बुधवार, 3 जनवरी 2024

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे सोरेन

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे सोरेन  

इकबाल अंसारी 
रांची। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुधवार को एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोरेन फिलहाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इससे पहले खबर थी कि ईडी की कार्रवाई के बीच राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्तिा मोर्चा मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है। ऐसी अटकलें थी कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को नया सीएम बना सकते हैं। लेकिन अब साफ हो गया है कि सीएम सोरेन फिलहाल पद पर बने रहेंगे।
हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। ईडी दरअसल हेमंत सोरेन से एक भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में पूछताछ करना चाहती है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से हेमंत को सात समन भेजे जा चुके हैं। इसे ईडी का आखिरी समन बताया गया है। वहीं, हेमंत लगातार इन समन को स्किप करते आ रहे हैं। कानूनी जानकार कहते हैं कि ईडी चाहे तो सोरेन के घर आकर पूछताछ कर सकती है या गिरफ्तार भी कर सकती है।
ईडी ने 29 दिसंबर को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा था और पूछा था कि वो पूछताछ के लिए खुद तारीख, समय और जगह की जानकारी दे सकते हैं। ईडी ने दो दिन का समय दिया था। हेमंत ने इसका चौथे दिन जवाब भेजा था।
सूत्रों के मुताबिक, सीएम ने पत्र में कहा था कि अगर ईडी निष्पक्ष जांच करें तो वो जांच में हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं।इससे पहले भी पूछताछ हो चुकी है और वो आगे भी पूछताछ के लिए तैयार हैं। अपनी संपत्ति की पूरी जानकारी दे चुके हैं। उन्होंने ईडी पर मीडिया ट्रायल का भी आरोप लगाया। हेमंत का कहना है कि मुझे समन बाद में मिलता है, पहले मीडिया तक जानकारी पहुंच जाती है।
झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं। इसमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं। बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है। झामुमो के नेतृत्व में सरकार है। सत्ता पक्ष में झामुमो के अलावा राजद, कांग्रेस, माले और मनोनीत सदस्य का समर्थन है।JMM की सबसे ज्यादा 29 सीटें हैं। कांग्रेस के 17 विधायक हैं।RJD, माले और मनोनीत सदस्य की संख्या एक-एक है। सत्ता पक्ष में कुल 49 विधायक हैं। वहीं, विपक्ष की बात करें तो बीजेपी के 26, आजसू के तीन, निर्दलीय दो और एक एनसीपी का सदस्य है।विपक्ष के हिस्से में कुल 32 विधायक हैं।

सावित्री बाई का जन्मदिन, पुष्पांजलि का आयोजन

सावित्री बाई का जन्मदिन, पुष्पांजलि का आयोजन 

देश की प्रथम महिला शिक्षिका के  जन्म दिवस पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन।

गोपीचंद 
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान ने देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले के जन्म-दिवस के अवसर पर एक पुष्पांजलि सभा का आयोजन संस्थान के कार्यालय आजाद नगर बड़ौत में किया।सभा की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कि और संचालन मास्टर राजीव कुमार ने किया। सभा में मुख्य अथिति प्रोफेसर विनोद कुमार कश्यप, मास्टर पवन कुमार सैनी और श्री विक्रम सिंह रुहेला रहें। सभा का संचालन करते हुए मास्टर राजीव कुमार ने माता सावित्रीबाई फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनको एक आदर्श नारी शक्ति की संज्ञा दी, सभा में उपस्थित धर्मबीर सैनी और विनय सैनी ने माता सावित्री बाई फुले को महिला शिक्षा और अधिकार का प्रतिबिंब बताया और उनके जीवन चरित्र को घर घर तक पहुंचाने की बात कही। प्रोफेसर विनोद कुमार कश्यप और मास्टर पवन कुमार सैनी व मास्टर विक्रम सिंह रुहेला ने माता सावित्री बाई फुले के जीवन की कुछ विशेष घटनाओं और उनके महिला शिक्षा और अधिकारों से संबंधी कार्य उपलब्धियों और जीवन शैली पर प्रकाश डाला। 
सभा में उपस्थित श्री सुंदर लाल रुहेला ने कहा कि माता सावित्री बाई फुले का जीवन चरित्र महिलाओं में सामाजिक चेतना और लक्ष्य अडिगता का आधार है, परंतु आज भी समाज में उनकी पहचान गोण है। सभा की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के प्रबंधक निदेशक गोपी चन्द सैनी ने माता सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस के अवसर पर आज 3 जनवरी को भारत सरकार से उनके जन्म दिवस को महिला शिक्षिका दिवस घोषित करने और फुले दंपति को भारत रत्न का सम्मान देने की मांग कि, जिसके लिए इस विषय को लेकर  जनमत एकत्रित कर समय समय जिलाधिकारी बागपत के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की व्यवस्था भी कि जाएगी। 
सभा में विनीत कुमार, कृष्ण सैनी, रीनू जैन श्रीमती नीतू जैन,चंद्र प्रभा, शैमाती कल्याणी, आदि उपस्थित रहें।

करमान शहर में दो विस्फोट, 103 लोगों की मौत

करमान शहर में दो विस्फोट, 103 लोगों की मौत

सुनील श्रीवास्तव 
तेहरान। करमान शहर में बुधवार को हुए दो धमाकों में कम से 103 लोगों की मौत हो गई। जबकि 141 अन्य घायल हुए हैं। ईरान की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। 
मीडिया ने बताया कि 2020 में ड्रोन हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में ये धमाके हुए।
एएफपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया, “साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास एक बड़ा विस्फोट सुना गया” जहां ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के विदेशी अभियानों के प्रमुख सुलेमानी को दक्षिणी ईरान के करमान शहर में दफनाया गया है। कुछ देर बाद साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास एक दूसरा विस्फोट सुना गया।”

माता सावित्री बाई का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

माता सावित्री बाई का जन्मदिन धूमधाम से मनाया 

सावित्रीबाई फुले का बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

कौशाम्बी। एन डी कन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज में भारत की प्रथम शिक्षिका, कवित्री, समाज सुधारक माता सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सावित्रीबाई फुले के प्रयास द्वारा ही आज बालिकाओं को पढ़ने का अधिकार है। इसके पहले महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं था। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने माता सावित्रीबाई फुले की जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि  जब वह पढ़ाने के लिए जाती थी तो लोग उन पर कीचड़ डालते थे।इन सब की परवाह किए बगैर वे निरंतर आगे बढ़ती रही और  महिला मुक्ति आंदोलन की  शुरुआत की इस मौके पर रामनरेश यादव ,सुनील सिंह ,अभिषेक कुमार आई बी सर ,राधा रानी ,सरोज अग्रवाल दीपिका कुमारी शिवानी यादव आकांक्षा पाल, ज्योति, नंदिता पाल,ममता,मनीषा विश्वकर्मा, अनिल कुमार ,मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे।
अनिल कुमार

मुंबई: अभिनेत्री अक्षरा ने कुछ तस्वीरें साझा की

मुंबई: अभिनेत्री अक्षरा ने कुछ तस्वीरें साझा की

कविता गर्ग 
मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अभिनेत्री ने हाल ही में आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की है। तस्वीरों में अक्षरा सिंह नीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है। तस्वीरें साझा करते हुए भोजपुरी क्वीन ने लिखा, नीला रंग मेरी खुशी का प्रतीक है। वही, भोजपुरी क्वीन अक्षरा की अदाओं पर फिदा हुए फैंस बता दे कि अक्षरा तस्वीरों में एक से बढ़कर एक पोज देती अच्छी नजर आ रही है। वही, अभिनेत्री के फ्रैंड्स तस्वीरों पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।

ट्रेनिंग सेन्टर का दीप प्रज्ज्वलित कर, शुभारंभ किया

ट्रेनिंग सेन्टर का दीप प्रज्ज्वलित कर, शुभारंभ किया

जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेन्टर का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ 

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने राजकीय आई0टी0आई0, सिराथू में पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत बनाये गए ट्रेनिंग सेन्टर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित अभ्यर्थियों को पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए। सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकतें। 
उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना-राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले एवं मोची सहित आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं। 
इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य तथा अन्य गणमान्य एवं प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 के0के0 राम सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू

225 नव चयनित सिविल जजों की नियुक्ति की

225 नव चयनित सिविल जजों की नियुक्ति की

बृजेश केसरवानी 
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने ऑटोमेटिक डिस्ट्रिक्ट एलोकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से 225 नव चयनित सिविल जजों की विभिन्न जिलों में नियुक्ति कर दी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहली बार यह काम चुटकियों में कर दिखाया और वह भी बिना किसी मानव (ह्यूमन) हस्तक्षेप के। अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम किसी भी महकमे के लिए काफी पेचीदा कार्य होता है।
इस काम में महीनों का वक्त और बड़ी संख्या में श्रम करना पड़ता है। हाईकोर्ट प्रशासन ने मंगलवार को 225 नव चयनित न्यायिक अधिकारियों (सिविल जज) के जिला आवंटन की सूची जारी की। किस अधिकारी को किस जिले में नियुक्ति दी जाएगी, यह कार्य हाईकोर्ट में तैयार विशेष सॉफ्टवेयर से किया गया। इस सॉफ्टवेयर ने पल भर में ही अधिकारियों के जिला आवंटन की सूची तैयार कर दी। कम्प्यूटर से तैयार सूची के मुताबिक नव चयनित अधिकारियों की संबंधित जिलों में नियुक्तियों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
ऑफिस ऑटोमेशन के तहत ऑटोमेटिक जिला एलोकेशन सिस्टम का सॉफ्टवेयर हाईकोर्ट ने स्वयं तैयार किया है। ताकि अधिकारियों की नियुक्ति के समय जिलों के आवंटन में मानव हस्तक्षेप को समाप्त किया जा सके। इस सॉफ्टवेयर से एक बटन दबाते ही आवंटन सूची तैयार हो गई। पूरी प्रक्रिया कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और वरिष्ठ न्यायमूर्ति व कम्प्यूटर कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र और हाईकोर्ट के महानिबंधक की उपस्थिति में संपन्न की गई। कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने इस कार्य पर संतोष व्यक्त किया है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कॉजलिस्ट विलंब से आने एवं मुकदमों के सूचीबद्ध होने का एसएमएस न आने के कारण हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बुधवार के लिए नो एडवर्स आर्डर का प्रस्ताव पास किया है। साथ ही यह प्रस्ताव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को प्रेषित कर उनसे अधिवक्ताओं और वादकारियों के हित में बुधवार को किसी भी मुकदमे में प्रतिकूल आदेश न पारित करने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।
हाईकोर्ट बार के महासचिव नितिन शर्मा ने बताया कि बुधवार की कॉजलिस्ट विलंब से आने एवं मुकदमों के सूचीबद्ध होने का एसएमएस न आने के कारण वकीलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अधिवक्ताओं के नाम व एडवोकेट रोल नंबर से भी कॉजलिस्ट नहीं खुल रही है, जिससे अधिवक्ताओं को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...