शनिवार, 6 अप्रैल 2024

पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं 'पीएम' मोदी

पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं 'पीएम' मोदी 

नरेश राघानी 
जयपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही सोनिया गांधी ने कहा है कि खुद को महान बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीर हरण करते हुए पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं। शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की गई कांग्रेस की जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पार्टी के घोषणा पत्र की लांचिंग करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को महान मानते हैं, लेकिन वह लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीर हरण करते हुए पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं। यह तानाशाही है। सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत चंद लोगों की जागीर नहीं है, हमारे पूर्वजों ने इसे अपने खून से सींचा है, यह देश हमारे बच्चों का आंगन है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए खुद भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में ले रहे हैं। जिनके ऊपर पहले भाजपा और प्रधानमंत्री द्वारा बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। वह अब सब भाजपा में शामिल होकर पवित्र हो गए हैं।

भारत के चुनाव में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा चीन

भारत के चुनाव में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा चीन

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/बीजिंग। अमेरिका और ब्रिटेन की तरह ही चीन अब भारत के लोकसभा चुनाव में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे भारत में लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, चीनी साइबर और प्रभाव संचालक संभवतः उत्तर कोरियाई एजेंटों के साथ मिलकर खतरनाक परिष्कृत रणनीति का उपयोग करके चुनावी प्रक्रिया को निशाना बना सकते हैं। इन ऑपरेशनों में जनता की राय में हेरफेर करने और विभाजन को बढ़ाने के लिए AI-जनित सामग्री, जैसे समाचार एंकर और मीम्स शामिल हैं।
माइक्रोसॉफ्ट थ्रेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में घरेलू मुद्दों और ताइवान के राष्ट्रपति पद की दौड़ सहित एशिया में भूराजनीतिक तनाव को प्रभावित करने के लिए एआई-जनित मीम्स और ऑडियो का उपयोग करके चीनी प्रभाव अभियान पहले ही देखे जा चुके हैं। एक समूह जिसे स्टॉर्म-1376 के नाम से जाना जाता है, ने ताइवान के अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए AI-जनित समाचार एंकर और मीम्स का उपयोग किया। इसमें नकली, एआई-जनित समर्थन का उपयोग करके फॉक्सकॉन के मालिक को दौड़ से बाहर करना भी शामिल था। इस रिपोर्ट का केवल एक ही निष्कर्ष है कि भारत में यह और भी बदतर होने वाला है।
इससे पहले शोधकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में चीन के बढ़ते दखल की चेतावनी दी है कि गुप्त चीनी खाते नवंबर में चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी समर्थकों के रूप में ऑनलाइन दिखावा कर रहे हैं, साजिश व घरेलू विभाजन को बढ़ावा दे रहे हैं और राष्ट्रपति बाइडेन पर हमला कर रहे हैं। वाशिंगटन में एक शोध संगठन, फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज़ ने फेसबुक पर 170 अप्रामाणिक पेजों और खातों की पहचान की है, जिन्होंने बाइडेन पर तीखे हमलों सहित अमेरिकी विरोधी संदेशों को भी बढ़ावा दिया है।

सूर्य ग्रहण आने से पहले सूरज में शांति देखी

सूर्य ग्रहण आने से पहले सूरज में शांति देखी

अखिलेश पांडेय 
8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह सूर्य ग्रहण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में दिखेगा। इस सूर्य ग्रहण का इंतजार आम लोगों के साथ साथ वैज्ञानिकों को भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्ण सूर्य ग्रह के दौरान सूर्य का कोराना देखा जा सकता है। कोरोना को सूर्य के वायुमंडल की तरह समझ लीजिए। क्योंकि इस समय सूर्य अपने 11 वर्षों के चक्र के चरम पर हैं। इसलिए उसमें ज्यादा गतिविधि देखी जा रही है। लेकिन सूर्य ग्रहण आने से ठीक पहले वैज्ञानिकों ने अचानक से सूरज में शांति देखी है।
सूर्य ग्रहण के दौरान एक ऐसा समय आता है जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है। इसे समग्रता कहते हैं जो कुछ मिनटों का होता है। इस दौरान सूर्य का कोई भी प्रकाश हमें नहीं दिखता है। लेकिन चंद्रमा के ठीक पीछे हमें सूर्य का वायुमंडल यानी उसका कोरोना दिखाई देता है। लेकिन अचानक अप्रत्याशित तरीके से सूर्य में शांति देखी गई है। कुछ दिनों पहले ही सौर गतिविधि बहुत ज्यादा देखी जा रही थी। इस कारण उम्मीद की जा रही थी कि समग्रता के दौरान सूर्य से निकलने वाले तूफान और भी विशाल होंगे, जिन्हें देखा जा सकेगा।
लेटेस्ट अंतरिक्ष मौसम पूर्वामुमान के मुताबिक जितने विशाल और ऊर्जा वाले कोरोना की उम्मीद थी अब वह असंभव लगता है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि समग्रता के पथ पर यह किसी भी अन्य सूर्य ग्रहण की तुलना में अधिक प्रभावशाली दिखना चाहिए। सौर चक्र 11 वर्षों का होता है। इस चक्र के दौरान सौर गतिविधियां कम से ज्यादा की ओर जाती हैं और फिर कम होती हैं। ऐसे ही यह चक्र चलता रहता है। इस समय सूर्य अपनी गतिविधि के चरम पर है, जिसे सोलर मैक्सिमम कहते हैं। सौर गतिविधियों के चरम पर होने से काले सनस्पॉट सूर्य की सतह पर फैल जाते हैं। इनमें से अक्सर शक्तिशाली तूफान निकलते हैं।
सूर्य को अचानक क्या हुआएक्सपर्ट्स का मानना है कि सोलर मैक्सिमम का चरण पूर्वानुमान से एक साल पहले ही शुरू हो चुका है। लेकिन जब तक यह पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता तब तक हम कुछ नहीं कह सकते। पिछले दो महीनों से सौर गतिविधियां बहुत ज्यादा बढ़ी हुई थीं। सूर्य पर विशाल सनस्पॉट थे जो लगातार एक्स श्रेणी की सौर लपटें निकाल रहे थे, जो सबसे शक्तिशाली सौर विस्फोट होते हैं। 23 मार्च को प्लाज्मा और रेडिएशन का एक बादल पृथ्वी से टकराया, जिसे कोरोनल मास इजेक्शन (CME) कहा जाता है। यह पृथ्वी पर छह साल का सबसे बड़ा सौर तूफान था। लेकिन अब सूर्य में पृथ्वी की ओर कुछ ही एक्टिव सनस्पॉट हैं। यह भी बहुत छोटे हैं। इसमें से ग्रहण के दौरान बेहद कम सौर ज्वाला निकलने की संभावना है।

500 का नोट लेकर उड़ा कौवा, अपनाईं ट्रिक

500 का नोट लेकर उड़ा कौवा, अपनाईं ट्रिक

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इंटनेरट पर एक कौवे का वीडियो खूब देखा जा रहा है। दरअसल, यह कौवा एक महिला से पांच सौ रुपये का नोट लेकर उड़ गया। महिला ने पैसे वापस लेने के लिए उसे तरबूत का लालच दिया। लेकिन नहीं दिया, फिर ऐसी दिखाई कि वो झट से मान गया।
इंटरनेट पर एक कौवे का होशियारी भरा वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक महिला लकड़ी के लट्ठे पर नोट रखती हुई दिखाई दे रही है और जैसे ही वह किसी काम के लिए दूसरी तरफ मुड़ती है, एक कौआ नोट को अपनी चोंच में दबाकर उड़ जाता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर नेटिजन्स वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
‘इंस्टाग्राम’ पर शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा है- मेरे कौवे ने कहा- मुझे 500 रुपये मिले, चलो खरीदारी करते हैं। इस वायरल क्लिप में कौवे को नोट उठाते देखा जा सकता है। जैसे ही महिला चिल्लाते हुए उसके पीछे भागती है। वह उड़कर और ऊंची जगह पर जाकर बैठ जाता है।
इसके बाद महिला नोट वापस लेने के लिए कौवे को तरबूज का एक टुकड़ा देती है और उम्मीद करती है कि वह इसे देखकर नोट गिरा देगा, लेकिन उसकी तरकीब काम नहीं आती। इसके बाद वह कौवे को एक अंगूर देती है, जिसके बाद वह उसका नोट छोड़ देता है। कौवे के नोट गिराते ही महिला को खुश होते देखा जा सकता है।
कौवे ने वीडियो में फल खाने के लिए जिस होशियारी का प्रदर्शन किया है, जनता को वो काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स कौवे की जमकर तारीफ कर रहें है। कुछ ने इसे कौवे का बिजनेस बताया, वहीं कुछ ने कहा कि कौवे वाकई सयाना ने होते हैं। इस वीडियो को अभी तक 6-5 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और उसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट में कौवे के बारे में लिखा- वह बुद्धिमान है। दूसरे ने कहा- वह एक शानदार कौआ है! तीसरे यूजर ने लिखा- कौवे को पता नहीं था 500 रुपये में एक किलो मटन आ सकता था।
इस वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम रजनी है, और वह आवारा जानवरों के रेस्क्यू के लिए काम करती हैं। ये कौवा उनका पालतू है। उनके पास गाय, कुत्ते, बिल्ली जैसे कई जानवर हैं, जिनका वह ध्यान रखती हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने एक चील का रेस्क्यू किया था, जो गंभीर रूप से चोटिल थी। बाद में उन्होंने उसे वन विभाग के हवाले कर दिया था।

कार से टकराकर पलटी बस, 3 की मौत, 26 घायल

कार से टकराकर पलटी बस, 3 की मौत, 26 घायल 

मनोज सिंह ठाकुर 
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। जहां विशेष सशस्त्र बल (SAF) के जवानों को ले जा रही एक बस एक कार से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। हादसे में एक जवान को गंभीर चोटें आईं और उसे महाराष्ट्र के नागपुर रेफर किया गया है।
हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर सिवनी-मंडला राज्य राजमार्ग पर धनगढ़ा गांव के पास रात करीब 1 बजे हुआ। केवलारी पुलिस थाने के प्रभारी चैन सिंह उइके ने बताया कि राज्य पुलिस की एसएएफ की 35वीं बटालियन के जवानों को मंडला से पांढुर्णा (छिंदवाड़ा) ले जा रही एक बस एक कार से टकरा गई, जिसमें चालक समेत पांच लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार कन्हैया जसवानी (75), निकलेश जसवानी (45) और चालक पुरूषोत्तम महोबिया (37) की मौत हो गई। मृतक मंडला के रहने वाले थे। हादसे में घायल हुए दो अन्य कार सवारों का इलाज केवलारी सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग अस्पताल से जुड़े कुछ काम के बाद नागपुर से लौट रहे थे।

आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया

आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद प्रयागराज में दिनांक 25.05.2024 को मतदान सम्पन्न होना है। मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तिथियों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया गया है। ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 01.04.2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है और अब तक मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया जा सका है, उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकरण कराये जाने एवं आगामी 25 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज की सभी विधान सभा क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों/स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु मानव-श्रंखला बनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम सुभाष चैराहा सिविल लाइन्स में सम्पन्न हुआ। जिसमें शहर के माध्यमिक विद्यालयों के 10 हजार बच्चे एवं लगभग 3 हजार स्वैच्छिक संगठनों के वालेंटियर्स सम्मलित हुए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रयागराज तथा पी0एन0सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप तथा गणमान्य जनो द्वारा राष्ट्र के सपूत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य मंच पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मतदान हेतु जिलाधिकारी की अपील पत्र का वितरण सम्पूर्ण जन मानस में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 25 मई को घरो से निकल कर हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि हमारे बच्चे अपने माता-पिता, घर परिवार सहित पास-पड़ोस को भी मतदान हेतु प्रेरित करेगें। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोघन में कहा कि प्रयागराज बुद्धिजीवियों का शहर है अतः यहाॅ का मतदान प्रतिशत आयोग द्वारा अपेक्षित 70 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 01.04.2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है वे 26 अप्रैल 2024 तक मतदाता के रूप में अवश्य रजिस्टर कराये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करायी जा रही है, मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। विशाल मानव-श्रृंखला को देखते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा विश्वास है कि हम लक्ष्य में अवश्य सफल होगें। ह्यूमन चेन फार वोट का यह कार्यक्रम जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में एक साथ सम्पन्न हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0सिंह ने बताया कि महाविद्यालयों के साथ-साथ जनपद के सभी 1120 माध्यमिक विद्यालयों एवं समस्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनाई गई। एक अनुमान के आधार पर सम्पूर्ण जनपद में पाॅच से छः लाख प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन राज्य संदर्भ दाता डाॅ. प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के साथ-साथ व्यापार मण्डल, टैम्पो टैक्सी यूनियन, सिविल डिफेन्स, जिला अपराध निरोधक समिति के वालेंटियर भी सम्मलित हुए। इस अवसर पर स्वीप आइकॉन सोनाली चक्रवर्ती, अजय कुमार गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी (दुकान जी), सुशील खरबन्दा, रघुनाथ द्विवेदी, सहित स्वीप टीम के सह जि0वि0नि0 एल0बी0मौर्य, धमेंन्द्र कुमार सिंह, डाॅ0 बी0एस0यादव, के0के0त्रिपाठी, किरन राय, बृजेश श्रीवास्तव, अनुपम परिहार, श्रीमती एकता शुक्ला, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह एवं जनपद के क्रीडा अध्यापक, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के सभी सम्मानित कार्मिक गण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम  का मुख्य आकर्षण विभन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा स्काउट बैण्ड वादन रहा। जिलाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गई। अन्त में पी.एन. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा सभी के प्रति आभार/धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

मतदाता जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया

मतदाता जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया 

मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया रवाना

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीप के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता बाइक रैली को डायट मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मतदाता जागरूकता बाइक रैली डायट मैदान से समदा चौराहा से ओसा चौराहा होते हुए मंझनपुर चौराहा से डाइट मैदान तक निकाली गई। जनपद के मतदाताओं को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस 20 मई 2024 को “छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलों करें मतदान। पहले मतदान, फिर जलपान। चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। सबका यह अरमान है, करना अब मतदान है। भारत देश महान है, करते सब मतदान हैं। प्रजातन्त्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं। आओ मिलकर अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें। हम अपना कर्तब्य निभायेंगे, सबसे मतदान करायेंगे।” आदि स्लोगन के माध्यम से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया इस अवसर पर प्रभारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सच्चिदानंद यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...