गुरुवार, 1 अगस्त 2024

चुनाव में 'कांग्रेस-सपा' का सूपड़ा साफ हो जाएगा

चुनाव में 'कांग्रेस-सपा' का सूपड़ा साफ हो जाएगा 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) का सूपड़ा साफ हो जाएगा। विधानसभा में अनुपूरक बजट पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बगैर सवाल किया “ एक लाख का बॉन्ड कहां गया।” उन्होंने भाजपा और एनडीए के अपने सहयोगी विधायकों से कहा कि आप सब जनता-जनार्दन के बीच जाइए और उनसे पूछिए कि एक लाख का बॉन्ड कहां गया, कौन खा गया और उसे खाने वाले लोग कौन हैं। उन्होने कहा कि 2027 में खटाखट नहीं, कांग्रेस और सपा का सफाचट होगा। 
उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और सपा ने संविधान खत्म करने के झूठ फैलाया। संविधान का गला घोटने वाले यही लोग थे। विपक्ष के लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार आएंगे तो संविधान खत्म कर देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 10 वर्ष से सत्ता में हैं, क्या संविधान खत्म हुआ ? नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के रहते संविधान और मजबूत हुआ है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान जितना प्रधानमंत्री मोदी ने किया, उतना किसी ने नहीं किया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के पंच तीर्थों का निर्माण कराया। मध्य प्रदेश के महू में स्थित उनकी जन्मस्थली पर भव्य स्मारक हो या इंग्लैंड के जिस मकान से बाबा साहब अम्बेडकर ने उच्च शिक्षा अर्जित की थी, इंडिया हाउस के रुप में उसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्थापित किया। उन्होने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने दिल्ली के जिस मकान में रहते हुए अपना सार्वजनिक जीवन व्यतीत किया था, प्रधानमंत्री मोदी ने उसे भी स्मारक बनाया। नागपुर में जिस स्थल पर बाबा साहब ने बौद्ध दीक्षा प्राप्त की थी, उसे भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही स्मारक बनाया। 
योगी ने कहा कि मुंबई में स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की चैत्य भूमि पर स्मारक बनाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र की भाजपा की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अफवाह फैलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को हराने वाली कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है।

एससी-एसटी का उप-वर्गीकरण किया जा सकता है

एससी-एसटी का उप-वर्गीकरण किया जा सकता है 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में 'पंजाब अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग (सेवाओं में आरक्षण) अधिनियम 2006' को बरकरार रखते हुए कहा कि नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में आरक्षण के भीतर आरक्षण देने के लिए अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) का उप-वर्गीकरण किया जा सकता है। 
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी, न्यायमूर्ति पंकज मिथल, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की संविधान पीठ ने छह-एक के बहुमत वाले अपने फैसले में पंजाब के अलावा तमिलनाडु और अन्य राज्यों में इस तरह के उप-वर्गीकरण के लिए कानून की वैधता को बरकरार रखा।  न्यायमूर्ति त्रिवेदी ने बहुमत से असहमति वाला फैसला सुनाते हुए कहा कि इस तरह का उप-वर्गीकरण स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले में छह अलग-अलग राय दी गईं। फैसले के अंश पढ़ते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ऐतिहासिक और अनुभवजन्य साक्ष्य संकेत देते हैं कि अनुसूचित जाति एक समरूप वर्ग नहीं है। उन्होंने कहा कि एससी के भीतर उप वर्गीकरण संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं करता है। 
शीर्ष अदालत ने पंजाब अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग (सेवाओं में आरक्षण) अधिनियम 2006 की वैधता से संबंधित एक मामले पर विचार करने के बाद अपना यह फैसला सुनाया। इस अधिनियम में आरक्षित श्रेणी के समुदायों का उप-वर्गीकरण करने का प्रावधान है। संविधान पीठ ने पंजाब अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग (सेवाओं में आरक्षण) अधिनियम, 2006 को बरकरार रखा। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए ऐसे मामले में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के 2004 के फैसले को खारिज कर दिया। संविधान पीठ ने 'ईवी चिन्नैया बनाम आंध्र प्रदेश राज्य' के 2004 के फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि एससी/एसटी का उप-वर्गीकरण संविधान के अनुच्छेद 341 के विपरीत है। पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि व्यवस्थागत भेदभाव के कारण एससी/एसटी के सदस्य अक्सर आगे नहीं बढ़ पाते हैं। अनुच्छेद 14 जाति के उप-वर्गीकरण की अनुमति देता है। यह जांचना चाहिए कि क्या कोई वर्ग समरूप है या नहीं और किसी उद्देश्य के लिए एकीकृत न किए गए वर्ग को आगे वर्गीकृत किया जा सकता है।

म्यांमार में फंसे लोगों की वापसी का अनुरोध किया

म्यांमार में फंसे लोगों की वापसी का अनुरोध किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर से म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री को अवगत कराया है कि म्यांमार के कॉल सेंटरों द्वारा उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर उन्हें म्यांमार में कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, कि इस स्थिति से पीड़ितों के परिजन परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से उत्तराखंड के लोगों में भी भय बना हुआ है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने 31 जुलाई, 2024 के टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित समाचार का उल्लेख करते हुए उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्री से सहायता की अपेक्षा की है।

जलाभिषेक: आज मनाई जाएगी 'महाशिवरात्रि'

जलाभिषेक: आज मनाई जाएगी 'महाशिवरात्रि'

सरस्वती उपाध्याय 
सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को है। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए ये दिन बहुत खास है। इस दिन कांवड़ जल भी चढ़ेगा। जानें, सावन शिवरात्रि की महत्वपूर्ण जानकारी।

सावन शिवरात्रि पर करें पार्थिव शिवलिंग की पूजा

सावन शिवरात्रि पर मिट्‌टी के शिवलिंग बनाकर पूजा करें। सुबह स्नान के बाद सफेद रंग के वस्त्र पहने और जल, दूध, दही, घी की धारा बनाकर शिव का अभिषेक करें। फिर गन्ने के रस की धारा शिवलिंग पर अर्पित करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जप करते रहें। बेलपत्र, धतूरा चढ़ाएं। खीर का भोग लगाएं। शिव चालीसा का पाठ करें। अगले दिन मिट्‌टी के शिवलिंग को जल में प्रवाहित कर दें।

सावन शिवरात्रि पर शिव पूजा का मुहूर्त

चर (सामान्य) - सुबह 05.43 - सुबह 07.24
लाभ (उन्नति) - सुबह 07.24 - सुबह 09.05
अमतृ (सर्वोत्तम) - सुबह 09.05 - सुबह 10.46
प्रदोष काल - शाम 05.30 - रात 07.11।

सावन शिवरात्रि पूजा-सामग्री

सावन शिवरात्रि पर शिव पूजा के लिए गंगाजल, जल,  दही, दूध, कलश, जौ की बालें, भांग, बेर, कपूर, धूप, दीप, गुलाल, अबीर, भस्म, सफेद चंदन, घी, शहद, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मदार पुष्प, पंच मिष्ठान्न, बेलपत्र, मौली जनेऊ, आम्र मंजरी, पुष्प, पूजा के बर्तन, कुशासन, धतूरा, पंच फल, दक्षिणा, गन्ने का रस, रूई, मलयागिरी, शिव जी और मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि।

सावन शिवरात्रि पर 19 साल बाद दुर्लभ संयोग

सावन शिवरात्रि 19 साल बाद आर्द्रा नक्षत्र में मनाई जाएगी। आर्द्रा नक्षत्र के देवता रूद्र (शिव) माने गए हैं। आर्द्रा नक्षत्र 1 अगस्त को सुबह 10.24 से शुरू होगा और 2 अगस्त 2024 को सुबह 10.59 पर समाप्त होगा। ऐसे में इस दौरान शिव पूजा का दोगुना फल मिलेगा। 

सावन शिवरात्रि पर चार प्रहर पूजा का मुहूर्त

रात्रि प्रथम प्रहर- रात 07:11 - रात 09:49

रात्रि द्वितीय प्रहर- रात 09:49 - प्रात: 12:27, 3 अगस्त

रात्रि तृतीय प्रहर- प्रात: 12:27 - प्रात: 03:06, 3 अगस्त

रात्रि चतुर्थ प्रहर- प्रात: 03:06 - सुबह 05:44, 3 अगस्त।

शिवरात्रि पर जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त

निशिता काल पूजा मुहूर्त - सावन शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा रात में होती है। ऐसे में सावन शिवरात्रि पर प्रात: 12.06 मिनट से सुबह 12.49 के बीच जलाभिषेक का मुहूर्त बन रहा है। कहते हैं, इस दिन प्रदोष काल और रात्रि काल में शिवलिंग में महादेव का वास होता है।

जल लेकर आ रहे शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई

जल लेकर आ रहे शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद में आज एसएसपी अभिषेक सिंह व जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के द्वारा हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पुष्प वर्षा देख शिवभक्त भाव विभोर हुए और साथ ही शिवभक्तों ने हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे लगाए। आज पुष्पवर्षा के अंतर्गत जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा शिव चौक,NH 58,भुराहेड़ी बार्डर पर कावड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई।
आपको बता दें कि जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में कावड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए है। लगातार जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा कावड़़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कावड़़ मार्ग का निरीक्षण कर कावड़़ यात्रा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। जनपद में लगातार शिवभक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रत्येक दिन हजारों लाखों शिव भक्त हरिद्वार से गंगा जल लेकर नगर के शिव चौक से होते हुए भगवान शिव की परिक्रमा कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे है।

कार व कैंटर की टक्कर में 5 की मौत, 5 घायल

कार व कैंटर की टक्कर में 5 की मौत, 5 घायल 

संदीप मिश्र 
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बड़ी सड़क हादसा हुआ है। कार और कैंटर की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ की खेर कोतवाली इलाके में अनाज मंडी के सामने देर रात ईको कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ईको सवार पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, वहीं पांच मजदूर गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूर हरियाणा से धान की रोपाई करके कार से जनपद पीलीभीत अपने घर लौट रहे थे।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल और मृतकों के परिजनों को जानकारी देने के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इगलास सीओ डॉ. के.जी सिंह ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली खेर इलाके में अनाज मंडी के सामने कैंटर और ईको कार में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल कार सवार मजदूरों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। कार सवार सभी मजदूर जनपद पीलीभीत के रहने वाले हैं। मजदूर हरियाणा में धान की फसल की रोपाई करने के बाद कार से अपने घर जनपद पीलीभीत लौट रहे थे।

हादसे में इनकी मौत हो गई–
1. विपिन पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत।
2. लालता पुत्र चन्द्रका प्रसाद निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत।
3. अर्जुन पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत।
4. हरिओम पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत।
5. चालक ईको नाम पता अज्ञात।

हादसे में ये पांच मजदूर घायल हुए हैं–
1. रामू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत।
2. विमलेश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत।
3. रामकुमार पुत्र रामबहादुर निवासी सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत।
4. अनन्तराम पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम नगला व थाना पालिया जिला खीरी।
5. मुनीष पुत्र जगदीश निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत।

हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड

हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। हत्या करने के 1 आरोपी को जिला जज विनय कुमार द्विवेदी की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और अर्थदंड भी लगाया है। वादी चन्द्रपाल पुत्र जगदीश निवासी ग्राम खरपौड़ थाना ककरौली ने थाना ककरौली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया था कि ललित पुत्र जयपाल निवासी ग्राम खरपौड़, थाना ककरौली ने वादी के पुत्र की हत्या कर दी है।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ककरौली पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 11/2020 धारा 302/34/201 भादवि व मु0अ0सं0 12/2020 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत किए गए। थाना ककरौली पुलिस द्वारा अभियुक्त ललित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्त के विरूद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। 
ककरौली पुलिस के स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया। विशेष लोक अभियोजक ललित भारद्वाज द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज न्यायालय जिला न्यायाधीश द्वारा अभियोगों में आरोपी ललित को धारा 302/34, 201 भादवि व 3/25/27 आयुध अधिनियम में आजीवन कारावास तथा 25,000 रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...