इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया
अखिलेश पांडेय
लंदन। इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत में बेन स्टोक्स हीरो बने। जिन्होंने 84 गेंद पर 108 रन की पारी खेली।अपनी पारी में स्टोक्स ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। स्टोक्स के शतक कम दम पर इंग्लैंड की टीम 50 ओर में 9 विकेट पर 339 रन बना पाने में सफल रही। जिसके बाद नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में 179 रन ही बना सकी मोईन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए। बता दें कि स्टोक्स को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।वहीं, स्टोक्स ने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया स्टोक्स इंग्लैंड के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन और 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने में सफलता पाई है। बता दें कि इस वर्ल्ड कप के लिए स्टोक्स ने अपनी रिटायरमेंट तोड़ी थी।