एक्टर सलमान को जान से मारने की धमकी मिली
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए बॉलीवुड एक्टर का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा करने की चेतावनी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए मैसेज में बॉलीवुड एक्टर को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। पूर्व मंत्री एवं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताने वाले बदमाश ने अपने धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि इसे हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करना। अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करनी है तो बॉलीवुड एक्टर को 5 करोड रुपए देने होंगे। अगर बॉलीवुड एक्टर ने पैसे नहीं दिए, तो सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा।