सोमवार, 8 जुलाई 2024

13 कॉलेजों को मान्यता देने से इनकार किया

13 कॉलेजों को मान्यता देने से इनकार किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मान्यता देने से इनकार कर दिया है। इसकी वजह कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों एवं अन्य संसाधनों की कमी है। यह चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए जबरदस्त झटका है। क्योंकि, इन कॉलेजों को मान्यता मिलती तो प्रदेश में एक साथ एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ जातीं। अभी यहां सरकारी क्षेत्र की एमबीबीएस की 3828 और निजी क्षेत्र की 5450 सीटों हैं।
प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। इसके तहत करीब सालभर पहले 13 स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुए। इन कॉलेजों की मान्यता के लिए एनएमसी में आवेदन किया गया। एनएमसी की टीम ने 24 जून को स्थलीय निरीक्षण कर कमियां गिनाईं। फिर इसे दूर करे के लिए सप्ताह-भर बाद वर्चुअल बैठक हुई। कुछ कमियां दूर की गईं, लेकिन संकाय सदस्यों (फैकल्टी )की कमी की वजह से प्रदेश के सभी 13 कॉलेजों को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। अब संबंधित कॉलेजों के प्रधानाचार्य को नए सिरे से अपील करने का निर्देश दिया गया है।
स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज कुशीनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, पीलीभीत, ओरैया, सोनभद्र, बुलन्दशहर, गोंडा, बिजनौर, चंदौली और लखीमपुर खीरी जिले में बने हैं। सत्र 2024-25 में इन कॉलेजों को एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी थी। सभी मेडिकल कॉलेज कमियां दूर कर एनएमसी में अपील कर सकते हैं। अपील के लिए 15 दिन का समय है। ज्यादातर मेडिकल में भर्ती प्रक्रिया चल रही है, लेकिन जहां 50 फीसदी से ज्यादा पद खाली हैं वे निर्धारित समय में भर पाएंगे, इस पर संशय है।
एनएमसी की ओर से कॉलेजों को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि फैकल्टी के कहां कितने फीसदी पद खाली हैं। इसके तहत कुशीनगर में 85.7 फीसदी, गोंडा में 84.70 फीसदी, सोनभद्र में 74 फीसदी, कौशाांबी में 72.79 फीसदी, कानपुर देहात में 76.50 फीसदी, चंदौली में 65 फीसदी, ललितपुर में 64.70 फीसदी , औरैया में 68 फीसदी, बुलंदशहर में 48 फीसदी, सुल्तानपुर में 47 फीसदी पद खाली हैं। यही स्थिति अन्य मेडिकल कॉलेजों का भी है। कई कॉलेजों में सीटी स्कैन मशीन, ब्लड सेपरेशन यूनिट आदि भी नहीं हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें, तो एनएमसी की ओर से वर्ष 2023 में एमबीबीएस की 100 सीट पर पहले वर्ष के लिए 50 फैकल्टी की अनिवार्यता की गई थी। इसके बाद साल दर साल फैकल्टी बढ़ाने का विकल्प था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। पहले साल में फैकल्टी की अनिवार्यता 50 से बढ़ाकर 85 कर दी गई है। प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। कोशिश थी कि प्रदेश में 1300 सीटें बढ़ जाएं। एनएमसी ने निरीक्षण के बाद मान्यता नहीं दी है। जिन कमियों की वजह से मान्यता रूकी है, उसे दूर किया जा रहा है। दोबारा अपील की जाएगी।

फारुक ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया

फारुक ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) को यह समझना चाहिए, कि दोस्ती में रहेगा तो दोनों तरक्की करेंगे और दुश्मनी में रहेगा तो तरक्की कमजोर हो जाएगी।
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि आज पाकिस्तान की हालत क्या है ? यह आप देख सकते हैं, इसलिए आतंकवाद खत्म हो जाना चाहिए।

फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान को लेकर देते रहे हैं बयान

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान को लेकर बयान देते रहे हैं। इस बार पाकिस्तान को उन्होंने भाईचारे की नसीहत दी है, एक प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि राजौरी जैसी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ है। इसपर उन्हें क्या कहना चाहेंगे ? फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जैसे वाजपेयी जी ने कहा था कि दोस्ती में रहने से दोनों मुल्कों की तरक्की वर्ण नुकसान ही होगा। इसलिए आतंकवाद का खत्म होना जरूरी है।

बातचीत के जरिए सुलह की दे चुके हैं राय

एक साल पहले फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के साथ समस्या के हाल का समाधान बातचीत को बताया था। तब अब्दुल्ला ने कहा था, "कश्मीर की समस्या खत्म नहीं होगी, आतंकवाद तब तक बना रहेगा, जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते और इसका सही समाधान नहीं ढूंढते।" उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी यह चाहते थे। आज के पीएम खुले तौर पर कहते हैं कि युद्ध किसी भी चीज का समाधान नहीं है।
वह पाकिस्तान के साथ मसले का हल और शांति के लिए बातचीत को रास्ता बताते रहे हैं। उनके बयान की बीजेपी ने तीखी आलोचना भी की थी। इस बार भी फारूक अब्दुल्ला ने ऐसा ही बयान दिया है। फिलहाल इसपर बीजेपी का बयान सामने नहीं आया है।

बाप-बेटे पर गिरीं आकाशीय बिजली, 1 की मौत

बाप-बेटे पर गिरीं आकाशीय बिजली, 1 की मौत

मुस्तान खान 
नरसिंहपुर। चीचली थाने के अंर्तगत ग्राम मऊ की घटना।
बताया जा रहा है, कि 4 से 5 बजे के बीच अचानक मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। इसी दौरान ग्राम मऊ में मजदूरों के साथ धान के खेत में धान लगा रहे बाप-बेटे पर आकाशीय बिजली चमक और तेज गरज से साथ आसमान से सीधे नीचे गिरीं। जिसकी चपेट मे प्रहलाद ठाकुर 65 वर्षीय और मृतक का बेटा 32 वर्षीय अनूप ठाकुर आ गए। हादसे में प्रहलाद ठाकुर की घटना स्थल पर मौत हुई और अनूप ठाकुर घायल हो गया। घायल का इलाज गाडरवारा अस्पताल में जारी है।

भागवत कथा श्रवण करने के लिए उमड़ीं जनता

भागवत कथा श्रवण करने के लिए उमड़ीं जनता 

मुस्तान खान
नरसिंहपुर। स्थानीय नई गल्ला मंडी में धर्म की अमृत वर्षा हो रही है। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के लिए धर्म प्रेमी जनता उमड़ रही है। 5 जुलाई से प्रारंभ हुई। कथा 11 जुलाई तक चलेगी। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कथा व्यास पंडित शिवम दिक्षित जी द्वारा कथा का श्रवण कराया जा रहा है। कथा के चौथे दिवस  कथा वाचक पंडित शिवम दिक्षित ने श्रीमद् भागवत पुराण को भगवान कृष्ण का साहित्यिक अवतार माना जाता है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है भगवान की कथाएं, नित्य सुनना चाहिए। भगवान की कथा सुनने से जीवन के दुख दूर होते हैं।श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से प्राणी न केवल मोक्ष को प्राप्त करता है, वरन् मृत्यु के भय से भी निर्भय हो जाता है। यही कारण है कि मानव जीवन में भागवत कथा का सर्वाधिक महत्व है। मानव को जीना रामायण से एवं मरना श्रीमद्भागवत से सीखना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य में कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं हमें भागवत कथा सुनने के साथ-साथ उनकी शिक्षाओं पर अमल भी करना चाहिए। भागवत जीविका का साधन नहीं है, भागवत तो मनुष्य का जीवन है। भागवत एक ऐसा रस है, जो इसमें रम गया तो उसका जीवन सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अपना हित छोड़कर दूसरो का भला करोंगे, तो भगवान आप का भला करेगा। 
भागवत कथा का रसपान करने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंच रही है। कथा पंडाल में भक्ति भाव में लीन होकर श्रद्धालु जन संगीतमय भजनों पर नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं। आयोजन समिति द्वारा कथा पंडाल में बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। कथा समापन पर 11 जुलाई को भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है।आयोजन समिति ने श्रीमद भागवत कथा में धर्म प्रेमी जनता से शामिल होकर पुण्य की भागी बनने के लिए सहभागिता करने का विनम्र आग्रह किया है।

शहीदाने कर्बला की याद में मनाया जाता है 'मोहर्रम'

शहीदाने कर्बला की याद में मनाया जाता है 'मोहर्रम' 

मुस्तान खान 
नरसिंहपुर। मुस्लिम समुदाय का मोहर्रम शहीदाने कर्बला की याद में मनाया जाता है। मोहर्रम की पहली तारीख से ही मजलिस के माध्यम से जिक्रे शहीदने  कर्बला का बयान शुरू हो गया है। शहर में मोहर्रम पर या हुसैन की सदाए गूंजने लगी है। इस्लाम धर्म का पहला महीना मोहर्रम से ही प्रारंभ होता है। कर्बला में हुए शहीदों की याद में और उनकी शान में लंगर शरबत तक्सीम हो रहा है। मस्जिदों में भी बाद नमाज ईसा करबला में हुए शहीदों की शान में दर्स शुरू हो गया है। जामा मस्जिद में पेश इमाम हाफिज, जुबेर आलम साहब द्वारा बयान किया जा रहा है। दरगाह, इमाम बाड़ो की रंग रोगन सजावट होने लगी है। मोहर्रम की पहली तारीख से ही नगर में मजमा दिखाई देने लगा है नगर में अनेक स्थानों पर हुसैनी परचम लगाए जाएंगे 11 जुलाई मोहर्रम की 4 तारीख को शक्ति चौक पर हर साल की तरह इस साल भी हुसैनी परचम झंडा लगाया जा रहा है। परचम लगने के पूर्व उसी दिन शाम 7 बजे शक्ति चौक से परचम जुलूस निकाला जाएगा जो शिवालय चौक सब्जी मंडी गंज स्कूल होते हुए पुरानी गल्ला मंडी से नए बस स्टैंड होकर बावड़ी अखाड़ा दरगाह शरीफ से गणेश मंदिर वाली गली , झंडा चौक होते हुए वापस शक्ति चौक पहुंचेगा वहा पर परचम कुशाई की जाएगी। मोहर्रम की चार एवं पांच तारीख को  गरीब नवाज चौकी, मुकरबा दरगाह शरीफ ,बंगला वाले ,मंडला वाले, सुल्तान बाबा के अलावा कई इमाम बाड़ो की  टिपारिया नगर में गश्त करते हुए बड़ेवली इमाम बाड़े  पर अपनी हाजिरी पेश करेगी । ताजिया बनाने का काम भी शुरू हो चुका है।  मोहर्रम की 7 तारीख को नए बस स्टैंड  काजी मोहल्ले से दोपहर करीब 4 बजे मेंहदी कुर्सी ताजिया आलम का जुलूस निकलेगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस शास्त्री वार्ड पहुंचेगा। 7 तारीख की रात में कुछ सवारियां बाबाओ की आमद के साथ शहर में रन करने निकलेगी। नगर में अनेकों स्थानों पर हुसैनी लंगर भी प्रारंभ हो चुका है शाम को शरबत भी तक्सीम किया जा रहा है। मोहर्रम पर कुछ लोग शेर बनकर दरगाहों इमामबाड़ो में नाचकर अपनी मन्नत भी पूरी करते हैं। मोहर्रम पर चादर संदल  परचम चढ़ाने  बैंड बाजे शहनाई के साथ जुलूस भी निकलेंगे। गाडरवारा में गंगा जमुना तहजीब के साथ महावीर भवन के सामने जबरन देवी दरबार में रमा महाराज की सवारी खड़ी  होती है एवं कामथ वार्ड में कोष्टी परिवार द्वारा ताजिया बनाया जाता है। सुरेश गुप्ता भटे द्वारा चादर संदल  का जुलूस भी निकाला जाता है। मोहर्रम की 9 तारीख इसे कत्ल की रात कहा जाता है। इस रात में  जागकर यादें हुसैन में डूबकर इबादत की जाती है। मोहर्रम की दस  तारीख यौमे आशूरा के दिन रोजा रख अशूरे की नमाज पढ़ी जाती है। दस तारीख को ही संजय मार्केट के समक्ष ताजियों का मजमा लगता है। सुबह से ही ताजिए वहा पर एकत्रित हो जाते हैं लोग, ताजियों का दीदार करने पहुंचते हैं। सुबह से लेकर दोपहर तक सभी सवारियां बाबाओ की आमद के साथ रन करती है। रात्रि में चावड़ी मार्ग बारह भाई इमामबाड़े के पास ताजियों का मजमा लगता है। 11 तारीख की सुबह चावड़ी से सभी ताजिए नए बस स्टैंड होते हुए शक्कर नदी के उस पार करबला शरीफ के पास कुंड में विसर्जित किए जाएंगे।

मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया

मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया 

मुस्तान खान 
नरसिंहपुर। मध्य-प्रदेश, गाडरवारा नगर थाना पुलिस ने चेकिंग ऑपरेशन चला कर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया। बताया कि बीते दिनों पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना गाडरवारा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। 09 जिलों से चोरी गई 28 मोटरसाईकल बरामद की।
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी धनसिंह ठाकुर पिता नारायण सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी निरंजन वार्ड गाडरवारा ने थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में दिनांक 24/06/2024 की रात उसके घर के बरामदे के गेट का ताला तोड़कर उसमें खड़ी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकल MP49MJ5035 हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्र.731/2024 धारा 457,380 भारतीय दंड विधान का कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा पिपरिया रोड शनि मंदिर के पास वाहन चैकिंग दौरान एक वाहन चालक पिपरिया तरफ से एक लाल रंग की मोटरसाईकल हीरो स्प्लेंडर प्लस से आते दिखा। जिसकी नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन क्र.MP04MC6819 लिखा हुआ है। व्हीकल डिटेक्सन पोर्टल पर चैक करने पर उक्त मोटरसाईकल पर अंकित चैचिस नंबर एवं मोटरसाईकल का मॉडल भिन्न पाया गया।जो उक्त मोटरसाईकल संदेहास्पद होने पर मोटरसाईकल चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दंगल उर्फ भुरा गुर्जर पिता शंकर सिह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी रामनगर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम का होना बताया। जिससे सूझबूझ से क्रमबद्ध पूछताछ की गई। जिसने अपने मेमोरेंडम में उक्त मोटरसाईकल दीपक मेहरा निवासी इटारसी से करीबन10 दिन पहले 10,000 रूपये में खरीदना एवं दीपक मेहरा के द्वारा मोटरसाईकल की असली नंबर प्लेट निकालकर अपने पास रखना एवं मोटरसाईकल में दूसरी नंबर प्लेट मोटरसाईकल में लगाना बताया।
इसके अलावा उसके द्वारा 2 माह पहले दीपक मेहरा से चोरी की 3 अन्य मोटरसाईकल सस्ते दाम में खरीदना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दंगल उर्फ भूरा गुर्जर के घर के पीछे खलियान में पेड़ के नीचे से बरामद की गई।
आरोपी दंगल उर्फ भूरा गुर्जर से पूछताछ पर उसने बताया कि पवन कीर निवासी डोलरिया ने भी दीपक मेहरा से चोरी की मोटरसाईकल खरीदना बताया। जो पवन कीर पिता देवीराम कीर उम्र 25 साल निवासी कजलास थाना डोलरिया जिला नर्मदापुरम को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसने 11 माह पूर्व दीपक मेहरा के द्वारा चोरी की गई एक काले रंग की हीरो पेशन प्रो मोटरसाईकल सस्ते दाम 10,000 रूपये में खरीदना बताया।
 उक्त दोनों आरोपीगण से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाईकल चोर दीपक मेहरा निवासी इटारसी ने चोरी की बहुत सारी गाड़ियाँ कहीं छिपाकर रखी है। जिसकी जानकारी शुभम गुर्जर निवासी रामनगर को होना बताया।शुभम गुर्जर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मुख्य चोर दीपक मेहरा के द्वारा बताया गया था कि उसने भोपाल से बहुत सारी गाड़ियाँ नीलामी में खरीदी है और वह गाड़ियाँ सस्ते दामों पर जल्द ही बेचना चाहता है। जिसने उक्त ग्राम बोरनागुर्जर में छिपाकर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम बोरनागुर्जर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम से झाड़ियों में छिपाकर रखी कुल 23 मोटरसाईकल समक्ष गवाहान बरामद की गई।शुभम गुर्जर के द्वारा बताया गया कि उसने उनमें से कोई गाड़ी नहीं खरीदी क्योंकि दीपक मेहरा ने बाद में बताया था कि वह मोटरसाईकलें चोरी करता है तथा यह सभी मोटर साईकल चोरी की हैं।

मध्य प्रदेश के 09 जिलों से चोरी गयी मोटरसाईकल हुई जप्त–

पुलिस टीम द्वारा 09 जिलों से चोरी गई कुल 28 मोटर साईकल बरामद की गई है।
जिला भोपाल -17    जिला नर्मदापुरम् - जिला सिहोर -02 जिला नरसिंहपुर - 01जिला रायसेन - 01 जिला सागर - 01 जिला राजगढ़ - 01जिला बैतूल - 01जिला छिंदवाड़ा अग्रिम अनुसंधान हेतु प्रकरण के आरोपी दंगल उर्फ भुरा गुर्जर पिता शंकर सिह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी रामनगर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। कुख्यात वाहन चोर दीपक मेहरा निवासी इटारसी की गिरफ्तारी होने उपराँत चोरी की गई और अधिक मोटरसाईकल मिलने की संभावना है।
मोटरसाइकिल चोरी करने का तरीकाः- पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाईकल चोर ऐसी मोटरसाईकलों को चिन्हित करता है,जिसका लॉक आसानी से खुल जाये तथा जो मोटरसाईकल लॉक ना हो तथा मुख्यतः हीरो कंपनी की गाड़ी चोरी करने के लिये टारगेट करता है। क्योंकि, हीरो कंपनी की गाड़ियाँ आसानी से बिक जाती है। साथ ही गाड़ियाँ भीड़-भाड़ वाले ईलाकों से चोरी करता है।
वाहन चोर,चोरी की गई मोटर साईकलों की नंबर प्लेट बदलकर एवं ईंजन नंबर,चैचिस नंबर को घिसकर/पंच कर विरूपित कर देता था। जिससे मोटरसाईकल की पहचान ना हो सके। चोर गिरोह द्वारा भोपाल को अपना मुख्य टारगेट बनाया गया था। चोरी के वाहनों एवं वाहन के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर बेचने की फिराक में थे। मोटर साइकिल चोर गिरोह की गिरफ्तारी एवं 
मोटर साइकिल बरामदगी में विशेष भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ चौकी प्रभारी सालीचौका उप निरीक्षक अभिषेक पटेल,सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,आरक्षक दिनेश पटेल की विशेष भूमिका सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे ,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,प्रधान आरक्षक धनीराम,संदीप रघुवंशी,करन ठाकुर,वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,राकेश झा,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,विश्वजीत ठाकुर,सिद्धार्थ मिश्रा,ऐश्वर्य वेंकट,मौसम राय,कुलदीप सिकरवार,हेमराज कुशवाहा,जमना प्रसाद रजक,हरिशंकर पटवा,महिला आरक्षक कुमुद पाठक,सैनिक राजेश कौरव की सराहनीय भूमिका रही है।

चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक की: पाठक

चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक की: पाठक 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहटा में मेरठ मंडल के चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुलाई में चल रहा संचारी रोग अभियान को धरातल पर लाना है। अस्पतालों में सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे बरकरार रहनी चाहिए। सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि शासन ने सभी अस्पतालों को पर्याप्त संसाधन और चिकित्सा सुविधा और दवाइयां उपलब्ध कराई है। इसलिए मरीज के उपचार में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई और मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करना हमारी प्राथमिकता है। कावड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराया जाएगा। शिव भक्तों की सेवा में प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर दी जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि गांव में खुले उपस्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों को सुविधा मिलनी चाहिए। यहां पर डॉक्टरों की और कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिए। सभी प्रकार की जांच यहां उपलब्ध हो। जच्चा-बच्चा को हर सुविधा यहां मिले। उप मुख्यमंत्री ने हाथरस कांड में राहुल गांधी के बयान पर किसी तरह की कोई टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा है। यहां पर स्वस्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने आए हैं कोई राजनीतिक बात नहीं कहेंगे।
समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें कुछ खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके लिए उन्होंने सीएमओ और सीडीओ से यहां पर और सुविधाएं बेहतर करने को कहा। इस दौरान मंडल के सभी छह जिलों के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...