राशि वृश्चिक पर संचार करने वाले हैं 'चंद्रमा'
सरस्वती उपाध्याय
17 जुलाई दिन बुधवार को चंद्रमा मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक पर संचार करने वाले हैं और सूर्य व चंद्रमा एक दूसरे से नौवें और पांचवे भाव में मौजूद रहेंगे, जिससे नवपंचम योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही कल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है और इस तिथि को हरिशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है और इसी दिन से चातुर्मास 2024 की शुरुआत भी हो रही है। हरिशयनी एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, बुधादित्य योग और अनुराधा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कल बन रहे शुभ योग का फायदा 5 राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों के अटके हुए कार्य पूरे होंगे और परिवार में चल रही परेशानियां खत्म होंगी। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और भगवान विष्णु के साथ गौरी पुत्र गणेशजी की भी कृपा बनी रहेगी, जिससे इन 5 राशियों के जीवन में चल रहीं सभी विघ्न और बाधाएं दूर होंगी। आइए जानते हैं कल यानी 17 जुलाई का दिन किन किन राशियों के 17 जुलाई का दिन वृषभ राशि वालों के लिए बेहद स्पेशल रहने वाला है। वृषभ राशि वाले कल बुद्धिमानी तरीके से फैसला लेने में सक्षम होंगे और अपने हितों को बढ़ावा देंगे। विद्यार्थी अगर उच्च शिक्षा के लिए विदेश में किसी शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उन्हें सफलता मिलेगी। व्यापार करने वाले अधिक मुनाफे कमाने में कामयाब रहेंगे और अपना वर्चस्व बनाने में कामयाब रहेंगे। वहीं नौकरी पेशा जातकों को कल किसी दूसरी कंपनी से अच्छी आमदनी के साथ ऑफर मिल सकता है। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में मजबूती आएगी और जीवनसाथी के साथ भी संबंध मजबूत रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित हैं, तो कल स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा और माथे की लकीरें भी कम होंगी। वहीं लव लाइफ में अगर कोई गलतफहमी चल रही है तो कल वह दूर हो जाएगी और रिश्तों में फिर से मजबूती आएगी।
सिंह राशि वालों के लिए कल यानी 17 जुलाई का दिन अत्यंत फलदायी रहने वाला है। सिंह राशि वाले कल एकादशी तिथि की वजह से धर्म कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और हर काम को फोकस के साथ पूरा करेंगे। कल आपको पैतृक संपत्ति या फिर निवेश के माध्यम से धन प्राप्त होगा और कर्जों से भी राहत मिलती नजर आएगी। नौकरी पेशा जातकों को कल प्रमोशन के साथ अन्य लाभ मिलने के योग बन रहे हैं और वहीं व्यापारी योजनाओं के माध्यम से प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने की क्षमता मजबूत होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। माता पिता की सलाह और आशीर्वाद से आपके कई काम बनते चले जाएंगे और संतान के भविष्य के लिए कुछ निवेश भी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं।