मंगलवार, 26 मार्च 2024

सोने के दाम में 100 रुपये की गिरावट हुई

सोने के दाम में 100 रुपये की गिरावट हुई     

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल था, जो पिछले बंद भाव से 100 रुपये की गिरावट है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,173 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से चार डॉलर की गिरावट है। चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबार में यह 24.65 डॉलर प्रति औंस थी।

पुलिस मुख्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित

पुलिस मुख्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित 

पंकज कपूर 

देहरादून। 26 मार्च, 2024 को अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा राज्य की यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई।

उक्त गोष्ठी में जनपदों में यातायात व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही, सड़क दुर्घटना के आकड़ों, पार्किंग, यातायात जनशक्ति एवं ट्रैफिक जाम के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के उपायों की समीक्षा की गई।

उक्त गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा निम्न निर्देश दिये गये–

1. देहरादून की पार्किंग व्यवस्था के सुधार हेतु निर्देश दिये गये है कि नगर की पार्किंग का एक विस्तृत आंकड़ा तैयार किया जाए और आंकलन किया जाए कि जिन व्यवसायिक भवनों को MDDA द्वारा बेंसमेट/कॉम्पलेक्स पार्किंग की अनुमति प्रदान की गई है,उन पार्किंग को तत्काल खुलवाया जाए।

उक्त सम्बन्ध पहले पुलिस अधीक्षक, यातायात देहरादून सभी व्यवसायिक भवनों के स्वामी एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ पार्किंग के सम्बन्ध में बैठक करेंगे और बेंसमेट/कॉम्पलैक्स पार्किंग को खुलवायेंगे। यदि कोई उक्त गोष्ठी के बाद भी पार्किंग नही खुलवाता है तो उक्त के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

2. देहरादून के समस्त स्कूलों/कालेजों में यातायात दबाव को कम करने के लिए नगर के समस्त सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों/कालेजों के प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर खुलने एवं बंद होने के टाईम को स्टैगर कर इसको तत्काल क्रियान्वित किया जाए तथा वाहनों को जितना सम्भव हो सके स्कूलों/कालेजों में पार्क कराया जाए।

3. यातायात जनशक्ति की समीक्षा में निर्देश दिये गये है कि यातायात व्यवस्था में कार्य कर रहे समस्त यातायात कर्मियों की ड्यूटी प्वाईंट के आधार पर मूल्यांकन कर जनशक्ति का ऑडिट करा लिया जाए इसके पश्चात भी यदि अतिरिक्त कर्मियों की आवश्यकता प्रतीत होती है तो प्रस्ताव तैयार किया जाए।

4. यातायात प्रबन्धन में नवीन इनोवेशन सुधार हेतु आईआईटी रुड़की अथवा किसी अन्य संस्थान से कन्सलटींग रखा जाए।

5. टोईंग की कार्यवाही के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न न हों इसके लिए टोईंग की कार्यवाही को पीक ऑवर में करने से बचा जाए।

6. यातायात व्यवस्था में सड़कों पर निकलने वाले जूलूसों का डाटा बेस तैयार किया जाए और मुख्य मार्गों को जूलूस/रैलियों को प्रतिबन्धित किया जाए।

7. सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के उपरान्त यह निर्देश दिये गये है कि बड़े जनपदों में टॉप 10 दुर्घटना स्पॉट तथा अन्य छोटे जनपदो में टॉप 05 दुर्घटना स्पॉट को चिन्हित कर उक्त स्थलों पर प्रवर्तन की कार्यवाही हेतु प्रवर्तन अधिकारियों एवं प्रवर्तन उपकरणों को तैनात किया जाए।

उक्त गोष्ठी में श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन उत्तराखण्ड, श्री ए.पी. अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड, श्री बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड आदि मौजूद रहें।

ब्रिज से टकराया कार्गो जहाज, पानी में डूबा

ब्रिज से टकराया कार्गो जहाज, पानी में डूबा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। माल लादकर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा कार्गो जहाज फ्रांसिस एस्कॉर्ट की ब्रिज से टकरा गया। भडरबराकर नीचे गिरे ब्रिज के ऊपर दौड़ रही गाड़ियां पानी में जा गिरी। पुल से टकराने के बाद कार्गो में आग लग गई और वह पानी में डूब गया। सिंगापुर के झंडेवाला कार्गो जहाज माल लादकर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था। दाली नाम का यह जहाज जब अमेरिका के मैरीलैंड में पहुंचा तो वह फ्रांसिस एस्कॉर्ट की ब्रिज से टकरा गया। 
जहाज के टकराने से पुल का एक बड़ा हिस्सा पानी में गिर गया। अमेरिकी समय के मुताबिक रात तकरीबन 1:30 बजे हुए इस हादसे की चपेट में आकर पुल पर दौड़ रही गाड़ियां पानी में गिर गई। पुल से टकराने के बाद कार्गो जहाज में आग लग गई और वह पानी में डूब गया। अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव टीमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है। अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि हादसे के समय पुल के ऊपर कितने लोग मौजूद थे और अब वह किन हालातों में है। ब्रिज पर हुए हादसे के बाद सभी लेन बंद कर दी गई है और यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

कौशाम्बी: 'होली मिलन समारोह' का आयोजन‌

कौशाम्बी: 'होली मिलन समारोह' का आयोजन‌ 

आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ाती है होली- सुशील जय हिन्द

कौशाम्बी। जनपद के चायल तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनौरी महमूदपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन‌ जय जवान जय किसान मंच द्वारा प्रधान कुबेर केसरवानी के आवास पर गांव के सम्मानित लोगों के साथ किया गया। होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जय हिंद को बुलाया गया था। जिन्होंने अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है। जो सारे बुराइयों को मिटाते हुए सारे मत भेद को भुलाते हुए गले से गले लगाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि सद्भावना भाईचारा सद्भाव का नाम होली है। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठे हुए और सभी ने एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर वा गले लगा कर बधाई दी। होली मिलन समारोह में इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता त्रिपुरारी पाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसी को अगर न्याय की जरूरत पड़ेगी तो हम सदैव उनको सरल और सुलभ न्याय दिलाने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में प्रमोद जय प्रकाश विकास केसरवानी संतोष कुमार गुप्ता सत्य प्रकाश कुलदीप सिंह दौलत राम राकेश सिंह मक्खन लाल उमेश चंद गुप्ता विपिन पटेल शिवलाल यादव देवराजपाल मदर टेरेसा स्कूल के प्रबंधक मनोज सोनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
गणेश साहू 

निगम ने कैलाश यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया

निगम ने कैलाश यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया

पंकज कपूर 

देहरादून। शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, इस वर्ष 13 मई से आदि कैलाश यात्रा शुरू की जाएगी। मिली जानकारी अनुसार कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इस वर्ष टनकपुर से भी कैलाश यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है। इस से पूर्व काठगोदाम से ही आदि कैलाश कि यात्रा आरंभ कि जाती थी। परन्तु इस वर्ष से टनकपुर और काठगोदाम दोनों स्थानों से यात्रा शुरू कि जाएगी।

आदि कैलाश यात्रा के लिए बुकिंग कि प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। मिली जानकारी अनुसार गत वर्ष 315 श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश कि यात्रा कि थी। इस वर्ष के यात्रा के लिए अभी तक 210 श्रद्धालुओं ने KMVN में बुकिंग करा लिया है। जिनमें से 5 लोग ऐसे हैं जिन्होंने टनकपुर से यात्रा के लिए बुकिंग कराई है।

काठगोदाम से आदि कैलाश यात्रा पूर्ण होने ने 8 दिन लगते हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कैंची, जागेश्वर, पाताल भुवनेश्वर के साथ-साथ अन्य मुख्य मन्दिर के दर्शन भी कराए जाते हैं। तो वहीं टनकपुर से आदि कैलाश यात्रा 5 दिन में पूर्ण होती हैं। बता दें कि टनकपुर से सड़क मार्ग से यह यात्रा चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए पूर्ण किया जाएगा। टनकपुर से यात्रा करने पर आपका 3 दिन बच जाएगा।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के मार्गनिर्देश पर श्रद्धालु ओम पर्वत के हवाई दर्शन सेवा से पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश के दर्शन कर सकेंगे। इस वर्ष कैलाश यात्रा को हेली सेवा से भी कनेक्ट किया जा रहा है। हेली सेवा और आदि कैलाश यात्रा के लिए KMVN और पिथौरागढ़ जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है।

सेंटर में आग, काले धुएं के गुब्बार से फटा आसमान

सेंटर में आग, काले धुएं के गुब्बार से फटा आसमान 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। शास्त्री नगर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी के सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने की वजह से आसमान काले धुएं के गुब्बार से फट गया है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है। आग की विकरालता को देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत पसरी हुई है। महानगर में शास्त्री नगर में पीवीएस मॉल के सामने स्थित देश की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी के सर्विस सेंटर में किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई। जब तक लोगों की निगाह आग पर पहुंच पाती और उसे बुझाने के उपाय शुरू किए जाते उससे पहले ही देखते ही देखते सर्विस सेंटर के भीतर लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने की वजह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण धूं धूं करके जलने लगे। इसके धुएं और आग की लपटों से आसमान काला हो गया। आसपास के लोगों ने जब आसमान में काला धुआं एवं आग की लपटें उठती देखी तो आसपास में रहने वाले लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी पैदा हो गई। लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि अगर आग जल्द ही काबू में नहीं आ पाई तो उनके मकान एवं दुकान भी इस भयंकर आग की चपेट में आ सकते हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-158, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, मार्च 27, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...