शनिवार, 30 दिसंबर 2023

सीएम को श्रमिकों व मजदूरों की समस्या बताई

सीएम को श्रमिकों व मजदूरों की समस्या बताई
इकबाल अंसारी 
बिलासपुर। भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश पदाधिकारियों और प्रदेश के केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री का राजकीय अतिथि गृह पहुना में शिष्टाचार भेंट करते हुए अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश के मजदूर और कर्मचारी वर्ग की समस्याओं से अवगत कराते हुए संविदा कर्मियों को नियमित करने, स्कीमी वर्करों को कलेक्टर दर पर वेतन देने,ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने,सहित कोरबा में स्थापित 1320 मेगावाट के पावर प्लांट का नामकरण भगवान् बिरसा मुंडा या शहीद वीर नारायण के नाम पर करने की मांग की है।
प्रतिनिधिमण्डल में  संगठन मंत्री सुनील किरवई,केंद्रीय उप महामंत्री सुरेन्द्र पांडेय,केंद्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल,प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंहदेव, महामंत्री नरोत्तम घृतलहरे, उपाध्यक्ष शंखध्वनि सिंह बनाफर,डी के पांडेय,श्रीमती सोनिया मरावी,संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा एवं वित्त सचिव सुंदर वर्मा  उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमण्डल में शामिल रहे प्रदेश उपाध्यक्ष शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ देश और प्रदेश का प्रमुख श्रम संगठन है और प्रदेश के सभी जिलों और उद्योगों में मजदूर और कर्मचारियों के हित में आवाज उठाता है। संघ के आगामी त्रैवार्षिक अधिवेशन दल्लीराजहरा में 21 जनवरी के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री को प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंहदेव ने आमंत्रण दिया है।

उज्जवला लाभार्थी के घर पहुंचे पीएम, चाय भी पी

उज्जवला लाभार्थी के घर पहुंचे पीएम, चाय भी पी
अकांशु उपाध्याय 
अयोध्या। पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे में उज्ज्वला लाभार्थी के घर पहुंचे। पीएम मोदी टेढ़ी बाजार स्थित मीरा मांझी के घर पर कुछ देर के लिए रुके। पीएम मोदी ने मीरा के परिजनों और घर के बच्चों से बात की। मीरा के हाथ की चाय भी मोदी ने पी। ये परिवार उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है। सबसे बड़ी बात ये है कि श्रमिक बहन मीरा मांझी पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं। मीरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे एक घंटे पहले जानकारी दी गई थी कि कोई नेता घर आएगा। उन्होंने कहा कि यह नहीं बताया गया था कि प्रधानमंत्री आएंगे।

देश में अनुमान से कम रही प्याज की फसल

देश में अनुमान से कम रही प्याज की फसल
सरस्वती उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्याज न‍िर्यात पर रोक लगाए जाने के बाद देश भर में उपभोक्ताओं को मामूली राहत म‍िली है, लेक‍िन इसकी वजह से क‍िसानों का बड़ा नुकसान हो गया है। महाराष्ट्र में प्याज का न्यूनतम दाम कई मंड‍ियों में स‍िर्फ एक रुपये प्रत‍ि क‍िलो रह गया है। प‍िछले दो साल से राज्य में ऐसे ही हालात हैं। स‍िर्फ महाराष्ट्र ही नहीं दूसरे राज्यों में भी प्याज उत्पादक क‍िसान नुकसान झेल रहे हैं। इसल‍िए देश के पांच बड़े प्याज उत्पादक सूबों में क‍िसानों ने इसकी खेती कम कर दी है। इस बार भी कम दाम से परेशान क‍िसान खेती कम कर रहे हैं, ज‍िसका असर उपभोक्ताओं पर अगले साल पड़ेगा। क्योंक‍ि उत्पादन कम होने की वजह से दाम बढ़ जाएगा। क‍िसानों का कहना है क‍ि इसके ल‍िए पूरी तरह से सरकार ज‍िम्मेदार होगी. स‍िर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्क‍ि गुजरात, कर्नाटक, तम‍िलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्यों में प्याज का रकबा और उत्पादन दोनों घटा है।
महाराष्ट्र प्याज उत्पादक संगठन के अध्यक्ष भारत द‍िघोले का कहना है क‍ि चूंक‍ि सरकार हाथ धोकर प्याज क‍िसानों के पीछे पड़ी हुई है इसल‍िए अब हमारे पास प्याज की खेती छोड़ने या कम करने के अलावा सरकार के ठोस व‍िरोध का कोई तरीका नहीं है। इस साल सरकार ने 17 अगस्त को एक अप्रत्याश‍ित फैसला लेते हुए सबसे पहले प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 फीसदी ड्यूटी लगाई। उसके बाद 28 अक्टूबर को तय क‍िया क‍ि 800 यूएस डॉलर से कम कीमत पर कोई प्याज का एक्सपोर्ट नहीं कर सकता। यानी इसका म‍िन‍िमम एक्सपोर्ट प्राइस फ‍िक्स कर द‍िया। इसकी वजह से एक्सपोर्ट बाध‍ित हुआ और घरेलू बाजार में आवक बढ़ने से दाम घट गए।
सरकार के फैसलों से पहुंचा नुकसान : द‍िघोले का कहना है क‍ि अपने फैसलों से क‍िसानों का इतना नुकसान करने के बावजूद सरकार को संतोष नहीं हुआ। तब उसने सात द‍िसंबर की रात में एक्सपोर्ट बैन कर द‍िया। नेफेड और एनसीसीएफ पहले से ही क‍िसानों के ख‍िलाफ काम कर रहे हैं। मार्केट में जब 50 रुपये क‍िलो दाम था तब ये दोनों संस्थाएं 25 रुपये क‍िलो प्याज बेचकर बाजार को ब‍िगाड़ने का काम कर रही थीं। अब भी इन दोनों का यही काम है। प‍िछले दो साल से क‍िसी न क‍िसी वजह से क‍िसानों को प्याज का बहुत कम दाम म‍िल रहा है। ज‍िससे परेशान होकर क‍िसानों ने खेती का दायरा घटाया है। द‍िघोले का कहना है क‍ि अगर महाराष्ट्र के क‍िसानों ने खेती और घटा दी तो अगले साल तक प्याज के आयात की नौबत आ सकती है।

लोकसभा: एनडीए में शामिल हो सकते हैं ठाकरे

लोकसभा: एनडीए में शामिल हो सकते हैं ठाकरे
कविता गर्ग 
मुंबई। साल 2024 के लोकसभा चुनावों की पटकथा अब धीरे धीरे स्पष्ट होती जा रही है। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों क ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी की अगुवाई वाला सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन फिर से सत्ता में वापसी की रणनीति बना रहा है। विपक्षी दलों द्वारा बनाया गया इंडिया गठबंधन मोदी सरकार को हराना चाहता है। इसलिए दोनों तरफ से जोरदार हलचल देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र की सबसे चर्चित पार्टी और मराठी लोगों के मुद्दों के लिए लड़ने वाले प्रभावी नेता के रूप में जाने जाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष के रुख पर सभी की निगाहें हैं। सवाल यह है कि आखिर वे एनडीए या इंडिया गठबंधन में किसके साथ नजर आएंगे।
बता दें कि हाल ही में राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई। सामने आया है कि इन नेताओं के बीच इस बात पर चर्चा हुई कि महाराष्ट्र में राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न कैसे मनाया जाए। इस बीच सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं की ओर से परोक्ष रूप से राज ठाकरे को अपने साथ आने की पेशकश करने वाले बयान आ रहे हैं। इसलिए चर्चा है कि राज ठाकरे को महागठबंधन में लाने के लिए कोई मजबूत कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और इस समय मनसे पर सत्ता पक्ष का दावा ज्यादा मजबूत प्रतीत हो रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के दो बड़े नेताओं ने राज ठाकरे को लेकर अहम बयान दिया है। इन नेताओं ने राज ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है। मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा है कि हम राज ठाकरे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। जब राज ठाकरे शिवसेना में थे, तो शिंदे और राज ठाकरे लंबे वक्त तक साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में अगर शिंदे और राज ठाकरे एक साथ आते हैं, तो इसमें कोई बहुत बड़ी अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।

60 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, 2 गिरफ्तार

60 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, 2 गिरफ्तार 
इस्माईल शेख
मुंबई। माटुंगा पुलिस ने ऑनलाइन जॉब और वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कथित तौर पर घर बैठे आसान काम करके लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। ये ठग कई लोगों को लाखों रुपये की चपत लगा चुके हैं। 
माटुंगा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिपक चव्हाण ने बताया, कि आरोपियो ने धोखाधड़ी में जिन बैंक खातों का इस्तेमाल किया है उनमें पिछले तीन महीने में 60 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। जांच के दौरान पुलिस ने इन खातों में 1.1 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इनके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है। 
कैसे पहुंची आरोपियों तक पुलिस?
खबर के मुताबिक, मुंबई के माटुंगा स्थित वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के हॉस्टल में रहने वाले 19 साल के एक छात्र ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया, कि कुछ जालसाजों ने उनसे वॉट्सऐप के जरिये संपर्क किया। ठगों ने उन्हें घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया। उन्हें एक टेलीग्राम चैनल में जोड़ा गया। बाद में जालसाजों ने उन्हें बेहतर रिटर्न का वादा करते हुए अलग-अलग खातों में पैसे जमा करने के लिए कहा। वह ठगों के झांसे में आ गया और उनके खाते में 2.45 लाख रुपये जमा कर दिए। बाद में जब काम नहीं मिला तो ठगी का पता चला।

डीएम ने बड़ौत के एआरएम को निलंबित किया

डीएम ने बड़ौत के एआरएम को निलंबित किया 
मोमीन अहमद 
बागपत। राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर बागपत के डीएम ने बड़ौत डिपो के एआरएम को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि बागपत के जिलाधिकारी जेपी सिंह प्रत्येक विभाग की राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने में जुटे हुए हैं। डीएम बागपत जेपी सिंह ने बड़ौत रोडवेज डिपो के एआरएम रामदास को राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए थे।
बताया जाता है कि बड़ौत डिपो में परिवहन निगम की 88 बसें तथा अनुबंध वाली 59 बसे संचालित होती है लेकिन बड़ौत डिपो के एआरएम रामदास राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं कर सके जिस कारण डीएम जेपी सिंह ने रामदास को निलंबित कर दिया है।

2 दिवसीय नारी प्रदर्शनी का आयोजन: रायपुर

2 दिवसीय नारी प्रदर्शनी का आयोजन: रायपुर
दुष्यंत टीकम 
रायपुर। राजशानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में शनिवार से 2 दिवसीय “नारी” प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए आयोजिक श्रुति जैन ने बताया की प्रदर्शनी का उदघाटन प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जायेगा।
श्रुति ने बताया की प्रदर्शनी में सजावट की सामाग्री सहित होम मेड डेकोर , गिफ्ट हैंपर, कोलकाता स्पेशल साड़ियां, डीजाईनर कुर्ती, इंडो वेस्टर्न, ज्वेलरी, फुट वियर , कॉस्मेटिक्स, होम मेड फ़ूड आइटम्स, दिए, बंदनवार, भगवान के पोशाक की बड़ी वैरायटी राजधानीवासियों के लिए उपलब्ध रहेगी। वही इस मंच के माध्यम से श्रुति ऐसी स्वावलंबी महिलाओं को मौका दे रही है जो घर से लघु उद्योग का संचालन कर अपना जीवन यापन करती है।
श्रुति ने बताया की शादी के सीज़न को देखते हुए इस प्रदर्शनी का थीम “वेडिंग” पर आधारित है जहां शादी के घरों पर उपयोग में आने वाली संपूर्ण चीज़े रायपुरवासियों को आसानी से एक ही छत के नीचे मिल सकेगी।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...