स्वयंसेवकों ने 'स्वच्छता जागरूकता' रैली निकालीं
गोपीचंद
बागपत। मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त संगठन 'मेरा युवा भारत' के युवा स्वयंसेवकों ने नगर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकालीं और बड़ौत रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। अभियान के माध्यम से युवाओं ने स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता को अपनाने का संदेश दिया। 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का शुभारंभ दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान से किया गया। जहां जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी और एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट ललित जैन ने युवाओं को अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया और स्वच्छता को जीवन में अपनाने तथा 'स्वच्छ भारत मिशन' का एंबेसडर बनने की शपथ दिलाई। इसके उपरांत, यूथ लीडर अमन कुमार और अमीर खान के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा रैली के माध्यम से नगरवासियों को जागरूकता करते हुए स्वयंसेवक बड़ौत रेलवे स्टेशन पहुंचे।
बड़ौत रेलवे स्टेशन परिसर में युवाओं ने अभियान संचालित करते हुए बिखरे हुए कूड़े-कचरे और प्लास्टिक को एकत्रित किया तथा वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान विक्रेताओं एवं यात्रियों से भी अनुरोध किया गया कि वे कचरा खुले स्थान पर न फेंके। स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों एवं अन्य लोगों ने युवाओं के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में हवलदार हरनीत, हवलदार गुरलाल, अभिलाष जैन और शादाब अली का योगदान रहा। इस अभियान में 74 यूपी एनसीसी बटालियन बड़ौत का भी सहयोग रहा।
जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का उद्देश्य जनसाधारण के बीच स्वच्छता को लेकर नई चेतना का प्रसार करना है। स्टेशन परिसर में चलाए गए इस अभियान के जरिए युवाओं ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर तक 'मेरा युवा भारत' के स्वयंसेवकों की सहभागिता से जिलेभर में इस अभियान का संचालन किया जाएगा। मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म के माध्यम से इच्छुक युवा इस अभियान में पंजीकरण कर जुड़ सकते हैं। अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने वाले युवाओं को 'स्वच्छता ही सेवा' किट भी प्रदान की जाएगी।