सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

विजय की ओर प्रस्थान करने वाला राष्ट्र बना 'भारत'

विजय की ओर प्रस्थान करने वाला राष्ट्र बना 'भारत'

संदीप मिश्र 
संभल। श्री कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए संभल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब पराभव से विजय की ओर प्रस्थान करने वाला राष्ट्र बन गया है। हम पर सैकड़ो वर्षों से आक्रमण हुए। कोई और देश होता तो नष्ट हो गया होता। हम फिर भी डटे हैं। सदियों के बलिदान अब फलीभूत हो रहे हैं। जैसे लंबे समय से पड़ा बीज वर्षा काल में अंकुरित होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे प्रमोद कृष्णम् यहां मंदिर बना रहे हैं, वैसे ही ईश्वर ने मुझे राष्ट्र रूपी मंदिर के निर्माण का जिम्मा सौंपा है। उसको भव्यता दे रहा हूं। 
भारत पहली बार उस मुकाम पर है कि अब वह अनुसरण नहीं दुनिया भर में उदाहरण पेश कर रहा है। हम इनोवेशन और आईटी सेक्टर में संभावना के तौर पर देखे जा रहे हैं। हम दुनिया में पांचवी अर्थव्यवस्था हैं। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले देश हैं। वंदे भारत, नमो भारत ट्रेनों का संचालन किया गया है। जल्द ही बुलेट ट्रेन चलने जा रही है। अब देश का हर व्यक्ति गौरव गौरवान्वित महसूस करता है। अब हमारी शक्ति अनंत और संभावनाएं अपार हैं।

कालचक्र बदल गया है, नए युग की शुरुआत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 5 साल लगेंगे। इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा। सोमनाथ मंदिर और अयोध्या का राम मंदिर भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से ही बना है। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी। इसमें स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा। श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे। जिनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कालचक्र बदल चुका है अब नए युग की शुरुआत हो चुकी है। 

पीएम बोले मां के लिए प्रमोद कृष्णम ने खपा दिया अपना पूरा जीवन

पीएम ने कहा कि पिछले दिनों प्रमोद कृष्णम जब निमंत्रण देने आए थे। उसके आधार पर कह रहा हूं, आज जितना आनंद उन्हें हो रहा है, उससे ज्यादा सुख उनकी मां की आत्मा को मिल रहा होगा। मां के वचन के लिए बेटा कैसे जीवन खपा सकते हैं। ये प्रमोद जी ने बता दिया है। मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है, मैं सिर्फ भावना व्यक्त कर सकता हूं।

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के साक्षी बने अब कल्कि धाम में
पीएम मोदी ने विपक्ष पर इशारों ही इशारों में हमला बोला। उन्होंने चंदे पर चुटकी लेत हुए कहा है कि आज जमाना ऐसा बदल गया है कि सुदामा अगर पोटली में चावल देते, वीडियो निकल जाती तो सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर हो जाती है कि भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि रामलला के विराजमान होने का अलौलिक अनुभव है। अभी भी क्षण भावुक कर जाता है। इसी बीच देश से सैकड़ों किमी दूर अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के वे साक्षी बने हैं। कल्पना से परे काम भी हकीकत बन रहे हैं। काशी का कायाकल्प और इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा हम सबने देखी है। आज एक ओर तीर्थों का विकास हो रहा है, तो शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। मंदिर बन रहे हैं, तो कॉलेज भी बन रहे हैं। विदेशी निवेश भी आ रहा है। ये परिवर्तन प्रमाण है, समय का चक्र घूम चुका है।

कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल्कि धाम में आज कई संत, धर्मगुरु और अन्य जाने-माने लोग शामिल हुए हैं। वहीं, उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया है। उन्होंने कहा कि यहां 10 गर्भगृह होंगे, भगवान के दसों रूपों को रखा जाएगा। यहां ईश्वरीय अवतार को अलग-अलग तरह से प्रस्तुत किया जाएगा। ये ईश्वर की कृपा है कि भगवान ने मुझे इस काम का माध्यम बनाया है। उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. इसका निर्माण कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जगतगुरु अवधेशानंद गिरि, कैलाशानंद गिरी समेत देशभर से आए कई संत महात्मा उपस्थित थे।

राम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएगी कैबिनेट

राम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएगी कैबिनेट 

पंकज कपूर 
देहरादून। 20 फरवरी को उत्तराखंड की धामी कैबिनेट राम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएगी। सीएम ऑफिस ने इसकी जानकारी दी। सीएम ऑफिस ने बताया 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम लला के दर्शन करेंगे। इस दौरान पूरी कैबिनेट राम मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगभग 11:15 बजे हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम पहुंचेंगे जहां हनुमानगढ़ में दर्शन व पूजन करेंगे  और अयोध्या धाम में दर्शन पूजन करेंगे।
बता दें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसके बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों का तांता लगा हुआ है। हर दिन लाखों रामभक्त रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में अब धामी सरकार भी अयोध्या जाने वाली है।
उत्तराखंड की धामी कैबिनेट 20 फरवरी को अयोध्या दौरे पर रहेगी। इस दौरान सीएम धामी अपने मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचेंगे।जहां पहुंचकर धामी कैबिनेट पूजा अर्चना करेगी। 20 फरवरी से पहले धामी कैबिनेट 2 फरवरी को राम मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहती थी, मगर तब अत्यधिक भीड़ और पीएम मोदी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए धामी कैबिनेट ने अयोध्या दौरे को टाल दिया था।

14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया

14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव है। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में देश का सबसे बड़ा टूरिस्ट हब बनने की संभावना है। लाखों लोग वाराणसी और अयोध्या में आ रहे हैं। मैं देश के सभी पर्यटकों से अपील करता हूं कि जब कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करें तो अपने पूरे बजट का 10 प्रतिशत वहां से खरीदारी करने के लिए रखें। इससे हमारे देश के पर्यटन स्थलों के लोगों को लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने देश की एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। इससे लोगों की क्रयशक्ति बढ़ेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर और उद्योगों से भी एमएसएमई को लाभ होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलना ही सच्चा सामाजिक न्याय और सेकुलरिज्म है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को कागज लेकर एक जगह से दूसरी जगह दौड़ना पड़ता है। मोदी आज उनको भी पूछ रहा है जिनको कोई नहीं पूछता था।
आज लोगों को अनाज, पक्का घर और मुफ्त इलाज मिल रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को लाभ मिल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में बीते सात सालों से डबल इंजन की सरकार है। यही कारण है कि आज यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। आज यूपी वो राज्य है जहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है। आज यूपी वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे हैं। यूपी में नदियों के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल मालवाहक जहाजों के लिए किया जा रहा है। ये दिखाता है कि अगर नीयत हो तो बड़े बदलाव आते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर आश्वस्त है। पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। पूरी दुनिया भारत बेहतर रिटर्न की गारंटी बन रहा है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि चुनाव के नजदीक आते ही निवेशक निवेश से बचते हैं पर अब निवेशक भी सरकार की स्थिरता को लेकर आश्वस्त था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सात-आठ साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि निवेश को लेकर यूपी में भी इस तरह का माहौल बनेगा। चारों तरफ से अपराध और दंगों की खबरें आती थीं। अगर उस समय कोई कहता कि यूपी को विकसित प्रदेश बनाएंगे तो कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता। आज प्रदेश में हजारों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है। यहां पर लग रहे उद्योग यूपी की तस्वीर बदलने वाले हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से न सिर्फ देश के विकास को गति मिलेगी। बल्कि 34 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबूधाबी में मंदिर का शुभारंभ करने को लेकर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आचार्य चाणक्य ने निवेश के बारे में कहा था कि इसके लिए भूमि, जनसंख्या और पूंजी की जरूरत होती है। यूपी में ये सबकुछ मौजूद है।
प्रदेश में अभी तक तीन ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हो चुके हैं। इससे प्रदेश में युवाओं के लिए लाखों रोजगार की संभावनाएं खुली हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के प्रस्ताव मिल चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।
लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में जो विकास की आधार शिला रखी गई है। उससे हमारा देश पीएम मोदी के तीसरे और चौथे कार्यकाल में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के आने वाले एक हजार साल के लिए आधार शिला रखने का काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है और पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में हैं।
रक्षामंत्री ने कहा कि पहले राजनेताओं की उद्योगपतियों से मुलाकात को संदेह की नजरों से देखा जाता था पर अब देश के उद्योगपति सरकार के साथ मिलकर विकास के नए द्वार खोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेशक अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में जो प्रयास किए हैं। उसका परिणाम ही है कि आज यहां ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह हो रहा है… PM मोदी के मार्गदर्शन और CM योगी के नेतृत्व में जिस तरह उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उससे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह निवेश लाने की दिशा में पथप्रदर्शक समारोह साबित होगा।

आज कई परियोजनाओं की सौगात देंगे 'पीएम'

आज कई परियोजनाओं की सौगात देंगे 'पीएम' 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने वाले हैं। देश में शिक्षा के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी 20 फरवरी को राष्ट्र को लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसके तहत पीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी के द्वारा ये सभी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। इनमें आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम का स्थायी परिसर शामिल हैं। इसके साथ भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) के साथ उन्नत प्रौद्योगिकियों पर एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान- कानपुर में स्थित है और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) में शामिल हैं।
प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का भी उद्घाटन करेंगे। वह देश भर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर में पांच केंद्रीय विद्यालय परिसरों, एक नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला भी रखेंगे।

व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या की

व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या की

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। व्यक्ति अपने परिवार सहित शाहपुर गांव के निकट एक कृषि फार्म पर रहता था। मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों द्वारा कोई कार्यवाही न चाहने पर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
रामराज थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ गांव के निकट ही एक कृषि फार्म पर रहता था। रविवार की देर रात को उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी तथा बच्चो को कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया तथा खुद बरामदे में कुंदे पर रस्सी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया तथा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
उसकी पत्नी ने किसी प्रकार शोर मचाकर उधर से गुजरने वाले राहगीरों से कमरे का दरवाजा खुलवाया। उसके शव को फंदे से उतारा। उसकी पत्नी ने इसकी सूचना अन्य परिजनों तथा पुलिस को दी। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची परंतु परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रामराज थाना प्रभारी रामकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। जिसपर शव को परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है।

आज शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

आज शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा। राज्य में साल का पहला विधानसभा सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इसके बाद अभिभाषण पर सदन में सामान्य चर्चा होगी। अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करेंगे जिनके पास वित्त मंत्रालय भी है। हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें खट्टर अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ने हाल में संवाददाताओं से कहा था कि सरकार का ध्यान समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरण जैसे क्षेत्र का अधिक ख्याल रखा जाएगा। 
राज्य में इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन को घेरने की तैयारी कर रही है। पार्टी द्वारा किसानों के विरोध का मुद्दा उठाने की संभावना है क्योंकि हजारों प्रदर्शनकारी किसान अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा सीमा के शंभू और खनौरी बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए हाल में कहा था कि कांग्रेस सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

मोबाइल एप्लिकेशन ‘रोजगार दाे, न्याय ऐप’ लॉन्च

मोबाइल एप्लिकेशन ‘रोजगार दाे, न्याय ऐप’ लॉन्च

इकबाल अंसारी 
अगरतला। त्रिपुरा प्रदेश युवा कांग्रेस (टीपीवाईसी) ने सोमवार को राज्य में बेरोजगारी की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘रोजगार दाे, न्याय ऐप’ लॉन्च किया जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण कराएंगे। टीवाईपीसी के अध्यक्ष राखु दास ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया, “नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में केवल आठ लाख लोगों को नौकरियां प्रदान की हैं। देश के युवा भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की जनविरोधी नीतियों के सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं। मोदी सरकार चुनाव पूर्व प्रतिबद्धताओं के अपने लक्ष्य पूरा करने में विफल रही है। 
भााजपा प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा पूरा करने में विफल रही है।  कुल आबादी का 65 फीसदी हिस्सा युवा है, जो रोजगार की आकांक्षाओं को देख रही हैं। जब देश के लिए जनसांख्यिकीय लाभांश सकारात्मक होता है तो बेरोजगारी की दर भी भारत में सबसे अधिक दर्ज की जाती है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब बेरोजगारी दर 17 प्रतिशत थी जो अब 25 प्रतिशत के आंकड़े को छू गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी वरिष्ठ भगवा नेता ने बेरोजगारी पर कुछ नहीं कहा और बेरोजगारी का आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से भिन्न है। दास ने कहा कि इस समय टीपीवाईसी ने उन लोगों के लिए एप लॉन्च किया जो बेरोजगारी से जूझ रहे हैं ताकि वे एप्लिकेशन के साथ साइन अप कर सकें और भाजपा के खिलाफ सबसे पुरानी पार्टी के बैनर तले इस देश के युवाओं के लिए आंदोलन को मजबूती प्रदान कर सकें।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...