सोमवार, 13 मई 2024

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन 

संदीप मिश्र 
जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। छाती और पेट में चार गोलियां लगने से बुरी तरह जख्मी हुए पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर पुलिस पत्रकार को सुरक्षा दे देती तो वह शायद आज जिंदा होते। उधर घटना के विरोध में पब्लिक ने रास्ता जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। 
सोमवार को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद के रहने वाले पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव रोजाना की तरह सवेरे के समय नाश्ता करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर से निकले थे।‌ अभी पत्रकार घर से निकलकर बामुश्किल 500 मीटर दूर ही चला था कि इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने घेराबंदी करते हुए पत्रकार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों के हथियार से निकली गोलियां पत्रकार के सीने एवं पेट में जाकर घुसी। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। जब तक आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही हमलावर वहां से फरार हो गए। 
आसपास के लोग आशुतोष को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। घटना के विरोध में पब्लिक ने रास्ता जाम करते हुए पुलिस की कार्य शैली को लेकर अपना रोष जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक पत्रकार के परिजनों एवं अन्य लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। आशुतोष के छोटे भाई पत्नी की पत्नी डोली श्रीवास्तव के मुताबिक 10 दिन पहले की कोतवाली पुलिस द्वारा आशुतोष को थाने बुलाकर कहा गया था कि आप घर से ना निकालिए और घर में ही रहिए, आपकी जान को खतरा है। क्योंकि दो शूटर आपको मारना चाहते हैं। इस पर जब आशुतोष ने पुलिस से सुरक्षा मांगी तो पुलिस ने उनकी डिमांड की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा यह रहा है कि हमलावरों ने आज आशुतोष को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी ने थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया

एसपी ने थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर ने सिखेड़ा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं की गहनता से पड़ताल की और मिली कमियों को दूर करने तथा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को जेल के भीतर पहुंचने के निर्देश दिए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा जनपद के थाना सिखेड़ा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के लिए पहुंचे एसपी सिटी को थाने की गारद द्वारा सलामी दी गई।  गारद की सलामी के पश्चात एसपी सिटी द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया, जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गई कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गई। एसपी सिटी ने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, मेस, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण किया तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई। साथ ही थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। एसपी सिटी द्वारा इस दौरान त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एसपी सिटी द्वारा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव खनन, शराब/अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 
इसके उपरान्त एसपी सिटी द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया, जिसमें मेस की साफ सफाई संतोषजनक मिली साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता बढाने तथा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना पर नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी की गयी तथा उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्ड़ी रूपाली राव सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सिसोदिया को 3 दिन की अवधि के लिए बेल दी गई

सिसोदिया को 3 दिन की अवधि के लिए बेल दी गई

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल के भीतर से निकलकर बाहर आने के बाद दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया के भी बाहर आने का इंतजाम हो गया है। हाईकोर्ट की ओर से मनीष सिसोदिया को तीन दिन की अवधि के लिए बेल दी गई है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को उस समय एक बड़ी खुशी हासिल हुई है, जब हाईकोर्ट ने राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को तीन दिन की बेल दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए राज्य के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने हाई कोर्ट में अर्जी देकर परिवार में आयोजित होने वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए जमानत मांगी थी। सोमवार को अदालत ने परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए मनीष सिसोदिया को तीन दिन के लिए जमानत पर बाहर भेजने का निर्देश दिया है।

गैंगरेप: 2 आरोपियों को 10-10 साल की सजा

गैंगरेप: 2 आरोपियों को 10-10 साल की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू में घर के भीतर अकेली मौजूद महिला के साथ तमंचे की नोंक पर गैंगरेप करने के मामलें में दोषी होना पाए गए दो आरोपियों को अदालत द्वारा 10-10 साल की सजा एवं 20- 20 हजार रुपये जुर्माना किया गया है। 
सोमवार को जिला अदालत की फास्टट्रैक कोर्ट में वर्ष 2012 की 3 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू में घर के भीतर मौजूद अकेली महिला के साथ हथियारों की नोंक पर किए गए गैंगरेप के मामले की सुनवाई की गई। 
पीठासीन अधिकारी नेहा गर्ग की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता रेणु शर्मा द्वारा जोरदार पैरवी की गई। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी शहजाद एवं मोहम्मद शफी को दोषी करार देते हुए दोनों को 10-10 साल की कैद और उनके ऊपर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना किये जाने की सजा सुनाई। 
अभियोजन के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2012 की 3 जून की रात जब उसका पति काम पर गया हुआ था तो आरोपी शहजाद एवं मोहम्मद शफी उसे घर में अकेली देख उसके घर के भीतर घुस आए और तमंचे से आतंकित करते हुए उसके साथ गैंगरेप किया। दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल

भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल 

मनोज सिंह ठाकुर 
छिंदवाडा। एक तरफ जहां मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा से ही एक दुखद खबर निकलकर आई है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के हिंगलाज मंदिर के पास हुई। इस घटना में एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और मुआरी खदान में 20 फिट नीचे जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।

पीएम पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया

पीएम पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया

इकबाल अंसारी 
हैदराबाद। तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चेवेल्ला निर्वाचन क्षेत्र के तंदरू में और जहीराबाद निर्वाचन क्षेत्र के कामारेड्डी में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की सच्चाई लोगों के सामने आ गई है। क्योंकि वह अपने प्रदर्शन के आधार पर वोट नहीं मांग सकते। वह केवल धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं। वह केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए समाज में नफरत फैलाते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ने काम किया होता, सड़कें बनाई होतीं, स्कूल, अस्पताल और उद्योग लगाए होते तो वह इन मुद्दों के आधार पर वोट मांगते।
उन्होंने आरोप लगाया कि अपने शासन के 10 वर्षों में पीएम मोदी ने गरीबों, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने केवल और केवल नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और नफरत का उपहार देश की जनता को दिया है। कांग्रेस का मानना है कि हमारे देश का निर्माण प्रेम, अहिंसा और सत्य के आधार पर हुआ और सभी देशवासी भाई-बहन हैं।
उन्होंने पीएम मोदी पर देश के संसाधनों को कुछ दोस्तों को देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। देश की जनता जाग चुकी है। वह नफरत नहीं चाहती, वह रोजगार और विकास चाहती है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोगों से बदलाव लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार लाओ जो ईमानदारी और लोकतंत्र की राजनीति को फिर से स्थापित कर सके। आपको यह तय करना होगा कि क्या आप ऐसा नेता चाहते हैं जो कभी किसी गरीब के घर नहीं गया या ऐसा नेता जो चार हजार किमी चलकर गरीबों से मिला हो। क्या आपको ऐसा नेता चाहिए जो झूठ बोलता हो या ऐसा नेता चाहिए, जो सच्चाई के रास्ते से कभी पीछे न हटे ?

अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा: मायावती

अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा: मायावती 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि केंद्र की सरकार में आने का मौका मिलने पर उत्तर प्रदेश का बंटवारा करते हुए अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने दलित समाज के वोट बैंक को हर स्तर पर भाजपा एवं कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी से बचाने को सचेत किया।  सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजधानी में हुई एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के बंटवारे की चाल चली है। 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए मतदान से पहले मायावती ने कहा था कि केंद्र की सत्ता में आने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाया जाएगा। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष ने कहा है कि केंद्र की सरकार में आने का मौका मिलने पर अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा। तकरीबन 31 मिनट के भाषण में मायावती ने कहा कि चुनाव फ्री एंड फेयर हुआ तो भारतीय जनता पार्टी दोबारा से देश की सत्ता में नहीं आएगी। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कहा है कि आजादी के बाद सबसे अधिक समय तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन उसकी गलत नीतियों की वजह से आज भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता में आने का मौका मिला है । बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के मुताबिक दलितों एवं पिछड़ों को उनकी आबादी के मुताबिक आरक्षण नहीं दिया गया है। इसके अलावा पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था खत्म करने की दिन भी इन्हीं सरकारों की है।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...