रविवार, 1 अक्टूबर 2023

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की  

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रभारी डीएम गौरव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शाशी निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, कोल्ड चेन स्टेटस, आयुष्मान मित्र, क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम, फाइनेंशियल स्टेटस रिपोर्ट, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।
प्रभारी डीएम ने एएनएम का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराये जाने, प्रशिक्षण की मानीटरिंग कराये जाने एवं आवश्यतानुसार एएनएम की पोस्टिंग करने के लिए कहा है, जिससे कि कोई भी केन्द्र खाली न रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक रिव्यू मीटिंग में एजेंडा अनुसार समीक्षा व उनकी समस्याओं के निदान के लिए भी कहा है। उन्होंने मेजल्स रूबेला के टीकाकरण की स्थिति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा एवं एमआर फस्र्ट, एमआर सेकेण्ड, पेंटा, डीपीटी बुस्टर के टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने गोल्डेन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक गोल्डेन कार्ड बनाने में विलम्ब न करें अन्यथा, जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि केवल स्क्रीनिंग ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार की टेस्टिंग करवा लें, जिससे कि एक भी मरीज न छूटने पाये। प्रभारी डीएम ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव का भी शत-प्रतिशत भुगतान कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि 02 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम सभा में ‘‘आयुष्मान सभा’’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोगो को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशु पाण्डेय, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।

राजनीतिक चर्चा, राहुल ने लेख साझा किया

राजनीतिक चर्चा, राहुल ने लेख साझा किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भय, धर्म तथा अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की राजनीतिक चर्चा के बीच सत्यम, शिवम, सुंदरम नाम से एक लेख रविवार को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें पूर्वाग्रह तथा भय से मुक्त होकर सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर सबको आत्मसात करना ही हिन्दू होने का एकमात्र रास्ता बताया गया है।
गांधी ने हिन्दू होने का मतलब दार्शनिक अंदाज़ में समझाते हुए कहा, "एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवन रुपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं।" 

भय का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा "जिस व्यक्ति में अपने भय की तह में जाकर इस महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है- वहीं हिंदू है। एक हिंदू में अपने भय को गहनता में देखने और उसे स्वीकार करने का साहस होता है। जीवन की यात्रा में वह भय रुपी शत्रु को मित्र में बदलना सीखता है। भय उस पर कभी हावी नहीं हो पाता, वरन घनिष्ठ सखा बनकर उसे आगे की राह दिखाता है। एक हिंदू की आत्मा इतनी कमज़ोर नहीं होती कि वह अपने भय के वश में आकर किसी क़िस्म के क्रोध,घृणा या प्रतिहिंसा का माध्यम बन जाए।" 
गांधी ने जीवन के अर्थ को परिभाषित करते हुए अपने लेख में लिखा, "कल्पना कीजिए, जिंदगी प्रेम और उल्लास का, भूख और भय का एक महासागर है और हम सब उसमें तैर रहे हैं।इसकी खूबसूरत और भयावह, शक्तिशाली और सतत परिवर्तनशील लहरों के बीचोंबीच हम जीने का प्रयत्न करते हैं। इस महासागर में जहां प्रेम, उल्लास और अथाह आनंद है- वहीं भय भी है। मृत्यु का भय, भूख का भय, दुखों का भय, लाभ-हानि का भय, भीड़ में खो जाने और असफल रह जाने का भय।

इस महासागर में सामूहिक और निरंतर यात्रा का नाम जीवन है जिसकी भयावह गहराइयों में हम सब तैरते हैं। इसलिए, क्योंकि इस महासागर से आज तक न तो कोई बच पाया है, न ही बच पाएगा।" कमजोर वर्ग यानी ओबीसी की राजनीति को साधते हुए उन्होंने कहा "हिन्दू धर्म कमजोरों की मदद कर और सबको आत्मसात करता है। एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है। 
क्योंकि वह जानता है कि जीवन रुपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं। अस्तित्व के लिए संघर्षरत सभी प्राणियों की रक्षा वह आगे बढ़कर करता है। सबसे निर्बल चिंताओं और बेआवाज चीखों के प्रति भी वह सचेत रहता है। निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।
सत्य और अहिंसा की शक्ति से संसार की सबसे असहाय पुकारों को सुनना और उनका समाधान ढूंढना ही उसका धर्म है।एक हिंदू में अपने भय को गहनता में देखने और उसे स्वीकार करने का साहस होता है।जीवन की यात्रा में वह भय रुपी शत्रु को मित्र में बदलना सीखता है।भय उस पर कभी हावी नहीं हो पाता, वरन घनिष्ठ सखा बनकर उसे आगे की राह दिखाता है।

लाइव डिबेट शो, हाथापाई पर उतर आए 2 नेता

लाइव डिबेट शो, हाथापाई पर उतर आए 2 नेता 

सुनील श्रीवास्तव 
इस्लामाबाद। सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच एक डिबेट शो का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल में लाइव डिबेट शो का है। जिसमें इमरान खान को लेकर लेकर दो नेता आपस में भिड़ गए और हाथापाई पर उतर आए। 

डिबेट शो बना जंग का अखाड़ा
पाकिस्तान के लाइव डिबेट शो में दो गेस्ट बैठे हुए थे। कमेंट्स में मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एक नेता इमरान खान की पार्टी PTI तो दूसरा नेता शहबाज शरीफ की पार्टी PMLN का है। शहबाज शरीफ के समर्थक ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बूटचाट' कहते हुए कह दिया कि उनसे बड़ा 'बूटचाट' कोई और नहीं है। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बहस बढ़ गई और दोनों एक दूसरे की पार्टी को लेकर अपशब्द बोलने लगे। धीरे-धीरे यह बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है।

खूब चले लात-घूंसे, लोगों ने लिए मजे
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, पाकिस्तान में एक लाइव टीवी डिबेट में इमरान खान को लेकर दो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसे देखने के बाद एक यूजर ने कहा- इस तरह के डिबेट शो बॉक्सिंग रिंग में करना चाहिए। तो वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा- स्टैंड अप कॉमेडी शो से अच्छा तो पाकिस्तान का न्यूज चैनल है।

हर मिनट 142,690 डॉलर कमाते हैं मस्क

हर मिनट 142,690 डॉलर कमाते हैं मस्क 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। टेक अरबपति एलन मस्क ने रविवार को उन खबरों का खंडन किया कि वह हर मिनट 142,690 डॉलर या प्रति घंटे 8,560,800 डॉलर कमाते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी टेस्ला के स्टॉक में गिरावट आती है तो वह अधिक पैसा गवां देते हैं। एक यूजर को जवाब देते हुए, एक्स के मालिक ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट "मूर्खतापूर्ण मैट्रिक्स" पर निर्भर करती हैं। मस्क ने पोस्ट किया, ''यह नकदी का ढेर नहीं है। वास्तव में मेरे पास उन कंपनियों में स्टॉक हैं जिन्हें बनाने में मैंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'' 
 उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से, हर बार टेस्ला के स्टॉक में बेतरतीब गिरावट से उन्हें कहीं अधिक नुकसान होता है।
 रिपोर्ट में दावा किया गया था कि तीन साल की अवधि के दौरान मस्क की कुल संपत्ति औसतन लगभग 2,378 डॉलर प्रति सेकंड बढ़ी। रिपोर्ट में दावा किया, ''यह प्रति मिनट 142,680 डॉलर या प्रति घंटा 8,560,800 डॉलर है। अगर वह आठ घंटे के लिए बिस्तर पर जाते हैं, तो अगली सुबह वह उठते है और खुद को 68,486,400 डॉलर अधिक अमीर पाते है।''  टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने जनवरी से जून 2023 तक अपनी कुल संपत्ति में 96.6 बिलियन डॉलर की वृद्धि दर्ज की। वह वर्तमान में 248.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। टेस्ला में मस्क की फिलहाल 23 फीसदी हिस्सेदारी है। उनकी संपत्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, लगभग दो-तिहाई, टेस्ला की सफलता से जुड़ा है। मस्क ने अक्टूबर, 2022 में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा और फिर उसका नाम एक्स रख दिया।  
रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के शेयरों में हालिया गिरावट के बाद मस्क की संपत्ति गिरकर 137 अरब डॉलर हो गई है। उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी के शेयर करीब 65 फीसदी नीचे चले गए हैं। नवंबर 2021 में मस्क की संपत्ति चरम पर थी, जो भारी गिरावट से पहले 340 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी।

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। उर्फी जावेद अक्सर कुछ ऐसा कर देती हैं, जिससे वह लाइमलाइट में आ जाती हैं। अभिनय की दुनिया में भले ही उनकी किस्मत ने उनका साथ न दिया हो, लेकिन फैशन की दुनिया में वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गई हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपना नया लुक दिखाया है। उर्फी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में एक्ट्रेस का खतरनाक लुक देख आप भी डर के आंखें बंद कर लेंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने ब्रालेस होकर एक ब्लैक कलर का लॉन्ग श्रग पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर पेंट कराया है। इसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया है। बालों को भी अलग ढांग में स्टाइल किया है जो उनके लुक को और भी डरावना बना रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे अंदर के शैतान को बाहर निकालना है।' 
 उर्फी जावेद का ये लुक देख लोग हैरान हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें फिर से ट्रोल करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आखिर आपने अपना असली रूप दिखा ही दिया।' एक दूसरा लिखता है, 'आज पहली बार असली रूप में आई हो इच्छाधारी दीदी'। एक ने कहा, 'अब रात में नींद नहीं आएगी। एक ने लिखा, 'बहुत ही बुरे लग रहे हो कसम से।' एक और ने कहा, 'पाताल लोक की अप्सरा।'

संगठन आंखें द्वारा चलाया स्वच्छता अभियान

संगठन आंखें द्वारा चलाया स्वच्छता अभियान 

गोपीचंद 
छपरौली। यमुना नदी के किनारे व घाट स्थित मन्दिर में ग्राम सेवा संगठन एवं सामाजिक संस्था आंखें द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान।
सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क व ग्राम सेवा संगठन द्वारा "मैं देश को गन्दा नहीं करूँगा" अभियान के तहत, संयुक्त रूप से यमुना घाट स्थित शिव मन्दिर व यमुना नदी किनारे फैली गंदगी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर साफ किया गया हैं।
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए संगठन के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति अन्य देशवासियों को भी जागरूक करने का संकल्प धारण किया।
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने अनावश्यक सामग्रीयों को नदी में न डालने की अपील करते हुए कहा ओजोन की परत में बढता हुआ हॉल, तेजी से पिघलते ग्लेशियर, वृक्षों का अंधाधुंध कटान और प्रदूषित हो रही नदियाँ जीवों पर आने वाले किसी बड़े संकट का संकेत है। जो हमारी अज्ञानता का दुष्परिणाम है।
संगठन के संरक्षक योगेन्द्र सरोहा ने कहा प्रदूषण केवल भारत वर्ष के लिए  ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए एक बडी समस्या है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता ही इस गम्भीर समस्या का एकमात्रसमाधान है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष अमित कुमार हुड्डा, अंकित कुमार, रविकुमार उपाध्याय, डीजीसी भूपेन्द्र वशिष्ठ, सौर्य कुमार, एडवोकेट रवि कुमार, सोनू कुमार, डॉ० रामकुमार, योगेन्द्र सरोहा, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-349, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, अक्टूबर 02, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त: 06:13।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...