रविवार, 8 अक्टूबर 2023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी‌

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी‌ 

इकबाल अंसारी 
चेन्नई। भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जीत के साथ शानदार अंदाज में किया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी‌। 
इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम का भी यह पहला ही मैच था। मुकाबले में पहले स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 199 रनों पर ढेर किया। जडेजा ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट झटके। इसके बाद भारतीय टीम को 200 रनों का आसान लक्ष्य मिला, लेकिन एक समय यह भी नामुमकिन लग रहा था।  दरअसल, भारतीय टीम ने शुरुआती 2 ओवर में दो रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके। तीनों स्टार प्लेयर जीरो पर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और कंगारू टीम को पस्त करके ही माने। शुरुआती तीन विकेट 2 रनों पर ही गिरने के बाद फैन्स को लग रहा था कि भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना काफी ज्यादा थी। ऐसे में कोहली ने 116 गेंदों पर 85 और राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर कंगारू टीम के जबड़े से जीत छीन ली। दोनों की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। 
मैच में कोहली और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। दोनों ने पूरी पारी में संभलते हुए बल्लेबाजी की। इसी बीच मौका मिलने पर तेजी से रन भी बटौरे।ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया।मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो शुरुआत में तो सही साबित होता दिख रहा था, लेकिन भारतीय स्पिनर्स के सामने गलत होता दिखा। टीम 27 ओवरों में 2 विकेट पर 110 रन बना दिए थे। मगर इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए और कंगारू टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर आकर ढेर गई। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए‌‌। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 41, मिचेल स्टार्क ने 28 और मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाए। 
उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। जबकि भारतीय गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके।कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलता मिली‌ मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: भारतीय टीम: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।

लगातार भूकंप के झटकें, 320 लोगों की मौत

लगातार भूकंप के झटकें, 320 लोगों की मौत 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 
काबुल। थोड़ी-थोड़ी देर के बाद लगातार लगे आधा दर्जन भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान बुरी तरह से दहल गया है। लगातार लगे इन झटकों से घबराई कई इमारतें और दीवारें हिलकर जमीदोंज हो गई है। इस भूकंप में कम से कम 320 लोगों की मौत होना बताई जा रही है। मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी का अंदाजा लगाया जा रहा है। अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहर हैरत से 40 किलोमीटर दूर नॉर्थ वेस्ट में बने भूकंप के केंद्र के बाद पूरा देश भूकंप के झटको से बहस गया है। तीव्रता के इस भूकंप के आते ही एक के बाद एक लगातार आधा दर्जन झटकें सहन नहीं कर सकी कई इमारतें एवं दीवारें भर भराकर जमीन पर आ गिरी है। भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों एवं दुकानों को राम भरोसे छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। रविवार को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बनी भूकंप की दहशत के कई वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। भूकंप इतना तेज था कि दीवारों का प्लास्टर गिरने लगा और उनमें दरारें आ गई कई। 
इमारतें का कुछ हिस्सा देकर जमीन पर आ गिरा। भूकंप आने की वजह से गिरी इमारतों के मलबे में दब कर 320 लोगों की जान चली जाना बताई जा रही है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

आतंकियों ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करवाई

आतंकियों ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करवाई

सुनील श्रीवास्तव 
येरुसलम। इसराइल पर हमला करने वाले हमास के आतंकियों ने दरिंदगी की हदें पार करते हुए महिलाओं को बंधक बनाने के बाद उन्हें निर्वस्त्र किया और सड़क पर उनकी परेड करवाई। रविवार को हमास आतंकवादियों द्वारा इसराइल पर किए गए हमले के दौरान की गई दरिंदगी की हदें पार करने वाली करतूतो की निंदनीय वीडियो वायरल हो रही है। इसराईल में घुसपैठ करने के बाद हमास के आतंकियों ने सबसे पहले आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।  जंग के नाम पर हमला बोलने वाले आतंकी लोगों को खुलेआम गोली मारने के अलावा आतंकवादी महिलाओं को किडनैप करने के बाद उन्हें बंधक बना रहे हैं। इस दौरान बंधक बनाई गई एक विदेशी महिला को आतंकवादियों ने निर्वस्त्र करने के बाद उसे एक वाहन पर खड़ा कर दिया और उसकी इलाके में परेड कराई। इस दौरान फिलिस्तीनियों ने अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए। 
नारेबाजी के बीच आतंकियों द्वारा महिला को प्रताड़ित किया गया। पहले इजरायली सेना की महिला सैनिक होना बताई जा रही इस महिला की पहचान अब एक जर्मन नागरिक के तौर पर सामने आई है जो म्यूजिक पार्टी में हिस्सा लेने के लिए इसराइल में आई हुई थी।

रक्षा बलों ने 22 स्थानों पर नियंत्रण हासिल किया

रक्षा बलों ने 22 स्थानों पर नियंत्रण हासिल किया 

अखिलेश पांडेय 
येरुसलम। इसराइल के रक्षा बलों ने दक्षिण के उन 22 स्थानों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। जिन पर हमास के आतंकवादियों द्वारा आक्रमण करते हुए अपने कब्जे में ले लिया गया था। इजरायल अभी भी उन आठ इलाकों में हमास के साथ जंग लडते उनके साथ निपटा रहा है। जहां शनिवार की सवेरे आश्चर्यजनक तरीके से किए गए हमले के बाद फिलिस्तीन आतंकियों ने घुसपैठ करते हुए अपना कब्जा जमा लिया था। 
बताया जा रहा है कि गाजापट्टी पर इजरायल की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में 500 से भी अधिक लोग मारे गए हैं। जिनमें 20 बच्चे भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक घायल हुए 120 नाबालिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच हिजबुल्लाह ने लेबनान से उतरी इजराइल में मोटार्र हमलों की जिम्मेदारी ली है। 
उधर इसराइल ने कहा है कि उसने हमास आतंकियों को तोपखाने हमले से घुसपैठ और आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इजरायल द्वारा किए गए हमले में एक मस्जिद धमाके से हवा में उडते हुए जमीदोंज हो गई है। इजराइल के हवाई हमले से बिल्डिंग भी ताश के पत्तों की तरह हवा में उड़ते हुए मलबे में तब्दील हो गई है। चारों तरफ अब लड़ाई के साथ तबाही का मंजर भी दिखाई दे रहा है। इसराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि हमास ने उसके देश के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। जिसका मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।

सिंगापुर: कोरोना के दैनिक मामलें 2000 के पार

सिंगापुर: कोरोना के दैनिक मामलें 2000 के पार

सुनील श्रीवास्तव 
सिंगापुर। भारत समेत दुनिया भर में कोरोना के मामले भले ही दर्ज होने कम हो गए हैं। लेकिन कोरोना के संक्रमण का वैश्विक जोखिम अभी तक भी बना हुआ है। सिंगापुर में कोरोना के कारण वहां के हालात बिगड़ने की खबर मिल रही है। कोरोना के दो नए वेरिएंट की वजह से संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 
रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक सिंगापुर में पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामलें 2000 को पार कर रहे हैं। तकरीबन तीन हफ्ते पहले रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1000 के लगभग थी जो अब निरंतर बढ़ोतरी की तरफ जाती दिख रही है।
स्वास्थ्य अफसर की ओर से बताया गया है कि सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के नए दो वेरिएंट के बारे में पता चला है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने देश में रह रहे सभी लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का गंभीरता के साथ पालन करने का आह्वान किया है।

पाकिस्तान की हुंजा वैली को स्वर्ग क्यों कहते हैं ?

पाकिस्तान की हुंजा वैली को स्वर्ग क्यों कहते हैं ?
 
अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। दुनिया में बहुत-सी ऐसी रहस्यमयी जगह है, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर देखने और उसके बारे में पढ़ने को मिलता है। ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह है पाकिस्तान की हुंजा वैली। जिसके बारें में बहुत कम लोग जानते है। इसे कुछ लोग पाकिस्तान का स्वर्ग भी कहते हैं। हालांकि इस जगह को स्वर्ग क्यों कहा जाता है ? इसके बारे में आज हम जानकारी शेयर करेंगे।

80 साल की उम्र में भी जवान और सुंदर
जानकारी के अनुसार हुंजा वैली की महिलाओं को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। जबकि हैरान कर देने वाली बात यह है कि ये महिलाएं 80 साल की उम्र में भी जवान और सुंदर दिखती हैं। यहां कि महिलाओं के बारे में कहा जाता है कि ये 60 साल की उम्र तक मां बन सकती हैं। ये लोग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। कहा जाता है इनकी जीवनशैली ही इनकी लंबी जिंदगी का रहस्य है।

कहां है हुंजा वैली?
हुंजा वैली पाकिस्तान के कश्मीर में है। इस जगह को फेमस इंटरनेशनल मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2019 के सबसे कूलेस्ट प्लेस टू विजिट की लिस्ट में शामिल किया था। कहा जाता है कि यहां लोग 100 साल से ज्यादा जीते हैं। इस जगह की चर्चा 1984 में तब तेज हुई जब एक महिला को ब्रिटेन ने ये कहते हुए वीजा देने से इंकार कर दिया कि उनकी पैदाइश 1832 की है।

जवान रहने के लिए अपनाते हैं ये लाइफस्टाइल 
दरअसल, हुंजा वैली को ब्लू जोन में गिना जाता है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों की लाइफस्टाइल सबसे अलग होती है। यहां के लोग सादा खाना खाते हैं और खूब शारीरिक मेहनत करते हैं। वहीं अगर आप इन लोगों से कैंसर के बारे में बात करेंगे तो पता चलेगा कि इन्हें इस बीमारी के बारे में कुछ पता ही नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के लोग इस तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में कभी आते ही नहीं। वहीं हुंजा वैली के लोग ड्राइ फ्रूट्स का सेवन अधिक करते हैं। ये लोग कभी भी प्रोसेस्ड फूड नहीं खाते हैं। ये पारंपरिक तरीके से पकाए खाने को ही खाते हैं, जिसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं मिला होता है। ये लोग अपने खेतों में फसलों के ऊपर कभी कीटनाशक दवा नहीं डालते हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-356, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, अक्टूबर 09, 2023

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...