शनिवार, 7 सितंबर 2024

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड' 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन का मानना है कि उपमहाद्वीप में खेलते समय कठिन चुनौती का सामना करना होता है और उन्होंने कहा है कि यहां पर खेलने पर जो अनुभव मिलता है वो आगे बेहतर बनने में मदद करेगा। 
केन विलियमसन ने शनिवार को कहा, ”हमें (एशिया में) कई तरह से चुनौती मिलने वाली है।” उन्होंने कहा, ”हमारे पास यहां समय बिताने का मौका है। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम आगे बढ़ते रहें, अगले ढाई महीनों में जो अनुभव हमें मिलने वाले हैं उन्हें हासिल करें और इस दौरान बेहतर बनने पर ध्यान दे।” 
उन्होंने कहा, ”यहां शुरुआती टेस्ट की तैयारी के बातों पर ध्यान देकर अच्छा लग रहा है। हम परिस्थितियों से जितना हो सके उतना परिचित होकर अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।” 
एशिया दौरे के बाद न्यूजीलैंड नवंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान के खिलाफ खेल को छोड़कर बाकी सभी मैच उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप कैलेंडर का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ”कुछ मायनों में यह किसी टूर्नामेंट की तरह है। टेस्ट चैंपियनशिप में अवधि लंबी है लेकिन इसका महत्व अधिक है। टेस्ट चैंपियनशिप के कारण टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढ़ गया है।” 
विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को एक साथ इतने सारे टेस्ट मैच खेलने को नहीं मिलते हैं और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के उनके कैलेंडर में यह छह टेस्ट मैच काफी मायने रखते हैं।” भारत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टीम यहां 36 टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज करने में सफल रही है।
विलियमसन ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ”एक टीम के रूप में, यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम एक इकाई के रूप में विकसित हों, अच्छी तरह से समझे कि यहां (उपमहाद्वीप) में कैसे खेलना चाहते हैं।” 
उन्होंने कहा, ”हम हमेशा जानते हैं कि जब भी आप इन देशों में खेलते हैं तो यहां कठिन चुनौती का सामना करना होता है लेकिन मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है। इसलिए यह हमारे लिए एक अच्छा अवसर है।”
भारत में टेस्ट पदार्पण करने वाले विलियमसन दुनिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत और श्रीलंका में हालांकि इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। इन दोनों देशों में उन्होंने 22 पारियों में 31.36 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ”यह बिल्कुल आपके खेल को समायोजित करने की कोशिश के बारे में है। आपको पता है कि हमें इन परिस्थितियों में टेस्ट में काफी लंबे अंतराल पर खेलने का मौका मिलता है।”

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन: डीएम

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन: डीएम 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शनिवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम ने जनसमयाओं को सुनते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। डीएम ने कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। डीएम ने समाधान दिवस में आएं हुए वरासत, अवैध कब्जा व अन्य शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है।  
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 158 शिकायतें आई, जिनमें से कुल 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को शनिवार को प्राप्त करते हुए उनको निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए है। डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि शिकायतों का निस्तारण अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

द्वितीय केदार, मद्महेश्वर धाम को विकसित करें

द्वितीय केदार, मद्महेश्वर धाम को विकसित करें 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वपूर्ण घोषणा के तहत पंचकेदारों में से द्वितीय केदार, मद्महेश्वर धाम को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही केदारनाथ धाम के अंतिम मोटर पड़ाव गौरीकुंड स्थित मां गौरी के मंदिर का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
धर्मस्व व संस्कृति विभाग ने इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। विकास कार्यों की विस्तृत परियोजना आख्या (डीपीआर) तैयार करने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है, जो श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के समन्वय से इस परियोजना को अमल में लाएगा।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
मद्महेश्वर धाम, जो 3,497 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ विकास खंड में आता है और पंच केदारों में इसका द्वितीय स्थान है। यहां भगवान शिव के नाभि रूप की पूजा होती है। इसी प्रकार, मां गौरी का मंदिर गौरीकुंड में स्थित है, जो केदारनाथ यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है।
यह कदम धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम प्रयास है।

60 फीट गहरी खाई में गिरीं पिकअप, 3 की मौत

60 फीट गहरी खाई में गिरीं पिकअप, 3 की मौत 

मनोज सिंह ठाकुर 
रतलाम। घाट पर चढ़ते समय हुए हादसे में मजदूरों से भरी पिकअप के 60 फीट गहरी खाई में जाकर गिर जाने से मौके पर हाहाकार मच गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए 20 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें पांच की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। शनिवार को रावटी-धोलावाड मार्ग पर हुए हादसे में रावटी के खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले आधार सैकड़ा से भी ज्यादा मजदूर फसल कटाई करने के लिए पिकअप में सवार होकर रतलाम जा रहे थे। जैसे ही आधा सैकड़ा मजदूरों से भरी यह पिकअप खेड़ी कला गांव और धोलावाड़ डैम के पास बने घाट पर पहुंची तो घाट पर चढ़ते समय पिकअप के ब्रेक फेल हो गए। परिणाम स्वरूप गाड़ी वापसी दौड़ते हुए तकरीबन 50 फीट गहरी आई में जाकर पलट गई। 
हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर मदद के लिए दौड़े आसपास के लोगों ने घायल हुए लोगों को बाहर निकाला। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पांच एंबुलेंस की मदद से घायल हुए बीस से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज एवं रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। 
इस हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई है। जिनके शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है 'आप'

सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है 'आप' 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत प्रारंभिक चरण में है। लेकिन, पार्टी राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। 
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में आज कहा कि हरियाणा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है। इसलिए उस पर कुछ कहना सही नहीं है। पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है और आज भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की हरियाणा में सभा है। हम पूरी तरह से राज्य की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। 
उन्होंने कहा कि हम लोग आख़िरी के पाँच दिन में मेहनत नहीं करने वाले, बल्कि वहाँ पहले से संगठन का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में हमारी पार्टी के कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता चुनाव लड़े थे। जिनको पाँच लाख से अधिक वोट मिले थे और बहुत कम के अंतर से चुनाव हारे थे। इससे पता चलता है कि जमीन पर हमारा संगठन कितना मज़बूत है। आप नेता ने कहा कि हमें उम्मीद है कुछ निष्कर्ष निकलेगा और एक दो दिनों में सीटों की घोषणा हो जाएगी। 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और आप के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत के बीच कल कांग्रेसी ने अपने 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। राज्य में नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया 

तहसील मंझनपुर में एसपी और एडीएम ने सुनी जन-शिकायते

204 शिकायतो में 13 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण कर सके अधिकारी

संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत शिकायत निस्तारित करने के निर्देश

संतलाल मौर्य 
कौशाम्बी। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में जन-शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएं कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता भूरी पुत्र-शारदा निवासी ग्राम-छिमिरछा ने अवगत कराया कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा उनकी भूमिधरी पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक लेखपाल को प्रकरण की जांच कर प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता अमर सिंह निवासी ग्राम-गुवारा तैयबपुर ने अवगत कराया कि कुछ लोगों द्वारा उनके खेत एवं घर पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एसओ करारी को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
तहसील सिराथू में कुल 108 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी आकाश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

मिलों की स्थापना व आधुनिकीकरण पर जोर दिया

मिलों की स्थापना व आधुनिकीकरण पर जोर दिया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ उनके जीवन-स्तर में सुधार के लिए भी प्रयासरत है। प्रदेश के गन्ना किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए योगी सरकार ने चीनी मिलों की स्थापना और आधुनिकीकरण पर विशेष जोर दिया है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार की बागपत और मुजफ्फरनगर में चीनी मिलों के आधुनिकीकरण की योजना है। इसमें इन मिलों की कार्यक्षमता में सुधार के साथ ही तकनीकी अपग्रेडेशन शामिल है। 
हाल ही में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस पर विचार किया गया। इसमें किसान सहकारी चीनी मिल बागपत की कार्यक्षमता में सुधार के लिए मार्जिनल विस्तार (2500 टीसीडी से 3000 टीसीडी क्रशिंग क्षमता), तकनीकी अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण कार्य से संबंधित प्रस्ताव के लिए 84.77 करोड़ की लागत का अनुमान जताया गया है।
इसमें 50 प्रतिशत राज्य सरकार से अंश पूंजी के रूप में तो 50 प्रतिशत ऋण के रूप में लिए जाने की वित्तीय व्यवस्था की जाएगी। 2024-25 के शासकीय बजट में 65 करोड़ के अनुदान के तहत निवेश/ऋण का प्रावधान है। मिल के आधुनिकीकरण की आवश्यकता के बारे में बताया गया कि मिल के कमांड एरिया में गन्ने की प्रचुर उपलब्धता है। साथ ही मिल द्वारा लगभग 4.82 लाख टन गन्ने की पेराई की जा रही है। अगले 5 वर्षों में कारखाने के कमांड एरिया से प्लांट को लगभग 5.01 लाख टन गन्ना पेराई के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 
इसी तरह गंगा किसान सहकारी चीनी मिल लि. मोरना, मुजफ्फरनगर की कार्यक्षमता में मार्जिनल विस्तार (2500 टीसीडी से 3000 टीसीजी क्रशिंग कैपेसिटी), तकनीकी अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण कार्य के लिए 88.02 करोड़ की प्रस्तावित लागत का अनुमान जताया गया है। यहां भी वित्तीय व्यवस्था समान रहेगी, जबकि आधुनिकीकरण की आवश्यकता के विषय में कमांड एरिया में गन्ने की प्रचुर उपलब्धता, लगभग 4.85 लाख टन गन्ने की पेराई के साथ ही अगले 5 वर्षों में 5.40 लाख टन गन्ना पेराई के लिए उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। तकनीकी अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण से इन मिलों को काफी लाभ मिलेगा। स्टीम एवं पावर कंजप्शन में कमी आएगी, गन्ने की समय से पेराई होगी। बगास की बचत के साथ ही चीनी परता में वृद्धि होगी।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...