रविवार, 19 नवंबर 2023

छठी बार 'वर्ल्ड कप' विजेता ऑस्ट्रेलिया, खिताब

छठी बार 'वर्ल्ड कप' विजेता ऑस्ट्रेलिया, खिताब 
अखिलेश पांडेय 
अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में बाएं हाथ के ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेलकर अहम योगदान दिया। इसके अलावा लाबुशेन ने 58 रन बनाए। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही भारत के ऊपर दबदबा बनाकर रखा।
ये ऑस्ट्रेलिया का वनडे वर्ल्ड कप का छठा खिताब रहा। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सहित तीनों डिपार्टमेंट में लाजवाब रही।
ओपनर ट्रेविस हेड और नंबर पांच पर उतरे मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को जीत तक लेकर गई। दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की, जिसके आगे सभी भारतीय गेंदबाज़ नाकाम रहे। हेड ने शतक और लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाज़ ने सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाते हुए कंगारू टीम को जीत दिलाई। हालांकि मैच जीतने से 2 रन पहले ट्रेविस हेड आउट हो गए थे।

फाइनल: 241 रन का लक्ष्य, ऑलआउट हुईं इंडिया

फाइनल: 241 रन का लक्ष्य, ऑलआउट हुईं इंडिया 

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन का टारगेट दिया है। टीम अहमदाबाद के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई है।
भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दी, लेकिन इस तेजी को बाकी प्लेयर जारी नहीं रख सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। पैट कमिंस को 2 विकेट मिले।

54 रन बनाकर आउट हुए कोहली
भारत से नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड किया। 5वें ओवर में बैटिंग पर उतरने के बाद विराट ने तेजी से रन बनाए, लेकिन 3 विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने पारी धीमी की और टीम इंडिया को संभाला।फिफ्टी पूरी करने के बाद विराट सेट हो चुके थे, लेकिन 29वें ओवर में पैट कमिंस की शॉर्ट पिच पर बॉल सिंगल लेने की कोशिश में बोल्ड हो गए। गेंद उनके बैट से लगकर स्टंप्स में जा घुसी। विराट के आउट होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 148 रन हो गया।
5वीं बार फिफ्टी से चूके रोहित
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में एक बार भी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने महज 31 बॉल पर 47 रन बनाए, लेकिन 10वें ओवर में ही आउट हो गए। रोहित ने पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।रोहित टूर्नामेंट की 11 पारियों में 5वीं बार 40 से 49 रन के बीच के स्कोर में आउट हुए। इससे पहले वे बांग्लादेश के खिलाफ 48, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 और सेमीफाइनल में भी 47 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 597 रन बनाए। वे एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में बतौर कप्तान 578 रन बनाए थे।
नैनीताल में महेंद्र सिंह धोनी पत्नी के जन्मदिन के साथ उठा रहे वर्ल्ड कप फाइनल का लुफ्त
पावरप्ले-1 में भारतीय ओपनर्स पवेलियन लौटे; स्कोर 80/2
वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने जोश हेजलवुड पर अटैक किया, लेकिन उनके सामने शुभमन गिल दबाव में दिखे। शुभमन 4 ही रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए। उनके बाद आए विराट कोहली ने भी तेज से रन बनाए। 10वें ओवर में रोहित शर्मा ने भी 2 गेंदों पर 10 रन बना लिए थे लेकिन तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। टीम ने 10 ओवर में 80 रन बनाए लेकिन 2 बड़े विकेट भी गंवा दिए।
फाइनल के लिए दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों ने सेमीफाइनल में खेली प्लेइंग इलेवन उतारी है। भारतीय टीम में कुलदीप और जडेजा स्पेशलिस्ट स्पिन ऑप्शन हैं, जबकि सिराज, शमी और बुमराह पेस अटैक की कमान संभाल रहे हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर एडम जम्पा हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल पार्ट टाइमर हैं। पेस अटैक में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस है।
खिताबी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

48 घंटे में मौसम में आंशिक बदलाव दिखेगा

48 घंटे में मौसम में आंशिक बदलाव दिखेगा

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे में मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिल सकता है। पर्वतीय जनपदों में बूंदाबांदी के साथ ही मैदानी इलाकों में भी गर्जन वाले बादल विकसित होने के आसार हैं। वहीं हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में अगले एक-दो दिन में मौसम में बदलाव के आसार हैं पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी की संभावना है। वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग नैनीताल , पिथौरागढ़ , बागेश्वर और टिहरी जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल राज्य में 22 नवंबर तक मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है। नवंबर आखिरी सप्ताह से तापमान में गिरावट आने का सिलसिला शुरू होगा। जिसके बाद कंपकंपाने वाली ठंड बढ़ने की संभावना है। उत्तराखंड में फिलहाल सुबह का औसत तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि दोपहर को 26 और रात को 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक 28.6 और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.2 और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

सीमा ने भारत की जीत के लिए व्रत रखा, समर्पण

सीमा ने भारत की जीत के लिए व्रत रखा, समर्पण 

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के प्रति लोगों का रोमांच उनके सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम में वर्ल्ड की दो दिग्गज टीम में विश्व कप के लिए टकरा रही है। ऐसे हालातो के बीच पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते भारत के नोएडा में आई सीमा हैदर ने भी भारत की जीत के लिए दुआ करते हुए व्रत रखा है। 
रविवार को भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड वनडे वर्ल्ड कप- 2023 के मुकाबले को लेकर पाकिस्तान से निकलकर भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सीमा हैदर को पूजा करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए व्रत रखने वाली सीमा ने कहा है कि आज उसका उपवास है और भारत की जीत के लिए की गई उसकी दुआ खाली नहीं जाएगी।  सीमा हैदर ने कहा है कि हम सभी देशवासी देवी देवताओं के प्रति विश्वास रखते हुए उनसे दुआ करते हैं कि भारत का परचम वर्ल्ड कप क्रिकेट में पूरी दुनिया में लहराएगा। गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप- 2023 का फाइनल मुकाबला आज रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है जिसके ऊपर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है। इतना ही नहीं देश और विदेश से कई बड़ी हस्तियां इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची है। वर्ल्ड कप में अभी तक भारत का सफर बहुत ही शानदार रहा है। भारत की टीम ने अभी तक सभी 10 मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबले को जीत कर फाइनल में स्थान बनाया है। ऐसे हालातो में पूरे देश को विश्वास है कि इस बार जीत भारतीय क्रिकेट टीम को ही मिलेगी।

2 ट्रकों की टक्कर में लगी आग, 2 ड्राइवर जिंदा जलें

2 ट्रकों की टक्कर में लगी आग, 2 ड्राइवर जिंदा जलें

राणा ओबरॉय 
यमुनानगर। जगाधरी- पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर हुई दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर में लगी आग में दोनों के ड्राइवर जिंदा ही जल गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रकों के केबिन से दोनों ड्राइवरों के कंकाल रूपी शव मिले हैं। यमुनानगर में छछरौली की ओर से आ रहे मिक्सर प्लांट के ट्रक की जगाधरी- पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर भीलपुरा के पास सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों के ड्राइवर ट्रकों के केबिन में फंस गए। दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। इसी बीच रोड मिक्सर लदे ट्रक और आलू व गैस सिलेंडर भरे ट्रक में आग लग गई। जिससे दोनों ट्रकों के ड्राइवर आग की चपेट में आ गए । हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। 
पुलिस के साथ फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। हादसा होने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया और बड़ी संख्या में वहां इस जाम में फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूट डायवर्ट करते हुए वाहनों को दूसरे रास्तों से निकला। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रकों में लगी आग को बुझाने में घंटे बाद कामयाबी पाई। उस समय तक ट्रकों के केबिन में फंसे ड्राइवर पूरी तरह से जल चुके थे। दोनों के कंकाल रूपी शव बरामद किए गए हैं। जिंदा जले दोनों ट्रैकों के ड्राइवर की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।

कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया

कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए राजकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले बुढ़ाना कोतवाल समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक ही थाने से जुड़े चार पुलिसकर्मियों के निलंबन से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कस्बा बुढाना में अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए राजकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वच्छाचारिता बरतने के आरोप में बुढ़ाना कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक निरंकार देव शर्मा के अतिरिक्त डायल 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी मोनू राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जनपदीय पुलिस अवैध रूप से चलने वाले किसी भी संगठित अपराध को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया है कि भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के फाइनल मैच के दौरान सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस प्रकार के अपराध में संलिप्त अपराधियों एवं कर्मियों पर अत्यंत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया

अंडमान सागर में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया

अखिलेश पांडेय 
अंडमान। इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें देर शाम 6:36 बजे अंडमान सागर में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया है।

दो हफ्ते पहले भी आया था भूकंप
5.1 तीव्रता का भूकंप अंडमान द्वीप समूह के दक्षिण-पूर्वी तट पर अंडमान सागर में लगभग 18:21 नवंबर को आया। 1. भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से लगभग 89 किमी (55 मील) दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था। भूकंप लगभग 94 किमी (58 मील) की गहराई पर आया, और हल्के झटके संभवतः अंडमान द्वीप समूह के अधिकांश हिस्से और निकोबार द्वीप समूह के सुदूर उत्तरी हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के परिणामस्वरूप क्षति या हताहत की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं मिली है।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...