बुधवार, 18 अक्तूबर 2023

स्कंदमाता को समर्पित 'नवरात्रि' का पांचवां दिन

स्कंदमाता को समर्पित 'नवरात्रि' का पांचवां दिन 

सरस्वती उपाध्याय 
नवरात्रि का पांचवां दिन स्कंदमाता की उपासना का दिन होता है। मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता परम सुखदायी हैं। माँ अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं।

स्कंदमाता - नवदुर्गाओं में पंचम

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया |

शुभदाऽस्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ||

कथा
भगवान स्कंद 'कुमार कार्तिकेय' नाम से भी जाने जाते हैं। ये प्रसिद्ध देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति बने थे। पुराणों में इन्हें कुमार और शक्ति कहकर इनकी महिमा का वर्णन किया गया है। इन्हीं भगवान स्कंद की माता होने के कारण माँ दुर्गाजी के इस स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है।

स्वरूप
स्कंदमाता की चार भुजाएँ हैं। इनके दाहिनी तरफ की नीचे वाली भुजा, जो ऊपर की ओर उठी हुई है, उसमें कमल पुष्प है। बाईं तरफ की ऊपर वाली भुजा में वरमुद्रा में तथा नीचे वाली भुजा जो ऊपर की ओर उठी है उसमें भी कमल पुष्प ली हुई हैं। इनका वर्ण पूर्णतः शुभ्र है। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसी कारण इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है। इनका वाहन सिंह (शेर) है।

महत्व
नवरात्रि-पूजन के पाँचवें दिन का शास्त्रों में पुष्कल महत्व बताया गया है। इस चक्र में अवस्थित मन वाले साधक की समस्त बाह्य क्रियाओं एवं चित्तवृत्तियों का लोप हो जाता है। वह विशुद्ध चैतन्य स्वरूप की ओर अग्रसर हो रहा होता है।
साधक का मन समस्त लौकिक, सांसारिक, मायिक बंधनों से विमुक्त होकर पद्मासना माँ स्कंदमाता के स्वरूप में पूर्णतः तल्लीन होता है। इस समय साधक को पूर्ण सावधानी के साथ उपासना की ओर अग्रसर होना चाहिए। उसे अपनी समस्त ध्यान-वृत्तियों को एकाग्र रखते हुए साधना के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।
माँ स्कंदमाता की उपासना से भक्त की समस्त इच्छाएँ पूर्ण हो जाती हैं। इस मृत्युलोक में ही उसे परम शांति और सुख का अनुभव होने लगता है। उसके लिए मोक्ष का द्वार स्वमेव सुलभ हो जाता है। स्कंदमाता की उपासना से बालरूप स्कंद भगवान की उपासना भी स्वमेव हो जाती है। यह विशेषता केवल इन्हीं को प्राप्त है, अतः साधक को स्कंदमाता की उपासना की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौकिक तेज एवं कांति से संपन्न हो जाता है। एक अलौकिक प्रभामंडल अदृश्य भाव से सदैव उसके चतुर्दिक्‌ परिव्याप्त रहता है। यह प्रभामंडल प्रतिक्षण उसके योगक्षेम का निर्वहन करता रहता है।
हमें एकाग्रभाव से मन को पवित्र रखकर माँ की शरण में आने का प्रयत्न करना चाहिए। इस घोर भवसागर के दुःखों से मुक्ति पाकर मोक्ष का मार्ग सुलभ बनाने का इससे उत्तम उपाय दूसरा नहीं है।

उपासना
प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में पाँचवें दिन इसका जाप करना चाहिए।

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कंदमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और स्कंदमाता के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें। इस दिन साधक का मन 'विशुद्ध' चक्र में अवस्थित होता है। इनके विग्रह में भगवान स्कंदजी बालरूप में इनकी गोद में बैठे होते हैं।

खाद्य पदार्थों में मिलावट, अभियान चलाया

खाद्य पदार्थों में मिलावट, अभियान चलाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जनपद में कुटटु के आटे की पूरियां खाने के बाद 40 से अधिक लोगां के बीमार होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज भी टीमों द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कईं स्थानों पर छापे मारे गए तथा सेंपल लिए गए।
नवरात्रि व दशहरा पर्व के मददेनजर खाद्य सचल दल की टीम द्वारा आज सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 04 खाद्य पदार्थो के नमूनें लिए गए।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में आज खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 04 खाद्य पदार्थो के नमूनें लिए गए।
हर्ष किरयाना स्टोर गांधी नगर से कुट्टू के आटे, सिंघल किरयाना स्टोर गांधी नगर से सिंघाड़े के आटे, विकास प्रोविजन स्टोर गांधी नगर से सिंघाडे के आटे तथा राधिका प्रोविजन स्टोर गांधी नगर से बाजरे के आटे के नमूने लिए गए।
कुल 04 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए। डॉ. चमन लाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, डॉ. अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।

गाजा पट्टी के अस्पताल में विस्फोट, 500 की मौत

गाजा पट्टी के अस्पताल में विस्फोट, 500 की मौत 

अखिलेश पांडेय 
तेहरान। गाजा पट्टी के एक अस्पताल में विस्फोट के बाद से स्थिति काफी बदल गई है। इस्लामिक देश इजरायल को इसके लिए दोषी मान रहे हैं। हमास का दावा है कि इजरायल द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इजरायल ने हमार के दावे का खंडन किया है। अब ईरान ने मुस्लिम देशों से इजरायली राजदूतों को अपने देश से निकालने और इजरायल पर तेल प्रतिबंध लगाने की बात कही है। विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की टिप्पणी के बाद पहली बार इजरायल में तेल प्रतिबंध पर चर्चा शुरू हो गई है।
ईरान के सरकारी टेलीविजन पर टेलीकास्ट एक क्लिप में अमीराबदोल्लाहियान ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि यहूदी शासन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले इस्लामिक देश तुरंत अपने संबंध तोड़ लें और इजरायली राजदूत को अपने देश से निकाल दें।”
ईरान ने इस्लामिक देशों से आग्रह किया है कि वे इजरायल को तेल की आपूर्ति रोक दें। ईरान के विदेश मंत्री होसैन ने कहा, “इजरायल देश को तेल का निर्यात के साथ-साथ इस्लामिक देशों द्वारा इजरायल के बीच मौजूद किसी भी प्रोजेक्ट को तुरंत रोका जाना चाहिए।” हालांकि, इस बयान के बाद किसी इस्लामिक देशों ने अपनी सहमति नहीं जाहिर की है।
उल्लेखनीय है कि ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने सऊदी अरब के जेद्दा में 57 देशों के इस्लामिक सहयोग संगठन की एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।
उल्लेखनीय है कि गाजा के अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गए हैं जिसके लिए हमास और इजराइल दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। इजराइल ने दावा किया है कि ‘इस्लामिक जिहाद’ की ओर से दागा गया रॉकेट गलत दिशा में चला गया और यह घटना घटी। हालांकि, संगठन ने इस दावे को खारिज कर दिया है। अस्पताल में विस्फोट होने के बाद इजरायल के उसकी रक्षा के अधिकार के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के नेतृत्व वाले राजनयिक प्रयास पटरी से उतर गए हैं और जॉर्डन के अम्मान में राष्ट्रपति बाइडन और अरब नेताओं के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया है।

व्यवस्थाओं व पठन-पाठन का निरीक्षण किया

व्यवस्थाओं व पठन-पाठन का निरीक्षण किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रयागराज के यमुनापार में मुख्य विकास अधिकारी ने आवासीय श्रम विद्यालय की व्यवस्थाओं व पठन-पाठन का निरीक्षण किया। जिससे हड़कंप मचा रहा।
 बता दें कि मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने विकासखंड कोरांव के ग्राम पंचायत बेलहट में संचालित अटल आवासीय श्रम विद्यालय की व्यवस्थाओं व पठन-पाठन का निरीक्षण किया।
तदोपरांत ग्राम पंचायत बरियारी में निर्मित खेल के मैदान का निरीक्षण करते हुए वृक्षारोपण कार्य संपादित किया। ग्राम पंचायत के निरीक्षण के उपरांत तहसील कोरांव में बनाए गए खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए वृक्ष रोपित किए गए।

जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न

जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न 

पर्यटन स्थलों का होर्डिंग वैनर पम्पलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश 

जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पर्यटन एंव संस्कृति परिषद ने पर्यटन निदेशालय द्वारा जनपद में प्रस्तावित योजनाओं-बौद्ध थीम पार्क का निर्माण, भगवान बुद्ध की 51 फिट ऊॅची ध्यान मुद्रा की प्रतिमा का निर्माण, टी0एफ0सी0 का निर्माण तथा ग्राम कोसम इनाम में गेट कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य को अनुमोदित किया। 
बैठक में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा पर्यटन विभाग से बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव, महा पर्यूषण महोत्सव एवं कड़ा महोत्सव के लिए आवंटित धनराशि के सापेक्ष महोत्सव के आयोजन तथा जनपद कौशाम्बी के पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विचार-विमर्श किया गया जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव को जनपद के पर्यटन स्थलों का होर्डिंग, वैनर एवं पम्पलेट आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी

भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिज़ोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज 21 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कीं। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने इन सूचियों को जारी करते हुए कहा कि पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है। पहली सूची में 12 और दूसरी सूची में नौ उम्मीदवार हैं। 
इन 21 उम्मीदवारों में चार महिलाएं हैं।  भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की। भाजपा ने पंडरिया विधानसभा सीट के लिए श्रीमती भावना बोहरा को उम्मीदवार बनाया है। मिज़ोरम में सात नवंबर को तथा छत्तीसगढ़ में 07 एवं 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-332, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 19, 2023

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...