दूसरे टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हारी 'इंडिया'
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/प्रिटोरिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम पांच विकेट से हार गई। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में हुआ। जहां बारिश के चलते मैच रद्द हो गया। भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार और रिंकू सिंह की शारदार पारी बेकार चली गई।
आखिरी बार साल 2018 में मिली थी हार
बता दें की भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड में पांच साल बाद कोई मैच हारा है। पिछली बार साल 2018 में भारतीय टीम को सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका से हार का स्वाद चकना पड़ा था।
ऐसे में अब इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने १-० से बढ़त बना ली है। 14 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मुकाबला होना है। ऐसे में देखना ये है की ये सीरीज टाई होती है या फिर दक्षिण अफ्रीका २-० से ये सीरीज जीतती है।
बारिश ने मैच का रोमांच बिगाड़ा
दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का निर्णय लिया। भारत का स्कोर जब 19.3 ओवर में सात विकेट के नुक्सान पर 180 रन था।
तब बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया। जिसके बाद ताम आगे सुर नहीं खेल पाई। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसके चलते टीम ने १४ ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से मैच अपने नाम कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरआत से ही विस्फोटक बल्लेबाजी कर रही थी। जहां टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए। उन्होंने27 गेंदों पर 49 रन बनाए, तो वहीं कप्तान एडेन मार्करम ने 30, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 16, मिलर ने 17, ट्रिस्टन स्टब्स और एंडिले फेहलुकवायो ने नाबाद 14 और 10 रनों की पार खेली। एंडिले फेहलुकवायो ने अंत में छक्का लगाकर टीम को विजयी बनाया। भारत के मुकेश कुमार को दो, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक एक विकेट मिला ।
रिंकू और सूर्यकुमार का अर्धशतक बेकार
भारत के रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 68 रन बनाए। तो वहीं कप्तान ने भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। तिलक वर्मा और रविंद्र जडेजा ने 29 और 29 रनों की पारी खेली।