रविवार, 5 नवंबर 2023

भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया

भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया 

इकबाल अंसारी 
कोलकाता। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर अपने जीत का सिलसिला जारी रखा हैं। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों पांच विकेट खोकर 326 रन बनाई। टीम इंडिया की तरफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में महजर 83 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड के साथ खेला जाएगा।

पीएम नेतन्याहू ने मंत्री के बयान पर सफाई दी

पीएम नेतन्याहू ने मंत्री के बयान पर सफाई दी 

अखिलेश पांडेय 
येरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को रविवार को अपने मंत्री के बयान पर सफाई देनी पड़ गई। असल में इजरायल के हेरिटेज मंत्री अमिचाई एलियाहू ने बयान दिया था कि वर्तमान युद्ध के दौरान गाजा पट्टी पर बम गिराना भी विकल्पों में शामिल है। गौरतलब है कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच युद्ध लगातार तेज होता जा रहा है। मंत्री के इस बयान के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री की तरफ से बयान आया है। इतना ही नहीं, इजरायली मंत्री ने गाजा में रहने वालों को राक्षस तक बता डाला।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखे इस बयान के मुताबिक मंत्री अमिचाई एलियाहू का बयान वास्तविकता पर आधारित नहीं है। आगे लिखा गया है कि इजरायल और आईडीएफ उच्च अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक युद्ध लड़ रहे हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि इस दौरान निर्दोष लोगों को कोई नुकसान न उठाना पड़े। अपनी जीत होने तक हम इसी स्टैंडर्ड से लड़ना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान इजरायली मंत्री से पूछा गया था कि क्या गाजापट्टी पर एटॉमिक बम गिराया जा सकता है? इसके जवाब में मंत्री ने कहा था कि इस बात की पूरी संभावना है।
यह भी जानना दिलचस्प होगा कि इटामार बेन ग्विर पार्टी के एलियाहू सिक्योरिटी कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं। यह कैबिनेट हमास से चल रहे युद्ध के समय के फैसले ले रही है और इससे जुड़े निर्देश दे रही है। अपने इंटरव्यू के दौरान एलियाहू ने गाजा में किसी भी तरह की मानवीय सहायता उपलब्ध कराने पर भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि हम नाजियों को मानवीय सहायता नहीं देंगे। गाजा में ऐसा कुछ नहीं है, जिसमें यहां के लोग शामिल नहीं हैं। एलियाहू ने गाजा पट्टी को फिर से लेने और वहां बस्तियों को बहाल करने का भी समर्थन किया। फिलिस्तीनी नागरिकों के भाग्य के बारे में पूछे जाने पर एलियाहू ने कहा कि वे आयरलैंड या रेगिस्तान में जा सकते हैं, गाजा में राक्षसों को खुद से समाधान खोजना चाहिए।

रक्षामंत्री ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया

रक्षामंत्री ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया 

मनोज सिंह ठाकुर 
सागर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच मौलिक अंतर यह है कि कांग्रेस परिवार को जनार्दन मानती है, जबकि भाजपा के लिए जनता जनार्दन ही सब कुछ है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सागर पहुंचे सिंह ने जिले के बिलहरा पुलिस ग्राउंड पर सुरखी विधानसभा के संकल्प पत्र का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच मौलिक अंतर यह है कि भाजपा के लिए जनता ही जर्नादन है और कांग्रेस परिवार को ही जर्नादन मानती है। कांग्रेसियों को केवल सत्ता चाहिए है।
कांग्रेस की आदत है कपड़े फाड़ने की, वह सत्ता में आई तो जनता के कपड़े फाड़ेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के नेताओं की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 को समाप्त किया। श्रीराम का अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण कराया जा रहा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सिस्टम में बदलाव लाना जरूरी है।
यही भाजपा का चरित्र है। हम इन्हीं उद्देश्यों पर काम करते हैं। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनीति के धोनी हैं, शुरुआत कैसी भी हो उन्हें सबसे अच्छी फिनिशिंग देना आता है। उन्होंने कहा कि अब भारत की पहचान पहले जैसी नहीं रही।
भारत का कद पूरी दुनिया में बढ़ा है। आज अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जब भी भारत का प्रतिनिधित्व होता है तो दुनिया के सभी देश कान खोलकर भारत को सुनते हैं। भारत ताकतवर बनता जा रहा है। रक्षा मंत्री ने पुलवामा का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे सेना के जवानों ने संदेश दे दिया है कि हम इस पार भी वार कर सकते हैं और उस पार भी।
कोई भी भारत को आंखें दिखाने की कोशिश करेगा तो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। सुरखी से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस बार चार बार दीपावली मनाई जाएगी। पहली 12 नवंबर को, दूसरी 17 नवंबर को कमल के फूल पर वोट डालकर, तीसरी 3 दिसंबर को भाजपा की जीत पर और चौथी दीपावली 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मनाई जाएगी।

नेपाल में 3.6 तीव्रता का भूकंप, झटका

नेपाल में 3.6 तीव्रता का भूकंप, झटका

अखिलेश पांडेय 
काठमांडू। पड़ोसी देश नेपाल में रविवार को एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि नेपाल में रविवार तड़के रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भारत में इस भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए। शुक्रवार को आए भूकंप ने नेपाल में 157 से अधिक लोगों की जान ले ली और दर्जनों घायल हो गए। इसके कारण नेपाल में भारी तबाही होने की खबरें सामने आईं हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल में आए भूकम्प से हताहत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड की जनता नेपाल के साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि नेपाल में शुक्रवार रात आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। यह भूकंप आठ साल में आया सबसे भीषण भूकंप है, जिसमें अब तक 157 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। भूकंप के बाद राहत और बचाव कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप शुक्रवार रात 11 बजकर 47 मिनट पर आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। वहीं, जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइसेंज ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.7 थी, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षम के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5..6 थी।
न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, अधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जाजरकोट जिले के अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा के मुताबिक, घायलों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है।

अध्यक्ष ने द्विवेदी मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया

अध्यक्ष ने द्विवेदी मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया

जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर मेडिकल स्टोर का किया उद्घाटन

कौशाम्बी। सरसावा ब्लाक के कुम्हियावा बाजार में रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने द्विवेदी मेडिकल स्टोर का फीता काटकर उद्घाटन किया।मेडिकल स्टोर के संचालक प्रियांशु द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र करीब 20 गाँवो के लोग अभी तक दवाओं के लिए 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। अब लोगो को सुविधा जनक साबित होगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अकबर सिंह,दिनेश सिंह,मुकेश द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
शैलेंद्र मौर्य

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-350, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, नवंबर 06, 2023

3. शक-1944, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 4 नवंबर 2023

खेल: 'वर्ल्ड कप' 2023 से बाहर हुए पंड्या

खेल: 'वर्ल्ड कप' 2023 से बाहर हुए पंड्या 

कविता गर्ग 
मुंबई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्द‍िक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में यह खबर भारत के लिए बड़ा झटका है। पहले उम्मीद थी कि हार्द‍िक टीम इंडिया के आख‍िरी के लीग मैच या सेमीफाइनल या फाइनल से पहले फ‍िट हो जाएंगे, लेकिन अब यह साफ है कि वह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेलेंगे।उनकी जगह टीम में प्रस‍िद्ध कृष्णा की एंट्री हुई है।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रही थी। वह सात में से सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब टीम इंडिया को 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से शेष मैच खेलने हैं। इसके बाद सेमीफाइनल (15 या 16 नवंबर) को है। फिर 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल है।
ऐसे में हार्द‍िक के ना होने से टीम इंड‍िया जरूर अपने कॉम्ब‍िनेशन में उनको मिस करेगी। ताजा अपडेट के मुताब‍िक, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने टखने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वर्ल्ड कप मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी। टीम इंडिया में भारत की टीम में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे। हार्द‍िक भी टीम से बाहर होने पर न‍िराश नजर आए, उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर किया।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...