शनिवार, 9 नवंबर 2024

'गोमती पुस्तक महोत्सव' का उद्घाटन किया: योगी

'गोमती पुस्तक महोत्सव' का उद्घाटन किया: योगी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोमती रिवर फ्रंट पार्क में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन किया। यह महोत्सव नेशनल बुक ट्रस्ट और लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है, जो 9 से 17 नवंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बच्चों से पाठ्यक्रम के साथ-साथ रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ पाठ्यक्रम की किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि अच्छी किताबें पढ़ें और उनसे अच्छी बातें सीखें। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों से मेले में एक-एक पुस्तक खरीदने का अनुरोध किया। ताकि, उनमें पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित हो सकें। 
मुख्यमंत्री ने डिजिटल युग के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युवा अपने 24 घंटों में से लगभग 6 घंटे स्मार्टफोन या अन्य डिजिटल डिवाइस पर व्यतीत कर रहे हैं। अगर इस समय का उपयोग किसी सार्थक कार्य में किया जाए, तो यह समाज और युवा दोनों के लिए लाभकारी हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें तकनीक का उपयोग करना चाहिए, न कि उसके गुलाम बनना चाहिए। 
मुख्यमंत्री ने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भारत की श्रुति परंपरा का महत्व बहुत गहरा है। नैमिषारण्य जैसे पवित्र स्थानों पर ऋषियों ने ज्ञान को लिपिबद्ध किया, जिससे यह एक तीर्थस्थल बन गया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सुनना, मनन करना और उसे आचरण में उतारना एक परंपरा रही है। आज हमें फिर से इस परंपरा को जीवंत करना होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सौभाग्यशाली है कि यहां महर्षि वाल्मीकि और तुलसीदास जैसे महान कवि हुए। उन्होंने महाकाव्य 'रामचरित मानस' का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे घर-घर में गाया जाता है। 
उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि युद्धभूमि में भी ज्ञान की सर्वश्रेष्ठ कृति रची गई थी। हमें अपनी इस महान परंपरा पर गर्व करना चाहिए और इसे संजोए रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने नेशनल बुक ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की और सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में ऐसे पुस्तक मेलों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों से समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचेगा और लोगों में पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें डिजिटल डिवाइस पर बिताए जाने वाले समय को कम करके पुस्तकों के अध्ययन पर ध्यान देना चाहिए। 
उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमारी सोच को विस्तार देती हैं और हमें समाज के प्रति जागरूक बनाती हैं। हमें अपनी नई पीढ़ी को इस दिशा में प्रेरित करना होगा।
गोमती पुस्तक महोत्सव के इस तृतीय संस्करण में विभिन्न लेखकगण, समाज के सुधिजन और पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर मिलन मराठी, डायरेक्टर कर्नल युवराज मलिक, प्रदेश सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी, मंडलायुक्त रौशन जैकब सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। 
मेले में बुक स्टॉलों पर मुख्यमंत्री ने स्वयं जाकर पुस्तकों का अवलोकन किया और आयोजकों को इस अभिनव प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी। 

जन्मदिन: 55 वर्ष की हुई अभिनेत्री नीलम

जन्मदिन: 55 वर्ष की हुई अभिनेत्री नीलम 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री नीलम शनिवार को 55 वर्ष की हो गई। नीलम कोठारी का जन्म 09 नवंबर 1969 को हांगकांग में हुआ था। उनके पिता शिशिर कोठारी और मां परवीन कोठारी है। बचपन के दिनों से ही नीलम को गीत-संगीत के प्रति रूचि थी। उन्होंने कीबोर्ड बजाना और जैज़ बैले नृत्य सीखा। उनके परिवार का पारंपरिक आभूषण बनाने का व्यवसाय हैं। उनकी शिक्षा आइलैंड स्कूल में हुई। जब वह किशोरी थी, तो उसका परिवार बैंकॉक चला गया। एक बार जब नीलम मुंबई में छुट्टियां मना रही थीं, तो उन्हें निर्देशक रमेश बहल ने संपर्क किया। उन्होंने वर्ष 1984 में नीलम और करण शाह को लेकर फिल्म जवानी बनाई। नीलम ने इसके बाद वर्ष 1986 में गोविंदा के साथ हिट फिल्म इल्जाम में काम किया। 
नीलम ने गोविंदा के साथ बहुत लोकप्रिय जोड़ी बनाई औरउन्होंने 14 फिल्मों में साथ में अभिनय किया। उनकी जोड़ी वाली हिट फिल्मों में लव 86, खुदगर्ज, हत्या और ताकतवर शामिल हैं। उन्होंने चंकी पांडे के साथ पांच हिट फिल्में आग ही आग, पाप की दुनिया, खतरों के खिलाड़ी, मिट्टी और सोना और घर का चिराग में काम किया। उन्होंने प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ बंगाली फिल्म बदनाम (1990) में भी काम किया है। वर्ष 1998 में नीलम ने सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम किया, जिसमें उन्होंने वीजे की भूमिका निभाई थी। उन्होंने पारिवारिक ड्रामा सुपरहिट फिल्म 'हम साथ साथ हैं' (1999) में भी अहम सहायक भूमिका निभाई थी।अभिनय में अपना करियर बनाने के दौरान नीलम को आभूषण डिजाइनिंग में रुचि थी और वे अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल थीं। उन्होंने मुंबई में आभूषण-डिजाइनिंग का कोर्स किया। वर्ष 2001 में अस्थायी रूप से फ़िल्में छोड़ने के बाद, नीलम ज्वेल्स के नाम से अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया। उन्होंने 2004 में मुंबई में एक शोरूम खोला। उन्होंने 2011 में नीलम कोठारी फाइन ज्वेल्स के नाम से मुंबई में अपना आभूषण स्टोर लॉन्च किया। नीलम ने बीना मिस्त्री के हॉट हॉट हॉट म्यूज़िक वीडियो में काम किया है। यह गाना 1995 के बीएमजी रिलीज़ में डांस हिट्स के संकलन का हिस्सा है, जिसका शीर्षक चैनल [वी] हिट्स: द अल्टीमेट डांस कलेक्शन है। यह गाना तब हिट हुआ जब इसे बेंड इट लाइक बेकहम (2002) के साउंडट्रैक के हिस्से के रूप में दिखाया गया। खुराना वर्ष 2000 में, नीलम ने यू.के. के एक व्यवसायी के बेटे ऋषि सेठिया से शादी की, लेकिन जल्द ही उनका तलाक हो गया। नीलम ने इसके बाद समीर सोनी के साथ वर्ष 2011 में शादी कर ली। 
उन्होंने एक बेटी को गोद लिया और उसका नाम अहाना रखा है। वर्ष 2020 में उन्होंने सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के साथ अभिनय की दुनिया में वापसी की है। 

पीएम पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया

पीएम पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस की योजनाओं को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह वाले वादों से मुक्त कर स्वाभिमान से जीने का रास्ता बताएगी। 
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, “जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की जनहित योजनाओं को श्फ्री की रेवड़ीश् कहकर देश को गुमराह किया। कांग्रेस की गारंटियों पर अपनी पर्ची चिपका कर वे देश में और हर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और फिर कांग्रेस पर ही वादे पूरे न करने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं। मोदी जी हमारी चुनौती है, कर्नाटक आइए और घूम-घूम कर देखिए, पड़ताल कीजिए - हमने हर वादा पूरा किया है।” 
उन्होंने कहा, “कर्नाटक में कांग्रेस की योजनाओं ने करोड़ों महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों की तकदीर बदल दी है। तेलंगाना और हिमाचल में भी हमने वादे पूरे किए हैं और अब महाराष्ट्र में भी इंडिया समूह अपनी पांच गारंटियों से बड़े बदलाव लाने जा रहा है जिनमें महालक्ष्मी में महिलाओं को हर माह 3,000 रुपए और फ़्री बस सेवा दी जाएगी जाति जनगणना और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को खतना करेंगे।” राहुल गांधी ने कहा, “कुटुंब रक्षण में 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा होगा और मुफ़्त दवा दी जायेगी। कृषि समृद्धि में किसान को तीन लाख तक का कृषि क़र्ज़ माफ़, नियमित चुकाने पर 50,000 ,रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। बेरोज़गार युवाओं को 4,000 रुपये माह की मदद देंगे जिससे इन योजनाओं से लोगों को भाजपा कृत महंगाई और बेरोज़गारी से लड़ने की ताकत मिलेगी - उनका जीवन स्तर सुधरेगा - अच्छी शिक्षा और पोषण तक उनकी पहुंच बढ़ेगी।” 
उन्होंने कहा, “मैं ये इतने विश्वास से कह रहा हूं, क्योंकि यह आज़माया और परखा हुआ है। आज कर्नाटक में 1.21 करोड़ महिलाएं कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना से फायदा पा रही हैं। इंडिया समूह की पांच गारंटी महाराष्ट्र के हर वर्ग को अन्याय के चक्रव्यूह से मुक्त कर स्वाभिमान से जीने का रास्ता देगी। 

ज्ञान: रोजाना पुस्तक पढ़ने के फायदे, जानिए

ज्ञान: रोजाना पुस्तक पढ़ने के फायदे, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में डेली बुक पढ़ना एक ऐसी आदत है, जो न केवल ज्ञानवर्धन करती है, बल्कि मानसिक विकास और स्ट्रेस को कम डेली बुक पढ़ने से होता है मानसिक विकास करने में भी सहायक है। एक अध्ययन के अनुसार, नियमित रूप से पढ़ाई करने वालों का ध्यान केंद्रित करने की क्षमता अधिक होती है और उनकी याददाश्त भी बेहतर होती है। डेली बुक्स का मतलब उन पुस्तकों से है, जिन्हें हम रोजाना पढ़ सकते हैं, चाहे वो उपन्यास हो, प्रेरक पुस्तक हो, या फिर किसी विषय पर आधारित जानकारी से भरपूर किताब हो। 

डेली बुक पढ़ने का पहला फायदा यह है कि यह मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है। दिन में 15-30 मिनट का पढ़ने का समय, स्ट्रेस को कम करता है और हमें एक नई ऊर्जा से भरता है। पढ़ाई के दौरान हमारा मस्तिष्क दूसरी चीज़ों से दूर रहता है, जिससे मन को शांति मिलती है। 
दूसरा बड़ा फायदा है कि यह हमारे ज्ञान और समझ को बढ़ाता है। नियमित रूप से पढ़ाई करने से हम नए विषयों, संस्कृतियों, और घटनाओं से रूबरू होते हैं, जिससे हमारी ज्ञानवर्धन क्षमता बढ़ती है। आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में गलत सूचनाओं की भरमार है, लेकिन किताबें विश्वसनीय जानकारी का एक अच्छा स्रोत होती हैं। 
डेली बुक पढ़ने का तीसरा लाभ यह है कि इससे हमारी कल्पना शक्ति और रचनात्मकता का विकास होता है। जब हम नई-नई कहानियों, चरित्रों और घटनाओं को पढ़ते हैं, तो हमारा मस्तिष्क एक नई दुनिया में प्रवेश करता है, जो हमारे विचारों और कल्पनाओं को एक नई दिशा देता है। 
डेली बुक पढ़ने से भाषा कौशल और संचार क्षमता में भी सुधार होता है। चाहे हिंदी हो, अंग्रेजी हो या कोई अन्य भाषा, नियमित पढ़ाई से शब्दावली बढ़ती है, जिससे हम बेहतर संवाद कर सकते हैं। 
अंततः डेली बुक पढ़ना हमारे व्यक्तित्व को निखारने और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक है। जो लोग नियमित रूप से पढ़ते हैं, वे कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और संतुलन बनाए रखते हैं। 
नियमित पढ़ाई की इस आदत को अपनाकर हम न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में सुधार कर सकते हैं, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। 

सीएम योगी ने 'आकांक्षा हाट' का शुभारंभ किया

सीएम योगी ने 'आकांक्षा हाट' का शुभारंभ किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया और इसके साथ ही उन्होंने सूबे की पहल डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आकांक्षा हाट का का शुभारंभ किया। इसके अलावा सीएम योगी ने प्रदेश की पहली डबल इलेक्ट्रिक बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
बताया गया कि इस बस का 30 किलोमीटर का किराया 45 रूपये होगा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आकांक्षा हाट का उद्देश्य प्रदेश को स्थानीय कला, शिल्प और हस्त शिल्प को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यहां के कारीगरों को नये मंच और नये रोजगार के अवसर हासिल होंगे। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर बस से यातायात में सुधार होगा और पर्यावरण संरक्षण में भी शानदार कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी ऐसी बसों को संचालन किया जाएगा। 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को अपरिवर्तित रहें, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। 
वैश्विक स्तर पर साप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 2.67 प्रतिशत लुढ़ककर 70.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, लंदन ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। दिल्ली में 94.72, मुंबई में 104.21, चेन्नई में 100.75, कोलकाता में 103.94 रूपये लीटर पेट्रोल है। दिल्ली में 87.62, मुंबई में 92.15, चेन्नई में 92.34, कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रूपये लीटर है। 

3 अपराधियों को हथियार के साथ अरेस्ट किया

3 अपराधियों को हथियार के साथ अरेस्ट किया 

अविनाश श्रीवास्तव 
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक विजय महतो ने शनिवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी, कि बरहेता गांव स्थित एक बगीचे में डकैती की योजना अपराधियों द्वारा बनाई जा रही है। 
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई और वहां से अंतर जिला आपराधिक गिरोह के मो. इकबाल अंसारी, बैद्यनाथ राम और सोनू यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, तीन मैग्जीन और सात कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। 

अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक

अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक  अखिलेश पांडेय  लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्मॉग पर नियंत्रण के लिए एक नई नीति ...