मंगलवार, 28 नवंबर 2023

सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला

सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला 

पंकज कपूर 
उत्तरकाशी। पिछले सोलह दिन से जिले के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार की रात बाहर निकाल लिया गया। जब बचाव पाइप डालने का काम पूरा होने के करीब एक घंटे बाद पहले मजदूर को बाहर लाने का कार्य शुरू हो गया।
पहले श्रमिक को बाहर लाए जाने के तुरंत बाद पहले से तैनात एंबुलेंस के जरिये निकटवर्ती चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है। बचाव कार्य में लगे विभिन्न एजेंसियों के कर्मी शेष मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर लाने के काम जुटे हैं।

गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह, 2 गिरफ्तार

गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह, 2 गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। थाना पुलिस ने ईडीएम मॉल के पास से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करी के लिए सेंट्रो कार की कंपनी फिटेड पेट्रोल टंकी को काटकर उसमें 11 किलो गांजा भरा हुआ था, जबकि पेट्रोल के लिए पीछे की तरफ मडगार्ड के ऊपर दूसरी टंकी लगी थी। पुलिस ने गांजे की खेप, सेंट्रो कार सहित दो मोबाइल फोन और चालान की दो कलर कॉपी बरामद की हैं।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले कफील अहमद सिद्दीकी और शामली कांधला थाना क्षेत्र के गांव गांगरू निवासी नौशाद के रूप में हुई है।
दोनों उड़ीसा और अन्य राज्यों से गांजे की तस्करी करते हैं। तस्करी के लिए मैकेनिक के जरिये सेंट्रो कार में पेट्रोल की टंकी की जगह बॉक्स और मडगार्ड के ऊपर करीब 20 लीटर का पेट्रोल टैंक फिट कराया था। पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी में गांजे की तस्करी के लिए कई गिरोह से जुड़े होने की बात कबूली है।
नौशाद पर मुरादाबाद के भगतपुर और बिलारी थाने के अलावा इटावा के इकदिल थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता के तीन मुकदमे दर्ज हैं। कफील अहमद पर गढ़मुक्तेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज है।

65 साल के बुजुर्ग ने पहली कक्षा में दाखिला लिया

65 साल के बुजुर्ग ने पहली कक्षा में दाखिला लिया

सुनील श्रीवास्तव 
इस्लामाबाद। आमतौर पर कहा जाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, लेकिन इसके लिए जज्बा दिखाते हुए इंसान के भीतर ललक भी होना जरूरी है। 65 साल के दिलावर खान ने शिक्षा हासिल करने के लिए पहली क्लास में दाखिला लिया है। इतनी उम्र में दाखिला लेकर दिलावर खान ने अब इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। दरअसल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के टिमरगारा इलाके में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग दिलावर खान को इच्छा उत्पन्न हुई कि वह पढ़ाई लिखाई करते हुए शिक्षा हासिल करें। 
अपने इरादे को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षा के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने सरकारी प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने दाखिला लिया। पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले दिलावर खान जब पढ़ने के लिए क्लास में पहुंचे तो उन्होंने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया। पहली कक्षा में एडमिशन लेते हुए शिक्षा हासिल करने के जज्बे को मूर्त रूप देते हुए अब दिलावर खान ने उन सामाजिक मानदंडों को भी तोड़ा है जिनमें आमतौर पर कहा जाता है की इतनी उम्र में शिक्षा ग्रहण नहीं की जा सकती है। दिलावर खान के इस असाधारण फैसले को लेकर अब उनकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। स्कूल प्रबंधन ने भी आजीवन सीखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा है कि उनके स्कूल में दाखिला लेने का समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

राष्ट्रपति को नया मतदाता पहचान-पत्र सौंपा

राष्ट्रपति को नया मतदाता पहचान-पत्र सौंपा

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने उनका नया मतदाता पहचान-पत्र सौंपा। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 10 नवंबर को कृष्णमूर्ति राष्ट्रपति भवन गए थे, ताकि राष्ट्रपति मुर्मू के मतदाता पहचान पत्र में उनका पता बदला जा सके।
पहले उनके मतदाता पहचान पत्र पर ओडिशा का पता था। 
राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पी कृष्णमूर्ति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनका मतदाता पहचान पत्र सौंपा।’’ मूल रूप से ओडिशा की निवासी मुर्मू ने पिछले साल 25 जुलाई को भारत की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

दिल्ली का सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार

दिल्ली का सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत के खुद के अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण में नई दिल्ली का सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार है। भारत यात्रा पर आए नेल्सन ने कहा कि अमेरिका और भारत अगले साल के अंत तक एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने की योजना पर काम कर रहे हैं।
नेल्सन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अंतरिक्ष यात्री का चयन इसरो द्वारा किया जाएगा। नासा चयन नहीं करेगा।" उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर भारत चाहे तो अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में नयी दिल्ली के साथ सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार होगा। नेल्सन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि उस समय तक एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन होगा। मुझे लगता है कि भारत 2040 तक एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन चाहता है।
अगर भारत चाहता है कि हम उसके साथ सहयोग करें, तो निश्चित रूप से हम उपलब्ध होंगे। लेकिन यह भारत पर निर्भर है।" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो से 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने का लक्ष्य रखने को कहा है।
नेल्सन ने मंगलवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की तथा उनका अंतरिक्ष क्षेत्र के व्यापारिक दिग्गजों के साथ बैठक के लिए मुंबई जाने का कार्यक्रम है। उनका बेंगलुरु में इसरो मुख्यालय का दौरा करने और भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से भी मिलने का कार्यक्रम है।

2 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा

2 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा

02 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

कौशाम्बी। जिला सेवा योजन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 02 दिसम्बर 2023 को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र भगवती टावर, सरांय अकिल के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
राजकुमार

आत्महत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

आत्महत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित 

संदीप मिश्र 
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला बाजार में ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन जायस के आत्महत्या के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने चिलबिला चौकी प्रभारी शेष नाथ यादव समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोतवाली नगर के चिलबिला चौकी क्षेत्र के चिलबिला बाजार की कंचन जायसवाल के घर जमीन व दुकान में भाई-भाई के बीच बंटवारे से आहत होकर कल रविवार को दिन में लगभग दस बजे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी , घटना से अक्रोशित उसके परिजनों व बाजार के लोगो ने प्रयागराज से अयोध्या हाई वे पर धरना देकर लगभग छह घंटे तक वाहनों के आवागमन को अवरूद्ध कर दिया था और स्थानीय पुलिस पर कंचन को परेशान कर रहे आरोपियों को बढ़ावा देने , पक्षपात करने और समय रहते किसी प्रकार की कार्यवाही न करने का आरोप लगाया था और एक सुसाइड नोट भी लिखकर आत्महत्या की थी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के निलंबन की कार्यवाही सी ओ सिटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद की है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...