आज प्रयागराज आएंगे राहुल, सम्मेलन में भाग लेंगे
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार 24 अगस्त को प्रयागराज आ रहे हैं। वह महाराणा प्रताप चौराहे के पास स्थित एएमए कन्वेंशन सेंटर में सिविल सोसाइटी की ओर से आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि का हिस्सा लेंगे। इस की जानकारी कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सिविल लाइंस रोडवेज पर स्थित राही इलावर्त में पत्रकारों को दी। दोनों नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी अपने गृह जनपद में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं।