गुरुवार, 18 जनवरी 2024

पीएम द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किया

पीएम द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किया 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर में बन रहे मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी इस मौके पर लॉन्च की है। 
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी करने के अलावा दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक की भी लांचिंग की है। जारी किए गए डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर एवं चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी के अलावा सूर्य, सरयू नदी और श्री राम मंदिर के आसपास की मूर्तियों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा टिकटों की जो पुस्तक जारी की गई है, उनमें आधा दर्जन टिकट शामिल है। राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायू एवं केवटराज के अलावा मां शबरी पर जारी डाक टिकट भी शामिल है। 
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संबोधन में कहा है कि आज राम मंदिर से जुड़े 6 स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं। साथ ही प्रभु श्री राम से जुड़े जो डाक टिकट जारी किए गए हैं, उनका एक एल्बम भी लॉन्च किया गया है।

डीएम ने कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक की

डीएम ने कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को संगम सभागार में विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में सभी एसडीएम, कार्यदायी संस्थाओं व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने व्यक्तिगत शौचालय व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में प्रगति कम पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए है। 
उन्होंने कहा कि इस कार्य में सेक्रेटरी व एडीओ पंचायत यदि शिथिलता बरते तो, उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। बेसिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए डीएम ने कायाकल्प कार्यक्रम में और तेजी लाने के लिए कहा है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लगातार विद्यालय का निरीक्षण करते रहने व उसकी अद्यतन प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा है। सेतुओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने सुबेदारगंज सेतु के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को शीघ्रता के साथ पूरा कराये जाने के लिए कहा है। डीएम ने पीडब्लूडी विभाग द्वारा कराये जा रहे नई सड़कों के निर्माण व सड़कों के अनुरक्षण कार्यों में प्रगति लाते हुए सम्बंधित अधिकारियों को इन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रधानाचार्य आईटीआई को छात्रों का पंजीकरण बढ़ाते हुए छात्रों की ट्रेनिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा सेंटर बनाये जाने के लिए कहा है। डीएम ने निराश्रित गोवंशों के हरे चारे की व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को ग्राम समाज की जमीन में अवैध कब्जे को खाली कराने साथ ही गौशालाओं का नियमित निरीक्षण भी करते रहने के निर्देश दिए है। डीएम ने सभी एसडीएम को कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए आए हुए आवेदनों का शीघ्रता के साथ सत्यापन कराते हुए लाभार्थिंयों को योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए कहा है। जगतपुर में बन रहे आरओबी के कार्य में अतिक्रमण के कारण व्यवधान होने पर डीएम ने एसडीएम फूलपुर को शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाने तथा कार्य को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने एसडीएम फूलपुर को इब्राहिमपुर से बनाये जा रहे सम्पर्क मार्ग में भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। हेट्टापट्टी में मार्ग चौड़ी करण के कार्य में अतिक्रमण के कारण आ रहे व्यवधान को शीघ्रता से दूर कराये जाने के निर्देश दिए है। 
डीएम ने कांशीराम आवास योजना में अवैध कब्जा करने वालो को चिन्हित कर उसे खाली कराये जाने के लिए कहा है। जसरा बाईपास के लिए अधिग्रहण के कार्य मे तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है साथ ही किसानों को उनकी अधिग्रहीत जमीनों का समय से भुगतान सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है, जिससे किसानों को असुविधा न होेने पाये। डीएम ने महाकुम्भ-2025 से जुड़े कार्यों को सभी अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित: डीएम

जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित: डीएम 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के लिए कहा है। 
बैठक में डीएम ने बाल विकास एवं सेवा पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित बाल विकास परियोजनाओं, पोषण टैंकर एप पर फीडिंग, आंगनबाड़ी केन्द्रों के विद्युतीकरण, सीडीपीओ कार्यालय कोरांव के निर्माण कार्य की प्रगति, टीएचआर का वितरण, हॉटकुक्ड मील, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ट्रेनिंग, एनआरसी एडमिशन एवं बेड की उपलब्धता, ईसीसीई किट, नए आंगनबाड़ी केन्द्रों का प्रस्ताव भेजे जाने आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने सभी सीडीपीओ व सुपरवाईजरों की विशेष प्रशिक्षण कराये जाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है। 
उन्होंने कहा कि जहां-जहां टीएचआर के वितरण में कोई समस्या आ रही हो, उसका निराकरण कराते हुए वितरण करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण टैंकर एप पर फीडिंग करने के लिए प्रशिक्षित किए जाने एवं उनके द्वारा फीडिंग की सुपरवाइजर के माध्यम से क्रास चेकिंग कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि फीडिंग में कहीं अंतर पाया जाये, तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। बैठक में डीएम ने सभी सीडीपीओ को प्रस्ताव समय से भेजे जाने, बीएचएनडी की ट्रेनिंग अवश्य कराये जाने व पोषण टैंकर एप पर 100 प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करने के साथ फीडिंग की रैण्डमली जांच कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डॉ आशु पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, डीपीआरओ,बीएसए प्रवीण तिवारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गन्ने के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया

गन्ने के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार की ओर से गन्ना किसानों को नए साल का तोहफा देते हुए गन्ने के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। गन्ना मूल्य में 20 रुपए प्रति कुंतल बढ़ोतरी के निर्णय के साथ कैबिनेट बैठक में कई अन्य अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। बृहस्पतिवार को हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में बीजेपी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को मूल्य बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है। योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में गन्ना मूल्य बढ़ोतरी के साथ कई अन्य अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। 
कैबिनेट की ओर से गन्ना मूल्य में 20 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। गन्ना मूल्य में यह बढ़ोतरी तीन श्रेणियां में की जाएगी। मौजूदा समय में चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को 350 रुपए प्रति कुंतल का मूल्य दिया जा रहा है। योगी सरकार की ओर से की गई 20 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी के बाद अब किसानों को 370 रुपए प्रति कुंटल का मूल्य दिया जाएगा। गन्ना मंत्री की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अगेती श्रेणी के गन्ना मूल्य को बढ़ोतरी कर 370 रुपए कर दिया गया है।

तालाब में पलटीं नाव, 12 छात्र व 2 शिक्षकों की मौत

तालाब में पलटीं नाव, 12 छात्र व 2 शिक्षकों की मौत 

इकबाल अंसारी 
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में  हरणी तालाब में नाव पलटने से 12 छात्र समेत दो शिक्षकों की मौत हो गई है। नाव पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे। नाव की क्षमता 14 लोगों की थी लेकिन इसमें 27 से ज़्यादा लोगों को सवार किया गया था। वहीं तालाब का रख रखाव एक निजी कम्पनी के हाथ में है।  
सभी विद्यार्थी वडोदरा के एक स्कूल के थे। गंभीर रूप से घायल छात्रों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मौके पर 10 से ज्यादा एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर रेस्क्यू की टीम पहुंची। 
सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हू और भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए

सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि देश के अंदर अमीर और गरीब सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने आज यहां त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड 2023 समारोह में 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 218 बच्चों और स्कूलों को पुरस्कृत करने के दौरान यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा,“देश के हर बच्चे को अगर अच्छी शिक्षा दे दी जाए तो यह बच्चे ही देश को विकसित बना देंगे। दिल्ली में हमने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर यह दिखा दिया है। देश के अंदर अमीर और गरीब सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए। हमारी सरकार ने दिल्ली के अंदर सभी बच्चों को एक जैसी शिक्षा उपलब्ध कराने की उपलब्धि हासिल कर लिया है।”
उन्होंने कहा,“ हमारे स्कूलों और शिक्षा प्रणाली का फर्ज है कि हर बच्चा पूरी तरह से अपनी क्षमता को हासिल कर पाए, उसके लिए वैसा अवसर प्रदान करें। दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में तरह-तरह की सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हर बच्चा अपने हुनर को निखार पाए।” मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अंदर आई शिक्षा क्रांति का श्रेय सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को जाता है।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 60-70 हजार शिक्षक काम करते हैं। राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में अच्छा माहौल दिया। आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अंदर सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं हैं। शिक्षकों को सम्मान मिलता है। शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए आईआईएम और विदेशों में भेजा जाता है। उन्होंने कहा,“ हमारा मानना है कि अमीर और गरीब के बच्चों एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए, आज हमने यह उपलब्धि हासिल कर ली है।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अमीर-गरीब दोनों के बच्चे पढ़ने जाते हैं।” इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा,“ हम अपने स्कूलों में जो देख रहे हैं, वह सिर्फ आज की तस्वीर नहीं है, बल्कि आने वाले सालों में हमारे देश की क्या तस्वीर होने वाली है, वह दिखाती है। आज हमारे स्कूलों में पढ़ाई का जो माहौल है. बच्चों में जिस एक्सीलेंस को देख रहे है. शिक्षकों के टीचिंग-लर्निंग के तरीकों में जो बदलाव देख रहे हैं, इन सब पर बहुत गर्व होता है।”

सीएम ने चौथे समन पर ईडी को जवाब भेजा

सीएम ने चौथे समन पर ईडी को जवाब भेजा

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी घोटाले मामलें में चौथे समन पर भी ईडी को जवाब भेजा है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा का मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार कराना है। केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी ने लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर समन और गिरफ्तारी क्यों? भ्रष्ट नेता भाजपा में चले जाते हैं, उनके मामले बंद कर दिये जाते हैं। हमने भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता भाजपा में नहीं जाएगा।
ईडी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को 18 जनवरी को पेश होने के संबंध में समन भेजा था। मुख्यमंत्री इससे पहले आए ईडी के तीन समन पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने तीनों बार ईडी को लिखित में जवाब भेजकर उसके समन को गैर कानूनी करार दिया। उन्होंने तीनों बार कहा कि ईडी के समन में उनको तलब करने का कारण स्पष्ट नहीं है। वह जब अपनेे समन में स्थिति स्पष्ट कर देगी तब वह उसके समक्ष पेश होेनेे के बारे में विचार करेंगे। उन्होंने पिछली बार ईडी से लिखित में सवाल भेजने का भी सुझाव दिया था।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...