रविवार, 1 दिसंबर 2024

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी 

सुनील श्रीवास्तव 
क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाबाद 50) रनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी। इंग्लैंड की टीम ने महज 12.4 ओवर में दो विकेट पर 104 रन के लक्ष्य को हासिल कर यह जीत दर्ज की। 
चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम 254 रन पर समेट दिया था। डैरिल मिचेल (84), केन विलियमसन (61) रनों की पारी खेली। रचिन रविंद्र (24), नेथन स्मिथ (21) और ग्लेन फिलिप्स (19) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने 19.1 ओवर में 42 रन देकर छह विकेट लिए। क्रिस वोक्स को तीन विकेट मिलें। गस ऐटकिंसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सबसे कम ओवरों में टेस्ट क्रिकेट में 100 से अधिक रनों के लक्ष्य को हासिल करने का विश्व रिकार्ड भी बना लिया है। 
इंग्लैंड के लिए जहां हैरी ब्रूक ने (171) रनों की शानदार शतकीय पारी खेली वहीं ब्रायडन कार्स ने पूरे मैच में 10 विकेट झटके। उन्होंने पहले पारी में 19 ओवर में 64 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 19.1 ओवर में 42 रन देकर छह विकेट झटके। उन्हें बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में केन विलियमसन (93), कप्तान टॉम लेथम (47) और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 58) की शानदार पारियों की मदद से 348 रन बनाये थे। 
इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में हैरी ब्रूक (171), बेन स्टोक्स (80), गस ऐटकिंसन (48) और बेन डकेट (46) की बेहतरीन पारियों की मदद से499 का स्कोर खड़ा कर पहली पारी के आधार पर 151 रनों की बढ़त ली थी। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने चार, नेथन स्मिथ तीन, टिम साउदी दो और विलियम ओरूर्क ने एक बल्लेबाज को आउट किया था। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। 

मुंबई: धर्मेन्द्र ने बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की

मुंबई: धर्मेन्द्र ने बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो पर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट्स कर रहे हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। 
धर्मेन्द्र ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जया बच्चन की एक साथ पोज देते हुए एक तस्वीर साझा की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, गुड्डी हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी। वह एक विश्व स्तरीय कलाकार है और वह हमेशा मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें करती है। (गुड्डी से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक)। 
तस्वीर में धर्मेन्द्र बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि जया उनके पीछे खड़ी हैं। धर्मेंद्र और जया को आखिरी बार फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में देखा गया था। 

किसी के साथ भी 'अन्याय' नहीं होने देंगे: सीएम

किसी के साथ भी 'अन्याय' नहीं होने देंगे: सीएम 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की और सबकी समस्या सुनकर कहा कि वह किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पीड़ित की समस्या का निराकरण किया जाएगा और सबको न्याय मिलेगा। इसे लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी की समस्या का शीघ्रता से गुणवत्तापूर्णऔर पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएं। 
जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे और एक.एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात की। लोगों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भितकरते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकारहर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए तत्पर और प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाएं औरउनकी समस्याओं का समाधान कर उसे संतुष्ट करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जमीनी विवाद की शिकायतों पर योगी ने कहा कि यदि विवाद पारिवारिक हो तो संबंधित पक्षों के बीच वार्ता कराई जाए और बात न बनने पर विधिक कार्रवाई की जाए। यदि कोई दबंग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा हो, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएं। 
मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शासन में उपलब्ध कराया जाएं। 
राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। आज सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मंदिर आए बच्चों को प्यार दुलार और आशीर्वाद दिया। बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत की। नाम पूछने के साथ हंसी ठिठोली की। उनसे पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को सीएम ने चॉकलेट गिफ्ट कर विदा किया। 

'राष्ट्रपति' ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को खुली धमकी दी

'राष्ट्रपति' ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को खुली धमकी दी 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको के बाद अब ब्रिक्स देशों को भी खुली धमकी दे दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ब्रिक्स देशों ने अमेरिका के डॉलर को रिप्लेस करने के लिए कोई नई करेंसी लॉन्च की, तो वह इन देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देंगे। 
उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोई साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि ब्रिक्स देशों में भारत के साथ ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, यूएई और ईरान शामिल हैं। इसके अलावा अजरबैजान तुर्की और मलेशिया भी इसकी सदस्यता चाहते हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अलग मुद्रा बनाने या फिर डॉलर के खिलाफ दूसरी मुद्रा का समर्थन करने पर भी अजाम भुगतना होगा। 
उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को अमेरिका को निर्यात करने के लिए डॉलर का इस्तेमाल जारी रखना होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। 
बता दें कि ब्रिक्स में भारत शामिल जरूर है। लेकिन, कई ऐसे देश भी हैं जिनसे अमेरिका का 36 का आंकड़ा रहता है। इसमें रूस और ईरान भी शामिल हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी को मुख्यतः रूस और ईरान के नजरिए से देखा जा रहा है। इसी साल रूस में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में वैकल्पिक मुद्रा की बात की गई थी। रूस इसका ज्यादा समर्थन कर रहा था। चर्चा थी कि ब्रिक्स देश अमेरिकी मुद्रा को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। इसीलिए, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकाना शुरू कर दिया है। 
राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर अवैध प्रवासियों पर रोक नहीं लगाई गई, तो कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को हमेशा ही अपना बड़ा सहयोगी बताया है। 
पहली बार हैं, जब उन्होंने ऐसे संगठन पर निशाना साधा हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। 

कौशाम्बी: छात्रों ने 'ताजमहल' का अवलोकन किया

कौशाम्बी: छात्रों ने 'ताजमहल' का अवलोकन किया 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। एनडी कॉन्वेंट स्कूल भरवारी और केपीएस भीटी के छात्रों ने संयुक्त रूप से अपने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का अवलोकन किया। इस ऐतिहासिक स्थल पर छात्रों ने भारतीय संस्कृति और मुगल वास्तुकला के अद्वितीय नमूने का नजदीकी अनुभव प्राप्त किया। 
एनडी कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य, डॉ. मयंक कुमार मिश्रा, और केपीएस भीटी के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को पाठ्यपुस्तकों से परे ज्ञान प्रदान करना और उन्हें भारत की धरोहरों के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान छात्रों ने ताजमहल की सुंदरता, इसके निर्माण की कहानी और इसे बनाने में लगे कारीगरों की मेहनत के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त की। 
ताजमहल के इतिहास और इसे शाहजहां द्वारा मुमताज महल की याद में बनवाने की कहानी ने छात्रों को विशेष रूप से प्रभावित किया। उन्होंने सफेद संगमरमर से बने इस स्मारक की जटिल नक्काशी और यमुना नदी के किनारे स्थित इसके शांत वातावरण का आनंद लिया।इस भ्रमण में दोनों स्कूलों के शिक्षकगण और सहयोगी साथी सचिन त्रिपाठी, प्रज्ञा शर्मा, सुमन और सुचिता भी शामिल थे, जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनके प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। यात्रा का समापन एक समूह फोटो के साथ हुआ, जिसमें एनडी कॉन्वेंट और केपीएस भीटी के सभी छात्र, शिक्षकगण और सहयोगी साथियों ने ताजमहल की पृष्ठभूमि में इस अविस्मरणीय अनुभव को कैद किया। 
दोनों स्कूलों के छात्रों ने इस अद्भुत अनुभव के लिए अपने-अपने संस्थानों के चेयरमैन और डायरेक्टर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शैक्षणिक भ्रमण जैसे अवसर प्रदान करने के लिए उनका धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि इससे उन्हें नई जानकारी के साथ-साथ भारतीय धरोहरों को करीब से जानने का अवसर मिला।यात्रा के दौरान छात्रों ने न केवल ताजमहल की सुंदरता को निहारा, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन का भी परिचय दिया। यह शैक्षणिक भ्रमण उनके लिए एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुआ। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-349, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, दिसंबर 02, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 30 नवंबर 2024

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अगुवाई में जिले में चलाई जा रही नशे के खिलाफ जंग को जारी रखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि नशे को नियंत्रित करने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएं। 
शनिवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा नारकोटिक्स से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए नशे के खिलाफ अभियान को तेज करने के आदेश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा है कि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिले के दवा विक्रेताओं से कहा है कि वह नशीली दवाओं की श्रेणी में आने वाली दवाईयों की बिक्री बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं करें। 
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा है कि जिले के मेडिकल कॉलेज तथा डिग्री कॉलेज परिसरों की निगरानी करते हुए आम जनमानस को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव एवं ड्रग्स के नुकसान के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाएं। 

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...