रविवार, 3 मार्च 2024

दूसरी बार पाकिस्तान के 'पीएम' बनें शरीफ

दूसरी बार पाकिस्तान के 'पीएम' बनें शरीफ

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ नवनिर्वाचित संसद में आसानी से बहुमत हासिल करने के बाद रविवार को दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज (72) को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने घोषणा की कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को 201 वोट हासिल करने के बाद पाकिस्तान का 24वां प्रधानमंत्री चुना गया है। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शाहबाज शरीफ ने नवाज और सभी सहयोगियों को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कहा। शहबाज शरीफ ने कहा- जब मेरे भाई तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए तो देश में जो विकास हुआ, वह अपने आप में एक मिसाल है। यह कहना गलत नहीं है कि नवाज शरीफ ही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का निर्माण किया। दूसरी तरफ देश जुल्फिकार अली भुट्टो के बलिदानों को भी कभी नहीं भूल सकता। शाहबाज शरीफ ने देश में आतंकवाद और उसकी जड़ों को खत्म करने की कसम खाई।

नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराने के निर्देश

नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराने के निर्देश 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खराब मौसम, तेज हवा और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसान की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया है ताकि 24 घंटे में अन्नदाताओं के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजा जा सके।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को क्षतिपूर्ति देने में लापरवाही न करने की हिदायत भी दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सर्वे पूरा होने के बाद फसलों के नकुसान का मुआवजा बीमा कंपनियों के साथ राजस्व विभाग से भी दिया जाएगा। वहीं राहत विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से अति आवश्यक कार्य पर ही घर से निकलने की अपील की है।
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरु प्रसाद ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति का मुआवजा किसानों को देने के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही जल्द से जल्द विभाग के पोर्टल पर सर्वे रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिये हैं। वहीं 2 मार्च तक प्रदेश के 50 जिलों के अन्नदाताओं ने खराब मौसम, तेज हवा और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए आवेदन किया है। राहत विभाग के पोर्टल के अनुसार 50 जिलों के 7020 अन्नदाताओं ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए आवेदन किया है। इसके सापेक्ष 2681 आवेदनों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि 4339 आवेदनों को सर्वेक्षण युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। वहीं बता दें कि खराब मौसम को देखते हुए क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के आवेदनों में अभी और इजाफा हो सकता है।

सीएम योगी ने स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास किया

सीएम योगी ने स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास किया

शासन द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों के लिए रुपए-13.46 करोड़ तथा 07 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए रुपए-12.56 करोड़ स्वीकृत

अध्यक्ष जिला पंचायत,मुख्य विकास अधिकारी एवं पूर्व विधायक ने "प्रोजेक्ट अलंकार" योजनातर्गत जनपद के राजकीय विद्यालयों/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के स्वीकृत कार्यों का किया शुभारंभ/शिलान्यास

कौशाम्बी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में "प्रोजेक्ट अलंकार" योजना के तहत् स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। अध्यक्ष,जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर,मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं पूर्व विधायक शीतल प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल द्वारा "प्रोजेक्ट अलंकार" योजनातर्गत जनपद के सभी 25 राजकीय विद्यालयों तथा 07अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों-श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा,कृषक इंटर कॉलेज हिनौता,जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज सरसावा,महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज आलमचन्द,श्रीमान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुरजीता,फिरोज गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय शमशाबाद एवं श्री जगत नारायण करवरिया इंटर कॉलेज नारा में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष,स्वच्छ पेयजल, बालक-बालिका शौचालय, प्रयोगशाला कक्ष एवं मल्टीपर्पज हाल के स्वीकृत कार्यों का बटन दबाकर शुभारंभ शिलान्यास किया गया। 

शासन द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों के लिए रुपए-13.46 करोड़ तथा 07 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए रुपए-12.56 करोड़ स्वीकृत किया गया है। अध्यक्ष,जिला पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम जिस चीज को पाने के लिए मेहनत करते हैं तो उसमें अवश्य सफलता मिलती है। उन्होंने कविता के माध्यम से कहा कि "जिंदगी एक चाह है, चाह के पीछे छिपी एक राह है, राह के पीछे छिपी एक मंजिल है और मंजिल के पीछे छिपी मेहनत है", अगर मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य हमारे चरण चूमेगी मुख्य विकास अधिकारी ने "प्रोजेक्ट अलंकार" योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालयों में न केवल अच्छा भवन एवं फर्नीचर होना चाहिए,बल्कि इसके साथ ही स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी उपकरण भी हो,पढ़ाई में तकनीक का भी उपयोग किया जाएं। शासन की प्रोजेक्ट अलंकार योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत 32 विद्यालयों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा प्राथमिकता रहती है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से छूटने न पाए तथा पठन पाठन में कोई कोताही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि जनपद कौशांबी कई योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रथम एवं दूसरे स्थान पर रहा है इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एस0एन0 यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार कुशवाहा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी

आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की

आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की

किसानों की फसलों का आवारा पशुओं से हो रहा है भारी नुकसान... मो सारुख

आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाए जाने की सकिपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से की मांग

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाए। मांगे न मानी जाने पर धरना प्रदर्शन किए जाने की पार्टी कार्यकर्ताओं ने बात कही है।
रविवार दोपहर एक बजे समर्थ किसान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं किसानो ने पार्टी नेता मो सारुख की अगुवाई में सिराथू ब्लॉक के ग्राम खालिसपुर, जरौहा, उलाचूपुर क्षेत्र के आवारा पशुओं को खालिसपुर के एक चारदीवारी में इकठ्ठा किया और इकट्ठा किए गए आवरा पशुओं को गौशाला पहुंचाए जाने की प्रशासन से मांग की। इसी के साथ ही आवारा पशुओं से किसानो की फसलों को निजात दिलाए जाने की भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाए और किसानो की फसलों को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए।
इस अवसर पर पार्टी नेता मो सारुख ने कहा कि आवारा पशुओं से किसानो की फसलों का भारी नुकसान हो रहा है। आगे कहा कि बार बार के शिकायत करने पर भी प्रशासन इस समस्या से किसानो को निजात नही दिला रहा है  जिससे किसान परेशान हैं और दिन रात खेतों की रखवाली करने को विवश हैं। इसी के साथ मो सारुख ने कहा कि आवारा पशुओं को पकड़वाया जाए और गौशाला पहुंचाया जाये जिससे किसानो की खेती बच सके। आगे कहा कि अगर इस समस्या से निजात नही दिलाई गई तो किसी भी दिन समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मौके पर फूलचंद्र पटेल, राहुल श्रीवास्तव, भीम सरोज, हरिश्चंद्र निषाद, नंदे सरोज आदि मौजूद रहे।
शशिभूषण सिंह

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। यूपीएससी ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी नर्सिंग ऑफिसर की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द ही अप्लाई करें। तो चलिए बताते हैं कि किस तरह आप अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए ज़रूरी पात्रता क्या होनी चाहिए ? 
आवेदन से जुड़ी जानकारी 
इन पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 है।

वैकेंसी की संख्या 
आवेदन के माध्यम से कुल 1930 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षिक योग्यता 
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों में होगी। यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए कैंडिडेट का बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही केंद्रीय नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है। 

कैसे करें अप्लाई 
UPSC की ऑफिशिअल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से कैंडिडेट इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
इसके लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in को ओपन करना होगा। 
अब यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब इस न्यू पेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करें, फिर आवेदन पत्र भरें।
आवेदन पत्र भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें। 
अंत में फॉर्म को सबमिट करें। 
अंत में फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी अपने पास रखें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-135, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, मार्च 04, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिला

सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिला

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सोना खरीदना आज लोगों का सपना होता है। जो बढ़ती कीमतों के चलते लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। सर्राफा बाजार में इन दिनों शादी-ब्याह के सीजन के चलते भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 62816 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यानी सोना में जबरजस्त उछाल आया है।
शादी-ब्याह में लोग दुल्ह-दुल्हन के लिए भर-भरकर सोना खरीदते हैं। वहीं लोग शादी-ब्याह में बढ़ चढ़कर सोना गिफ्ट करते हैं। आप भी अपने खास लोगों के शादी-बर्थडे पार्टी या अन्य खास मौके पर सोना गिफ्ट कर सकते हैं। और कमजोर पड़ रही रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं।
वहीं, सोना इनवेस्ट लिहाज से अच्छा होता है। एक्सपर्ट की मानें तो सर्राफा बाजार में डाउनफाल आने पर खरीदी कर लें। और मार्केट ग्रो करने पर ब्रिकी करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का चांस बनता है। अगर आप भी सोने में अच्छा रिटर्न कमाने चाहते हैं। तो डाउनफाल का इंतजार कर सकते हैं।
24 कैरेट सोना आज 62816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जो बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा 576 रुपये की तेजी है। वहीं 22 कैरेट सोना 57540 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आम आदमी का 14 कैरेट सोना 36747 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चमकीली धातु चांदी आज प्रति किलो 69898 रुपये पर बिक रही है।

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...