सोमवार, 8 अप्रैल 2024

'अग्निकांड' की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया

'अग्निकांड' की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया 

पंकज कपूर 
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर परिसर की दुकानों में हुए अग्निकांड की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के कारणों की जांच के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी भी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए भी आवश्यक प्रबंधन पर ध्यान दिया जाए।

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया 

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम से सम्बन्धित दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए उदयन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भली-भाति ईवीएम का प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं।
ट्रेनर उमेश विश्वकर्मा मनोज सिंह तथा दिलीप कुमार वर्मा द्वारा मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम की सीलिंग, स्पेशल टैग लगाना, वीवीपैट को संचालित करना तथा वीवीपैट, बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करने,मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0/प्रभारी ईवीएम हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू

सरकार ने राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी की

सरकार ने राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकार की ओर से पियक्कड़ों के लिए बड़ी चेतावनी जारी करते हुए उन्हें कोटा इकट्ठा करने का मौका दिया है। सरकार ने राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि इन दिनों में राजधानी के दारू के ठेके बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी करते हुए 11 अप्रैल को ईद उल फितर, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को ईद उल जुहा के पर्व के चलते राजधानी में दारू के ठेके बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग के चलते 24 अप्रैल की शाम 6:00 बजे से लेकर 26 अप्रैल की शाम 6:00 बजे तक और फिर 4 जून को मतगणना वाले दिन राजधानी के भीतर 'ड्राई डे' रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की जमानत याचिका खारिज

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की जमानत याचिका खारिज 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जमानत याचिका खारिज करने का फैसला सुनाया है। 
सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजी गई पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की विधायक बेटी के कविता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बीआरएस की विधायक के कविता ने अपने बेटे की स्कूल परीक्षाओं को आधार बनाते हुए अदालत के सामने याचिका दाखिल का अंतरिम जमानत मांगी थी। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिल्ली शराब घोटाला कि आरोपी के कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत खुलते ही कोर्ट ने बीआरएस विधायक के कविता की जमानत अर्जी खारिज करने का फैसला सुनाया है।

कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 8 घायल

कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 8 घायल 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पूर्वी म्यांमार के शान प्रान्त में कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अग्निशमन सेवा विभाग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शान प्रान्त के ताउन्ग्यी टाउनशिप के पास रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे उस समय हुई, जब एक 22-पहिए वाले ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह टौंगयी-अयेथरयार सड़क से नीचे की ओर आने के दौरान कार से टकराया गया। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

अमेजन ने नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

अमेजन ने नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने मार्केट में अपना नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका नाम Bazaar है। यह अफोर्डेबल प्रोडक्ट के लिए स्पेशल स्टोर होगा। जिसमें कपड़े, बैग, होम एप्लाइसेंस, सस्ते गैजेट आदि को खरीदा जा सकेगा और इसका सीधा मुकाबाला ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho, Flipkart और Reliance के Ajio से होगा। इससे मीशो के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। दरअसल, मीशो को सस्ते सामान बेचने के लिए जाना जाता है, तो वहीं अमेजन भी सस्ते प्रोडक्ट्स बेचकर मीशो को कॉम्प्टीशन दे सकता है।
Amazon Bazaar पर नॉन ब्रांडेड कपड़े, होम एप्लाइंसेंस और अन्य लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट को लिस्टेड किया जाएगा, जिनकी कीमत काफी कम होगी। अभी इस सेगमेंट में Meesho की मजबूत पकड़ है और कंपनी मीशो को पीछे छोड़कर इस सेगमेंट की किंग बनना चाहती है। बता दें कि Meeso ने कुछ ही समय में एक बड़ा यूजरबेस तैयार कर लिया है।
बता दें कि एक महीने पहले इस प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आई थी। जहां बताया गया था कि यह वर्टिकल नॉन ब्रांडेड आइटम के लिए तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म पर कपड़े, हैंडबैग, जूते, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस को लिस्टेड किया जाएगा। साथ ही यहां डेकोरेशन का भी सामान भी लिस्टेड किया जाएगा। बाजार एक स्पेशल स्टोर है। मतलब, कोई अलग से ऐप नहीं लॉन्च किया गया है। इस स्टोर को ऐमजॉन ऐप के अंदर ही एक्सेस किया जा सकेगा।

कार्यक्रम: डीएम ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई

कार्यक्रम: डीएम ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सोमवार को शहर के मम्फोर्डगंज चौराहे से स्वीप कार्यक्रम के तहत बाइक रैली को डीएम नवनीत सिंह चहल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में सीडीओ गौरव कुमार भी मौजूद रहे।
बता दें कि स्वीप कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में सोमवार को सुबह करीब नौ बजे से एक बाइक रैली का आयोजन प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट गाइड मम्फोर्डगंज प्रयागराज से प्रारंभ होकर हेलीकॉप्टर चौराहा होते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज तक किया गया। बाइक रैली का शुभारंभ डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मंफोर्डगंज से कंपनी बाग तक भारत स्काउट एवम गाइड की बाइक रैली संपन्न हुई। इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...