रविवार, 11 अगस्त 2024

20 अगस्त को रिलीज होगी सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’

20 अगस्त को रिलीज होगी सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्क्रिप्ट राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ 20 अगस्त को रिलीज होगी। सलीम खान के बेटे सलमान खान और जावेद अख्तर के बेटे फरहान खान और बेटी जोया अख्तर ने साथ मिलकर सलीम-जावेद की जोड़ी पर डाक्यूमेंट्री सीरीज एंग्री यंग मैन बनाई है। अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनी इस डाक्यूमेंट्री सीरीज को 20 अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा। 
सलमान खान ने कहा, बड़े होते हुए, अपने पिता और जावेद साहब को फिल्मों में साथ काम करते देखना वाकई कमाल का अनुभव था। सिनेमा के लिए उनके जुनून ने एक पूरी पीढ़ी के लिए हीरोइज्म की परिभाषा बदल दी। मैं व्यक्तिगत तौर पर उन्हें भविष्य में फिर से साथ काम करते देखना पसंद करूंगा। मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक और दर्शक भी ऐसा ही चाहते हैं। यह सीरीज दोनों परिवारों के लिए खास है। 
सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एंग्रीयंग मैन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सलीम खान, जावेद अख्तर इन एंड एज एंग्री यंग मैन’ वहीं फरहान अख्तर ने भी पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘वो जोड़ी जिसने अनगिनत कहानियां लिखीं। अब वक्त है, उनकी कहानी सुनने का। सलीम-जवोद 20 अगस्त को एंग्री यंग मैन के जरिए वापस आ रहे हैं।

द्वीप की संप्रभुता से समझौता, आज भी पीएम होती

द्वीप की संप्रभुता से समझौता, आज भी पीएम होती

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद देश छोड़ने वाली पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहली बार दिए बयान में अमेरिका की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता से समझौता कर लिया होता तो निश्चित रूप से मैं आज भी प्रधानमंत्री होती। रविवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना ने देश में हुए तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश को छोड़ने के पश्चात दिए पहले बयान में इशारा किया है कि मुझे सत्ता से हटाने के पीछे अमेरिका का हाथ हो सकता है। 
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता से समझौता कर लिया होता, तो निश्चित रूप से मैं आज भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री नहीं होती। उन्होंने उजागर किया है कि मैंने प्रधानमंत्री के पद से इसलिए इस्तीफा दिया है। ताकि, मेरे वतन में अमन चैन कायम रह सके, मैं नहीं चाहती थी कि बांग्लादेश में हिंसा की घटनाएं हो। शेख हसीना ने कहा है कि वह लोग छात्रों की लाशों पर सत्ता हासिल करना चाहते थे, लेकिन मैंने पहले ही ऐसी नौबत नहीं आने दी। जिसके चलते मैंने इस्तीफा दे दिया।

मुंबई: 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

मुंबई: 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। 
रविवार को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नवी मुंबई में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत यहां पर अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्टिंग करने वाली पुलिस के मुताबिक उसे गुप्त सूचना हासिल हुई थी, जिसके चलते गठित की गई टीम ने नवी मुंबई में छापा मार कार्यवाही करते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। पुलिस के मुताबिक छापामार कार्यवाही में अरेस्ट किए गए सभी लोग फर्जी दस्तावेज दिखाकर भारत में घुसे थे। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन संपन्न हुआ

भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन संपन्न हुआ 

हरिशंकर त्रिपाठी 
देवरिया। कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना संकुल भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि तथा विशिष्ट अतिथि सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी  ने उपस्थित होकर शिलान्यास किया एवं विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि देश एवं समाज के लिए सूचना का बहुत ज्यादा महत्व होता है। सूचना संकुल के निर्माण होने से एक एकीकृत कार्यालय हो जाएगा जहां जिला सूचना कार्यालय एवं प्रेस के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे बैठेंगे। इससे सूचनाओं का आदान-प्रदान अधिक सुविधाजनक होगा।       
सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सूचनाओं के बेहतर आदान प्रदान और जनहित से जुड़ी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने की दृष्टि से देवरिया में अत्याधुनिक सूचना भवन का निर्माण शुरू होने जा रहा है। अभी तक जनपद में सूचना विभाग का अपना कोई कार्यालय नहीं था और न ही प्रेस क्लब के लिए कोई स्थान नियत थी। उन्होंने जनपद को सूचना संकुल देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया।
प्रस्तावित सूचना संकुल जी+3 मंजिला आधुनिक भवन होगा। भवन के भूतल पर वाहन पार्किंग स्थल, प्रथम तल पर जिला सूचना कार्यालय एवं मीटिंग हॉल, द्वितीय तल पर प्रेस क्लब तथा तृतीय तल पर आधुनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल का प्राविधान किया गया है। सूचना संकुल में विभिन्न सुविधाओं का प्रावधान किया गया है जिनमें 160 केवीए का जनरेटर सेट, आकाशीय बिजली से बचाव हेतु लाइटनिंग अरेस्टर, लिफ्ट, फायर सिस्टम, कॉन्फ्रेंस सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, वीडियो प्रोजेक्टर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, लेन नेटवर्क शामिल हैं। 4 करोड़ 99 लाख रुपये की इस परियोजना को 5 जून 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस है।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, डीपीओ कृष्णकांत राय सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पूरे दम-खम के साथ इलेक्शन लड़ेगी 'बसपा'

पूरे दम-खम के साथ इलेक्शन लड़ेगी 'बसपा' 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। लोकसभा चुनाव की मतगणना में पूरी तरह से खाली हाथ रही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बड़ी घोषणा में कहा है कि निकट भविष्य में उनकी पार्टी राज्य की सभी 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतार कर पूरे दम-खम के साथ इलेक्शन लड़ेगी। 
रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रविवार को आयोजित की गई बहुजन समाज पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि निकट भविष्य में राज्य की रिक्त हुई दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतार कर पूरे दम-खम के साथ इलेक्शन लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती रविवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी दफ्तर पर आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश इकाई के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों के साथ संगठन की समीक्षा कर रही थी।

देश के लोगों के हजारों करोड रुपए डूब गए

देश के लोगों के हजारों करोड रुपए डूब गए 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। नई रिपोर्ट आने के बाद भारतीय राजनीति में मचे बवाल के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा है कि देश के लोगों के हजारों करोड रुपए डूब गए हैं। फर्जी कंपनी के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए निकाल कर ठिकाने लगाए गए हैं। इस दौरान अदानी कंपनी का शेयर बढ़ाया गया। सुप्रीम कोर्ट हिंडेनबर्ग की नई रिपोर्ट का तुरंत संज्ञान ले। रविवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया है कि देश के लोगों के हजारों करोड रुपए डूब गए हैं, फर्जी कंपनी के सहारे इकट्ठा किए गए हजारों करोड रुपए निकाल कर ठिकाने लगा दिए गए हैं।। उन्होंने बताया कि हिंडेनबर्ग की पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि अडानी समूह के गौतम अडानी ने मनी लांड्रिंग के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये मॉरीशस में फर्जी कंपनियां बनाकर लगाएं और इन्हीं फर्जी कंपनियों के सहारे अदानी कंपनी का शेयर बढ़ाया गया। 
रिपोर्ट के माध्यम से जब इसकी रिपोर्ट खुली तो उस समय तक देश के करोड़ों आम आदमी का 850 हजार करोड़ रूपया डूब चुका था।। उन्होंने आरोप लगाया है कि पब्लिक का डूबा यह पैसा अडानी का नहीं, बल्कि देश के उस आम आदमी का था जिसने एक-एक पैसा करके अपने भविष्य के लिए जोड़कर इकट्ठा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब मैंने सदन में इसके खिलाफ आवाज उठाई और घोटाले का खुलासा किया तो मोदी सरकार ने मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा है कि अब हिंडन वर्ग की नई रिपोर्ट में अदानी और सेबी की सांठगांठ की पोल खुल गई है। पिछली रिपोर्ट आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को इस मामले की जांच का आदेश दिया।

टू सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, 2 जख्मी

टू सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, 2 जख्मी 

मनोज सिंह ठाकुर 
गुना। आसमान में हुए एक बड़े हादसे में निजी विमान अकादमी का 2 सीटर विमान हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस एक्सीडेंट में जख्मी हुए दो पायलट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। रविवार को मध्य प्रदेश के गुना में हुए एक बड़े हादसे मे शा-शिब अकादमी का एक टू सीटर विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जब दो पायलट विमान को प्रशिक्षण के दौरान उड़ा रहे थे। तकरीबन 40 मिनट तक हवा में रहने के बाद आसमान में उड़ रहे विमान में खराबी हो गई और परिणाम स्वरूप लहराते हुए प्लेन धडाम से जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में दोनों पायलट जख्मी हो गए हैं, दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान कुछ दिन पहले ही परीक्षण के लिए अकादमी में पहुंचा था।

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...