बुधवार, 17 जुलाई 2024

राशि वृश्चिक पर संचार करने वाले हैं 'चंद्रमा'

राशि वृश्चिक पर संचार करने वाले हैं 'चंद्रमा' 

सरस्वती उपाध्याय 
17 जुलाई दिन बुधवार को चंद्रमा मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक पर संचार करने वाले हैं और सूर्य व चंद्रमा एक दूसरे से नौवें और पांचवे भाव में मौजूद रहेंगे, जिससे नवपंचम योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही कल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है और इस तिथि को हरिशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है और इसी दिन से चातुर्मास 2024 की शुरुआत भी हो रही है। हरिशयनी एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, बुधादित्य योग और अनुराधा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कल बन रहे शुभ योग का फायदा 5 राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों के अटके हुए कार्य पूरे होंगे और परिवार में चल रही परेशानियां खत्म होंगी। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और भगवान विष्णु के साथ गौरी पुत्र गणेशजी की भी कृपा बनी रहेगी, जिससे इन 5 राशियों के जीवन में चल रहीं सभी विघ्न और बाधाएं दूर होंगी। आइए जानते हैं कल यानी 17 जुलाई का दिन किन किन राशियों के 17 जुलाई का दिन वृषभ राशि वालों के लिए बेहद स्पेशल रहने वाला है। वृषभ राशि वाले कल बुद्धिमानी तरीके से फैसला लेने में सक्षम होंगे और अपने हितों को बढ़ावा देंगे। विद्यार्थी अगर उच्च शिक्षा के लिए विदेश में किसी शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उन्हें सफलता मिलेगी। व्यापार करने वाले अधिक मुनाफे कमाने में कामयाब रहेंगे और अपना वर्चस्व बनाने में कामयाब रहेंगे। वहीं नौकरी पेशा जातकों को कल किसी दूसरी कंपनी से अच्छी आमदनी के साथ ऑफर मिल सकता है। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में मजबूती आएगी और जीवनसाथी के साथ भी संबंध मजबूत रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित हैं, तो कल स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा और माथे की लकीरें भी कम होंगी। वहीं लव लाइफ में अगर कोई गलतफहमी चल रही है तो कल वह दूर हो जाएगी और रिश्तों में फिर से मजबूती आएगी।
सिंह राशि वालों के लिए कल यानी 17 जुलाई का दिन अत्यंत फलदायी रहने वाला है। सिंह राशि वाले कल एकादशी तिथि की वजह से धर्म कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और हर काम को फोकस के साथ पूरा करेंगे। कल आपको पैतृक संपत्ति या फिर निवेश के माध्यम से धन प्राप्त होगा और कर्जों से भी राहत मिलती नजर आएगी। नौकरी पेशा जातकों को कल प्रमोशन के साथ अन्य लाभ मिलने के योग बन रहे हैं और वहीं व्यापारी योजनाओं के माध्यम से प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने की क्षमता मजबूत होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। माता पिता की सलाह और आशीर्वाद से आपके कई काम बनते चले जाएंगे और संतान के भविष्य के लिए कुछ निवेश भी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं।

सरकारी स्कूलों में 'डिजिटल अटेंडेंस' स्थगित की

सरकारी स्कूलों में 'डिजिटल अटेंडेंस' स्थगित की

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। फिलहाल, दो महीने के लिए सरकारी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस स्थगित कर दी गई है। इस नये नियम को सरकार ने दो माह के लिए होल्ड पर रख द‍िया है।
डिजिटल अटेंडेंस को लेकर श‍िक्षक संघ ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की। इस पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा है कि एक कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिक्षा में ट्रांसफॉर्मेशन होना चाहिए। फिलहाल दो माह के लिए इसे होल्ड पर कर दिया गया है। गौरतलब है कि ऑनलाइन अटेंडेंस के सरकारी फरमान के विरुद्ध प्रदेश भर के सरकारी टीचर लामबंद हो गए हैं। शिक्षकों को जब उनके धरने प्रदर्शन के बावजूद सरकार से कोई राहत नहीं मिली, तो सामूहिक रूप से उन्होंने संकुल पद से त्यागपत्र देने का फैसला किया। बता दें कि रामपुर जिले के 375 शिक्षकों ने इस पद से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी। जिसमें शिक्षक बिना किसी मानदेय या खर्च की विद्यालयों के पत्र और सूचनाओं पहुंचने तक सरकारी काम करते रहे हैं।

क्वालिटी टैब को शिक्षकों ने बताया समस्या

डिजिटल अटेंडेस का विरोध करते हुए यूपी के शिक्षकों ने कई कारण दिए हैं। शिक्षक संतोष कुमार ने आजतक से बातचीत के दौरान कि प्रशासन ऑनलाइन अटेंडेंस पर जोर दे रहा है। लेकिन उसे लागू करने में जो संसधान इस्तेमाल किए जा रहे हैं, वे ही सही नहीं हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल अटेंडेंस के लिए जो टैब स्कूलों को दिया गया है, वह एकदम लो क्वालिटी का है। कभी काम करता है, कभी नहीं। कई बार सर्वर डाउन दिखाता है। 
समय को बताया मुख्य कारण
बिजनौर जिले के विकास क्षेत्र अलहैपुर धामपुर में प्राथमिक विद्यालय चांदनवाला के शिक्षक संतोष कुमार (स.अ.) ने आजतक.इन से कहा कि एक शिक्षक की हाजिरी तीन बार मांगी गई है, एक सुबह के समय, एक शिक्षण कार्य के बीच और एक स्कूल से निकलने से पहले। प्रशासन का मानना है कि ऑनलाइन हाजिरी होने से शिक्षक विद्यालय से नदारत नहीं रह पाएगा। वह चाहे कितनी भी कोशिश कर ले विद्यालय नहीं छोड़ पाएगा। ऐसे में अगर किसी शिक्षक की तबियत बिगड़ती है या उसके किसी परिचित के साथ कोई ट्रेजडी हो जाती है तो उसका क्या होगा ? क्योंकि ऐसे स्थिति में शिक्षकों के लिए कोई प्रावधान नहीं है ना कोई हाफ डे ना कोई EL. शिक्षक को सालभर में मात्र 14 CL मिलती हैं।

काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने जताया विरोध

बता दें कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को 11 जुलाई से अनिवार्य रूप से डिजिटल अटेंडेंस दर्ज कराने का आदेश दिया था। सरकार के इस आदेश के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोला। शिक्षकों के कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों ने सरकार के आदेश को अव्यवहारिक बताया है। यूपी के कई जिलों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कई संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद बाराबंकी-उन्नाव में डिजिटल अटेंडेंस न लगाने पर शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। अब इस नए नियम को होल्ड पर रखा गया है।

डीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया

डीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया 

पढ़ने-लिखने की उम्र में योजनाओं के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी कहां तक सही

जिलाधिकारी ने जल संचयन जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने भूजल सप्ताह के अवसर पर जल संचयन के संबंध में आयोजित जन-जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से मंझनपुर चौराहा तक निकाली गई। जल संचयन योजना की रैली में स्कूल में पढ़ने लिखने वाले छात्र छात्राओं को रैली में प्रचार प्रसार का जिम्मा सौंपा गया आखिर जिनकी उम्र पढ़ने लिखने की है अपना भविष्य बनाने की है उन्हें सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दे दी गई है प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं को देना कहां तक सही है आखिर सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए कर्मचारियों की लंबी चौड़ी फौजी अधिकारियों के पास मौजूद है। लेकिन कर्मचारियों की फौज से योजनाओं का प्रचार प्रसार नहीं किया जाता है। प्रत्येक योजना के प्रचार प्रसार में स्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई चौपट करके उन्हें योजनाओं के प्रचार प्रसार में शामिल कर लिया जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई चौपट होती है। उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। 
जन-जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने जनपदवासियों को भूजल की महत्ता को बताते हुए जल संचयन करने का आवाहन किया। भूजल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा छात्र-छात्राओं अपने हाथों में तख्तियां लेकर जिन पर अंकित- "जल है तो कल है", "भूजल बचाओ-जीवन बचाओ", "जल ही जीवन है -पानी बिना जीवन नहीं" तथा "पानी की रक्षा-देश की सुरक्षा" आदि स्लोगन के माध्यम से जनपदवासियों को जल संचयन के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव तथा सहायक अभियंता लघु सिंचाई संजय कुमार जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच का ऐलान किया

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच का ऐलान किया 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा एवं पंजाब के बीच स्थित शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान करते हुए कहा है कि शंभू बॉर्डर के खुलते ही वह राजधानी दिल्ली के लिए कूच करेंगे। उधर हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद भी शंभू बॉर्डर खोलने से इनकार कर दिया है। मंगलवार को हरियाणा एवं पंजाब के बीच स्थित शंभू बॉर्डर पर पिछले काफी समय से डटे किसानों की ओर से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। चंडीगढ़ में हुई किसान संगठनों की बैठक के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा है कि किसानों को शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार है। बॉर्डर के खुलते ही धरने पर बैठे किसान राजधानी दिल्ली के लिए कूच कर जाएंगे। 
उन्होंने कहा है कि हमें केवल दिल्ली जाने के लिए सामान इकट्ठा करने में समय लगेगा, उसके बाद बॉर्डर खुलते ही हम दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएंगे। किसान संगठनों की बैठक में किसान शुभकरण की मौत के मामले को लेकर गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स को खारिज करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार के अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच से इंसाफ की उम्मीद नहीं लगती है। उधर शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर बेरिकेडिंग नहीं हटाने के मामले को लेकर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई है। हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे के लिए सुप्रीम कोर्ट गई हरियाणा सरकार अब अदालत के फैसले का इंतजार कर रही है।

ग्लेशियर पर कब्जा, अवैध मंदिर तैयार किया

ग्लेशियर पर कब्जा, अवैध मंदिर तैयार किया 

पंकज कपूर 
देहरादून। बाबा ने ग्लेशियर पर कब्जा करते हुए अवैध मंदिर तैयार कर दिया और पवित्र कुंड को स्विमिंग पूल में तब्दील करते हुए पहाड़ों पर पहुंचने वाले लोगों को किराए पर देकर अपनी गुजर बसर का माध्यम बना लिया। उत्तराखंड के बागेश्वर में तकरीबन 5000 मीटर की ऊंचाई पर बाबा ने सरकारी जमीन पर चोरी छिपे मंदिर बनवा दिया है। अनाधिकृत रूप से मंदिर का निर्माण करने वाले बाबा ने पवित्र कुंड के ऊपर भी अपना कब्जा करते हुए उसे स्विमिंग पूल का रूप दे दिया है। स्थानीय ग्रामीण महेंद्र सिंह धामी की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि बाबा ने देवी भगवती के सपने में आने का हवाला देते हुए गांव वालों को अवैध रूप से मंदिर बनाने में सहयोग करने के लिए राजी कर लिया। 
बाबा ने ग्रामीणों को बताया कि मां भगवती ने उन्हें देवीकुंड में मंदिर बनाकर पवित्र कुंड पर कब्जा करने का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से मंदिर का निर्माण करने वाले बाबा ने पवित्र देवीकुंड को तीर्थ यात्रियों एवं अन्य लोगों के लिए स्विमिंग पूल में तब्दील कर दिया है। तीर्थ यात्री एवं अन्य लोग यहां पर नहाते हुए पवित्र जगह को अपवित्र कर रहे हैं। एक ग्रामीण ने कहा है कि हर 12 साल में नंदा राज यात्रा के दौरान देवी देवता देवी कुंड में आते हैं। लेकिन सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए मंदिर का निर्माण करने वाले बाबा ने लोगों को गुमराह करते हुए हमारी परंपराओं के खिलाफ यह मंदिर बना दिया है।

हाइवा से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 6 की मौत

हाइवा से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 6 की मौत 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार के पटना जिले में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर ओवरब्रिज के नज़दीक आज तड़के तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। बाढ़ (दो) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अभिषेक सिंह ने मंगलवार को बताया कि नवादा से बख्तियारपुर की ओर आ रही स्कॉर्पियो राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार कुल 11 लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई।

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-270, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, जुलाई 17, 2024

3. शक-1945, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम- 36 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...