यूपी: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की
संदीप मिश्र
लखनऊ। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल करते हुए सड़क पर गाड़ी दौड़ाने वालों को महंगाई का झटका देते हुए उत्तर प्रदेश में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते वाहन चलाने के लिए अब लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेंगी।
शुक्रवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीजल-पेट्रोल की नई कीमत जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। जबकि, देश के कई अन्य राज्यों में डीजल पेट्रोल की कीमतों में की गई कमी से लोगों को राहत मिली है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों को 23 पैसे बढ़ाकर महंगा कर दिया गया है। डीजल की कीमतों में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके चलते अब डीजल के लिए लोगों को 87 रुपए 79 पैसे प्रति लीटर के दाम चुकाने पड़ेंगे।
चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़ाकर ₹100 रुपए 85 पैसे हो गई है। जबकि, डीजल की कीमतों में नो पैसे का इजाफा किए जाने से अब डीजल की कीमत 92 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर हो गई है।