रविवार, 18 अगस्त 2024

आज मनाई जाएगी 'सावन की आखिरी पूर्णिमा'

आज मनाई जाएगी 'सावन की आखिरी पूर्णिमा' 

सरस्वती उपाध्याय 
सावन की हर तिथि बेहद खास मानी जाती है। जिसके कारण सावन की पूर्णिमा भी बेहद खास है। सावन की आखिरी पूर्णिमा 19 अगस्त यानी कल मनाई जाएगी। हर साल सावन की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। 
इस बार श्रावण मास की पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है। क्योंकि, इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है। पूर्णिमा के दिन भगवान शिव और श्रीहरि दोनों की उपासना की जाती है। इस दिन दान पुण्य करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। 
तो आइए जानते हैं कि सावन की आखिरी पूर्णिमा के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए ?

पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए। जल्दी उठकर स्नानादि करें और भगवान शिव की उपासना करें।
श्रावण पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें और लहसुन-प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए। साथ ही मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए। 
श्रावण पूर्णिमा के दिन किसी का अपमान न करें और ना कोई गरीब घर से खाली हाथ लौटे।
श्रावण पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र पहनना निषेध माना जाता है। इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
श्रावण की पूर्णिमा के दिन घर में किसी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए और ना इस दिन बाल और नाखून काटने चाहिए।

पुलिस भर्ती परीक्षा, संपूर्ण तैयारी के संबंध में बैठक

पुलिस भर्ती परीक्षा, संपूर्ण तैयारी के संबंध में बैठक 

पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित संपूर्ण तैयारी के संबंध में बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित संपूर्ण तैयारी के संबंध में सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की गई। 
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा से संबंधित संपूर्ण तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा, कि सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य कर परीक्षा सुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए,किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अनुदेशों को बार-बार पढ़कर विधिवत जानकारी कर संपूर्ण तैयारी समय से सुनिश्चित कर लिया जाएं। 
पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा, कि परीक्षा तिथि के दिन समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। इस परीक्षा को गंभीरता से लिया जाएं, लापरवाही न बरते बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों की परीक्षा से संबंधित जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।    
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों तथा संबंधित अधिकारियों को पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों के दायित्व एवं कार्यों तथा कक्ष निरीक्षकों के दायित्व एवं कार्यों के विषय में भी जानकारी दी।

बहनों को एक दिन के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा

बहनों को एक दिन के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। रक्षा बंधन पर्व पर शासन ने रोडवेज बसों में बहनों को एक दिन के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। 18 अगस्त की रात बारह बजे से 19 अगस्त की रात बारह बजे तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। बहनों की यात्रा को आसान बनाने के लिए जनपद की सभी 211 बसों के दो-दो फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। बस कर्मचारियों के लिए भी प्रोत्साहन योजना लागू की है।
प्रदेश सरकार हर वर्ष रक्षा बंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देती है। पिछले साल यह सुविधा दो दिन दी गई थी। इस साल एक दिन दी जा रही है। शासन ने परिवहन निगम अधिकारियों को बहनों की यात्रा में परेशानी न होने देने के आदेश दिए हैं। शासन ने बहनों के साथ ही रोडवेज बसों के चालकों व परिचालकों का भी ध्यान रखा है।

अभी जहां हूं, मैं वहीं पर ही रहूंगा: सोरेन

अभी जहां हूं, मैं वहीं पर ही रहूंगा: सोरेन 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि मैं राजधानी दिल्ली अपने निजी काम से आया हूं। पार्टी बदलने को लेकर उन्होंने कहा है कि अभी जहां हूं, मैं वहीं पर ही रहूंगा। रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच रांची से चलकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को राहत भरी खबर देते हुए कहा है कि मैं निजी काम से राजधानी दिल्ली आया हूं। 
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री का कहना हूं कि अभी मेरा किसी दल में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है और अभी जहां पर हूं, वहीं पर ही रहूंगा। उन्होंने कहा है कि राजधानी दिल्ली में मेरे बच्चे रहते हैं और उनसे मिलने के लिए मेरा आना-जाना लगा रहता है। रविवार को मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। 
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस दौरान इस बात का खंडन नहीं किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि राजधानी आने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री के सरायकेला खरसावां जनपद के गांव जिलिंगगोड़ा स्थित पूर्व सीएम के मकान से झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा हट गया है।

महत्व: आज मनाया जाएगा 'रक्षाबंधन' का पर्व

महत्व: आज मनाया जाएगा 'रक्षाबंधन' का पर्व 

सरस्वती उपाध्याय 
आज रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार है। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसी मान्यता है, जब भी भद्रा होती है तो इस दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है। राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है। 

दोपहर बाद राखी बांधने का समय

इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहने के कारण दोपहर बाद राखी बांधी जाएगी। दोपहर 01 बजकर 30 मिनट के बाद से राखी बांधी जा सकती है। 

भद्रा काल की शुरुआत-  19 अगस्त सुबह 2 बजकर 21 मिनट पर
भद्रा काल का अंत- 19 अगस्त दोपहर 01 बजकर 31 मिनट पर
भद्रा काल पूंछ- सुबह 09 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट पर
भद्रा काल मुख- सुबह 10 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर।

सावन पूर्णिमा तिथि कब है ? 

सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को देर रात 03.04 बजे से आरंभ होगी। 19 अगस्त की रात ही 11.55 बजे पूर्णिमा तिथि का समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर रक्षाबंधन 19 अगस्त दिन सोमवार को ही मनाया जाएगा।

क्या है राखी बांधने का मुहूर्त ? 

इस बार रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के दो शुभ मुहूर्त रहेंगे। पहला मुहूर्त अपराह्न काल में और दूसरा मुहूर्त सायंकाल में रहेगा। आप इनमें से किसी भी शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

पहला मुहूर्त- रक्षाबंधन पर राखी बांधने का पहला शुभ मुहूर्त दोपहर 01.46 बजे से शाम 04.19 बजे तक रहेगा। यानी राखी बांधने के लिए पूरे 2 घंटे 33 मिनट का समय मिलेगा।
दूसरा शुभ मुहूर्त- इसके अलावा आप शाम के समय प्रदोष काल में भी भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। इस दिन शाम 06.56 बजे से रात 09.07 बजे तक प्रदोष काल रहेगा।

कैसे मनाएं रक्षाबंधन ? 

रक्षाबंधन के दिन सुबह-सुबह स्नानादि के बाद भाई को एक चौकी पर बैठाएं। उसके सिर पर कोई कपड़ा या रुमाल रखें। ध्यान रहे कि राखी बांधते वक्त भाई का मुंह पूरब दिशा की ओर बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए। राखी बांधने के लिए सबसे पहले अपने भाई के माथे पर रोली-चंदन और अक्षत का टीका लगाएं। इसके बाद भाई को घी के दीपक से आरती करें। उसके बाद राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराएं। इसके बाद अगर संभव हो तो सप्रेम भोजन के लिए आग्रह करें। 
भाई को राखी बांधते हुए बहनें एक चमत्कारी मंत्र का जाप जरूर करें। रक्षाबंधन का मंत्र है- " येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:।'

रक्षाबंधन की परंपरा और महत्व 

भारत में रक्षाबंधन मनाने की परंपरा सदियों पुरानी है। एक पौराणिक कथा के अनुसार, जब राजा बलि ने भगवान विष्णु से वचन लेकर उन्हें अपने साथ पाताल लोक में रख लिया था। तब मां लक्ष्मी ने रक्षा राजा बलि की कलाई पर राखी बांधकर उनसे भगवान विष्णु की घर वापसी मांगी थी। 
वहीं, महाभारत से जुड़ी कथा के अनुसार, एक बार द्रौपदी ने कृष्ण की चोट को ठीक करने के लिए उनकी कलाई पर अपनी पोशाक से एक कपड़ा फाड़ कर बांध दिया था। भगवान श्री कृष्णा इस बात से इतनी ज्यादा खुश और प्रभावित हुए कि उन्होंने द्रौपदी को अपनी बहन बना लिया और उनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी ली। कहते हैं, कि तभी से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है।

'अयोध्या' को बदनाम करने की साजिश: सीएम

'अयोध्या' को बदनाम करने की साजिश: सीएम 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने पहले रामभक्तों पर गोलियां चलवायीं और अब वही तत्व अयोध्या को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर सुरक्षित मिल्कीपुर विधानसभा में कुमारगंज के आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेला के उद्घाटन करने के बाद श्री योगी ने कहा पहले रामभक्तों पर गोलियां चलवाई, अब अयोध्या को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। 
उन्होंने कहा कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह वही लोग हैं जो दुष्कर्मियों के लिये कहते थे, लडक़े हैं, गलती हो जाती है। यह लोग बेशर्मी के साथ दुष्कर्मियों का समर्थन कर रहे हैं। इनकी आदत छूटी नहीं है। इनको सुधारने के लिये कानून का डंडा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार में बिना पैसे के नौकरी नहीं मिलती थी। हर नियुक्तियां विवादित होती थीं और नियुक्तियों में भेदभाव होता था। उत्तर प्रदेश सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नियुक्ति दी है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर नौजवान के साथ खिलवाड़ किया गया तो उसकी पूरी प्रापर्टी जब्त कर कार्यवाही करेंगे। 
सीएम योगी ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के साथ किसी ने भी कुछ गलत किया तो उसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अयोध्या को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह वही लोग हैं जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलवायी थीं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में तेजी के साथ विकास हुआ है। अयोध्या की सडक़ें, लाइट, एयरपोर्ट लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अयोध्या का विकास अच्छा नहीं लग रहा है, तो सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर बदनाम कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अयोध्या में 13 हजार एकड़ जमीन आवंटित की खबर गलत है वहीं रामपथ और धर्मपथ की 3800 लाइटों के चोरी होना भी अफवाह है। य वेन्डर को यहां लाइट लगानी थी लेकिन चुनाव के चलते यह नहीं लगायी जा सकीं। वेंडर ने विपक्षियों के साथ मिलकर शिकायत किया। अब वेंडर ही शिकंजे में है। अब इस वेंडर के आकाओं को भी पकड़ा जायेगा। वेंडर के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज हुई है लेकिन जांच तेज करने के लिये कहा है। रोजगार मेले में सौ से ज्यादा कम्पनियां पहुंची। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से युवाओं को नियुक्ति पत्र, टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया। उन्होंने टैबलेट व स्मार्टफोन पाने वाले सभी नौजवानों, छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर 3500 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिया गया। उन्होंने 30 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 48 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें आडिटोरियल का निर्माण, सीड प्रोसेसिंग युनिट, कृषि विज्ञान केन्द्र का सुदृढ़ीकरण, डी टाइप आवासों के पास डायनिंग हाल, विश्वविद्यालय एग्री टूरिज्म सहित 14 परियोजनायें शामिल हैं। उन्होंने जातिवाद की राजनीति पर कहा कि उनकी नजर सिर्फ चार जातियों पर है। एक जाति गरीब की, अन्नदाता के मान की, तीसरी युवा की और चौथी जाति आधी आबादी की है। यही चार जातियां हैं। इनमें गरीबी को खत्म करना हमारा लक्ष्य है। अन्नदाता के लिये हमें काम करना है। नारी सशक्तीकरण की दिशा में काम करना है। युवाओं के रोजगार और उनके कौशल विकास के लिये काम करना है। उन्होंने साठ हजार पुलिस नौजवानों की भर्ती शीघ्र कराने की घोषणा की है। जिसमें पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिये बीस प्रतिशत आरक्षण की भी व्यवस्था रहेगी। योगी ने रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के लिये आज और कल सरकारी बसों में नि:शुल्क यात्रा की भी घोषणा की। गौरतलब है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में रामलला मंदिर की ओर जाने वाले रामपथ व भक्तिपथ पर लगी पचास लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 बंबू लाइटस और 36 गोबो प्रोजेक्टर चोरी हो गयी थीं। यह घटनायें अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण व सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों पर हुईं जबकि इस स्थान पर पुलिस सहित किसी को भनक नहीं लगी। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) से लाइटों को लगाने का ठेका यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा आटोमोबाइल को मिला था। उसकी ओर से रामपथ पर 6400 बंबू लाइटस व रामपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लगायी गयी थीं। इनमें से 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 बंबू लाइटस 36 गोबो प्रोजेक्टर की चोरी हो गयी। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने रामपथ व भक्तिपथ पर लगायी गयी 3800 बंबू लाइटस व 36 गोबो प्रोजेक्टर चोरी हो जाने का मामला रामजन्मभूमि थाने में नौ अगस्त को दर्ज कराया था। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक अमित सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक रामचन्द्र यादव, कुलपति डा. बिजेन्द्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी और विश्वविद्यालय के कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।

21 अगस्त को 'भारत बंद' का ऐलान किया: समिति

21 अगस्त को 'भारत बंद' का ऐलान किया: समिति 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। अनुसूति जाति, जनजाति के आरक्षण के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। इस दौरान प्रदेश में हिंसा भड़कने की आशंका को लेक इंटेलीजेंस द्वारा दिए इनपुट के बाद पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश के समस्त कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसपी से तैयारी बैठक की है।
बता दें कि क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर करने के फैसले के विरोध में सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग शुरू हो गई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मीटिंग में शामिल किया गया। प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने मीटिंग को लीड किया। सभी जिलों के अधिकारियों को 21 अगस्त को होने वाले प्रदर्शनों को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। पश्चिमी यूपी को ज्यादा संवेदनशील मानकर वहां पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस ने इस आंदोलन की जानकारी शीर्ष अधिकारियों को दी है। बताया गया की आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चन्दौली में भीम आर्मी के अध्यक्ष शेरू निगम, कानपुर देहात में भारत मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रमर कटेरिया, मेरठ में बहुजन जनता दल (खोडावाल) के अध्यक्ष अतुल खोडावाल, मैनपुरी दि बुद्धिष्ट सोसायटी आफ इण्डिया के अध्यक्ष विपिन बौद्ध के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आंदोलन का स्वरूप काफी व्यापक होगा। इस दौरान तोड़फोड़, आगजनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पूरे प्रदेश में हिंसा भड़क सकती है। इसलिए सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि आंदोलन को पैदल मार्च, ज्ञापन तक सीमित दायरे में रखने की तैयारी कर लें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-363, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, दिसंबर 28, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथ...