार तक आने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक किया जाएं। 
कांग्रेस महासचिव के गुरुवार को यहां जारी बयान के अनुसार उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों ने कुछ ट्रेनों को सिरसा तक संचालित किए जाने की मांग की हैं, जिन्हें वे उनके संज्ञान में लाना चाहती है। 
उन्होंने पत्र में कहा है कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम रोहतक हांसी हिसार और सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी को चलवाया जाएं। 14891/14892 गाड़ी जो की जोधपुर से हिसार तक आती है, उसे सिरसा तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है। गाड़ी संख्या नंबर 14117 व 14 118 कालिंदी एक्सप्रेस जो कि प्रयागराज से चलकर भिवानी तक आती है, उसे सिरसा के लिये आसानी से बढ़ाया जा सकता है, जिससे सिरसावासियों को भी सीधे प्रयागराज जाने का मौका मिल सकेगा। 
अत: इस गाड़ी को सिरसा तक बढ़ाया जाएं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सिरसा में वर्तमान में दो ही प्लेटफार्म है, जो सेकंड प्लेटफार्म है, उसके साथ जो दीवार बनी हुई है। उसे दीवार को हटाकर अगर उसके साथ एक नयी लाइन को बना दें, तो उस प्लेटफार्म को दो और तीन प्लेटफॉर्म के लिये भी उसका प्रयोग किया जा सकता है। प्लेटफार्म नंबर एक को कम से कम 100 मीटर बठिंडा साइड में बढ़ाया जाएं। ताकि, लंबी रेल गाड़ियां रुक सकें। 

पूर्व टीवी एंकर कैरी को प्रमुख नामित किया

पूर्व टीवी एंकर कैरी को प्रमुख नामित किया 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घाेषणा की, कि पूर्व टीवी एंकर कैरी लेक को अमेरिकी सरकार के वॉयस ऑफ अमेरिका मीडिया आउटलेट का भावी प्रमुख नामित किया गया है। ट्रंप ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग हैंडल ट्रुथ सोशल पर कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कैरी लेक वॉयस ऑफ अमेरिका की हमारी अगली निदेशक के रूप में काम करेंगी।” 
ट्रंप ने कहा कि सुश्री लेक यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के भावी प्रमुख के साथ मिलकर काम करेंगी। ट्रंप ने कहा “ उन्हें यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के हमारे अगले प्रमुख द्वारा नियुक्त किया जाएगा और वे उनके साथ मिलकर काम करेंगी, जिनकी घोषणा मैं जल्द ही करूंगा। ताकि, यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्वतंत्रता और स्वतंत्रता के अमेरिकी मूल्यों को दुनिया भर में फर्जी समाचार मीडिया द्वारा फैलाए गए झूठ के विपरीत निष्पक्ष और सटीक रूप से प्रसारित किया जाए।” पचपन वर्षीय लेक ने पहले एरिज़ोना में केएसएज़ेड-टीवी में एक समाचार एंकर के रूप में काम किया था। 
वर्ष 2021 में, उन्होंने टेलीविज़न छोड़ दिया और एरिज़ोना के गवर्नर की दौड़ में शामिल हो गईं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन और ट्रम्प का समर्थन जीत लिया। लेकिन, अंततः हार गईं। उन्होंने 2023 में अमेरिकी सीनेट के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की, पार्टी का नामांकन भी हासिल किया। लेकिन, उन्हें फिर से हार का सामना करना पड़ा। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-360, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, दिसंबर 13, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

जन्मदिन: 52 वर्ष के हुए अभिनेता अब्राहम

जन्मदिन: 52 वर्ष के हुए अभिनेता अब्राहम  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम मंगलवार को 52 वर्ष के हो गए। केरल में 1...