विराट ने 'आईपीएल' में 8,000 रन पूरे किए
इकबाल अंसारी
अहमदाबाद। आईपीएल सीजन 17 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में टॉस हारकर RCB पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है। इस बीच RCB के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, आज के मैच में 29 रन बनाते ही विराट ने आईपीएल में अपने 8,000 रन पूरे कर लिए है। विराट इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।
बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिनके नाम अभी 222 मैचों में 6,769 रन हैं। यानी पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद कोहली और धवन के बीच अभी 1,235 रनों का बहुत बड़ा अंतर है।
बता दें कि आज के मुकाबले में हमेशा की तरह विराट और फॉफ डुप्लेसी RCB के लिए ओपनिंग करने के लिए आए थे। लेकिन दोनों ही कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके। पांचवें ओवर में 37 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने डुप्लेसिस को रोवमन पॉवेल के हाथों कैच करा के आउट कर दिया। वह 14 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आठवें ओवर में 56 के स्कोर पर बेंगलुरु को दूसरा झटका लगा। वहीं, कोहली 24 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें चहल ने उन्हें डोनोवन फरेरा के हाथों कैच कराया। अपनी 33 रन की पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।
इस कीर्तिमान को भी ध्वस्त कर सकते है विराट
गौरतलब है कि 8 हजारी बनने के अलावा विराट कोहली के पास अपने ही बनाए गए एक कीर्तिमान को ध्वस्त करने का भी मौका है। दरअसल, विराट ने साल 2016 के IPL में बल्ले ने धमाल मचाया था। उस सीजन में उन्होंने 16 मैच खेलकर 973 रन बनाए थे, जो आज भी आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है।
IPL 2024 में 708 रन बना चुके हैं विराट
IPL 2024 की बात की जाए तो 2016 की तरह इस सीजन में भी विराट बल्ले से जमकर रन बरसा रहे है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि वह इस साल अब तक 15 मुकाबले खेलकर 741 रन बना चुके है। वे अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 700 का आंकड़ा पार किया है। उन्हें यहां से अभी 232 रनों की जरूरत है। जो कोहली जैसे बल्लेबाज के लिए तीन मैच में बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन, इसके लिए कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी। इतना ही नहीं, उनसे शतक की भी दरकार होगी लेकिन विराट अगर ऐसा करने से चूक गए तो फिर उन्हें अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा। अगर आज बेंगलुरु इस मैच में जीत हासिल कर लेती हैं तो अगले मैच में कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं ?