गुरुवार, 7 मार्च 2024

विशेष: आज मनाया जाएगा 'महाशिवरात्रि' का पर्व

विशेष: आज मनाया जाएगा 'महाशिवरात्रि' का पर्व 

सरस्वती उपाध्याय 
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण-पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ही  भगवान भोलेनाथ ने मां पार्वती संग विवाह किया था। ऐसे में हर एक शिवभक्त इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करता है और विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करता है। वैसे तो हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर शिवरात्रि आती है और शिवभक्त इस दिन व्रत रखते हुए भगवान भोलेनाथ और मां गौरी की पूजा करते हैं। लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि बहुत ही खास होती है। इस दिन महाशिवरात्रि मनाई जाती है। महाशिवरात्रि पर देशभर के सभी शिव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन और पूजा करने के लिए बड़ी भारी भीड़ होती है। एक दूसरी धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ पृथ्वी पर आते हैं और सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं। इस तरह से महाशिवरात्रि पर व्रत रखने और शिव उपासना करने से व्यक्ति के कष्ट दूर होते हैं और हर एक मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं महाशिवरात्रि की शुभ तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि और विशेष संयोग...।

महाशिवरात्रि तिथि 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि शुरुआत 08 मार्च को रात 09 बजकर 47 मिनट से होगी, जिसका समापन 09 मार्च को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर होगा। यानी महाशिवरात्रि का त्योहार 08 मार्च, शुक्रवार को मनाया जाएगा। धर्म ग्रंथों के अनुसार महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा निशिता काल में करने का विधान होता है। ऐसे में महाशिवरात्रि 08 मार्च को मनाई जाएगी।


महाशिवरात्रि पर पूजा का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि 2024 तिथि: 8 मार्च 2024
निशीथ काल पूजा मुहूर्त : 08 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक।
अवधि : 0 घंटे 48 मिनट

महाशिवरात्रि 2024 चार प्रहर पूजा शुभ मुहूर्त

प्रथम प्रहर की पूजा- 08 मार्च शाम 06 बजकर 29 मिनट से रात 09 बजकर 33 मिनट तक
दूसरे प्रहर की पूजा- 08 मार्च सुबह 09 बजकर 33 मिनट से 09 मार्च सुबह 12 बजकर 37 मिनट तक
तीसरे प्रहर की पूजा-09 मार्च सुबह 12 बजकर 37 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक
चौथे प्रहर की पूजा- 09 मार्च सुबह 03 बजकर 40 मिनट से  06 बजकर 44 मिनट तक
पारण मुहूर्त : 09 मार्च की सुबह 06 बजकर 38 मिनट से दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक।

महाशिवरात्रि 2024 पर बना दुर्लभ योग
हिंदू पंचांग की गणना के मुताबिक इस बार महाशिवरात्रि पर बहुत ही दुर्लभ संयोग बना हुआ है। इस बार शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्योहार है और इसी दिन शुक्र प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा। महाशिवरात्रि चतुर्दशी तिथि जबकि प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। लेकिन इस बार तिथियों के संयोग के कारण फाल्गुन की त्रयोदशी तिथि और महाशिवरात्रि की पूजा का निशिता मुहूर्त एक ही दिन है। ऐसे में इस बार एक व्रत से दोगुना लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 
इसके अलावा इस वर्ष महाशिवरात्रि पर तीन योग भी बन रहे हैं। महाशिवरात्रि के दिन शिव, सिद्ध और सर्वार्थसिद्ध योग का निर्माण होगा। शिवयोग में पूजा और उपासना करने को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस योग में भगवान शिव का नाम जपने वाले मंत्र बहुत ही शुभ फलदायक और सफलता कारक होते हैं। वहीं सिद्ध योग में नया कार्य करने पर उसमें पूर्ण सफलता हासिल होती है। इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग में हर कार्य में सफलता मिलती है। 

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा
सबसे पहले महाशिवरात्रि पर सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें,फिर भोलेनाथ का नाम लेते हुए व्रत और पूजा का संकल्प लें।
व्रत के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती के मंत्रों को जपते हुए दोनों का आशीर्वाद लें।
शुभ मुहूर्त में पूजा आरंभ करें।
घर के पास स्थित शिव मंदिर जाकर शिवलिंग को प्रणाम करते हुए और शिवमंत्रों के उच्चारण के साथ गंगाजल, गन्ने के रस, कच्चे दूध, घी और दही से अभिषेक करें। फिर इसके बाद भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा और बेर आदि अर्पित करें। 
अंत में शिव चालीसा और शिव आरती का पाठ करें।

वीवो ने वीवो वी-30 सीरीज को लॉन्च किया

वीवो ने वीवो वी-30 सीरीज को लॉन्च किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप वीवो का फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल वीवो ने भारत में अपनी लेटेस्ट सीरीज यानी वीवो वी-30 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। बता दें इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में 5000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
आपको बता दें ये फोन कंपनी के मिड रेंज फोन की लिस्ट में गिने जाते हैं, जिनकी कीमत 50000 रुपये से कम होगी। तो चलिए इन डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

प्राइस
इसकी कीमत की बात करें तो Vivo V30 के 8GB+128GB की कीमत 33,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 और 2GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये तय की गई है।
अगर Vivo V30 Pro के प्राइस की बात करें तो इसके 8GB + 256GB की कीमत 41,999 रुपये तय की गई है। वहीं इस फोन के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 46, 999 रुपये से कम है।

बता दें कि इन डिवाइस की प्री-बुकिंग आज ये ही शुरू कर दी गई है। आप इस फोन को 14 मार्च से वीवो की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। 

स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- वीवो के इन फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट औ 2800 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
प्रोसेसर- बता दें V30 में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जबकि V30 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G प्रोसेसर है।
कलर-Vivo V30 को तीन कलर ऑप्शन - Andaman Blue, Peacock Green और Classic Black में पेश किया जाएगा। वही Vivo V30 Pro को दो कलर ऑप्शन- Andaman Blue और Classic Black में लाया गया है।
स्टोरेज - बता दें वीवो V30 को 3 स्टोरेज ऑप्शन-8GB+128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में लाया गया है। वहीं Vivo V30 Pro को 2 स्टोरेज ऑप्शन-8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में पश किया गया है।
कैमरा- कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP 2x टेलीफोटो शूटर और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी- वहीं वीवो के इन फोन में 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में शामिल है मोदी

सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में शामिल है मोदी 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। गूगल के हिसाब से दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। जाहिर है नरेंद्र मोदी की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए इस बात को हजम करना उनके सपोर्टरों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसा गूगल पहले भी कर चुका है जब 'टॉप 10 क्रिमिनल्स' सर्च करने पर नरेंद्र मोदी का नाम आ रहा था। तब भारत सरकार ने गूगल को चेतावनी दी थी।
गूगल इमेज पर जाकर अगर सर्च बॉक्स में आप 'most stupid prime minister' टाइप करेंगे तो आपको सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखाई देंगी।
मोदी को सबसे मशहूर और पसंद किया जाने वाला प्रधानमंत्री बताया जाता है लेकिन गूगल इससे ठीक उल्टा सोचती है। गूगल के हिसाब से वह दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। मोदी के अलावा इस लिस्ट में थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री अभिसित वेज्जाजीवा, न्यू जीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की भी शामिल हैं।
ऐसा नहीं कि गूगल ने पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री को किसी शर्मिंदा करने वाली स्थिति में खड़ा किया हो। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी को टॉप 10 क्रिमिनल्स में शामिल किया जा चुका है।
गूगल ने ऐसा जानबूझकर किया है, ऐसा तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि गूगल तय नहीं करती कि कौन-सी इमेज किस जगह पर आएगी। ये तस्वीरें संबंधित आर्टिकल और SEO के आधार पर ऊपर दिखती हैं। लेकिन इस तकनीकी पहलू को बहुत कम ही लोग जानते हैं और अकसर गूगल की इस तरह की लिस्टिंग्स को सही मान लिया जाता है।
नरेंद्र मोदी के भारतीय सपोर्टर इस बात से काफी नाराज हैं।

गोली मारकर हत्या करने के मामलें में 3 अरेस्ट किए

गोली मारकर हत्या करने के मामलें में 3 अरेस्ट किए 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। अदालत में गवाही देने के लिए आए युवक की कोर्ट परिसर में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामलें में दोषी पाए गए सौरभ मलिक, ओम सिंह एवं राजवीर को अदालत द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। बृहस्पतिवार को जिला अदालत में एडीजे- मंजुला भालोटिया की अदालत में वर्ष 2013 की 11 जुलाई को कचहरी में गवाही देने के लिए आए ग्राम बहावड़ी के रहने वाले देवेंद्र की कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले की सुनवाई की गई। एडीजीसी अमित त्यागी एवं प्रदीप शर्मा की ओर से आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जोरदार पैरवी की गई। जिसके चलते अदालत द्वारा देवेंद्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दोषी पाए गए आरोपी सौरभ मलिक, ओम सिंह एवं राजवीर को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। दोषियों को अर्थदंड से दंडित करते हुए कोर्ट द्वारा तीनों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है। अभियोजन की कहानी के अनुसार वर्ष 2013 की 11 जुलाई को बहावड़ी गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान विजेंद्र जिला अदालत में गवाही देने के लिए आए थे। लेकिन देवेंद्र की अदालत के बाहर ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की इस वारदात में सागर मलिक भी हथियार समेत पकड़ा गया था, जिसकी सुनवाई किशोर अदालत में लंबित है। उल्लेखनीय है कि सागर मलिक विक्की त्यागी हत्याकांड में भी मुख्य आरोपी है।

सीएम ने 'नारी शक्ति महोत्सव' में प्रतिभाग किया

सीएम ने 'नारी शक्ति महोत्सव' में प्रतिभाग किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को देहरादून के बन्नू मैदान में आयोजित “नारी शक्ति महोत्सव” में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ₹1055.57 करोड़ की कुल 600 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण से लेकर विकसित उत्तराखण्ड के स्वप्न को साकार करने में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए प्रत्येक विभाग के स्तर से महिलाओं को केंद्रित करते हुए कार्य रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि यह महिला सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम हमारी सरकार के सशक्त मातृशक्ति सशक्त राज्य के संकल्प को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढाने का कार्य किया है। वित्तीय स्वावलंबन से लेकर सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक,हमारी नारी शक्ति को भारत की विकास यात्रा में सबसे आगे रखने के लिए कई प्रयास किए गए हैं।

मतदाता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाई, रवाना

मतदाता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाई, रवाना 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता एक्सप्रेस बस को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने गुरूवार को जनमिलन केंद्र कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान सब का मौलिक अधिकार है और प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सेदारी लेनी चाहिए। शहर उत्तरी में मतदान के प्रतिशत पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि यह क्षेत्र सबसे प्रबुद्ध क्षेत्र है और यहां मतदान का प्रतिशत कम होना अच्छी बात नहीं है उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि बढ़-चढ़कर मतदान करें। बस लक्ष्मी चैराहा, प्रयाग स्टेशन, सलोरी, शिवकुटी, गोविंदपुर तेलियरगंज, नयापुरा, म्योराबाद, राजापुर, सैनिक स्वीट हाउस चैराहा, सर्किट हाउस, हाई कोर्ट, न्यू कैंट, प्रीतम नगर इत्यादि स्थान से गुजरते हुए प्रयाग जंक्शन, साउथ मलाका, जीरो रोड, कीडगंज, मुट्ठीगंज आदि को कवर करते हुए नैनी, अरैल घाट, हर्षवर्धन चैराहा, संगम नोज, झूंसी, अलोपीबाग, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चैराहा और जन मिलन केंद्र कलेक्ट्रेट पर आकर खत्म हुई। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक व सहायक नोडल अधिकारी स्वीप पी0एन0 सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, बलदेव चैरसिया इत्यादि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विभिन्न आइकॉनों के द्वारा प्रचार किया गया, जिसमें अर्जुन अवार्ड और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता ने अपनी बातों से लोगो आकर्षित किया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रसिद्ध कवि साहित्यकार डॉक्टर शैलेष गौतम ने कहा कि मतदान करना लोकतंत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए और उस दिन को छुट्टी का दिन न मान करके उसको पर्व का दिन मनाकर उसका आनंद लेना चाहिए तथा मतदान करना चाहिए। प्रसिद्ध नृत्यांगना सोनाली चक्रवर्ती ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। स्काउट प्रभारी के रूप में स्थान स्थान पर डॉ प्रसन्न कुमार घोष ने मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। एनसीसी की ओर से डॉ शक्ति सिंह यादव ने युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस की ओर से डॉ अरविंद कुमार मिश्र स्वयंसेवकों के साथ नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया,संदेश मिश्रा ,संजना, अखिलेश शर्मा आदि ने भी मतदाताओं को अपने-अपने ढंग से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। राजेंद्र तिवारी दुकान जी ने अपने सर पर एक आकर्षक कैप लगा रखी थी जिसमें लिखा हुआ था कि लोक मतदान अवश्य करें उनका यह व्यवहार सभी को बड़ा पसंद आया है। इस बस के अंतर्गत स्वीप प्रभारी अनुपम परिहार ने कहा कि शहर उत्तरी का मतदान प्रतिशत समस्त विधानसभा में सबसे कम है। स्वीप प्रभारी यमुनापार शेषनाथ सिंह ने लोकतंत्र के महत्त्व पर प्रकाश डाला एवं अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। तकनीकी सहायक देवेंद्र कुमार सिंह ने मतदाताओं को तकनीकी बारीकियों से परिचित कराया और वोटर हेपलाइन ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। इस अवसर पर एकता शुक्ल, डॉ राकेश कुमार पांडे उपस्थित थे। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फूलचंद्र, श्री राज नारायण पाण्डेय, कौशलेश कुमार, मोहम्मद फहीम ,कुलदीप द्विवेदी ,पीयूष शुक्ला, जयप्रकाश त्रिपाठी ,शशांक मिश्रा, अविनाश मिश्र,प्रमोद द्विवेदी, स्वांत रंजन त्रिपाठी, रामआधार, नारायण सिंह, सरफराज अहमद,आशीष रंजन ममता द्विवेदी, राखी सिंह, नीलिमा सिंह, संगीता, स्नेहलता आदि लोग उपस्थित रहे।

बिजली बिल पर छूट, व्यवस्था का शुभारंभ किया

बिजली बिल पर छूट, व्यवस्था का शुभारंभ किया

नलकूप बिजली बिल छूट से जनपद के 13607 नलकूप कनेक्शन धारक होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री द्वारा उ0प्र0 के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों के बिजली बिल पर शत-प्रतिशत छूट की व्यवस्था के शुभारम्भ कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

कौशाम्बी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में उ0प्र0 के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों के बिजली बिल पर शत-प्रतिशत छूट की लागू की गई व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित किसानों ने मुख्यमंत्री के इस कार्य की सराहना किया तथा मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना।
अधिशासी अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों से छूट योजना से जनपद के 13607 नलकूप कनेक्शन धारक लाभन्वित होंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, अध्यक्ष नगर पंचायत सिराथू भोला यादव, मीडिया प्रभारी भोले शंकर, सदस्य जिला पंचायत अजय सोनी, जिलाध्यक्ष भा0कि0यू0 नूरूल इस्लाम, जिलाध्यक्ष बी0के0यू0 टिकैट चन्दू तिवारी बच्चा लाल सम्पूर्णानन्द आदि गणमान्य तथा अधीक्षण अभियंता प्रमोद अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता अंकित कुमार व राममूरत, समस्त उप खण्ड अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहें।
गणेश साहू

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...