बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो गई हैं और पिछले एक महीने में लखनऊ में ही एक हजार से ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि अस्पतालों में मरीज़ों की भीड़ है। उन्हें ठीक से दवा इलाज नहीं मिल रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में डेंगू मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियां फैली हुई हैं। 
लखनऊ में कई दर्जन लोग हर दिन डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। लखनऊ में मंगलवार को ही डेंगू के 61 मरीज पाए गए। इसी तरह से मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों से बड़ी संख्या में लोग बीमार और पीड़ित हैं। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। शहरों में साफ सफाई का अभाव है, गंदगी की भरमार है। भाजपा सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। 
उन्होने कहा कि लखनऊ में डेंगू के कारण लोगों की मौतें हो चुकी हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। प्लेटलेट्स और ब्लड की कमी को लेकर मारामारी है। भाजपा सरकार आम जनता की लगातार उपेक्षा कर रही है। मरीज और तीमारदार भटक रहे हैं। शासन प्रशासन को पता रहता है कि इस सीजन में संक्रामक बीमारियां और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। जिसके कारण डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड बढ़ जाती हैं। लेकिन, उसके बाद भी सरकार कोई उपाय नहीं करती। फागिंग और दवाओं की उचित व्यवस्था नहीं हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई है। बीएचयू अस्पताल में मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहती है। मरीजों को जांच दवाई और इलाज के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। यह बेहद शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और राजधानी लखनऊ तक में भाजपा सरकार इलाज की उचित व्यवस्था नहीं करा पा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के अन्य जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति होगी। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन है। यह सरकार आम जनता के स्वास्थ्य और जन सुविधाओं के प्रति गंभीर नहीं है। हर तरफ भ्रष्टाचार और लूट है। 
आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और 2027 में सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी। 

'किसान दिवस' का आयोजन, निर्देश दिए: डीएम

'किसान दिवस' का आयोजन, निर्देश दिए: डीएम 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। विकास भवन शामली के सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्यों का ससमय समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को अगले किसान दिवस में कि गई कार्यवाही से अवगत कराएं जाने के भी निर्देश दिए। 
मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी द्वारा समस्त अधिकारियों को किसानों की समस्यों का समय से निस्तारण के निर्देश दिए। आयोजित किसान दिवस के अवसर पर प्रदीप कुमार यादव जिला कृषि अधिकारी शामली ने सरसों के बीज व मिनी किट के उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील की। जिला गन्ना अधिकारी आर. एस. कुशवाहा ने गन्ना भुगतान के विशय में विस्तृत जानकारी दी। राजन जावला ग्राम अम्बेहटा द्वारा प्रथम बार पत्ती पराली जलाएं जाने के मामले में जुर्माना न करके चेतावनी देकर छोडने की सलाह प्रदान की। ग्राम गागौर के प्राथमिक विद्यालय के तीनो तरफ बिजली के ट्रांसफार्मर लगे होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, जिसको हटाने के अपील की। ग्राम मखमूलपुर से ग्राम डॉगरौल तक रजवाहे की पटरी खराब है, जिससे जनमानस को आने-जाने में असुविधा उत्पन्न हो रही है। जिसको तत्काल ठीक कराने की अपील की। कृषक प्रतिनिधि अशोक निर्वाल द्वारा गन्ना भुगतान के संबंध में शिकायत की तथा धरना खत्म कर जल्द चीनी मिल चलवाने मांग की। 
जगमेर सिंह, ने मांग की आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाएं। जिससे किसान अपनी फसल को हानि होने से बचा सकें। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी सतेन्द्रपाल मान, तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कृषक प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें। 

पेशाब में आटा गूंथकर रोटियां खिलाई, गिरफ्तार

पेशाब में आटा गूंथकर रोटियां खिलाई, गिरफ्तार 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। रियल एस्टेट कारोबारी के घर में नौकरानी का काम करने वाली महिला अपने पेशाब में आटा गूंथकर परिवार को रोटियां खिलाती रहीं। जब परिवार के लोग बीमार हो गए, तो उन्होंने माजरा जानने के लिए रसोई घर में मोबाइल फिट कर दिया। जिसके चलते यह बड़ा शर्मनाक मामला उजागर हो सका है। पुलिस ने पेशाब में आटा गूंथकर परिवार को रोटियां खिलाने वाली महिला को अरेस्ट कर लिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेट्रो सिटी गाजियाबाद में घरेलू सहायिका द्वारा रसोई घर के बर्तन में पेशाब करके परिवार को उससे आटा गूंथकर रोटियां खिलाने का मामला सामने आने के बाद लोगों के महिला की इस शर्मनाक हरकत को देखकर बुरी तरह से रोंगटे खड़े हो गए हैं। 
बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में घर के रसोई घर में काम कर रही महिला द्वारा बर्तन में पेशाब करके उससे आटा गूंथती हुई दिखाई दे रही है। मेट्रो सिटी गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक सोसायटी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सोसायटी में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी ने अपने घर में घरेलू कामकाज के लिए एक महिला को सहायिका के तौर पर रखा हुआ है। 
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक सहायिका के तौर पर काम करने वाली महिला रियल एस्टेट कारोबारी के यहां पिछले तकरीबन 8 साल से खाना बनाने का काम कर रही है। कई महीनो से रियल एस्टेट कारोबारी का परिवार जब लीवर की बीमारी से जूझ रहा था और इलाज कराने पर भी आराम नहीं मिला, तो शक होने पर 14 अक्टूबर को रियल एस्टेट कारोबारी ने अपने मोबाइल कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन करके उसे रसोई घर में छुपा दिया। खाना बनाने के बाद जब महिला घर से चली गई, तो रियल एस्टेट कारोबारी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड हुई वीडियो देखी तो वह बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गया। 
क्योंकि, महिला रसोई के बर्तन में ही टॉयलेट करने के बाद उसी से आटा गूंथने के बाद रोटियां बनाती हुई दिखाई दी। नौकरानी से जब उसकी हरकत के बारे में पूछा गया तो वह घर से भाग गई। पीड़ित परिवार ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस को जब रिकॉर्डिंग दिखाई तो पुलिस भी आश्चर्य चकित रह गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है। पूछताछ किए जाने पर महिला ने अपनी इस हरकत से इनकार कर दिया। 
लेकिन, जब उसे उसकी घिनौनी और शर्मनाक हरकत की वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई गई, तो वह पूरी तरह से छुपी साध गई। 

टीवी को कंप्यूटर में तब्दील कर देगी यह तकनीक

टीवी को कंप्यूटर में तब्दील कर देगी यह तकनीक 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में एक ऐसी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया हैं। जिससे घरों के स्मार्ट टीवी को आसानी से कंप्यूटर में बदला जा सकेगा। 
जियो क्लाउड पीसी नाम की यह तकनीक टीवी को कंप्यूटर में तब्दील कर देगी। इसके लिए बस इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्ट टी वी, टाइपिंग की-बोर्ड, माउस और जियो क्लाउड पीसी ऐप की दरकार होगी। जिनके टीवी स्मार्ट नहीं हैं, उनके साधारण टीवी भी जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के साथ आने वाले सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से कंप्यूटर बन सकते हैं। दरअसल, जियो क्लाउड पीसी एक ऐसी तकनीक है। जिससे कोई भी टीवी इंटरनेट के माध्यम से क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ सकेगा। 
इसका इस्तेमाल भी आसान है, उपभोक्ता को बस ऐप में लॉग इन करना होगा और क्लाउड में स्टोर किया हुआ पूरा डेटा सामने टीवी पर नज़र आने लगेगा। ईमेल, मैसेज, सोशल नेटवर्किंग, इंटरनेट सर्फिंग, स्कूल प्रोजेक्ट्स, ऑफिस प्रेसेंटेशन जैसे कंप्यूटर पर किए जा सकने वाले सारे काम घर के टीवी पर हो सकेंगे। सरल शब्दों में कहें तो सारा डेटा क्लाउड पर होगा और टीवी के ज़रिए सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ़्टवेयर और एनालिटिक्स जैसी सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
भारतीय मध्यम वर्गीय परिवारों की कंप्यूटर तक पहुंच मुश्किल से होती है। ऐसे में यह तकनीक एक वरदान की तरह है। क्योंकि क्लाउड कंप्यूटिंग की क्षमता जरूरत के हिसाब से घटाई बढ़ाई जा सकती है। यह न केवल सुरक्षित है, इसमें डेटा रिकवरी भी आम कंप्यूटर के मुकाबले कहीं आसान है। टीवी के साथ इसे मोबाइल पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस ऐप की लॉन्च डेट घोषित नहीं की है। लेकिन, इसे अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है। 

तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटके महसूस किए

तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटके महसूस किए 

अखिलेश पांडेय 
अंकारा/डमस्कस। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में बुरी तरह से घबरा उठे। धरती के हिलते ही लोग अपने घरों एवं मकानों से निकलकर बाहर आ गए। बुधवार को तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तुर्की में केल जिले में था। तुर्की के मलताया और सीरिया के अलेप्पो, हसाकाह और डेर अल जोर प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने की इन घटनाओं में अभी तक किसी तरह के जान और माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों एवं मकानों से निकाल कर खुले मैदान में आ गए थे। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-303, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 17, 2024

3. शक-1945, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 34 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

एससीओ का सम्मेलन, इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर

एससीओ का सम्मेलन, इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचे। यह पिछले कुछ वर्षों में किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। नूर खान हवाई अड्डे पर पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने जयशंकर का स्वागत किया। पिछले करीब नौ साल में पहली बार भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की यात्रा की है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध कश्मीर मुद्दे पर और पाकिस्तान से सीमापार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण बने हुए हैं। इससे पहले विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। वह दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद की यात्रा पर आयी थीं। 
भारत ने आज कहा कि वह एससीओ की विभिन्न प्रणालियों में सक्रियता से शामिल है। पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ के शासन प्रमुखों की परिषद (सीएचजी) के दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘एससीओ सीएचजी की बैठक सालाना होती है और इसमें संगठन के व्यापार तथा आर्थिक एजेंडा पर ध्यान दिया जाता है। उसने कहा, सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत एससीओ की रूपरेखा के तहत अनेक प्रणालियों एवं पहल समेत इसके प्रारूप में सक्रियता से शामिल है। ’’मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि जयशंकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से आयोजित रात्रि भोज समारोह में शामिल हो सकते हैं। 
शरीफ एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए उन्हें रात्रि भोज देंगे। दोनों पक्षों ने पहले ही एससीओ के शासन प्रमुखों के शिखर सम्मेलन के दौरान जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बीच किसी भी द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इनकार कर दिया है। जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इसे नई दिल्ली की ओर से एक अहम निर्णय के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने हाल में एक समारोह में अपने संबोधन में कहा था, ‘‘भारत किसी भी पड़ोसी की तरह निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा।’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘लेकिन सीमापार आतंकवाद पर ध्यान नहीं देकर और ख्याली पुलाव बनाकर ऐसा नहीं किया जा सकता।’’ वरिष्ठ मंत्री को भेजने के निर्णय को एससीओ के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दर्शाने के रूप में देखा जा रहा है। 

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...