मंगलवार, 29 अक्तूबर 2024

सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया: वेड

सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया: वेड 

अखिलेश पांडेय 
सिडनी। वर्ष 2021 में हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की ठुकाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। 
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर विराम लगाते हुए सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। अपने करियर में 225 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टी-20 विश्व कप के तीन संस्करण में हिस्सा लिया था। मैथ्यू वेड की सबसे यादगार उपलब्धि वर्ष 2021 में उस समय सामने आई थी, जब उन्होंने उप कप्तान के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिलाया था। 
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर रोमांचक सेमीफाइनल जीत में सिर्फ 17 गेंद पर उन्होंने 41 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी की जमकर ठुकाई की थी। 

फिल्म 'वांटेड' से सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली

फिल्म 'वांटेड' से सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' से उन्हें सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली। रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में हैं। 
फिल्म सिंघम अगेन, सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी काफी चर्चा है। रोहित शेट्टी ने बताया है कि सलमान खान की फिल्म वांटेड देखने के बाद उन्हें सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली थी। एक थ्रोबैक वीडियो में रोहित शेट्टी कहते नजर आ रहे हैं कि, मैं तुम्हे बता दूं कि मैने सिंघम, वांटेड की वजह से बनाई। यह वह दौर था, जब मल्टीप्लेक्स चलन में आया था। यह 2009 की बात है। मैं ऑल द बेस्ट बना रहा था। पीवीआर अभी-अभी खुला था, नया-नया। और उस समय कोई भी बड़े पैमाने पर एक्शन फ़िल्म नहीं बना रहा था। और वांटेड एक अंडरडॉग थी जो आई। 
मेरा मानना था कि मास एंटरटेनर बनाने का समय वापस आ गया है। क्योंकि, अभी मल्टीप्लेक्स में भी सीटिया और ताली बजने लगी है और फिर, हमने 2011 में सिंघम बनाई। 

महाराष्ट्र के साथ भेदभाव कर रहे हैं पीएम: कांग्रेस

महाराष्ट्र के साथ भेदभाव कर रहे हैं पीएम: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के साथ भेदभाव कर रहे हैं और देश की आर्थिक राजधानी को गुजरात के बड़ोदरा में स्थानांतरित करने के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि टाटा की एयरबस बनाने के महाराष्ट्र के नागपुर में लगने वाली फैक्ट्री का मोदी ने वडोदरा से उद्घाटन कर आर्थिक राजधानी को बदलने का संकेत दे कर उन्होंने महाराष्ट्र के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है। लेकिन, अब भेदभाव की राजनीति नहीं होने दी जाएगी। 
खेड़ा ने प्रधानमंत्री से पूछा "मोदी जी। महाराष्ट्र से भेदभाव क्यों ? नागपुर में लगने वाले टाटा एयरबस सी- 295 फैसिलिटी का वडोदरा में उद्घाटन कर महाराष्ट्र के ज़ख्म पर नमक छिड़क रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी गुजरात ले जाने की साज़िश की जा रही है।" उन्होंने कहा, "आपकी सरकार के दबाव में गुजरात भेजे गये 17 बड़े उद्योग। वेदांता फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट से लेकर टाटा एयरबस यही नहीं, इंटरनेशनल फायनेंशियल सर्विसेज़ सेंटर (आईएफएससी), डॉयमंड ट्रेड सेंटर, बल्क ड्रग पार्क वगैरह, वगैरह भी महाराष्ट्र से छीन लिए गए। भेदभाव और बंटवारे की सियासत अब नहीं चलेगी।" 

मैच: तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे विलियमसन

मैच: तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे विलियमसन 

कविता गर्ग 
मुंबई। ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे केन विलियमसन भारत के खिलाफ एक नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विलियमसन की फिटनेस सुनिश्चित करने के मद्देनजर वह तीसरे टेस्ट के लिए भारत नहीं जाएंगे। न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड के हवाले से एनजेडसी ने कहा, “केन की स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन इस समय वह हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। 
इसलिए, हमारे विचार में उन्हें अभी न्यूजीलैंड में रिहैब करना चाहिए। ताकि, वह इंग्लैंड के खिलाफा श्रृंखला के लिए तैयार हो सकें।” इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होने वाली है। विलियमसन को यह चोट श्रीलंका दौरे के दौरान लगी थी। जिसके चलते विलियमसन भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। 

कासिम को हिजबुल्ला का नया चीफ बनाया

कासिम को हिजबुल्ला का नया चीफ बनाया 

सुनील श्रीवास्तव 
जेरूसलम। इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर पर किए गए मिसाइल अटैक में संगठन के मुखिया नसरुल्ला के मारे जाने के बाद अब हिजबुल्ला की ओर से संगठन के नए चीफ का चुनाव करते हुए उसके नाम का ऐलान किया है। 
मंगलवार को इसराइल के साथ जंग कर रहे हिजबुल्ला ने बयान जारी करते हुए बताया है कि संगठन की शूरा काउंसिल ने आम सहमति से नईम कासिम को संगठन ने नए चीफ के तौर पर चुना है। 
नईम कासिम को वर्ष 1991 में संगठन का डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया था। अब नसरुल्ला की मौत के बाद नईम कासिम को पूर्ण रूप से हिजबुल्ला का नया चीफ बनाया गया है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-316, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अक्टूबर 30, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 21 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 28 अक्तूबर 2024

चीन-भारत समझौते को सकारात्मक कदम बताया

चीन-भारत समझौते को सकारात्मक कदम बताया 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/बीजिंग/मॉस्को। चीन और भारत के बीच हुए सीमा समझौते पर रूस का बयान आया है। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने सीमा मुद्दे पर हुए चीन-भारत समझौते को द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में सोमवार को सकारात्मक कदम बताया। कजान में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक का स्वागत किया। अलीपोव ने कहा कि रूस के कजान शहर में हाल में संपन्न हुआ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पूर्णतः सफल रहा। यह कोई विशिष्ट नहीं बल्कि समावेशी मंच है। अलीपोव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ब्रिक्स पश्चिम विरोधी नहीं, बल्कि गैर-पश्चिम देशों का समूह है। 

भारत-चीन समझौते का 23 अक्टूबर को किया था समर्थन 

अलीपोव ने सीमा मुद्दे पर हुए चीन-भारत समझौते के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में एक सकारात्मक प्रगति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त और सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर हुए भारत-चीन समझौते का 23 अक्टूबर को समर्थन किया था।मोदी और शी के बीच हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर भारत में रूसी राजदूत ने कहा कि हमने इसमें कोई भूमिका नहीं निभाई है। लेकिन हमें खुशी है कि यह कजान में हुई। उन्होंने कहा कि हम इस बैठक का तहे दिल से स्वागत करते हैं। 

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...