रविवार, 7 जुलाई 2024

स्वास्थ्य के लिए काफी गुणकारी है लाल 'केला'

स्वास्थ्य के लिए काफी गुणकारी है लाल 'केला' 

सरस्वती उपाध्याय 
दुनिया में सबसे अधिक खाए जाने वाले फल में से एक फल है केला। पूरी दुनिया में केले की बहुत-सी वैराइटीज़ हैं, जिसमें से भारत में केलों की 20 वैराइटीज पाई जाती हैं। पीले और हरे रंग के केले तो हम सभी जानते हैं।
भारत में पीले और हरे केले को सबसे अधिक खाया और पसंद किया जाता है। पीला केला सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। लेकिन क्या कभी आपने लाल केला खाया है या उसके फायदे के बारे में सुना है ? लाल केला स्वास्थ्य के लिए काफी गुणकारी माना जाता है। लाल केला खासकर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है, ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज, मेक्स‍िको और अमेरिका के कुछ हिस्सों में इसको उगाया जाता है। इस केले को 'रेड डक्का' के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, लाल केला भारत में इतना अधिक प्रचलित नहीं है, भारत में, ये व्यापक रूप से कर्नाटक और आस-पास के जिलों में उगाए जाते हैं। लाल केला खाने में जितना स्वादिष्ट होता है सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद भी माना जाता है। इसमें सामान्य केले की तुलना में कहीं अधिक बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। बीटा-कैरोटीन धमनियों में खून का थक्का जमने नहीं देता है। ये कैंसर और दिल से जुड़ी बीमारियों को भी दूर रखने में मददगार है। इसके साथ ही लाल केले में खनिज, विटामिन, बहुत सारे फाइबर और अच्छे कार्बोहाइड्रेट होते हैं। लाल केला खाने से इम्युनिटी मजबूत और वजन को कंट्रोल किया जा सकता है।

लाल केला खाने के फायदे

डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद।
लाल केला खाने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। लाल केले में ग्लाइसेमिक की प्रतिक्रिया कम होती है, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद होती है‌। इसलिए डायबिटीज के रोगियों को लाल केले का सेवन करना चाहिए।
न्यूट्रिएंट्स रिच होते हैं लाल केले। 
लाल केला न्यूट्रिएंट्स रिच होते हैं। एक छोटा लाल केला में केवल 90 कैलोरी होती है और इसमें प्रमुख रूप से पानी और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं। विटामिन बी6, मैग्नीशियम और विटामिन सी की उच्च मात्रा इस केले की विशेषता को पोषकता में बढ़ाती है।

ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल

लाल केला में पोटैशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायक माना जाता है। इसलिए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए लाल केले का सेवन अवश्य करें।

आंखो की रोशनी बढ़ाने के लिए फायदेमंद

लाल केला आंखो के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसको रोज़ खाने से आंखो की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है। इसमें ल्यूटिन और जेक्सैंथिन नामक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही इसमें बीटा-कैरोटेनॉइड और विटामिन ए भी पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद होता है।

इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखता है लाल केला

इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए हम बहुत से फलों का सेवन करते हैं और उन्हीं फलों में से एक फल है लाल केला। लाल केले में विटामिन सी और विटामिन बी6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।

लाल केले के अन्य फायदे

इससे पारकिंसन जैसी बीमारी को दूर किया जा सकता है।
पथरी का खतरा कम करने के लिए लाल केला असरदार।
लाल केले में विटामिन बी-6 की मौजूदगी शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बनाए रखता है।
पाचन शक्ति में भी मददगार होता है लाल केला।
लाल केले में कैल्शियम और पोटैशियम पाया जाता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।

लाल केले के दुष्प्रभाव

कभी-कभी केले के ज्यादा सेवन से एलर्जी हो सकती है। क्योंकि, इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। अधिक मात्रा में लाल केला खाने से उल्टी, सूजन, पेट फूलना आदि हो सकता है। इसके अलावा, लाल केले का अत्यधिक सेवन शरीर में पोटेशियम का लेवल बढ़ा सकता है। जिसके परिणामस्वरूप असामान्य हृदय गति हो सकती है। हालांकि, अगर आप लाल केला खाने के बाद किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस करते हैं, तो इसका सेवन बंद करने की सलाह दी जाती है और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वे आपके लक्षणों के लिए उचित उपाय देने में सक्षम होंगे।

दिग्गज धोनी ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया

दिग्गज धोनी ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया 

इकबाल अंसारी 
अमरावती। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी ने रविवार को अपना 43वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनकी पत्नी साक्षी और करीबी दोस्तों ने एक छोटी सी मिडनाइट पार्टी का आयोजन किया।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मौजूदगी ने धोनी की बर्थडे पार्टी को और भी खास बना दिया। धोनी के बर्थडे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें धोनी अंडे से जुड़ा एक सवाल पूछते हैं, जिसके बाद हर कोई हैरान रह जाता है।

दिलचस्प है माही भाई का ये वीडियो

पार्टी में प्यार और सम्मान देखने को मिला। पार्टी में एक दिलचस्प लम्हा तब आया, जब केक काटने के बाद, पत्नी साक्षी ने धोनी के पैर छुए। धोनी ने भी अपने दोस्तों के सामने हंसी-मजाक के बीच साक्षी को आशीर्वाद दिया। वहीं, एक अन्य वीडियो में धोनी को यह कहते हुए सुना गया- "ये एगलेस है ना?" शायद वह यह सुनिश्चित कर रहे थे कि केक में अंडा न हो, ताकि पार्टी में उनके शाकाहारी दोस्त भी उसका मजा ले सकें।

धोनी की बर्थडे पार्टी में मौजूद थे सलमान खान

धोनी के जन्मदिन की पार्टी उस वक्त और खास बन गई, जब वहां सलमान खान भी आ धमके। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान को धोनी के साथ पार्टी करते हुए देखा जा सकता है। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में धोनी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब!"

धोनी के बर्थडे पर लगाया गया 100 फीट का कट-आउट

धोनी के जन्मदिन का जश्न सिर्फ पार्टी तक ही सीमित नहीं रहा। आंध्र प्रदेश के नंदीगामा में उनके फैंस ने उनके 43वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए एमएसडी का 100 फीट का कट-आउट लगाया।

अभिषेक ने 47 गेंदों में जड़ा शतक, रचा इतिहास

अभिषेक ने 47 गेंदों में जड़ा शतक, रचा इतिहास 

अखिलेश पांडेय 
हरारे। पहला मैच गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी की। दूसरे टी-20 मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले टी-20 में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान शुभमन गिल का बल्ला दूसरे टी-20 मैच में नहीं चला और वह जल्द ही पवेलियन लौट गए।

अभिषेका शर्मा ने जड़ा शतक

हालांकि, दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा ने शतकीय पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ टीम को संभालने का काम किया। अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए सबसे अधिक 137 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 47 गेंदों में शतक जड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा किया।

ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा अब भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे तेज 35 गेंद में टी-20 फॉर्मेट में शतक जड़ा था। जबकि सूर्यकुमार यादव के नाम 45 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। वहीं इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा का नाम आ गया है। अभिषेक शर्मा और केएल राहुल संयुक्त रूप से 47 गेंद में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। भारतीय टीम की आतिशी बल्लेबाजी देखकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे : वेस्ले मधेवेरे, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदाई चतारा।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भले ही बड़े पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा बरकरार है। 47 साल की मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। मल्लिका शेरावत ने अपनी ताज़ा तस्वीरें एक रील के फॉर्मेट में शेयर की हैं। इस वीडियो क्लिप में मल्लिका पीने रंग की छोटी और टाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं।
बिकिनी में मल्लिका शेरावत अपनी खूबसूरत बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं। क्लिप के बैकग्राउंड में डॉन टोलिवर का गाना 'नो आइडिया' बज रहा है। वीडियो की शुरुआत में मल्लिका शेरावत कैमरे की तरफ पीठ करके बैठी हुई हैं और एक ओर देख रही हैं। क्लिप पूरी होते-होते वे कैमरे की लेस कवरअप और बिकिनी में चलती नजर आ रही हैं।
मल्लिका शेरावत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मेरी बॉडी समर के लिए बिकिनी के लिए तैयार है। आत्मविश्वास से भरपूर, रेडियंट और बिना किसी खेद के मैं।" मल्लिका की वीडियो क्लिप देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "खूबसूरती की उम्र।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बेहद खूबसूरत मैम।" एक यूजर ने लिखा है, "उफ़! बेहद सेक्सी।" एक यूजर का कमेंट है, Wow osm slim gir।
मल्लिका शेरावत पिछली बार हिंदी में फिल्म 'RK Vs RKay' में दिखाई दी थीं। वहीं, उनकी पिछली तमिल फिल्म 'Pambattam' थी, जो इसी साल फ़रवरी में रिलीज हुई थी।

मैच: भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया

मैच: भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया 

सुनील श्रीवास्तव 
हरारे। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार वापसी की है। पहला मैच 13 रन से गंवाने वाली भारतीय टीम ने रविवार को दूसरे मुकाबले में 100 रनों से जीत हासिल की। ओपनर अभिषेक शर्मा (47 गेंदों में 100, सात चौके, आठ सिक्स) की तूफानी सेंचुरी के दम पर भारत ने 235 का लक्ष्य रखा। जवाब में जिम्बाब्वे टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक रन वेस्ली मधेवेरे (43) ने बनाए। ल्यूक जोंगवे ने 33 और ब्रायन बेनेट ने 26 रन का योगदान दिया। मेजबान टीम के पांच प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे, जिसमें कप्तान सिकंदर रजा (4) भी शामिल हैं। जिम्बाब्वे ने सात विकेट 76 के स्कोर तक गंवा दिए थे। जोंगवे ने किसी तरह एक छोर संभाला और जिम्बाब्वे को 100 के पार पहुंचाया। भारत के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान तीन-तीन विकेट चटकाए। स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑलराउंडर वॉशिगंटन सुंदर ने एक-एक शिकार किया। जिम्बाब्वे का एक प्लेयर रनआउट हुआ।
इससे पहले, भारत ने हरारे के मैदान पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन जुटाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल (2) दूसरे ओवर में ब्लेसिंग मुजारबानी का शिकार बने। इसके बाद, अभिषेक और ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन की दमदार साझेदारी की। अभिषेक को मसाकाद्जा ने 14वें ओवर में आउट किया। उनके जाने के बाद बैटिंग के लिए आए रिंकू सिंह ने आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी की। गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 11 चौकों और एक सिक्स की बदौलत नाबाद 77 रन बनाए। रिंकू 22 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और पांच सिक्स जमाए। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को आयोजित होगा।

प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को बंद कर, इस्तीफा मांगा

प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को बंद कर, इस्तीफा मांगा 

अखिलेश पांडेय 
जेरूसलम। इजराइल में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को गाजा में युद्ध शुरू होने के नौ महीने पूरे होने पर देशभर में सभी सड़कों को बंद कर दिया। साथ ही उन लोगों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पद छोड़ने की मांग भी की है।
प्रदर्शनकारी संघर्ष विराम का आह्वान इसलिए कर रहे हैं। ताकि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाया जा सके। इजराइल में ये प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहे हैं। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिर्ष नेतृत्व ने समझौते के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मिस्र और हमास के अधिकारियों ने एक सार्वजनिक बयान में कहा कि इस हफ्ते के अंत में युद्ध समाप्त करने के लिए इजराइल की प्रतिबद्धता की प्रमुख मांग छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि इससे इजराइल में लड़ाई रुक सकती है।

इजराइल की सांसदों के घरों के बाहर भी प्रदर्शन

वहीं, अगर ऐसा होता है, तो इजराइल और हमास में नवम्बर के बाद पहली बार लड़ाई रुक सकती है और आगे की वार्ता के लिए मंच तैयार हो सकता है। पिछले साल सात अक्टूबर को सीमा पार से हुए हमले के बाद फलस्तीनी उग्रवादी समूह द्वारा शुरू किए गए युद्ध में 1,200 लोग मारे जा चुके हैं। जबकि 250 अन्य लोगों को बंधक बनाया गया है।
क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के जवाबी हवाई और जमीनी हमले में 38 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, इजराइल के प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़कों को बंद कर दिया और इजराइल की संसद के सदस्यों के घरों के बाहर प्रदर्शन किया।

इस बीच इजराइली हमलों में नौ फलस्तीनी की मौत

इस बीच गाजा में लड़ाई जारी रही। रातभर और रविवार तड़के तक इजराइली हमलों में नौ फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, मध्य गाजा के जवैदा कस्बे में एक घर पर हमला होने से छह फलस्तीनी मारे गए हैं। गाजा पट्टी के हमास से जुड़े नागरिक सुरक्षा संगठन ने बताया कि रविवार को तड़के एक और इजराइली हवाई हमला गाजा शहर के पश्चिम में एक घर पर हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

टी20आई सीरीज में वापसी करेंगे रोहित-विराट

टी20आई सीरीज में वापसी करेंगे रोहित-विराट

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी हाथ में लेते ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20आई (T-20I) को अलविदा कह दिया था।
हालांकि, टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल के फॉर्मेंट में वापसी कर सकते हैं।

रोहित शर्मा-विराट कोहली इस वजह से करेंगे वापसी 

रोहित-कोहली के संन्यास के लेने के बाद भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाली टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया के खिताब की बचाव करने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर हैं। हालांकि, जिम्बॉब्वे दौरे पर युवा खिलाड़ियों के साथ गई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जिम्बॉब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टी-20आई सीरीज का पहला मैच ही हार गई है।
ऐसे में अगर युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया जिम्बॉब्वे, श्रीलंका जैसे देशों के खिलाफ सीरीज हारती है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ टी20आई सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

टी-20 विश्व कप 2026 ले सकते हैं हिस्सा

रोहित शर्मा और विराट कोहली अगर टी-20 इंटरनेशनल के फॉर्मेट में वापसी करते हैं, तो वें इस साल 8 नवंबर में एक बार फिर टी-20आई खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। भारतीय टीम 8 नवंबर से 15 नवंबर तक साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार मैचों की टी20आई सीरीज खेलने जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 2 फरवरी तक इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी-20आई सीरीज खेलेगी।
साल 2026 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के साथ अपने टी-20आई करियर का समापन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है और टीम इंडिया टी20विश्व कप कब्जाने में कामयाब रहती है, तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया अपने किसी आईसीसी ट्रॉफी को डिफेंड करेगी।

चार से छ: आईसीसी ट्रॉफी जीत सकते हैं रोहित-कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20आई में वापसी करते हैं, तो उनके पास चार से पांच आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका होगा। इस समय दोनों खिलाड़ी तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं। अगले दो साल में एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन जारी रखती है, तो दोनों खिलाड़ियों के पास अधिक से अधिक 3 ट्रॉफी जीतने का मौका है।

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...