शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

कोरोना संक्रमित हुए अभिनेता अक्षय, क्वारंटाइन

कोरोना संक्रमित हुए अभिनेता अक्षय, क्वारंटाइन 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते क्वारंटाइन किए गए अक्षय कुमार अब अनंत अंबानी एवं राधिका मरचेंट की शादी का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। दरअसल, आने वाली फिल्म सरफिरा के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कई स्थानों पर गए थे। इस दौरान कोरोना की चपेट में आए अक्षय कुमार ने जब अपनी जांच कराई, तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। 
अक्षय कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। क्वॉरेंटाइन होने की वजह से अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

यूपी: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की

यूपी: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल करते हुए सड़क पर गाड़ी दौड़ाने वालों को महंगाई का झटका देते हुए उत्तर प्रदेश में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते वाहन चलाने के लिए अब लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेंगी। 
शुक्रवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीजल-पेट्रोल की नई कीमत जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। जबकि, देश के कई अन्य राज्यों में डीजल पेट्रोल की कीमतों में की गई कमी से लोगों को राहत मिली है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों को 23 पैसे बढ़ाकर महंगा कर दिया गया है। डीजल की कीमतों में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके चलते अब डीजल के लिए लोगों को 87 रुपए 79 पैसे प्रति लीटर के दाम चुकाने पड़ेंगे। 
चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़ाकर ₹100 रुपए 85 पैसे हो गई है। जबकि, डीजल की कीमतों में नो पैसे का इजाफा किए जाने से अब डीजल की कीमत 92 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर हो गई है।

सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी: एससी

सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी: एससी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामलें में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जेल भेजे जाने के बाद से लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा। शुक्रवार का दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए सबसे बड़ी राहत लेकर आया है। 
शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पहले प्रवर्तन निदेशालय और उसके बाद सीबीआई द्वारा जेल भेजे जाने के बाद से अपनी जमानत के लिए लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने आज अंतिम जमानत दे दी है। अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 90 दिनों की कैद झेली है, हम निर्देश देते हैं कि केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा। क्योंकि, हम जानते हैं कि वह एक निर्वाचित नेता है।

'भाजपा' को वोट नहीं दिए, बदला लेने की तैयारी

'भाजपा' को वोट नहीं दिए, बदला लेने की तैयारी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को अफवाह फैलाने वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दिए हैं, उनसे अब बदला लेने की तैयारी की जा रही है। 
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अफवाहें फैलाने वाली पार्टी है और वह इसी रणनीति के तहत लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। क्योंकि, उसके पास विकास का कोई वजन नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से सावधान रहने की सलाह देते हुए बड़ा आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने वालों से बदला लेने की भारतीय जनता पार्टी तैयारी कर रही है। क्योंकि, वह लोगों के साथ भेदभाव करती है और वादे पूरे करने में उसका कोई विश्वास नहीं है।

मोदी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी: सीएम

मोदी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी: सीएम 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि मोदी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। 
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपने मुंबई के दौरे पर थी। ममता बनर्जी ने शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के उद्धव ठाकरे से बांद्रा में स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिवसेना उद्धव ठाकरे के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा कि एनडीए के नेतृत्व वाली मोदी सरकार अस्थिर है और ऐसी भी संभावना है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा न कर पाए। 
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि खेला शुरू हो गया है, यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है। महाराष्ट्र के आगामी चुनाव में उद्धव ठाकरे के लिए चुनाव प्रचार करने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वो उद्धव ठाकरे के लिए चुनाव प्रचार करने जरूर आएंगी। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा इमरजेंसी लगी हुई है।

बारिश: लखनऊ हाईवे पर 2 से 3 फीट भरा पानी

बारिश: लखनऊ हाईवे पर 2 से 3 फीट भरा पानी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। मूसलाधार बारिश से चारों तरफ मुश्किल के हालात उत्पन्न हो गए हैं। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 2 से 3 फीट पानी भर जाने की वजह से हाईवे के एक हिस्से को बंद करते हुए गाड़ियों को डाइवर्ट करके निकाला जा रहा है। 
शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियां पूरी तरह से उफान पर है, जिसके चलते चारों तरफ बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। दिल्ली लखनऊ हाईवे पर 2 से 3 फीट पानी भर जाने की वजह से हाईवे के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन की टीमों द्वारा हाईवे के यातायात को डायवर्ट करते हुए अन्य रास्तों से होकर निकाला जा रहा है। 

फील्डिंग कोच के लिए प्रस्तावित नाम अस्वीकार

फील्डिंग कोच के लिए प्रस्तावित नाम अस्वीकार 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए गए गौतम गंभीर को जोर का झटका देते हुए बोर्ड ने उनके फील्डिंग कोच के लिए प्रस्तावित नाम को स्वीकार नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए गए गौतम गंभीर को पदभार संभालने से पहले ही बीसीसीआई ने उन्हें जोर का झटका दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए गए गौतम गंभीर ने फील्डिंग कोच के लिए दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी रहे जोंटी रोड्स का नाम प्रस्तावित किया था। लेकिन बोर्ड ने उनके इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। बीसीसीआई का मानना है कि सहायक स्टाफ भारतीय ही होना चाहिए। 
उल्लेखनीय है कि दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज एवं विख्यात फील्डर रहे जोंटी रोड्स एवं गौतम गंभीर आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए एक साथ काम कर चुके हैं। गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैटर रह चुके हैं।

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...