सोमवार, 16 सितंबर 2024

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2' 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म 'स्त्री 2' ने फिल्म एनिमल के रिकार्ड को तोड़ दिया है और यह फिल्म हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2, बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का डंका बजा रही है। 
फिल्म स्त्री 2, एनिमल के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने भारतीय बाजार में नेट 553 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, स्त्री 2 ने अपने प्रदर्शन के 32वें दिन इस आंकड़े को पार करते हुए कुल 555 करोड़ रुपये नेट कमाई कर ली है। भारतीय बाजार में नेट कमाई के मामले में शाहरूख खान की फिल्म जवान 640 करोड़ रूपये की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। फिल्म 'स्त्री 2' का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।

भेड़िए को पकड़ने के लिए लगाई गई 165 टीमें

भेड़िए को पकड़ने के लिए लगाई गई 165 टीमें 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। सीएम ने भेड़िए के हमले से घायल 75 साल की मखाना देवी से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने कहा कि वन विभाग की 165 टीमें भेड़िए को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। अगर वो पकड़ में नहीं आया, तो उसे शूट किया जाएगा। आज मैं खुद पीड़ितों से मिलने आया हूं। टीम जब तक उस भेड़िए से नहीं निपट लेती, तब तक यहीं तैनात रहेगी। 
सीएम योगी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक काॅमन बात देखी गई है कि जब बारिश के सीजन में जंगली जानवरों की जगहों पर पानी घुस जाता है, तो वे आबादी की ओर चले जाते हैं। तब ऐसे हमले देखने को मिलते हैं। इस बार सरयू में पानी बढ़ा और क्षेत्र में जलभराव हुआ तो 17 जुलाई को पहली घटना देखने को मिलीं। एक साल के बच्चे को भेड़िए ने अपना शिकार बनाया। एक सितंबर को आखिरी हमला हुआ था। आज 15 सितंबर है। इस बीच कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। क्षेत्र में वन विभाग की 165 कर्मचारियों की टीम तैनात है। भेड़िए को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। हमारे पास यह अंतिम विकल्प है।

आज उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे 'सीएम'

आज उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे 'सीएम' 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सक्सेना ने केजरीवाल को मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे मुलाकात का वक्त दिया है। 
आम आदमी पार्टी ने कहा कि उसके विधायक दल की बैठक मंगलवार पूर्वाह्न 11.30 बजे अरविंद केजरीवाल के आवास पर होगी। जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर विचार होगा। 
आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले कहा था कि केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है और इस दौरान वह इस्तीफा दे सकते हैं। ‘आप’ प्रमुख केजरीवाल ने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री बनेंगे, ‘‘जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।’ 
पार्टी ने कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री ने सक्सेना से मंगलवार को मुलाकात के लिए वक्त मांगा है। वह अपना इस्तीफा दे सकते हैं।” आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देंगे और दिल्ली में जल्दी चुनाव कराने की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ''ईमानदारी का प्रमाण-पत्र” नहीं दे देते। तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों में ‘आप’ विधायकों की एक बैठक बुलाएंगे और पार्टी का एक नेता मुख्यमंत्री का पदभार संभालेगा।

स्वास्थ्य: सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं 'लीची'

स्वास्थ्य: सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं 'लीची' 

सरस्वती उपाध्याय 
लीची गर्मियों के मौसम में होती है। खाने में टेस्टी होने के साथ ही यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इसमे कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, विटामिन ए और बी कॉम्प्लेक्स पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, आयरन और मिनरल्स पदार्थ पाए जाते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है। गर्मियों में लीची खाने से होने वाले कुछ फायदों के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होंगे।

1. मजबूती
लीची में बीटा कैरोटीन, राइबोफ्लेविन, नियासिन और फोलेट काफी मात्रा में पाया जाता है। जो इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने में सहायक है।

2. पानी की आपूर्ति
लीची का रस 1 पौष्टिक तरल है। यह गर्मियों के मौसम में शरीर में होने वाली पानी की कमी को पूरा करता है। लीची शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम भी करती है।

3. कैंसर से बचाव
लीची में कैंसर कोशि‍काओं से लड़ने के गुण होते है। रोजाना लीची का सेवन करने से कैंसर के सेल्स बढ़ नहीं पाते।

4. पेट के लिए फायदेमंद
दस्त, उल्टी, पेट की खराबी, पेट के अल्सर और आंतरिक सूजन जैसी समस्याओं को कम करने के लिए लीची का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। लीची गुर्दे की पथरी से होने वाले दर्द से भी राहत दिलाती है।

फिल्म का गाना 'चल कुड़िए' का टीजर रिलीज

फिल्म का गाना 'चल कुड़िए' का टीजर रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'जिगरा' का गाना 'चल कुड़िए' का टीजर रिलीज हो गया है। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म जिगरा का पहला गाना चल कुड़ियो आने वाला है जिसमें पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है। इस गाने का टीजर जारी हो गया है। आलिया भट्ट ने गाने का टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, यह आपका जल्द होने वाला है। 
गौरतलब है कि फिल्म जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है। इस फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शन और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने मिलकर पेश किया है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा हैं। फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना की भी अहम भूमिका है। फिल्म जिगरा, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।

'डीएम' ने अपना कार्यभार संभाला, बैठक की

'डीएम' ने अपना कार्यभार संभाला, बैठक की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। नवागत जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और जन समस्याओं को समय से निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी विभागीय पत्रावली अधिक समय तक लंबित नहीं रखी जाए और यथाशीघ्र उसका निस्तारण किया जाएं। सोमवार को नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आज विकास भवन के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के पूर्व जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से परिचय किया। 
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों व निचले पायदान पर बैठे लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे, इस तरह की कार्य योजना बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी विभागीय पत्रावली पेंडिंग ना रखी जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें, किसी भी प्रकार लापरवाही न करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

रेल एक्सटेंशन के दूसरे चरण का उद्घाटन किया

रेल एक्सटेंशन के दूसरे चरण का उद्घाटन किया 

इकबाल अंसारी 
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल एक्सटेंशन के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के बाद गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ सेक्शन-1मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक गाड़ी में सफर किया। 
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल एक्सटेंशन के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। भारी करतल ध्वनि के बीच हुए अहमदाबाद मेट्रो रेल एक्सटेंशन के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मेट्रो ट्रेन में सवार होकर सेक्शन-1 मेट्रो स्टेशन से लेकर गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक सफर किया। 
थोड़ी देर बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुज एवं अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहले वंदे मेट्रो ट्रेन के अलावा कई अन्य वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिन वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, वह कोल्हापुर- पुणे, पुणे- हुबली, नागपुर- सिकंदराबाद और आगरा कैंट से बनारस एवं दुर्ग से विशाखापट्टनम समेत अलग-अलग रूट पर चलेंगी। 

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...