भविष्य में नजीर बने ऐसी सजा दो, पीड़िता ने कहा
संदीप मिश्रा
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों द्वारा की गई दरिंदगी की सूचना के बाद देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने शुक्रवार को बहराइच पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान अस्पताल के बेड पर भर्ती पीड़िता ने सिसकते हुए डीआईजी को आप बीती बताई। पीड़ित युवती की बातों को सुनकर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भी सहम गए। डीआईजी के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए छः टीमें गठित की गई है। डीआईजी ने एसपी को निर्देश दिया है कि ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए जो अपराधियों के लिए नजीर बने। फिर कोई भी अपराधी ऐसी घटना को अंजाम न दे सके। उधर पुलिसकर्मी घटना के बाद से ही शहर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं, ई रिक्शा चालक से संबंधित कई क्लू भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
आपको बता दें कि बहराइच जिले में अपने ननिहाल हुजूरपुर से ई रिक्शा से घर जरवलरोड थाना क्षेत्र जा रही 20 वर्षीय युवती को कैसरगंज में परिवार से परिचित होने का झांसा देकर रिक्शा चालक बहराइच शहर में रोडवेज के निकट स्थित अपने घर ले आया था। यहां पर ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ रात भर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद युवती को रक्त स्राव शुरू हो गया, और उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर ई रिक्शा चालक सुबह ही युवती को बेहोशी की हालत में जिला महिला अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया। महिला अस्पताल में लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवती को भर्ती करवा कर इलाज शुरू करवाया। लगभग 2 घंटे के बाद युवती को होश आ सका।बहराइच की इस दिल दहलाने वाली घटना को सुनकर देवीपाटन मंडल के डीआईजी एसपी सिंह ने शुक्रवार दोपहर बाद बहराइच का दौरा कर घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया।
इसके बाद डीआईजी श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवती से मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों के सामने सिसकते हुए युवती ने आप बीती सुनाई। युवती की आप बीती सुनकर मौके पर खड़े पुलिस अधिकारी भी सहम गए।
डीआईजी ने पीड़िता युवती को ढाढ़स बंधाने के बाद एसपी को निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करें जो अन्य अपराधियों के लिए नजीर बन जाए। फिर कोई भी अपराधी ऐसा घृणित दिलदहलाने वाला कृत्य करने की हिम्मत न कर सके। डीआईजी ने सपा को शीघ्र घटना का खुलासा करने के भी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि डीआईजी के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए कोतवाली नगर, एसओजी, कोतवाली देहात, दरगाह थाने के साथ छः पुलिस टीमें गठित की गई है।
एसपी ने बताया कि रोडवेज से जिला महिला अस्पताल तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है, पुलिस को ई रिक्शा चालक से संबंधित कुछ क्लू हाथ लगे हैं। शीघ्र ही आरोपी ई रिक्शा चालक को दबोच लिया जाएगा।