गुरुवार, 28 मार्च 2024

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

पंकज कपूर 
रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड पहुंचे। सचिन ने औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। 
उन्होंने प्लांट के मैनेजमेंट से मुलाकात की और प्लांट के बारे में कई जानकारी भी ली। बृहस्पतिवार को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सुबह 11 बजे चार्टर प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट में सचिन तेंदुलकर का स्वागत सोलर प्लांट के मैनेजमेंट द्वारा किया गया। इसके बाद वह औद्योगिक नगरी रुद्रपुर के सिडकुल पहुंचे और सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट 10 एकड़ में फैला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन तेंदुलकर रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी जा सकते हैं। जबकि 29 मार्च को वह कैंची धाम, नैनीताल दर्शन के लिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर का पंतनगर आने का कार्यक्रम था। लेकिन दिल्ली से पंतनगर की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद उनका कार्यक्रम टल गया है।

सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित किया

सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित किया 

पंकज कपूर 
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में बेतालघाट में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर धन्य महसूस कर रहा हूं। इस क्षेत्र को आदर्श बनाना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई या फिर पृथक राज्य उत्तराखंड आंदोलन में नैनीताल जनपद के लोगों का अहम योगदान रहा है। मातृशक्ति के उत्थान के लिए हमने कई मातृशक्ति बंधन उत्सव पूरे प्रदेश में किए और हर उत्सव में लाखों की संख्या में हमारी माताएं-बहनें पहुँची। लोकसभा क्षेत्र से हमारे प्रत्याशी अजय भट्ट ने बहुत बड़े कार्य केंद्र में मंत्री रहते हुए प्रदेश के लिए किए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड में चारों ओर कमल खिलने वाला है। 
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार अबकी बार 400 पार का नारा दिया है, ये केवल नारा नहीं बल्कि उनका विश्वास है। 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो हम निश्चित रूप से इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। हमारे प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। प्रदेश के लिए डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाएं केंद्र ने स्वीकृत की हुई हैं। हमारी सरकार भी क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कोताही नहीं बरतती। नैनीताल में 2000 करोड़ तक के विकास कार्य स्वीकृत किये गए हैं। कैंची धाम के मास्टर प्लान के लिए भी 28 करोड़ स्वीकृत कर दिए हैं। कालाडूंगी में सड़कों के लिए बड़ी धनराशि स्वीकृत की गयी है। देहरादून में पांच दशकों से लखवाड़ बांध नहीं बन पा रहा था तो जमरानी बांध भी नहीं बन पा रहा था, लेकिन मोदी के आशीर्वाद से इन दोनों को भी स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर में एम्स का सैटेलाइट सेन्टर बन रहा है तो एचएमटी की भूमि भी हमें हस्तांतरित हो गयी है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमने भी उत्तराखंड के विकास का संकल्प लिया है।
विपक्षियों में आज टिकट लेने वाले भी बचे नहीं हैं। चुनाव में केवल 20 दिन रह गए हैं, भट्ट कई जगहों का दौरा कर चुके हैं। वे जनता की तमाम बातें उठा रहे हैं, उनको पूरा क्षेत्र रट गया है। कांग्रेस वालों को तो कुछ नहीं पता। बस वो पाला छूने वाली स्थिति में है। कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार में रहते हुए तमाम पाप किए हैं। इनके काले कारनामों ने देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में हमने समान नागरिक सहिंता का जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है। देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून हमने लाया है। पिछले दो सालों में हमने बीते 22 साल के बराबर रोजगार देने का काम किया है। हमने लैंड जेहाद के तहत सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया है। बनभूलपुरा में अराजकता फैलाने का कार्य किया गया, लेकिन हमने ऐसा करने वाले एक-एक व्यक्ति को जेल भेजने का काम किया। प्रदेश में कोई अब उपद्रव या आगजनी करेगा तो ऐसे लोगों को हम बख्शने वाले नहीं। मोदी ने पिछले दस सालों में युगांतरकारी निर्णय लिए। उन्होंने सीएए का कानून लागू किया है। कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है। आज अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। देश के अंदर हमला करने पर पाकिस्तान के अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की गई। उज्ज्वला योजना के साथ ही गैस के दामों में 100 रुपये कम किये हैं। राज्य में पिछले दो वर्षों से गरीब परिवारों को तीन सिलिंडर नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में तमाम लोगों को आवास प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में 60 साल से ज्यादा राज किया लेकिन काम नहीं किया बल्कि काले कारनामे किये। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को बड़े मार्जिन से जिताने की अपील की।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्य, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, लोकसभा के प्रभारी राकेश नैनवाल, दायित्वधारी अनिल डब्बू, हेम आर्य आदि उपस्थित रहे।

बाबा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की

बाबा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की

पंकज कपूर 
नानकमत्ता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने स्व. तरसेम सिंह के परिजनों से भी भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस महानिदेशक को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  
उन्होंने पुलिस के  उच्चाधिकारियों को अति शीघ्र समाज और मानवता के दुश्मन इन हत्यारों को गिरफ्तार करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस घटना की जांच के लिए एस.आई.टी का गठन कर दिया गया है।

'भव्य होली मिलन' समारोह का आयोजन संपन्न

'भव्य होली मिलन' समारोह का आयोजन संपन्न 

न्याय विहार कॉलोनी, सुलेम सराय का होली मिलन समारोह कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न

प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता ने अपने फागुनी गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। न्याय विहार कॉलोनी सुलेम सराय के समस्त निवासियों द्वारा पारिवारिक जनों के साथ भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट अजय कुमार पांडे की अध्यक्षता में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ-साथ अबीर गुलाल एवं रात्रि भोज के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रेम, उल्लास, उमंग की त्रिवेणी की प्रवाह के साथ-साथ नगर के सुप्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता एवं साथियों ने अपनी अविस्मरणीय प्रस्तुतियों के माध्यम से "रंग डारो नहीं कृष्ण मुरारी",  "उड़त गुलाल उड़त है अबीरा सिया संग होली  खेलत रघुबीरा" , "होली खेले अवध बिहारी लेकर रंग और पिचकारी" , "होली खेले रघुवीरा" ,"रंग बरसे भीगे चुनरवाली"सहित लगभग दो दर्जन गीतों से 3 घंटे तक श्रोताओं को होली के रंगों में सराबोर कर दिया। उनके साथ सह गायिका के रूप में रेनू राज सिंह तथा सिंथेसाइजर पर शैशव गुप्ता, तबले पर सूर्या भट्ट, ढोलक पर राजेंद्र कुमार एवं ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट ने साथ दिया। इसी क्रम में गजेंद्र सिंह ने अपने हनुमत नृत्य एवं रोहित एवं शक्ति ने श्री राधा एवं कृष्ण के रूप में फूलों की होली एवं मयूर नृत्य से सबको भाव विभोर कर दिया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अजय कुमार पांडे, एस.एस.यादव,अनूप मिश्रा, टी.एन.गुप्ता,एच.एन.शुक्ला,शेरू पाल,अनिल शुक्ला,सुनील कश्यप, ओ.पी.गुप्ता,बृजेश मिश्रा, एम.एस.पेपरसानिया, आर्यन चौबे,आदेश शर्मा, अशोक अग्रवाल,एन. के. ठाकुर,स्नेहलता श्रीवास्तव, रीमा वैश,मालती गुप्ता, चंदन,पंकज आर्य सहित समस्त कॉलोनी वासियों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।

25 लाख रुपए तक का लोन दे रही है सरकार

25 लाख रुपए तक का लोन दे रही है सरकार 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में बेरोजगारी को कम करने के लिए लगातार कई तरह की योजनाओं को चला रही है। जिसकी सहायता से युवा खुद का एक व्यापार शुरू कर लाभ उठा सकते हैं। राज्य सरकार ने एक ऐसी ही योजना के माध्यम से प्रदेश के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरूआत की है। 
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है। जिसके जरिए खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू करने के लिए सरकार बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद देने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक से लोन मुहैया करने में मदद करती है। इस योजना में सरकार कम ब्याज दर पर 25 लाख रुपए तक का लोन दे रही है। इस योजना के तहत 2023 से अब तक जिले में कुल 109 युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 12.22 करोड़ की धनराशि वितरित की गई। जिसमें 89 पुरुषों और 20 महिलाओं को लाभ मिला है। 

योजना की रूपरेखा
उघोग क्षेत्र हेतु रुपए 25.00 लाख तक।
सेवा क्षेत्र हेतु रुपए 10.00 लाख तक।
सब्सिडी 25 प्रतिशत प्रत्येक क्षेत्र हेतु।
उघोग क्षेत्र हेतु अधिकतम सब्सिडी रुपए 6.25 लाख।
सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम सब्सिडी रुपए 2.50 लाख।

योग्यता अनिवार्य
अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो। 
हाईस्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
किसी भी वित्तीय संस्थान से डिफाल्टर न हो।
आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी व्यक्ति ने राज्य/ केन्द्र सरकार की समान प्रकृति की योजनान्तर्गत सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो।

आवेदन की प्रक्रिया 
आवेदक ऑनलाइन पोर्टल msme.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को नवीनतम कलर फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हाईस्कूल की मार्कशीट अथवा प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा कार्यस्थल निजी होने का प्रमाण पत्र अथवा 7 वर्ष की किरायेदारी का अंनुबंध पत्र आदि संलग्न करना होगा।

चयन प्रक्रिया
चयन समिति के चयनोपरान्त 7 दिन के अंदर आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंको को प्रेषण।
रिजर्व बैंक के नियमानुसार कोलेट्रल गारण्टी अपलब्ध करानी होगी।
औपचारिकताएं पूर्ण होने पर सम्बन्धित बैंक से 1 माह के अंदर ऋण स्वीकृति किये जाने का प्राविधान।
ऋण स्वीकृति के उपरांत 6 दिन का प्रशिक्षण कराया जाएगा।
प्रशिक्षणोपरांत 1 माह के अंदर ऋण वितरण बैंक द्वारा किया जाएगा।
ऋण वितरण उपरान्त बैंक उपायुक्त उद्योग से सब्सिडी क्लेम करेगी।

सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

संदीप मिश्र 
लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में जेल में बंद चल रहे मोहम्मद आजम खान को भी शामिल किया गया है। बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की ओर से उत्तर प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची को जारी कर दिया गया है। 
स्टार प्रचारकों की सूची में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान, सांसद जया बच्चन, सांसद डिंपल यादव, सांसद जावेद अली खान, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सांसद रामजी लाल सुमन, राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक इंद्रजीत सरोज, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजपाल कश्यप, राष्ट्रीय सचिव राम आसरे विश्वकर्मा, विधायक महबूब अली तथा विधायक शाहिद मंजूर को शामिल किया गया है।

भाजपा के 5 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की

भाजपा के 5 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की

इकबाल अंसारी 
ईटानगर। आगामी अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रस्तावना में, मतदान शुरू होने से पहले ही भाजपा के पांच उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल, 2024 को होने वाला है। इन विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार (27 मार्च, 2024) तक नामांकन भरे जाने थे। विशेष रूप से, कांग्रेस सहित किसी भी प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल ने उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे।
भाजपा के विजेताओं में अरुणाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हैं, जिन्होंने निर्विरोध जीत हासिल की। तवांग जिले के मुक्तो निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे खांडू अपना चौथा कार्यकाल पूरा करने के लिए तैयार हैं, इससे पहले वह तीन बार निर्विरोध जीत चुके हैं।
विरोध की कमी अन्य भाजपा उम्मीदवारों पर भी लागू होती है, जिसमें ताली से जिक्के ताको, सागाली से रातू तेची, तलिहा से न्यातो डुकोम और रोइंग विधानसभा सीटों से मुचू मीठी भी निर्विरोध चल रहे हैं। चुनाव आयोग ने अभी तक इन निर्विरोध जीतों की औपचारिक घोषणा नहीं की है।
पिछले 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 60 में से 41 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया, जबकि कांग्रेस केवल 4 सीटें हासिल करने में सफल रही। राज्य की एक अन्य महत्वपूर्ण पार्टी एनपीपी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन देते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने का विकल्प चुना है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...