'जिला आयुष समिति' की मासिक बैठक संपन्न
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पूर्व निर्धारित बैठक एजेण्डे के अनुसार निर्णय लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने विशेष रूप से जनपद गाजियाबाद के कांवड़ मार्गों पर कैम्प लगाकर कांवड़ यात्रियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार राना को निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि कांवड़ मार्ग पर कैम्प लगाकर कांवड़ यात्रियों सहित अन्य शिवभक्त यात्रियों को जरूरत के अनुसार दवाई, पटृी सहित अन्य चिकित्सीय सेवाऐं उपलब्ध कराई जाएं।