गुरुवार, 12 सितंबर 2024

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन डायलॉग फोरम में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। संवाद में कई देशों के नेताओं, शिक्षाविदों और छात्रों सहित विभिन्न हितधारकों ने वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
सिंह ने ‘अनिश्चितता के युग में जलवायु सुरक्षा’ विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में भाग लिया और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जलवायु सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता और मिशन लाइफ तथा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सहित भारत द्वारा की गई नायाब पहलों पर बात की। 
विदेश राज्य मंत्री ने संवाद से इतर आर्मेनिया के उप प्रधानमंत्री एम. मेहर ग्रिगोरियन के साथ बैठक की। जिसमें दोनों नेताओं के बीच बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति हुई। इसके अलावा सिंह ने अर्मेनियाई विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान के साथ भी बैठक की। जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे को और बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास जारी रखने की तत्परता व्यक्त की। इस दौरान विभिन्न प्लेटफार्मों और प्रारूपों में साझेदारी की संभावनाओं के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई। 
राज्य मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा येरेवन वार्ता के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान के साथ एक सार्थक बैठक हुई। भारत-अर्मेनिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जिसमें व्यापार, आर्थिक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल है। पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर विचार साझा किए। साथ ही, आपसी हितों के क्षेत्रीय/वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किए। 
विदेश राज्य मंत्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान आर्मेनिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों और छात्रों के साथ बातचीत की। इसके साथ ही सिंह ने येरेवन के ब्यूनस आयर्स पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार 

अविनाश श्रीवास्तव 
छपरा। बिहार में सारण जिले की मांझी थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। 
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि घोरहट शिव मंदिर के सामने रात्रि गश्ती की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान गश्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जांच एवं तलाशी ली जा रही थी। पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल सवार युवक ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक ने मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं किया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मांझी चैनपुर गांव निवासी जुगनू यादव के रूप में की गई है। 
गिरफ्तार युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा-303(2)/317(2)(3)(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया

शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल माध्यम से गुरूवार को अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया। जनपद में मुख्यमंत्री के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव में किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक कोरांव राजमणि कोल, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव प्रयागराज में भी शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ हुआ। आयोजित कार्यक्रम में उप श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों कों तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया, तदोपरान्त दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण, स्वागत गीत एवं नृत्य आदि के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा-6 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया तथा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित कक्षा-6 व कक्षा-9 के बच्चों को शैक्षिक किट प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। छात्र-छात्रओं द्वारा उक्त शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के रूप में हाथ की छाप लगाया गया। मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियो एवं पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु माह जून से जुलाई तक शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारम्भ किये जाने के निर्देश दिये गये तथा मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालय का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के लिए कहा तथा प्रदेश के सभी जनपदों में विद्यालय का निर्माण किये जाने की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में प्रवेश परीक्षा के उपरान्त उत्तीर्ण/पात्र बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव, प्रयागराज में कक्षा-6 में 140 छात्र/छात्राओं , जिसमें अनारक्षित वर्ग के 70 छात्र/छात्राएं, पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र/छात्राओं, अनुसूचित जाति के 32 छात्र/छात्राओं तथा कक्षा-9 में 140 छात्र/छात्राओं, जिसमें अनारक्षि वर्ग के 70 छात्र/छात्राओं, अन्य पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र/छात्राओं, अनुसूचित जाति के 32 छात्र/छात्राओं का प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज के मार्गदर्शन में प्रवेश की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए कराया गया। विगत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कुल प्रवेशित छात्रों की संख्याः 80 थी और जो कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 280 से बढ़कर कुल छात्रों की संख्याः 360 हो गई है। विद्यालय के छात्र/छात्राओं हेतु ड्रेस, किताबें, स्टेशनरी, शूज आदि सभी सामानों की उच्च स्तरीय व्यवस्था विद्यालय में कर दी गई है तथा छात्रों के सम्पूर्ण विकास के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को पठन-पाठन एवं अन्य गतिविधियां प्रारंभ की गई। विद्यालय संचालन के लिये छात्रों के ओरिएन्टेशन हेतु प्रथम सप्ताह के लिये समस्त दैनिक गतिविधियां यथा-पी0टी0, ब्रेकफॉस्ट, प्रातः एसेम्बली, रेगुलर क्लास, लंच, रेस्ट, टी0 एण्ड स्नैक्स, इवनिंग गेम्स, सिंगिंग प्रोग्राम, डॉंस प्रोग्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि किया गया तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं वेलकम किट प्रदान किया गया। विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शुभारम्भ हेतु कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी पूर्व से ही निर्धारित कर दी गई तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए गए। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किये गए। बच्चों को विद्यालय में उनको उचित स्थान पर बैठाने, उनके खान-पान की उचित व्यवस्था, विद्यालय की साज-सज्जा, कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम सहित एम्बुलेन्स की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कोरांव मनोज कुमार सिंह, उप श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त डां0 संजय कुमार लाल, समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सुरेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव, प्रयागराज एवं विद्यालय के शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, कोरांव प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में चयनित छात्र/छात्राओं के बेहतर शिक्षा व्यवस्था ग्रहण कर देश के विकास में अमूल्य सहयोग प्रदान करने तथा सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशीर्वाद दिया गया। अन्त में उप श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

अयोध्या में जमीन की लूट-घसोट कर रही हैं भाजपा

अयोध्या में जमीन की लूट-घसोट कर रही हैं भाजपा 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और अधिकारी जमीन की लूट-घसोट कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा के नेताओं ने अधिकारियों की मिलीभगत से अयोध्या को लूट का अड्डा बना दिया है। सेना की फायरिंग रेंज की जमीन को कौडियों के दाम में बेच दिया गया है। किसानो को डरा कर उनकी जमीन को औनेपौने दाम पर खरीदा गया है। सरकार के अधिकारी और भाजपा के लोग लूट में लग गए है और जहां लूट होगी, वहां विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। 
उन्होने कहा कि सपा के अयोध्या के नेताओ ने आज लूट का काला चिट्ठा खोला है। अब सोचिए जब राम की नगरी में लूट का यह हाल है तो पूरे प्रदेश में कितनी लूट हो रही होगी। राम मंदिर को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में भाजपा के नेताओं ने सस्ती दरों पर जमीने हथियानी शुरु कर दी और किसानों की सर्किल रेट को बढ़ाने की मांग की नजरअंदाज कर दिया और जब इन्होंने किसानों से सस्ते दामो में जमीनें ले ली,अब सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं। 
सपा अध्यक्ष ने कहा “ सरकार के नेताओ,और अधिकारियों की सूची और रजिस्ट्रियां हमारे पास है। इन्होंने सेना की जमीन पर कब्जा कर लिया, जिस डिफेंस की ओर कोई नही देखता,उस जमीनों को इन्होंने बेंच दिया। अपनी सुविधा के लिए रेलवे की लाइन बदल दी और उस जमीन को सरकारी अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने हथिया लिया जबकि नयी रेल लाइन डालने के नाम पर कई घरों को खाली करने के नोटिस थमा दिए।” 
उन्हाेने कहा कि भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस का नारा देने वालों ने गरीबों और किसानो को आवास विकास का डर दिखा कर उनसे सस्ते दामों में जमीने ले लीं मगर समाजवादी पार्टी गरीबो के साथ है। अखिलेश यादव ने कहा कि वे विकास के खिलाफ नहीं है। अयोध्या एक वर्ल्ड क्लास सिटी बने। इसके लिए वह हर सहयोग को तैयार हैं। मगर विकास के लिये दिमाग का होना जरूरी है जो भाजपा के नेताओं के पास नहीं है। दो साल बाद जब समाजवादी सरकार आएगी तो न सिर्फ अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनायेंगे बल्कि गरीबों को सर्किल रेट बढाकर मुआवजा दिया जाएगा। सुल्तानपुर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि पुलिस एनकाउंटर के नाम पर हत्यायें कर रही हैं। मंगेश यादव एनकाउंटर केस में गांव वाले भी कहते है कि पुलिस रात में उठाकर ले गयी,उसके पास से जो मोटरसाइकिल मिली उसकी चोरी की रिपोर्ट घटना के कई दिन बाद लिखी गयी। मंगेश यादव के पास नया बैग मिला,उस बैग में नए कपड़े मिले। दरअसल यह एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या थी और यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले तमाम एनकाउंटर हुए जिनमें सबसे ज्यादा पीडीए परिवार के लोग मारे गए। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुये कहा कि जिसका दिल दिमाग नाकारात्मक हो उससे विकास की क्या उम्मीद कर सकते हैं। अगर दिमाग होता तो पुलिस चप्पल में एनकाउंटर न करती। ये सरकार लूट के साथ डर दिखाकर एनकाउंटर कर रही है। जो अधिकारी रात में हत्या की रणनीति बनाएं,उनसे न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है। हकीकत तो यह है कि भाजपा सरकार किसी की सगी नही है। उन्हें अपना स्वार्थ सिद्ध करना है। एक सवाल के जवाब में उन्होने जमीन की रजिस्ट्रियां दिखाते हुये कहा “ जब गरीब से जमीन ली जा रही थी, तब सर्किल रेट क्यो नहीं बढ़ाया गया। इन जमीन रजिस्ट्री में सबकी फोटो लगी है। उनके परिवार के लोगो की फोटो लगी है। अब तय है, इसके बाद मुख्यमंत्री कोई अलग सूची नही पढ़ पाएंगे।” बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के गठबंधन तोड़ने के आरोप का जवाब देते हुये श्री यादव ने कहा “ जिस दिन बीएसपी से गठबंधन टूटा दोनो दल के लोग आजमगढ़ में सार्वजनिक मंच पर थे, मैं भी था। किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूट गया। मैने खुद फोन कर पूछना चाहा था कि ऐसा क्यों किया ? कभी कभी अपनी बात छुपाने के लिए कुछ बाते की जाती है।” इससे पहले अयोध्या में सपा नेता तेजनारायण पांडेय ने कहा कि अयोध्या को लेकर सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद से अधिकारियों भाजपा नेताओ की आंखें जमीनों पर लग गयी थीं। जिस जमीन पर सेना युद्धाभ्यास करती थी। फायरिंग रेंज था वहां की जमीन को भाजपा नेताओं ने प्लॉटिंग कर की,उद्योगपति यों को बेंच दी गयी। भाजपा के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने जमीनों की प्लॉटिंग करवा दी। भाजपा सरकार में नेता अधिकारी सेना की जमीन पर कब्जा कर चुके है,प्रॉपर्टी डीलिंग की जा रही है। सस्ते कौड़ियों के दाम पर खरीद कर महंगे प्लाटिंग कर बेचे जा रहे है। उन्होने कहा कि अयोध्या में एक रेलवे लाइन प्रस्तावित था,पहले जहां प्रस्ताव था वहां केवल जमीन थी, आज नए प्रस्ताव मे रेलवे ट्रैक के चपेट में 200 से ज्यादा घर मकान आबादी आ रहे है। श्री पांडे ने कहा कि महर्षि योगी ट्रस्ट में अयोध्या में सरकार के प्रमुख सचिव से लेकर लेखपाल तक ने जमीन खरीद ली,महर्षि योगी ट्रस्ट अयोध्या में जमीनों की बंदरबांट करके लूट रहा है। अयोध्या में एक अभिनन्दन लोढ़ा ग्रुप आया,ग्राम तिहूरा मे इन्होंने ग्राम समाज की जमीनों को अपने बाउंड्री में कर ली,और कब्जा कर लिया, और जमीन एक करोड़ रुपये हजार स्वक्वायर फिट में बेच रहा है। 
उन्होने कहा “ तिहूरा,शाहनवाज पुर ग्राम के लिए भाजपा सरकार के अधिकारी पहले किसानों को आवास विकास परिषद की नोटिस भेजते हैं, कि जमीन अधिग्रहण कर ली जाएगी। डर कर किसान अपनी जमीन को सस्ते मद्दे दामो पर इन्ही के अधिकारियों नेताओ उद्योगपतियों ने खरीद ली। सपा सरकार में मंत्री रहे पवन पांडे ने कहा कि भाजपा के नेता और उनसे जुड़े उद्योगपति अयोध्या में ग्रामीणों की जमीन सस्ते में लेकर महंगे दामों पर बेच रहें। आर्मी के युद्धाभ्यास की 13 एकड़ जमीन की प्रकृति बदलकर उस पर बीजेपी के लोग प्लॉटिंग कर रहे हैं। जमीन की खरीद फरोख्त में कई बड़े उद्योगपति,सत्ता से जुड़े अफसर, बीजेपी नेता शामिल हैं।

समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की

समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों के साथ कृषि व किसानों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसान यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा चकबंदी से सम्बंधित, आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाए जाने, धारा-24 के अन्तर्गत दाखिल मुकदमों के शीघ्र निस्तारण, कीटनाशक, खाद व बीज वितरण को सहकारी समितियों के माध्यम से बुआई के समय पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाने, नहरों में सिल्ट की सफाई व पानी की आपूर्ति, आवास-विकास योजना में भूमि अधिग्रहण, टोल प्लाजा पर कृषि वाहनों को टोल फ्री किए जाने, ट्राली के पीछे रिफलेक्टिव प्लेट व लाइट लगाये जाने, सहकारी समितियों में सचिव की नियुक्ति, गरीब किसानों को मुफ्त बिजली व खराब ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द बदले जाने, कोल्ड स्टोरेज में मनमाने तरीके से रेट बढ़ाये जाने, खतौनी अंश निर्धारण हेतु गांव में कैम्प लगाये जाने, जमीन के सर्किल रेट बढ़ाये जाने व गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु तोड़े गये प्राथमिक विद्यालयों के पुर्ननिर्माण हेतु उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराएं जाने सहित अन्य मांग एवं शिकायत से सम्बंधित प्रत्यावेदन दिए गए।  
जिलाधिकारी के द्वारा किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक प्रत्यावेदन को लेते हुए उसके निस्तारण हेतु बैठक में उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होेंने कहा कि प्रत्यावेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण एवं मांगो पर प्रभावी कार्यवाही कराते हुए सम्बंधित किसानों एवं पदाधिकारियों को अवगत भी कराया जाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगो की समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित कर उनका समाधान कराया जाएगा।
बैठक में उप निदेशक कृषि के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया जाता है और किसान दिवस में कृषि एवं किसानों से जुड़ी आयी हुई समस्याओं का समाधान कराया जाता है। बैठक में आवारा पशुओं से सड़कों पर दुर्घटना एवं फसलों के नुकसान के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद में और गौ संरक्षण केन्द्र बनाये जा रहे है, जहां पर उन्हें संरक्षित किया जाएगा। धारा-24 के दाखिल मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के विषय में अपर जिलाधिकारी नगर के द्वारा बताया गया कि शासन स्तर पर इसकी मानीटरिंग की जा रही है और ज्यादा से ज्यादा मुकदमों को निस्तारण हो रहा है।
नहरों की सिल्ट की सफाई के विषय में बताया गया कि सिल्ट की सफाई रबी की फसल के पूर्व की जाती है और नहरों में पानी की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार की जा रही है। बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसान यूनियन के पदाधिकारियों से ट्रालियों के पीछे रिफलेक्टिव प्लेट लगाये जाने हेतु ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक किए जाने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि सहकारी समितियों में यदि सचिव की संख्या कम है, तो उनका रोस्टर के अनुसार कार्य आवंटित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु तोड़े गये प्राथमिक विद्यालयों हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित करते हुए जमीन उपलब्ध कराये जाने के लिए शीघ्रता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने भूमिहीन कृषक को आवासीय पट्टा दिलाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं काफी संख्या में आयें हुए किसानों से कहा कि आपकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में है। आज की बैठक में आपके द्वारा जो भी प्रत्यावेदन दिए गए है, उस पर शीघ्रता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष बब्लू दुबे, जिलाध्यक्ष सनी शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी एवं किसान, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, भूमि अध्याप्ति अधिकारी रमेश मौर्या, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

'आप' ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की

'आप' ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ बात बिगड़ने के बाद अकेले ही मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। इस सूची के साथ ही आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक 85 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। 
छठी सूची में कालका विधानसभा सीट से ओपी गुर्जर, पंचकूला विधानसभा सीट से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना विधानसभा सीट से गुरतेज सिंह, शाहाबाद विधानसभा सीट से आशा पठानिया, पिहोवा विधानसभा सीट से गहल सिंह संधू, पानीपत विधानसभा सीट से ऋतु अरोरा, जींद विधानसभा सीट से वजीर सिंह ढांडा, फतेहाबाद विधानसभा सीट से कमल बिसला, ऐलनाबाद विधानसभा सीट से मनीष अरोड़ा, नलवा विधानसभा सीट से उमेश शर्मा, लोहारू विधानसभा सीट से गीता श्योराण, बाढडा विधानसभा सीट से राकेश चंदवास और दादरी से धनराज कुंडू को उम्मीदवार बनाया गया है।

बिहार: ट्रेन की चपेट में आने से 50 भेड़ों की मौत

बिहार: ट्रेन की चपेट में आने से 50 भेड़ों की मौत 

अविनाश श्रीवास्तव 
बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग फाटक के समीप गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से करीब 50 भेड़ों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक घायल हो गई। 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग फाटक के समीप से अप रेलवे ट्रैक से ट्रेन गुजर रही थी, जिसके चलते पश्चिमी रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद था। ट्रेन गुजरने के बाद चरवाहों ने अपनी भेड़ों को ट्रैक पार कराने की कोशिश की। इसी दौरान डाउन ट्रैक से एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और भेड़ें उसकी चपेट में आ गईं। 
इस घटना में करीब 50 भेड़ों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक घायल हो गई। इस दुर्घटना में चरवाहा गौरी पाल घायल हो गया है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु किया और ट्रैक से भेड़ों के शवों को हटाया। घायल चरवाहा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...