शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

हमें भारत की कुछ कमियों का पता चला: हैजलवुड़

हमें भारत की कुछ कमियों का पता चला: हैजलवुड़

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले वनडे विश्व कप-2023 फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने हुंकार भरते हुए जुबानी बाउंसर छोड़ा है। गेंदबाज का कहना है कि वैसे तो भारतीय टीम में कोई खामी नहीं है, लेकिन हमें उसकी कुछ कमियों का पता चला है। शुक्रवार को वर्ल्ड कप महा मुकाबले के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड़ ने कहा है कि उसे भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नजर नहीं आती है। लेकिन प्रतियोगिता के शुरुआती मैच से सीख लेते हुए वह भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम को झकझोरने का प्रयास करेंगे।  हैजलवुड़ ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत के साथ होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर कहा है कि हमने विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ श्रृंखला खेली थी, जिसे हम दो एक से हार गए थे। हमने भारत के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में अच्छी तरह से जानता है और भारतीय खिलाड़ी भी हमारी टीम से पूरी तरह वाकिफ है। 
उन्होंने कहा कि भारत की टीम बेहतरीन है और पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का कोई सानी नहीं रहा है। वैसे तो भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं है, लेकिन हमें भारत की मामूली कमियों का पता चला है, जिसके चलते हम महा मुकाबले के लिए तैयार हैं।

भविष्य में नजीर बने ऐसी सजा दो, पीड़िता ने कहा

भविष्य में नजीर बने ऐसी सजा दो, पीड़िता ने कहा 

संदीप मिश्रा
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों द्वारा की गई दरिंदगी की सूचना के बाद देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने शुक्रवार को बहराइच पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान अस्पताल के बेड पर भर्ती पीड़िता ने सिसकते हुए डीआईजी को आप बीती बताई। पीड़ित युवती की बातों को सुनकर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भी सहम गए। डीआईजी के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए छः टीमें गठित की गई है। डीआईजी ने एसपी को निर्देश दिया है कि ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए जो अपराधियों के लिए नजीर बने। फिर कोई भी अपराधी ऐसी घटना को अंजाम न दे सके। उधर पुलिसकर्मी घटना के बाद से ही शहर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं, ई रिक्शा चालक से संबंधित कई क्लू भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
आपको बता दें कि बहराइच जिले में अपने ननिहाल हुजूरपुर से ई रिक्शा से घर जरवलरोड थाना क्षेत्र जा रही 20 वर्षीय युवती को कैसरगंज में परिवार से परिचित होने का झांसा देकर रिक्शा चालक बहराइच शहर में रोडवेज के निकट स्थित अपने घर ले आया था। यहां पर ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ रात भर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद युवती को रक्त स्राव शुरू हो गया, और उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर ई रिक्शा चालक सुबह ही युवती को बेहोशी की हालत में जिला महिला अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया। महिला अस्पताल में लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवती को भर्ती करवा कर इलाज शुरू करवाया। लगभग 2 घंटे के बाद युवती को होश आ सका।बहराइच की इस दिल दहलाने वाली घटना को सुनकर देवीपाटन मंडल के डीआईजी एसपी सिंह ने शुक्रवार दोपहर बाद बहराइच का दौरा कर घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया।
इसके बाद डीआईजी श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवती से मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों के सामने सिसकते हुए युवती ने आप बीती सुनाई। युवती की आप बीती सुनकर मौके पर खड़े पुलिस अधिकारी भी सहम गए।
डीआईजी ने पीड़िता युवती को ढाढ़स बंधाने के बाद एसपी को निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करें जो अन्य अपराधियों के लिए नजीर बन जाए। फिर कोई भी अपराधी ऐसा घृणित दिलदहलाने वाला कृत्य करने की हिम्मत न कर सके। डीआईजी ने सपा को शीघ्र घटना का खुलासा करने के भी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि डीआईजी के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए कोतवाली नगर, एसओजी, कोतवाली देहात, दरगाह थाने के साथ छः पुलिस टीमें गठित की गई है।
एसपी ने बताया कि रोडवेज से जिला महिला अस्पताल तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है, पुलिस को ई रिक्शा चालक से संबंधित कुछ क्लू हाथ लगे हैं। शीघ्र ही आरोपी ई रिक्शा चालक को दबोच लिया जाएगा।

चीफ जज ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया

चीफ जज ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया

अविनाश श्रीवास्तव  
रांची। शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा ने रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण पर पहुंचे मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा ने जेल के अंदर प्रवेश करने के बाद सबसे पहले जेल अस्पताल का निरीक्षण किया।
जेल अस्पताल में कैदियों के लिए दवाई उपलब्ध है या नहीं, कितने डॉक्टर हैं सब की जानकारी मुख्य न्यायाधीश ने ली। कैदियों के इलाज को लेकर कई निर्देश जेल प्रशासन को मुख्य न्यायाधीश ने दी। जेल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने जेल रसोई घर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने देखा कि कैदियों को मिलने वाला खाना हाइजेनिक तरीके से बनता है या नहीं। रसोई घर में साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है कि नहीं, इसका भी निरीक्षण मुख्य न्यायाधीश के द्वारा किया गया।
मुख्य न्यायाधीश ने जेल में औचक निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर बने महिला और पुरुष वार्ड को भी कायदे से खंगाला। खासकर महिला वार्ड को लेकर कई निर्देश जेल प्रशासन को मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दिए गए हैं।
रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश औचक निरीक्षण पर जेल आए थे। जहां उन्होंने जेल अस्पताल, जेल किचन और कैदियों के वार्डों का निरीक्षण किया।

प्रेमिका को पाने के लिए पति को गोली मारी

प्रेमिका को पाने के लिए पति को गोली मारी  

आदर्श श्रीवास्तव 
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा हाईवे के किनारे 10 नवंबर को एक शव मिला था। जांच में  पता चला कि उसके सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व हत्या के मामले में साजिशकर्ता प्रेमी को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए शुक्रवार को बताया कि कोतवाली पुलिस के साथ ही सिंगरामऊ थाने की पुलिस, सर्विलांस टीम को कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी 35 वर्षीय विभाष कुमार वर्मा की गोली मारकर हत्याकांड की छानबीन में लगाया गया था। विभाष सका शव सिंगरामऊ क्षेत्र में फेंका गया था। पड़ताल में पता चला कि सोनू लाल सेठ व मधु सोनी पत्नी मृतक विभाष कुमार वर्मा दोनों एक साथ एक कीर्तिकुंज ज्वैलर्स में काम करते थे। 
वहीं से दोनों में प्रेम हो गया। वह शादी करना चाहते थे। मधु सोनी ने सुभाष चन्द्र सेठ के साथ साजिश करके अपने पति विभाष की हत्या अपने प्रेमी सोनू लाल सेठ के करा दी। सोनू सेठ ने ही विभाष कुमार वर्मा की गोली मारकर हत्या किया है। हत्या कहीं और करके शव को कार में लादकर सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में फेंका गया। पुलिस ने आरोपी साजिशकर्ता प्रेमी सुभाष चन्द्र सेठ, मृतक की पत्नी मधु सोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से मोबाइल व कार बरामद की गई। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सीडीओ की बैठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा

सीडीओ की बैठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा 

विकास भवन स्थिति दुर्गावती देवी सभागार, गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मीटिंग संपन्न हुई

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को शासनादेश के अनुसार अवगत कराया की उ०प्र० शासन द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर के अनुपालन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लि टीवीए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए दिनांक 15 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कराया जाना है, के क्रम में आज दिनांक 16 अक्टूबर को मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन स्थिति दुर्गावती देवी सभागार, गाजियाबाद में किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा में चयनित ग्राम पंचायतों में समस्त जनपदीय अधिकारियों/ डे नोडल अधिकारियों को कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा समस्त योजनाओं की तैयारी समय से करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन किया जा सके। कार्यक्रम के विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी होगे कार्यक्रम में ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायत विभाग ग्राम प्रधान समन्वय स्स्थापित कर कार्यक्रम का आयोजन करायेगे। जिसमें राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग अग्रणी जिला प्रबन्धक विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र विभाग अपना स्टॉल लगाते हुये जनमानस की समस्याओं का समाधान एवं विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, अर्थएवंसंख्या  अधिकारी, सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

कुआं पूजन के वक्त महिलाओं पर पथराव

कुआं पूजन के वक्त महिलाओं पर पथराव

राणा ओबेरॉय
नूंह। पथराव की घटना पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा, “महिलाओं की शिकायत पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मदरसे से फुटेज आए थे, जिसमें 3 लड़के खड़े दिख रहे थे। उसके आधार पर तीनों लड़कों की पहचान की गई है। इन तीनों को राउंडअप कर लिया गया है और अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 8 महिलाओं ने FIR दर्ज कराई है और इन्हें मामूली चोटें आई हैं। हम तीनों लड़कों से पूछताछ कर रहे हैं कि यह घटना क्यों हुई। तीनों बच्चे नाबालिग हैं। हम महिलाओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करेंगे। स्थिति नियंत्रण में है।
हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से दो समुदायों के बीच माहौल बिगड़ गया है। बताया जा रहा है कि, वीरवार देर शाम कुछ महिलायें कुआं पूजन के लिए निकली हुई थी। जहां इस बीच दूसरे समुदाय की तरफ से उक्त महिलाओं पर पत्थरबाजी की गई।
आरोप है कि दूसरे समुदाय के शरारती तत्वों ने मदरसे से महिलाओं पर पत्थर बरसाए। इस घटना में कुछ महिलायें घायल हुईं हैं, जिनका पुलिस ने मेडिकल कराया है और FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे। नरेंद्र बिजारनिया के साथ मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही। एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने दोनों समुदायों के बीच स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। बिजारनिया ने स्थिति को कंट्रोल करके रखा। साथ ही दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत की।
एसपी नरेंद्र बिजरानिया का कहना था कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बिजारनिया ने कहा कि जिस मदरसे से पत्थरबाजी की गई है वहां के मौलवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा। फिलहाल, इस घटना के बाद नूंह में स्थिति भले ही पुलिस के कंट्रोल में है लेकिन दो समुदायों के बीच माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है और इसी को देखते हुए नूंह में जगह-जगह पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई हिंसा न होने पाए।
इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में भीषण सामुदायिक हिंसा हुई थी। इस हिंसा में जान-माल दोनों का भारी नुकसान हुआ था। नूंह में यह हिंसा उस वक्त हुई जब यहां से 31 जुलाई को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इस हिंसा में छह लोगों ने अपनी जान गवां दी।

गाजियाबाद: भू-गर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक

गाजियाबाद: भू-गर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक

जिलाधिकारी आरके सिंह की अध्यक्षता में भू-गर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक आहूत
जिलाधिकारी ने दिए भोवापुर में 08 आरओ प्लांट सील करने के निर्देश
औद्योगिक क्षेत्रों में बिना अनुमति के भू-जल दोहन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
नोटिफाइड क्षेत्रों में प्राप्त 12 में से 09 आवेदन स्वीकृत, 03 आवेदन अस्वीकृत 

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में हुई जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम भोवापुर में अवैध रूप से संचालित 08 आरओ प्लांट को सील करने के निर्देश जारी किए। उक्त आरओ प्लांट्स की शिकायत के बाद त्रिस्तरीय जांच समिति द्वारा जांच कराई गई थी, जांच के दौरान सभी आरओ प्लांट्स चलते पाए गए, शिकायत सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सभी आठ आरओ प्लांट्स को तुरंत सील करने के निर्देश दिए। माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली में पारित आदेश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में बिना अनुमति प्राप्त किए अवैध रूप से भू-जल दोहन कर रहे फर्म/संस्थाओं के विरूद्ध सर्वेक्षण कर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि भू-जल दोहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैठक में पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के एनओसी निर्गमन/नवीनीकरण हेतु प्राप्त 06 आवेदन, एमएसएमई श्रेणी के 01 एनओसी आवेदन, एमएसएमई श्रेणी के 05 कूप पंजीकरण आवेदन, सहित कुल 12 आवेदनों पर विचार किया गया। जिनमें से 09 आवेदन स्वीकृत एवं 03 आवेदनों पर अस्वीकृत की कार्यवाही की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता व गाजियाबाद/नोडलअधिकारी,ग्रा0वा0पोर्टल हरिओम,  उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकासकेन्द्र, गाजियाबाद, क्षेत्रीय पर्यावरणअधिकारी, उ0प्र0प्र0नि0बो0, गाजियाबाद विकासमिश्रा, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग गाजियाबाद संजय सिंह, डिप्टी रेंजर वन विभाग संजय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी कु0 निधि सिंह, सहायक अभियन्ता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण देवेश कुमार गुप्ता,  अवर अभियन्ता, नगर पालिका परिषद लोनी मनोज कुमार, अवर अभियन्ता नगर पंचायत स्मृति गुप्ता एवं विषय विशेषज्ञ नामित सदस्य आकाश वशिष्ठ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...