मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

25 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा, फैसले की घोषणा

25 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा, फैसले की घोषणा

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आए केन्याई राष्ट्रपति विलियम समोई रुतो के साथ व्यापक वार्ता के बाद मंगलवार को केन्या को उसके कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने के भारत के फैसले की घोषणा की। रुतो दोनों देशों के बीच समग्र संबंधों का विस्तार करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे।
मोदी ने वार्ता के बाद मीडिया को जारी बयान में कहा कि अपनी विदेश नीति में भारत ने हमेशा अफ्रीका को उच्च प्राथमिकता दी है और पिछले करीब एक दशक में मिशन मोड पर इस महाद्वीप के साथ अपने समग्र संबंधों का विस्तार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति रूतो की भारत यात्रा से न केवल द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे बल्कि अफ्रीका के साथ हमारे संबंधों को नई गति मिलेगी।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत केन्या को उसके कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा उपलब्ध कराएगा। हिंद-प्रशांत का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि क्षेत्र में भारत और केन्या के बीच करीबी सहयोग साझा प्रयासों को आगे बढ़ाएगा।
उन्होंने कहा कि भारत और केन्या का मानना है कि आतंकवाद मानवता के सामने सबसे गंभीर चुनौती है और दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष भारत-केन्या आर्थिक सहयोग की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए नए अवसरों की तलाश जारी रखेंगे।

5 को करणपुर विधानसभा सीट पर होगा मतदान

5 को करणपुर विधानसभा सीट पर होगा मतदान 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान पांच जनवरी 2024 को होगा। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने यह जानकारी दी। करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट के लिए मतदान ‘‘स्थगित’’ कर दिया गया था। आयोग ने बताया कि करणपुर सीट पर मतदान पांच जनवरी को तथा मतगणना आठ जनवरी को होगी। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी और इसकी आखिरी तारीख 19 दिसंबर है।

नामांकन पत्रों की छंटनी 20 दिसंबर को होगी और 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था, लेकिन मौजूदा विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन के कारण करणपुर सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।

राज्य की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ और मतों की गिनती रविवार को संपन्न हुई। इसमें भाजपा को 115 सीट के साथ बहुमत मिला जबकि कांग्रेस 69 सीट पर सिमट गई।

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम, आयोजन

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम, आयोजन 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

ग्राम पंचायत- बारातफरिक, पारा हसनपुर, पट्टी परवेजाबाद, बसुहार, बेरूई, चम्पहा बाजार, शाखा, तैयबपुर मगौरा, जलालपुर बोरियों, मोहिउद्दीनपुर बहुरंगी, नन्दौली एवं बरौली में आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम

कौशाम्बी। जनपद की ग्राम पंचायत-बारातफरिक, पारा हसनपुर, पट्टी परवेजाबाद, बसुहार, बेरूई, चम्पहा बाजार, शाखा, तैयबपुर मगौरा, जलालपुर बोरियों, मोहिउद्दीनपुर बहुरंगी, नन्दौली एवं बरौली मेंं “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया। किसानों को रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल भी लगायें गयें। “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के तहत विभिन्न योजनाआें के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में आये परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश भी सुना।
मृदा वैज्ञानिक डा0 मनोज कुमार ने ग्राम पंचायत बारातफरीक में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम” को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 दिसंबर को ’विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है। “विश्व मृदा दिवस” बढती हुई जनसंख्या एवं रासायनिक उर्वरक के असंतुलित उपयोग की वजह से मिट्टी की भौतिक एवं रासायनिक संरचना में परिवर्तन को रोकने एवं लोगों को उपजाऊ मिट्टी के बारे में जागरूक करने तथा संसाधन के रूप में मिट्टी के स्थायी प्रबंधन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। कृषि में मिट्टी का एक विशिष्ट स्थान है, अगर किसानों के खेतों में फसलों के मुताबिक मिट्टी न हो तो फसलों का अच्छा उत्पादन नहीं हो सकता है, इसलिए मिट्टी का संरक्षण आवश्यक है। उन्हांने बताया कि इस वर्ष विश्व मृदा दिवस 2023 की थीम-“मिट्टी और पानी, जीवन का श्रोत हैं“। मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को अपने खेत की मिट्टी के अनुसार फसल लगाने एवं संतुलित उर्वरक प्रयोग के बारे जानकारी देता है, जिससे उपज अधिक एवं मिट्टी की उर्वराशक्ति संरक्षित रहती है।
सुशील केसरवानी

पीएम को बातचीत शुरू करनी चाहिए: कांग्रेस

पीएम को बातचीत शुरू करनी चाहिए: कांग्रेस 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता जताते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी ‘चुप्पी’ तोड़ते हुए बातचीत शुरू करनी चाहिए, ताकि पूर्वोत्तर के इस राज्य में एक ऐसा समाधान निकल सके, जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह सवाल किया कि केंद्र सरकार ने राज्य में शांति बहाली के लिए अब तक कोई प्रत्यक्ष कदम क्यों नहीं उठाया?
मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सोमवार को उग्रवादियों के दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए। राज्य में सात महीने पहले शुरू हुए अशांति के दौर में 180 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मणिपुर में सात महीने तक हिंसा जारी रहना अक्षम्य है। कथित गोलीबारी में 13 और लोगों की मौत हो गई है। पिछले 215 दिनों में 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।
राहत शिविरों में आंतरिक रूप से विस्थापित लोग रह रहे हैं जहां स्थिति अमानवीय और संतुष्टि से दूर है।’’ उन्होंने सवाल किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने का जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी पूछा, ‘‘मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पद पर बने रहने के लिए कौन जिम्मेदार है? केंद्र सरकार द्वारा गठित शांति समिति ने मणिपुर में शांति, सामान्य स्थिति और सद्भाव बहाल करने के लिए कोई प्रत्यक्ष कार्य क्यों नहीं किया है?’’
उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर में कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने मांग की है और फिर से दोहराया है कि केवल माननीय प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा से ही संघर्ष का कोई ऐसा समाधान निकल सकता है जो सभी संबंधित पक्षों को स्वीकार्य हो। हमें पूरी उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगे।’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अब 7 महीने हो चुके हैं। मणिपुर में हालात सामान्य से काफी दूर हैं।
कल ही हिंसा का एक ताजा दौर शुरू होने की खबर आई जिसमें 13 लोगों की जान चली गई। इससे पहले, एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को लूट लिया गया था । लुटेरे 18 करोड़ रुपये लूट ले गए।’’ उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का दावा है कि राज्य में शांति लौट आई है लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, ‘‘ प्रधानमंत्री मणिपुर पर चुप्पी साधे रहने के साथ-साथ मणिपुर के नेताओं से मिलने या राज्य का दौरा करने से इनकार करते रहे हैं।’’

लोनी ना हो निगम में शामिल, डीएम को ज्ञापन

लोनी ना हो निगम में शामिल, डीएम को ज्ञापन  

इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। जनपद के लोनी बार एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारी सदस्यों द्वारा लोनी को अलग नगर निगम बनाने और लोनी नगर पालिका परिषद को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल करने के किसी भी प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सम्मानित जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में एडीएम साहब रणविजय सिंह जी को ज्ञापन देते हुए सुरेंद्र कुमार एडवोकेट अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन, श्री  डेनियल जी संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन, बबीता तोमर जी, सचिन धामा, कामना सिंह ,नवनीत सरस जी, सुबोध कर्दम जी, ओम प्रकाश जी वेदपाल सिंह आदि सम्मानित अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।

ईडी का उत्तरी जोन में सबसे बड़ा ऑफिस

ईडी का उत्तरी जोन में सबसे बड़ा ऑफिस

अमित शर्मा 
चंडीगढ़। मौजूदा समय में ईडी का एक दफ्तर जालंधर में स्थित है। लेकिन चंडीगढ़ में बनने वाला कार्यालय उत्तरी जोन का सबसे बड़ा ऑफिस होगा। हालांकि, निदेशालय ने अस्थायी तौर पर काम शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-18 की प्रेस बिल्डिंग से संचालित किया जा रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चंडीगढ़ में प्रस्तावित उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यूटी प्रशासन ने इसके लिए सेक्टर 38 वेस्ट में 1.72 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। यह जमीन श्रम ब्यूरो और गुरुद्वारा संतसर साहिब के बीच अलॉट की गई है। ईडी के कार्यालय के निर्माण पर 59.13 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
ईडी की ओर से जमीन को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद यह जमीन निदेशालय के नाम की गई है। प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में 220 कर्मचारियों के लिए एक आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए भी यूटी प्रशासन को लिखा गया है।
मौजूदा समय में ईडी का एक दफ्तर जालंधर में स्थित है लेकिन चंडीगढ़ में बनने वाला कार्यालय उत्तरी जोन का सबसे बड़ा ऑफिस होगा। हालांकि, निदेशालय ने अस्थायी तौर पर काम शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-18 की प्रेस बिल्डिंग से संचालित किया जा रहा है।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निदेशालय की ओर से यूटी प्रशासक के सलाहकार को पत्र लिखकर कहा गया है कि नए ऑफिस के लिए 220 लोगों का स्टॉफ होगा। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पास इतने फ्लैट नहीं हैं कि इन सभी को वहां फ्लैट अलॉट किए जा सके, इसलिए या तो इन कर्मचारियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए या फिर इनके लिए नई आवासीय कॉलोनी बनाने को जमीन अलाट की जाए। निदेशालय ने चंडीगढ़ प्रशासन से 14,890 वर्ग मीटर जमीन की मांग की है।

एंटीना की चाबी बना, 15 करोड़ की कार चोरी

एंटीना की चाबी बना, 15 करोड़ की कार चोरी 

अखिलेश पांडेय 
इंग्लैंड। ब्रिटेन में कार्स की कीमत किसी से छिपी नहीं है और उसकी चाबी को भी लोग संभालकर रखते हैं।लेकिन जब चोर एंटीने को ही चाबी बना लें, तब आप क्या करेंगे? दरअसल, हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने एंटीना को कार की चाबी बनाया और 15 करोड़ रुपये की Rolls Royce को चोरी कर ली।
दरअसल, वीडियो में दिखाई गई इस चोरी को चोरों ने 30 सेकेंड में अंजाम दिया। इसकी वजह से बहुत से लोग हैरान हैं। इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है‌ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोरों ने एंटीना से कार चोरी कर ली।
यह हाईटेक चोरी ब्रिटेन के एवले में हुई है‌ जहां हुड्डी पहने हुए दो चोर नज़र आते हैं। इसमें एक चोर एंटीना लिए हुए हैं और दूसरा कार के अंदर बैठा है। एंटीना लेकर चोर गेट से कार की तरफ कदम बढ़ाता है। कुछ सेकेंड के अंदर कार स्टार्ट हो जाती है। इसके बाद वे कार लेकर भाग जाते हैं।
इस कार चोरी में चोरों ने Keyless चाबी का इस्तेमाल किया, जो आजकल कई कारों में फीचर आता है। दरअसल, इसमें कार्स का एडवांस कंप्यूटर सिस्टम Key Fob से कम्यूनिकेट करता है। जब भी चाबी कार के अंदर या कार के आसपास होती है, तो वह Key Fob को डिटेक्ट करता है। इसके बाद कार को अनलॉक और स्टार्ट करने का ऑप्शन देता है।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...