मंगलवार, 25 जून 2024

गर्मी के कारण 1300 से अधिक लोगों की मौत

गर्मी के कारण 1300 से अधिक लोगों की मौत 

सुनील श्रीवास्तव 
रियाद। सऊदी अरब में इस साल भीषण गर्मी कहर बनकर आई है। इस बार हज यात्रा करने पहुंचे 1300 से अधिक लोगों की इस चिलचिलाती गर्मी के कारण मौत हो चुकी है। हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री फहद बिन अब्दुर्रहमान अल-जलाजेल ने कहा कि 1301 मौतों में से 83 फीसद बिना पंजीकृत के आए तीर्थयात्री थे, जो पवित्र शहर मक्का और उसके आसपास हज की रस्में निभाने के लिए भीषण गर्मी में लंबी दूरी तय करते थे।

ज्यादातर मृत तीर्थयात्रियों के पास कोई दस्तावेज नहीं

राज्य के स्वामित्व वाले अल एखबरिया टीवी से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि 95 तीर्थयात्रियों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, जिनमें से कुछ को राजधानी रियाद में इलाज के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि पहचान प्रक्रिया में देरी हुई, क्योंकि उनमें से कई मृत तीर्थयात्रियों के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं थे।

मिस्र से हैं सबसे ज्यादा मृतक

मंत्री ने आगे कहा कि मृतकों को मक्का में दफनाया गया, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी। मृतकों में 660 से अधिक मिस्र के लोग शामिल हैं। काहिरा में दो अधिकारियों के अनुसार, उनमें से 31 को छोड़कर बाकी सभी अनधिकृत तीर्थयात्री थे। मिस्र ने 16 ट्रैवल एजेंसियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जिन्होंने अनधिकृत तीर्थयात्रियों को सऊदी अरब की यात्रा करने में मदद की थी।

मिस्र ने इस साल 50,000 लोगों को मक्का भेजा

नाम न बताने की शर्त पर बात करने वाले अधिकारियों ने कहा कि ज़्यादातर मृतकों की रिपोर्ट मक्का के अल-मुआइसम पड़ोस में आपातकालीन परिसर में की गई थी। मिस्र ने इस साल 50,000 से ज्यादा अधिकृत तीर्थयात्रियों को सऊदी अरब भेजा।
सऊदी अधिकारियों ने अनधिकृत तीर्थयात्रियों पर कार्रवाई की, जिसमें हजारों लोगों को निकाला गया। लेकिन कई, ज़्यादातर मिस्र के लोग, मक्का और उसके आस-पास के पवित्र स्थलों तक पहुंचने में कामयाब रहे।

ये भी है मौत की वजह

अधिकारियों ने कहा कि अधिकृत तीर्थयात्रियों के विपरीत, बिना दस्तावेज वाले तीर्थयात्रियों के पास चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कोई होटल नहीं था। शनिवार को एक बयान में मिस्र की सरकार ने कहा कि 16 ट्रैवल एजेंसियां तीर्थयात्रियों को पर्याप्त सेवाएं प्रदान करने में विफल रहीं।
इन एजेंसियों ने अवैध रूप से तीर्थयात्रियों को सऊदी अरब की यात्रा की सुविधा दी, जिसका इस्तेमाल ऐसे वीजा पर किया गया जो धारकों को मक्का की यात्रा करने की अनुमति नहीं देता। सरकार ने यह भी कहा कि कंपनियों के अधिकारियों को जांच के लिए सरकारी अभियोजक के पास भेजा गया है।

नियमों का उल्लंघन कर दिया गया, वीजा

सरकारी स्वामित्व वाले अल-अहराम अखबार के अनुसार, कुछ ट्रैवल एजेंसियों और हज यात्रा संचालकों ने सऊदी नियमों का उल्लंघन करते हुए मिस्र के हज यात्रियों को सऊदी पर्यटक वीजा बेचा, जिसके तहत तीर्थयात्रियों के लिए विशेष वीजा की आवश्यकता होती है। समाचार पत्र ने कहा कि उन एजेंसियों ने तीर्थयात्रियों को मक्का और पवित्र स्थलों पर भीषण गर्मी में अधर में छोड़ दिया।

भारत समेत इन देशों के लोगों की भी हुई मौत

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में इंडोनेशिया के 165, भारत के 98 और जॉर्डन, ट्यूनीशिया, मोरक्को, अल्जीरिया और मलेशिया के दर्जनों तीर्थयात्री शामिल हैं। दो अमेरिकी नागरिकों के भी मरने की खबर है।

जीत: साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

जीत: साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई 

अखिलेश पांडेय 
सेंट जोंस। टी-20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में 24 जून का पहला मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो उनके लिए कारगर साबित हुआ। वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बना सकी। बारिश से प्रभावित मैच में चेज करते हुए अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका को डकवर्थ नियम के अनुसार 17 ओवर में रन की 123 रन जरूरत थी। जो उन्होंने 5 गेंद रहते हासिल किया। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे शे होप फ्लॉप रहे। वह पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। उनके साथ आए काइल मेयर्स ने शानदार 35 रन बनाए। इसके बाद निकलस पूरन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका। वे 3 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज के लिए सबसे बहतरीन पारी रोस्टन चेज ने खेली। उन्होंने मुश्किल पिच पर 42 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 15 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तबरैज शम्सी ने 3 विकेट अपने नाम किए। अब चेज करने की बारी साउथ अफ्रीका की आई। ओपनिंग करने उतरे दोनों ही बल्लेबाज जल्दी ही अपना विकेट दे बैठे. क्विटन डिकॉक 12 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, रीजा हैंडरिक्स पहली ही गेंद पर निकलस पूरन को कैच दे बैठे। इस विकेट के कुछ देर बाद मैदान पर बारिश आ गई। जिसके बाद 3 ओवर घटाकर साउथ अफ्रीका को 123 रन का टारगेट दिया गया‌। 
कप्तान एडेन मार्कराम 15 गेंदों में 18 बनाकर आउट हो गए, तो वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 10 गेंदों में 22 रन की पारी खेलकर टीम को प्रेशर से निकाला। ट्रिस्टन स्टब्स अच्छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन वे 29 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड मिलर ने 14 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। मार्को यानसेन ने पहली गेंद पर ही छ्क्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 3, आंद्रे रसेल ने 2 टटकऔर अल्जारी जोसेफ ने भी 2 विकेट लिए।

वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज

इस हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। सुपर 8 के ग्रुप 2 से इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं, अमेरिका पहले ही टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में किस टीम का सामना किस टीम से होता है।

अक्षय ने वृक्षारोपण अभियान चलाया, श्रद्धांजलि दी

अक्षय ने वृक्षारोपण अभियान चलाया, श्रद्धांजलि दी 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मुंबई में अपने दिवंगत माता-पिता हरिओम भाटिया और अरुणा भाटिया की याद में वृक्षारोपण अभियान चलाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अक्षय कुमार ने अपने एक बयान में कहा, 'हमें धरती मां से जो मिला है, उसके लिए पेड़ लगाना हमारी तरफ से बहुत छोटा-सा रिटर्न गिफ्ट जैसा है।
माता-पिता के सम्मान में ऐसा करना मेरे लिए इसे और भी खास बनाता है।' एक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि वृक्षारोपण अभियान उनके प्यार और देखभाल के लिए एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा, 'यह उनके प्यार और देखभाल के लिए एक श्रद्धांजलि है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को पोषित करने और संरक्षित करने का वादा है।'
अक्षय ने सोमवार 24 जून सुबह बांद्रा के खेरवाड़ी में वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया। एक्टर ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कमिश्नर भूषण गगरानी के साथ 200 बहावा के पेड़ लगाए। एक बयान के अनुसार, बीएमसी, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल ट्री अथॉरिटी और मेक अर्थ ग्रीन अगेन (एमईजीए) फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की गई। यह पहल चक्रवात ताऊते से प्रभावित मुंबई के बहुमूल्य हरित क्षेत्र को बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कई फिल्मी सितारों का मिला साथ
वृक्षारोपण के इस अभियान को अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, बप्‍पी लहरी, अजय देवगन, सोनू निगम, संग्राम सिंह, रणवीर शौरी, रोहित शेट्टी, हेमा मालिनी, सोनाक्षी सिन्हा और आयशा जुल्का जैसे प्रमुख आइकन से समर्थन मिला है। काम की बात करें, तो अक्षय को अब से पहले टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था। वह जल्द ही 'सरफिरा' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वह वीर म्हात्रे का किरदार निभा रहे हैं, जिसका मकसद कम आय वाले लोगों के लिए किफायती एयरलाइन बनाना है। यह साउथ स्टार सूर्या की तमिल मूवी 'सोरारई पोटरु' की हिंदी रीमेक है। फिल्म एयरलाइन सिम्पलीफ्लाई डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित हैं।

'सरफिरा' में नजर आएंगे अक्षय कुमार

अक्षय के अलावा फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास अहम रोल में हैं। केप ऑफ गुड फिल्म्स की अरुणा भाटिया, सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा ​​(अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित 'सरफिरा' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया, फाइनल में भारत

ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया, फाइनल में भारत 

अखिलेश पांडेय 
कैस्टरीज। भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर 8 चरण के ग्रुप एक मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है।
टीम इंडिया की इस जीत में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से तूफानी पारी खेल कमाल किया, तो वहीं अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई की मजबूत बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का काम किया।
इस अहम मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगे जीत के लिए 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला 27 मई को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद भारत ने दमदार बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 41 बॉल में 92 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रन, हार्दिक पांड्या ने 27 रन और शिवम दूबे ने 28 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। जबकि हेजलवुड के नाम एक सफलता रही।

सीएम की याचिका पर सुनवाई 26 के लिए टाली

सीएम की याचिका पर सुनवाई 26 के लिए टाली

इकबाल अंसारी 
नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली। दिल्ली हाई कोर्ट से रिहाई पर लगी अंतरिम रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाल दी है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। इसपर होर्ट कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी। जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर सुनवाई 26 जून को होगी।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। बेंच ने कहा कि हाई कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा हुआ है। इसलिए अभी दखल देना सही नहीं है। हम 26 जून को सुनवाई करेंगे। अगर इस बीच हाई कोर्ट का आदेश आ जाए, तो उसे भी रिकॉर्ड पर रखा जाए।
बताते चलें कि निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला केस में जमानत दी थी। इसके बाद ईडी ने हाई कोर्ट का रूख किया। ईडी की दलील के बाद हाई कोर्ट ने जमानत के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

किसानों ने मांगो को लेकर सत्याग्रह शुरू किया

किसानों ने मांगो को लेकर सत्याग्रह शुरू किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। यमुना नगर के किसानों ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों का हुजूम ट्रैक्टर से झलवा से मदारीपुर कंजासा पहुंच गया। किसानों ने अपनी प्रमुख मांगो को लेकर सत्याग्रह शुरू कर दिया। किसानो ने यमुना नदी में खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
भारतीय किसान यूनियन की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि लगातार कई महीनो से किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाक़ात करते रहे। उनसे शिकायत भी की। उन्हें ज्ञापन भी दिया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। जिसके बाद परेशान किसानों ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानो का हुजूम ट्रैक्टर से झलवा से मदारीपुर कंजासा पहुंच गया। जहां यमुना की धारा में खड़े होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ  जल सत्याग्रह का फैसला लिया। किसानों ने नदी में खड़े होकर जमकर नारे लगाए और प्रदर्शन किया। अनुज सिंह ने कहा कि किसान अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों से मांग करते रहे, लेकिन उनकी नही सुनी गई। उनकी मांगे प्रमुख रूप से राजस्व विभाग, बिजली विभाग, पुलिस विभाग और प्रयागराज विकास प्राधिकरण से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यमुनापार के बारा पावर प्लांट से प्रभावित किसानों की भी समस्याएं हैं। यह जल सत्याग्रह आंदोलन किसानों की आवाज बनेगा। जो प्रदेश सरकार तक पहुंचेगी। जिससे सरकार उनकी मांगो पर विचार करते हुए उसे पूरा करे। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि शासन और प्रशासन जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करेंगे वह उसी तरह से   अपना आंदोलन जारी रखेंगे। यूनियन के नेताओं कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों की हमेशा उपेक्षा की है। इसलिए किसान अब अनिश्चित कालीन सत्याग्रह आंदोलन करेंगे।  

किसानों की प्रमुख मांगे...

यमुना नदी के किनारों के घाटों पर बालू खनन का पट्टा स्थानीय लोगों को दिया जाए।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण सड़क चौड़ीकरण के नाम पर घरों को तोड़ रहा। इसका मुआवजा मिले।

1991 में अधिग्रहीन जमीनों का मुआवजा तत्काल दिया जाए। दोषी अफसरों पर कार्रवाई हो।

बारा पावर प्लांट से प्रभावित किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

कटहुआ और देवघाट में मुआवजा देने के नाम पर किसानों से लेखपाल वसूली दे रहा है। उसपर कार्रवाई हो।

पीपल गांव, बजहा व डाही पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के तार जर्जर हो चुके हैं। इसे दुरुस्त कराया जाए।

लालापुर पावर हाउस से जुड़े ग्रामसभा मादुरी दलित बस्ती में बिजली कनेक्शन को तार दौड़ाएं।

पुलिस कमिश्रनर गाबा ने कार्यभार ग्रहण किया

पुलिस कमिश्रनर गाबा ने कार्यभार ग्रहण किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। नवागंतुक पुलिस कमिश्रनर तरुण गाबा ने सोमवार को प्रयागराज पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह प्रयागराज के दूसरे पुलिस आयुक्त हैं। पहले पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का तबादला बरेली में एडीजी पद पर हो गया है। बरेली के आईजी रहे गाबा को प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। 
चंडीगढ़ के मूल निवासी गाबा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पहले यह सीबीआई में भी तैनात रह चुके हैं। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद वह दूसरे पुलिस आयुक्त हैं। तबादला आदेश जारी होने के तीसरे दिन सोमवार को गाबा ने कार्यभार ग्रहण कर अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। माना जा रहा है कि महाकुंभ 2025 के मद्देनजर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। गाबा योगी सरकार में गृह सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त एन एच कोलांची, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...