बुधवार, 4 सितंबर 2024

रेप के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास, जुर्माना

रेप के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास, जुर्माना 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। नाबालिग से दुष्कर्म के 1 आरोपी को बुधवार को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है तथा अर्थदंड भी लगाया गया है।
अभियोजन के अनुसार वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया था कि अभियुक्त मोहित पाल पुुत्र अजय उर्फ अजब सिंह निवासी मौहल्ला जनकपुरी थाना सिविल लाईन द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने की घटना की गई। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- 861/2018 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया था। 20 सितंबर 2018 को अभियुक्त महित पाल द्वारा न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्त मोहित पाल के विरूद्ध 29 सितंबर 2018 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर स्तर से प्रभावी पैरवी की गई व समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया। 
विशेष लोक अभियोजक विक्रान्त राठी, दीपक गौतम व पैरोकार आरक्षी बलराम द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज न्यायालय एडीजे-1 पॉक्सो कोर्ट द्वारा आरोपी मोहित पाल को धारा 363, 366, 376, भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में 10 वर्ष कठोर कारावास तथा 10,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

'जिला स्वच्छता समिति' की बैठक की गई: डीएम

'जिला स्वच्छता समिति' की बैठक की गई: डीएम 

जिला स्वच्छता समिति की बैठक कर डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा बुधवार को उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये गए कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को सर्वे कराकर अवशेष रह गये सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 
इसके साथ उन्होंने कहा कि लाभार्थियों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय का उपयोग किया जा रहा है या नहीं, नियमित सत्यापन कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि नियमित भ्रमण कर सुनिश्चित किया जाए कि मॉडल ग्राम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में किये जा रहें सभी गतिविधियां क्रियाशील रहें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ (पं0) को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विकास खण्डों के 05-05 चयनित मॉडल ग्रामों का निरीक्षण कर रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध कराएंगे। बैठक में प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट इकाई नेवादा एवं मंझनपुर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विद्युत कनेक्शन का कार्य न होने के इकाई बन्द है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन का कार्य जल्द से जल्द कराकर इकाई को चालू कराने के निर्देश दिए गए। 
बैठक में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुजीत शुक्ला ने बताया है कि 2024-25 में लक्ष्य 19406 के सापेक्ष कुल 22606 शौचालयों का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। भारत सरकार के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से 7718 व्यक्ति पात्र पाए गए। जिनकी एम.आई.एस. करा दी गई है। जिसमें से 4753 लाभार्थियों को 02 चरणों में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्रथम किश्त एवं 3755 लाभार्थियों को दोनों किश्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में अवमुक्त कर दी गई है एवं अभी भी 2965 लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं 998 लाभार्थियों की द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना अवशेष है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोंफिटिंग के अन्तर्गत पंचायत सहायको द्वारा अभियान में कुल चयनित 408594  लाभार्थियों के शौचालयों का सत्यापन कराया जाना था, जिसके सापेक्ष 391973 लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है, अवशेष 16621 लाभार्थियों के शौचालायों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि अब तक वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल 173 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 287 ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि गंगा एक्शन प्लान के तहत गंगा के किनारे अवस्थित 31 ग्राम पंचायतों को मॉडल घोषित किया जाना है। जिसमें 30 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 41 ग्रामों को मॉडल ग्राम घोषित किया जा चुका है। 
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराए गए कार्यों पर विचार-विमर्श, व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण पर विचार-विमर्श, व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग कराए जाने पर विचार-विमर्श, वित्तीय वर्ष 2024-25 में व्यक्तिगत शौचालय, आईईसी/ प्रचार-प्रसार मद, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन तथा प्रशासनिक मद एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में गंगा एक्शन प्लॉन के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष वित्तीय प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया। 
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बन्धु, चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं सभी विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

ऋषि की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुई अभिनेत्री

ऋषि की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुई अभिनेत्री 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हो गई। ऋषि कपूर की आज 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर उन्हें याद करके इमोशनल हो गई। 
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के जन्मदिन की एक पुरानी फोटो शेयर की। फोटो में ऋषि कपूर कैंडल्स पर फूंक मारते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में नीतू कपूर ने लिखा, आपकी याद में। आज आप होते तो 72 साल के हो गए होते।' इसके अलावा नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में ऋषि कपूर के साथ कई पुरानी तस्वीरें पोस्ट की हैं। वहीं, ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पिता के लिए एक प्यारा सा नोट लिखकर उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। रिद्धिमा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा… काश आप यहां होते, तो अपनी दोनों नाती-पोती के साथ अपना खास दिन मनाते। 
आपकी 'बांदरी' सैम (समायरा, रिद्धिमा की बेटी) बड़ी हो गई है और छोटी राहा सबसे प्यारी है। वह बिल्कुल आपकी तरह लगती है पापा। हमें जो यादें साझा करने को मिलीं, उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। हम आपको बहुत याद करते हैं और आपके लिए हमारा प्यार हर गुजरते दिन के साथ और भी गहरा होता जा रहा है।

बुढ़ापा रोकने की दवाई का निर्माण करें 'वैज्ञानिक'

बुढ़ापा रोकने की दवाई का निर्माण करें 'वैज्ञानिक' 

अखिलेश पांडेय 
मॉस्को। राष्ट्रपति की ओर से साइंटिस्टों को तुरंत बुढ़ापा रोकने की दवाई का निर्माण करने का आदेश जारी किया गया है। चिट्ठी पाकर हैरान एवं परेशान हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने कम नोटिस पर इस प्रकार का आदेश मिला है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ चल रही भीषण जंग के बीच देश के वैज्ञानिकों को बुढ़ापा रोकने की दवाई बनाने का आदेश जारी किया है। 
बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी आयु के साथ सरकार में बूढ़े हो रहे कई मंत्रियों की ढलती हुई उम्र को रोकना चाहते हैं। जानकारी मिल रही है कि रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसी साल जून के महीने में देश के वैज्ञानिकों को बुढ़ापा रोकने की दवा विकसित करने के आदेश दिए गए हैं। राष्ट्रपति और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसका टारगेट निर्धारित कर दिया गया है और साल 2030 तक 175000 बूढ़ों को जवान बनने का टारगेट निश्चित किया गया है। उधर, पुतिन सरकार की चिट्ठी पाकर हैरान एवं परेशान हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने कम नोटिस पर सरकार की ओर से ऐसा आदेश दिया गया है।

फरहान ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू की

फरहान ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू की

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की घोषणा की है। फिल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फरहान अख्तर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह यानी पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती है। 
यह मिलिट्री एक्शन फिल्म 1962 के इंडो-चाइना वॉर के दौरान की कहानी है और रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने दो रोमांचक मोशन पोस्टर जारी किए हैं। रजनीश ‘राज़ी’ घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी का सम्मान करना भी है। फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘120 बहादुर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई, यह हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदभ्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है।
हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

राहुल ने एक महीने की तनख्वाह दान में दी

राहुल ने एक महीने की तनख्वाह दान में दी 

इकबाल अंसारी 
वायनाड। वायनाड में आई त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी एक महीने की तनख्वाह दान में दे दी है। उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के फंड रैजिंग में यह दान दिया है। 
बुधवार को वायनाड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में आई त्रासदी के प्रभावितों के पुनर्वास के लिए अपने एक महीने के वेतन को दान कर दिया है। तकरीबन 2 लाख 30 हजार रुपए राहुल गांधी की ओर से केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के फंड रेजिंग में दान किए गए हैं। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस द्वारा वायनाड में तकरीबन एक सैकड़ा घर बनवाए जाएंगे, यह उन लोगों को दिए जाएंगे। जिन्होंने त्रासदी में अपनों को खोया है। उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को वायनाड में आए भूस्खलन के दौरान में मेप्पाड़ी पंचायत के अंतर्गत कई गांव में हुए भूस्खलन में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं। जबकि अभी तक 78 लोगों का पता नहीं चल सका है।

बुलडोजर चलाने हेतु इच्छा शक्ति का होना जरूरी

बुलडोजर चलाने हेतु इच्छा शक्ति का होना जरूरी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से बुलडोजर को लेकर दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि बुलडोजर चलाने के लिए इच्छा शक्ति का होना जरूरी है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर नहीं चला सकते हैं। 
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए बुलडोजर चलाने हेतु बुलडोजर जैसी इच्छा शक्ति का होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोग जो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने को तैयार रहते हैं, वह बुलडोजर नहीं चला सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यह बयान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उस टिप्पणी के जवाब में आया है। जिसमें सपा मुखिया ने कहा था कि सत्ता में आते ही वर्ष 2027 के बाद बुलडोजर का मुंह गोरखपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...