सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

खेल: भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया

खेल: भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया 

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली/इंग्लैंड। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार वापसी की है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के तीन-तीन विकेट की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ पर भारतीय गेंदबाज भारी पड़े। ‘बैजबॉल’ इंग्लैंड की आक्रामक शैली की बल्लेबाजी को कहा गया है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी में 143 रनों की बढ़त मिली।
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। फिर इंग्लिश टीम को 292 पर समेट कर भारत ने मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से बल्लेबाजी में यशस्वी और शुभमन के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का भी कमाल देखने को मिला।
दोनों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके। इस मैच में यशस्वी ने पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में 17 रन को मिलाकर 226 रन बनाए, वहीं बुमराह ने कुल मिलाकर नौ विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए थे।

एचईसी का मुद्दा, मोदी सरकार पर निशाना साधा

एचईसी का मुद्दा, मोदी सरकार पर निशाना साधा

इकबाल अंसारी 

रांची। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एचईसी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। गांधी ने सोमवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रांची के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एचईसी का गला क्यों घोटा जा रहा है। एचईसी के साथ अन्याय क्यों हो रहा है।

केंद्र की सरकार चाहती है कि एचईसी काम करना बंद कर दे और इसे अडानी को बेच दिया जाये। इसे भी प्राइवेटाइज किया जाये। मोदी सरकार एचईसी के लोगों को बेरोजगार करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी। गांधी ने कहा कि हम एचईसी में अडानी का नाम नहीं लगने देंगे।

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है। मैं जहां भी जाता हूं, मुझे पीएसयू के लोग हाथों में पोस्टर लिए खड़े दिखते हैं। चाहे बीएचईएल हो, एचएएल हो या एचईसी, सभी को धीरे-धीरे अडानी को सौंपा जा रहा है।

8 अप्रैल को लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण: नासा

8 अप्रैल को लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण: नासा

सरस्वती उपाध्याय 
8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास होने वाला है। नासा के अनुसार यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और देखा जाए तो साल 2017 के बाद यह लंबी एस्टोनोमिकल इंवेट होगी। अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के कुछ इलाकों में इस साल पूर्ण सूर्य ग्रहण नजर दिखाई देगा। अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के कुछ इलाकों में इस साल पूर्ण सूर्य ग्रहण का ऐसा नजारा होगा, कि सूर्य ग्रहण के समय लोगों को दिन में रात लगेगी और यह समय का काफी लंबा होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि सबसे पहले यह मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर दिखेगा। चांद पूरी तरह से सूरज को ढंक लेगा, तो दिन में रात जैसा नजारा होगा। अमेरिका के 13 राज्यों में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा। पूरे उत्तरी अमेरिका में आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आएगा। इसका अधिकतम समय 4 मिनट 28 सेकंड का होगा। इसके बाद सूर्य का कुछ भाग धीरे-धीरे नजर आने लगेगा।
संयुक्त राज्य अमेरिका में और टेक्सास में चंद्रमा की छाया उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने पर  यह मिसौरी, इलिनोइस, केंटुकी, इंडियाना, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट और न्यू हैम्पशायर से होकर गुजरेगा । ग्रहण कनाडा के समुद्री प्रांतों में जाने से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 15:35 से होकर गुजरेगा। महान अमेरिकी ग्रहण के अनुसार, सबसे लंबी अवधि टॉरियोन, मैक्सिको के पास 4 मिनट और 27 सेकंड की होगी, जो 2017 की तुलना में लगभग दोगुनी है।
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024 कैसे देखें
पूर्ण सूर्य ग्रहण देखते समय आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इसे देखने से पहले खास विशेष सौर फिल्टर आदि के साथ ही देखना चाहिए। बिना दूरबीन, दूरबीन या कैमरा लेंस के माध्यम से चमकदार सूरज के किसी भी हिस्से को देखने से आंखों की गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

तुर्की ने वाईपीजी के 11 सदस्यों को मार गिराया

तुर्की ने वाईपीजी के 11 सदस्यों को मार गिराया

अखिलेश पांडेय 
अंकारा। उत्तरी सीरिया में सीरियाई कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के 11 सदस्यों को तुर्की सुरक्षा बलों ने मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने बताया कि उत्तरी सीरिया में ‘ऑपरेशन ओलिव ब्रांच’ और ‘ऑपरेशन यूफ्रेट्स शील्ड’ जोन में तुर्की सैनिकों पर हमले की साजिश रचते समय वाईपीजी सदस्यों को निशाना बनाया गया था। मंत्रालय ने कहा, “हम आतंकवादी हमलों का जवाब देना जारी रखेंगे।” तुर्की के अधिकारी अक्सर अपने बयानों में “निष्प्रभावी” शब्द का उपयोग करते हैं।
जिससे यह साफ हो सके कि “आतंकवादियों” ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया है या वह मारे गए। तुर्की सेना ने पड़ोसी देश के साथ सीमा पर वाईपीजी मुुुक्त क्षेत्र बनाने के लिए 2016 में ऑपरेशन ‘यूफ्रेट्स शील्ड’, 2018 में ऑपरेशन ‘ओलिव ब्रांच’, 2019 में ऑपरेशन ‘पीस स्प्रिंग’ और 2020 में उत्तरी सीरिया में ‘ऑपरेशन स्प्रिंग शील्ड’ लॉन्च किया। तुर्की वाईपीजी समूह को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की सीरियाई शाखा के रूप में देखता है। तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह किया है।

खिलाड़ी पुनीत ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए

खिलाड़ी पुनीत ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के दो इवेंट में दो स्वर्ण पदक हासिल किए। पिछले दिनों ही उन्हें युवा कल्याण अधिकारी बनाया गया है।
क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी किसान जितेंद्र बालियान के पुत्र पुनीत कुमार ने पुणे में 28 जनवरी से तीन फरवरी तक 41वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के मेंस-4 में अपने साथी खिलाड़ी जसविंद्र, आशीष और भीम के साथ सर्विसेज की ओर से खेलते हुए दो किमी की दूरी छह मिनट 24 सेकंड में तय कर स्वर्ण पदक हासिल किया। खिलाड़ी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में विजेता सर्विसेज के अलावा उड़ीसा , दिल्ली व सेना के खिलाड़ी शामिल रहे। इसके अलावा 500 मीटर इवेंट में सर्विसेज के इन चारों खिलाड़ियों ने एक मिनट 19 सेकंड में दूरी तय कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने से वह उत्साहित है। अब वह मई माह में ओलंपिक में चयन के लिए तैयारी करेगा। गौरतलब है कि इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने एशियन गेम्स में दो पदक हासिल किए थे। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पुनीत को सम्मानित करते हुए सवा दो करोड़ रुपये का चेक और प्रशस्तिपत्र के अलावा जिला युवा कल्याण अधिकारी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा था।

विधायकों ने प्रदेश सरकार पर बडा हमला बोला

विधायकों ने प्रदेश सरकार पर बडा हमला बोला 

संदीप मिश्र 
लखनऊ/मुजफ्फरनगर/शामली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज जारी किए गए बजट को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने प्रदेश सरकार पर बडा हमला बोला है।
मुजफ्फरनगर जनपद की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से रालोद विधायक अनिल कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में प्रदेश की 85 प्रतिशत किसान, मज़दूर,नौजवान,बेरोज़गार,दलितों एवं पिछड़ो को कुछ भी नहीं मिला। यह सिर्फ़ सिर्फ़ 15 प्रतिशत धनवान लोगो को लाभ पहुँचाने वाला ग़रीब विरोधी बजट है। ना ही किसान को कोई राहत देने को बात हुई।
बजट में गन्ने के मूल्य में की गई बढ़ोतरी में कोई अतिरिक्त वृद्धि की कोई बात नहीं की गई। नौजवानों को रोज़गार देने की कोई व्यवस्था नहीं। ओल्ड पेंशन देने की कोई बात नहीं कही गई। सविंदा व आउटसोर्सिंग में आरक्षण देने की कोई बात नहीं कही गयी। विधायक अनिल कुमार ने कहा कि बजट में पुरक़ाज़ी खादर में बाँध बनाने की कोई बात नहीं की गई।
शामली से रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों, मजदूरों, आम लोगों को ये उम्मीद थी इस बजट में उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी। इस बार पिछले बजट मे किसानो को फ्री बिजली का वादा हुआ था उस पर इस बार कोई चर्चा नहीं हुई।
किसानों को आवारा पशुओ से निजात दिलाने के लिये सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया। पश्चिम यूपी से सरकार ने किनारा करते हुए शामली, मुज़फ्फरनगर के किसानो को बजट के नाम पर उठ के मुँह मे जीरा वाली बात हुई। इस बजट से साफ है ये सरकार किसान, कमेरे लोगो का हित नहीं चाहती है, इसका जवाब जनता आगामी चुनाव मे देगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-108, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, फरवरी 06, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...