बुधवार, 24 जनवरी 2024

26 को निकलने वाली परेड का पूर्वाभ्यास किया

26 को निकलने वाली परेड का पूर्वाभ्यास किया

संदीप मिश्र 
लखनऊ। राजधानी में 75वें गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर से चल रही हैं। बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में 26 जनवरी को निकलने वाली परेड का बुधवार पूर्वाभ्यास किया गया। एनसीसी केडेट व स्कूल के बच्चों ने फुल ड्रेस के साथ परेड का रिहर्सल किया। जिसमें सेना के शौर्य के साथ सेना के टैंक, बख्तरबन्द गाड़ियों व सेना के बैंड ने हजरतगंज में परेड का अभ्यास किया।
आगामी 26 जनवरी 2024 को देश अपना 75 वाँ गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर में राजधानी में प्रत्येक वर्ष की भांति भव्य झांकियां की और परेड की तैयारी की जा रही हैं।

युवाओं को युवा शक्ति पुरस्कार प्रदान किए

युवाओं को युवा शक्ति पुरस्कार प्रदान किए

यूपी दिवस पर युवा शक्ति पुरुस्कार से अलंकृत हुए अमन

सांसद और डीएम ने सराहा, प्रमाण पत्र से किया सम्मानित

गोपीचंद 
बागपत। लोकमंच कलेक्ट्रेट पर उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में जिले के विकास में सहभागी बने युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से युवा शक्ति पुरुस्कार प्रदान किए गए। विगत तीन वर्षों में अद्भुत कार्य करने वाले चार युवाओं को यह पुरुस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार हेतु चयनित युवाओं में ट्यौढी निवासी अमन कुमार को भी शामिल किया गया। अमन कुमार को कांवड़ यात्रा एप और नगर निकाय निर्वाचन एप बनाने का श्रेय प्राप्त है। वह जिले की स्वीप जागरूकता कमेटी के मनोनित सदस्य है।
प्रशासन के कार्यों में स्वैच्छिक योगदान देने के साथ ही वह विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है। यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एंबेसडर है और यूनेस्को की ग्लोबल यूथ कम्युनिटी में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। जिले के जी20 एंबेसडर रहे। विभिन्न पुरस्कारों से अलंकृत है। उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अमन के कार्यों की प्रशंसा की और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

मतदाता शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया

मतदाता शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया

मतदान करने हेतु धर्मा देवी इंटर कॉलेज में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

कौशाम्बी। लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु दिनांक 24 जनवरी 2024 को धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन में मतदाता शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिक से अधिक मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को प्रेरित किया गया।
इसी के संदर्भ में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे शैल्जा मौर्या पुत्री शिव सेवक मौर्या को प्रथम स्थान, सृष्टि पुत्री राकेश कुमार को द्वितीय तथा अवनीश कुमार s/o श्री लल्लू प्रसाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम किरण त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य  राम शंकर सिंह आदित्य कुमार द्विवेदी धर्मेन्द्र कुमार शास्त्री पुनीत अग्रहरि आदि शिक्षक उपस्थित रहें।
शशिभूषण सिंह

मतदाता जन-जागरूकता रैली को रवाना किया

मतदाता जन-जागरूकता रैली को रवाना किया 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से मंझनपुर चौराहा होते हुए डायट मैदान तक निकाली गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” है।
शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा डायट मैदान में भारत का मानचित्र बनाकर आमजन को आगामी निर्वाचन में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ-“हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एसएन यादव एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेश कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 266 जोडे़ं, विवाह के बन्धन में बधें

सांसद, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देकर परमपिता परमेश्वर से सफल एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की

कौशाम्बी। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अन्तर्गत आज मिनी ग्रामीण स्टेडियम पूरब-पश्चिम शरीरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 266 जोडे़ विवाह के बन्धन में बधें। सांसद विनोद कुमार सोनकर, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए परमपिता परमेश्वर से सफल एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की।
सासंद विनोद सोनकर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम इतने भव्य एवं व्यवस्थित तरीके से आयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने नव-विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए ईश्वर से सफल एवं सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की एवं सभी को उ0प्र0 दिवस की हार्दिक शुभकॉमनायें दी। उन्हांने अर्ह युवाओं से कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करें। उन्हांने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश में ऐसी सरकार है, जो बिना किसी भेद-भाव के गरीब, शोषित, पीड़ित, मजदूर, किसान एवं समाज के सभी वर्गों की चिन्ता कर, उनके कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रहीं है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों का विवाह कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीब बेटियॉ, जो कभी सपना नहीं देख सकतीं, कल्पना भी नहीं कर सकतीं थी, कि उनका भी इतने भव्य तरीके से विवाह होगा, जिसमें सांसद एवं जिलाधिकारी आदि शामिल होंगे, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों के विवाह करायें जा रहें हैं प्रधानमंत्री ने 2014 में हरियाणा की धरती से देश के लोगों से आवाह्न कर संकल्प दिलाया कि इस देश की बेटी को बचाना भी है तथा पढ़ाना भी है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की बेटियों को बचाने के साथ ही पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने का कार्य हुआ है। बेटी के पैदा होने से लेकर शिक्षा, रोजगार एवं विवाह की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियों के पैदा होने पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत रू0-06 हजार खाते में जमा कराया जाता है। उन्हांने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश नया इतिहास रच रहा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के स्थान पर विधानसभावार आयोजित किया जा रहा हैं ताकि गॉव के लोंगो को आने-जाने में कोई परेशानी न होने पायें। 29 जनवरी को चायल विधानसभा के नेवादा में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी के एक-एक मजरे का विद्युतीकरण करने का कार्य किया गया है। जनपद में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। बसडिपो मंझनपुर का निर्माण कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि दंगल मैदान पश्चिम शरीरा के बाउण्ड्रीवाल का टेण्डर हो गया है, 40 लाख की लागत से बाउण्ड्रीवाल का कार्य कराया जायेंगा, किसी भी व्यापारी की कोई दुकान उजाड़ी नहीं जायेंगी।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि वर्ष 2047 में जब देश अपनी आजादी का 100 वा वर्ष मनाएं, तब तक इस देश को विकसित राष्ट्र बनाना है, यह संकल्प हम सबको लेना चाहिए। विकसित भारत का मतलब है-किसानों को सम्मान, गरीबों को आवास, महिलाओं की सुरक्षा, गॉव का विकास, शिक्षायुक्त भारत बनाना एवं नशामुक्त भारत बनाना। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 7 लाख से अधिक सरकारी नौकरी लोगों को बिना किसी भेदभाव के दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक निःशुल्क गैस कनेक्शन देने का कार्य किया गया है। महिलाओं के नाम से आवास देने का कार्य किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुकें हैं, जिससे लोगों को रू0-05 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रहीं है। जनपद कौशाम्बी में 05 लाख से अधिक गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुकें है तथा 12 हजार से अधिक लोगों ने निःशुल्क इलाज भी कराया है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कोविड काल में 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन देने का कार्य किया, जिससे वे भूखें न सोयें। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शासन की महत्वाकॉक्षी योजना है, जिसके द्वारा जो परिवार अपने पुत्रियां के विवाह करने में सक्षम नहीं हैं, उन सभी के पुत्रियों का विवाह, इस योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित कर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए सहायता राशि के रूप में 35000 (पैतीस हजार) रूपये कन्या के खाते में हस्तान्तरित की जाती है तथा विवाहित जोड़ों को विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री (कपडे़, विछिया, पायल, बर्तन, ट्राली बैग, दीवार घड़ी) दिया जाता है। प्रत्येक विवाहित जोड़े पर शादी व्यवस्था के लिए रूपये 06 हजार खर्च करने का प्रावधान है। इस प्रकार कुल 51 हजार रूपये प्रत्येक जोड़े पर व्यय किये जाने का प्राविधान है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रेमचन्द्र चौधरी सहित आदि गणमान्य उपस्थित रहें।
नेता तिवारी

मुंबई: फिल्म ‘शैतान’ का नया पोस्टर जारी किया

मुंबई: फिल्म ‘शैतान’ का नया पोस्टर जारी किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड़ में इस साल कई नई फिल्में आने वाली है। जिसकी तैयारियाँ चल रही है। इस साल ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, टाइगर श्राँफ के बाद अब अजय देवगन भी अपनी धाँसू फिल्म लेकर आने वाले हैं। अजय की अपकमिंग फिल्म ‘शैतान’ आने वाली है। जिसका नया पोस्टर जारी किया गया है।

‘शैतान‘ में दिखेगा ‘काला जादू‘

‘शैतान’ जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। अजय देवगन ने इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है और टीजर की अनाउंसमेंट डेट का भी एलान किया है। पोस्टर में अजय के साथ आर माधवन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आ रही हैं। इस फिल्म की कहानी शैतानी शक्तियों और काला जादू पर विश्वास रखने वाले एक परिवार पर है। पोस्टर देखने में काफी एक्साइटिंग लग रहा है, कहानी भी ब्लैक मैजिक पर आधारित है। इसका टीजर कब सामने आएगा, आइए आपको बताते हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें, ये फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अजय, माधवन और ज्योतिका की तिगड़ी होगी।इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और अजय देवगन इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की झलक देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं।

16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान किया

16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। एक बार फिर सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान किया है। इस आह्वान में भारतीय किसान यूनियन के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के साथ और भी बहुत सारे संगठन शामिल हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि, 16 फरवरी के दिन किसान, मजदूर, दुकानदार और ट्रांसपोर्टरों को हड़ताल रखने की अपील की गई है।

किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें

राकेश टिकैत ने कहा कि, 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान के साथ किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें। दुकानदारों से दुकानों को भी बंद रखने का अनुरोध है। टिकैत ने कहा कि लोगों से अपील है कि वे शहरों में खरीददारी करने न आयें। इसके अलावा हम ट्रांसपोर्टरों से भी अनुरोध करेंगे कि वे भारत बंद आह्वान में शामिल हों और उस दिन अपना काम बंद रखें। टिकैत ने कहा कि,  हम MSP गारंटी, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन आदि मुद्दे उठाएंगे। साथ ही ट्रांसपोर्टरों का भी मुद्दा उठाया जाएगा।

किसान आंदोलन कर चुके हैं राकेश टिकैत

जून, 2020 में जब केंद्र सरकार तीन नये कृषि क़ानूनों को लेकर आई थी तो इन क़ानूनों ख़िलाफ़ किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था। पंजाब, हरियाणा-यूपी और अन्य राज्यों के किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल दिया था। किसाओं का यह आंदोलन 2020 से 2021 तक चला। जब सरकार पीछे हटी और कृषि क़ानूनों को वापस लिया तब जाके किसान दिल्ली से हटे थे। इस दौरान कई किसानों की जान भी चली गई थी। किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन के साथ राकेश टिकैत और कई अन्य किसान संगठन मुख्य रूप से शामिल रहे थे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...