सोमवार, 25 सितंबर 2023

18 फीट लंबे अजगर ने नीलगाय को निगला, वायरल

18 फीट लंबे अजगर ने नीलगाय को निगला, वायरल 

संदीप मिश्र 
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है‌। इस वीडियो में विशालकाय अजगर ने एक झटके में नीलगाय को अपना शिकार बना लिया। वह नीलगाय को निगलते हुए नजर आ रहा है।आसपास ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है, जो इस मंजर को देखकर सिहर उठे‌ इस घटना में नीलगाय की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बस्ती के एक गांव में शिव मंदिर के पास विशालकाय अजगर निकलने से सनसनी फैल गई। इतना बड़ा अजगर निकलने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई। इसके बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने देखा कि अजगर ने एक नीलगाय को निगल लिया है, जिसकी वजह से उसका पेट फूल गया है। 
सेना और पुलिस की संयुक्त बैठक में कश्मीर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई ग्रामीणों नीलगाय को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। उन्होंने नीलगाय को अजगर के चंगुल से छुड़ा भी लिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। क्योंकि अजगर के मुंह से बाहर आने के बाद नीलगाय की मौत हो गई थी।बताया जा रहा है कि अजगर करीब 18 फीट लंबा था। वो कोतवाली थाना क्षेत्र के भदेश्वरनाथ मंदिर के पास के खेतों में निकला था। अजगर इतना बड़ा था कि उसे देखकर लोग हैरान रह गए। अजगर ने नीलगाय के बच्चे को जिंदा निगल लिया था। उसका पेट इतना फूल गया था कि जैसे किसी भी वक्त फट जाएगा। ग्रामीणों ने अजगर के पेट से नीलगाय को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए। अजगर ने नीलगाय को उगल भी दिया। लेकिन बाहर आने के बाद पता चला कि नीलगाय मर चुकी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी। सूचना पर फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर ले गई। जिसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।

दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा: टीम

दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा: टीम 

संदीप मिश्र 
हरदोई। जिले के हरियावां थाने में तैनात एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बताते चले कि रामअशीष सब इंस्पेक्टर थाना हरियावां में विवेचना में एक आरोपी का नाम निकालने के बदले वह दस हजार रुपए की मांग कर रहे थे। 
पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की जिस पर एंटी करप्शन टीम ने उनको पकड़ लिया। उक्त दरोगा थाना देहात कोतवाली में आरोपी को बुलाकर पैसे ले रहे थे तभी एंटी करप्शन टीम में उनको धर दबोचा। इस कार्रवाई से सुविधा शुल्क वसूल करने वालों में हड़प्पा मच गया।
एंटी करप्शन की टीम ने पिछले सप्ताह बिलग्राम की रेंजर को भी ऱिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। जिले में एक सप्ताह के अंदर एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई इस धड पकड़ से घूस लेने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

स्वास्थ्य: बालों के लिए फायदेमंद है 'हल्दी'

स्वास्थ्य: बालों के लिए फायदेमंद है 'हल्दी'

सरस्वती उपाध्याय 
किचन में रोज इस्‍तेमाल होने वाला हल्‍दी के बिना कोई भी सब्जी अधूरा है। खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ यह अपने औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है। हल्दी स्किन की कई समस्‍याओं को ठीक करने के साथ-साथ बालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। हाल ही के शोधों में पाया गया है कि यह बालों के लिए हेयर टॉनिक की तरह काम करती है और हेयर ग्रोथ में काफी मदद करती है। इसके इस्‍तेमाल से सिर और स्‍कैल्‍प के ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर किया जा सकता है और यह एंटी-डैंड्रफ ट्रीटमेंट की तरह भी काम करती है। तो आइए जानते हैं कि आप हल्‍दी को बालों के लिए किस तरह शामिल कर सकते हैं।

बालों के लिए हल्दी के फायदे...
त्वचा पर हल्दी का इस्तेमाल करने के साथ ही, बालों के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों के लिए हल्दी किस तरह लाभकारी हो सकती है, इसकी जानकारी नीचे क्रमवार दे रहे हैं। ध्यान रखें कि यहां बताए गए बालों के लिये हल्‍दी के फायदे सिर्फ घरेलू उपाय हैं। इन्हें बालों से जुड़ी गंभीर परेशानियों का इलाज समझने की भूल न करें।

ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार...
एक अध्ययन के अनुसार ब्लड सर्कुलेशन की कमी बाल झड़ने का कारण बन सकती है। ऐसे में बालों में हल्दी का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता है। दरअसल, एक रिसर्च में इसका पता चलता है कि चिकित्सीय उपयोग में हल्दी का इस्तेमाल ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। इस आधार पर माना जा सकता है कि हल्दी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के साथ कई हेयर प्राब्लम्स को दूर करने में उपयोगी हो सकती है।

रूसी के उपचार में कारगर
एक रिसर्च के अनुसार, हल्दी में एंटी डैंड्रफ (रूसी दूर करने वाला) प्रभाव होता है। इस वजह से बालों में हल्दी लगाने से रूसी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। हल्दी के इस प्रभाव को बढ़ाने के लिए इसमें नारियल तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। दोनों के मिश्रण का तेल लगाने से रूसी का कारण बनाने वाले फंगस पिट्रोस्पोरम ओवल को खत्म किया जा सकता है।

बालों का रंग बरकरार...
हल्दी का इस्तेमाल वक्त से पहले बालों के सफेद होने के जोखिम को भी कम कर सकता है। दरअसल, एक शोध में पाया गया कि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक कंपाउंड में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो सफेद बालों की समस्या को कम कर सकते हैं। इसलिए, सफेद बालों को काला बनाने के उपाय के लिए हल्दी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसकी मात्रा का खास ख्याल रखें। बेहतर होगा कि किसी त्वचा विशेषज्ञ की देखरेख में ही बालों के लिए हल्दी का इस्तेमाल करें।

बालों के विकास में सुधार
लंबे बालों के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। चूहों पर किए गए शोध से यह भी पता चलता है कि करक्यूमिन हेयर साइकिल को बढ़ाकर बालों के विकास में मदद कर सकता है। इसके अलावा, एक अन्य रिसर्च इस बात की पुष्टि करता है कि हल्दी के अर्क और मिनोक्सिडिल (minoxidil – हेयर ग्रोथ की एक दवा) का मिश्रण लगाने से स्कैल्प की बाहरी त्वचा में सुधार हो सकता है। साथ ही, इससे हेयर ग्रोथ यानी बालों के विकास को भी गति मिल सकती है।

हल्‍दी का हेयर मास्‍क इस तरह बनाएं...
वैसे आप घर पर ही मिनटों में हल्‍दी होम मेड हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। साथ ही ध्यान रखे कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए नीचे बताए गए घरेलू उपाय के साथ संतुलित भोजन करना भी जरूरी है।

1. अंडा, शहद और हल्दी का हेयर मास्क
 
सामग्री...

2 अंडे
2 चम्मच शहद
2 चम्मच हल्दी पाउडर
उपयोग की विधि 
एक कटोरी में 2 अंडा और 2 चम्‍मच शहद मिलाएं और इसमें 2 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर डाल लें। अब तैयार हुए इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से फेट लें। अब इसे बालों की जड़ों और सिर में लगाएं। आधे घंटे बाद ठंडे पानी और शैंपू से बालों को धो लें। इस हेयर पैक का प्रयोग सप्ताह में एक बार किया जा सकता है।

2. दूध, शहद और हल्दी का हेयर मास्क
 

सामग्री...
2 चम्मच कच्चा दूध
1 चम्मच शहद
1 चम्मच हल्दी पाउडर
उपयोग की विधि 
एक बाउल में ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं। इसके बाद बचा हुआ मिश्रण बालों के सिरों में भी लगाएं। 30 मिनट बाद गुनगुने ठंडे पानी और शैंपू से बालों को धो लें। हफ्ते में एक बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. नारियल तेल और हल्दी का हेयर मास्क
 
सामग्री...
4 चम्‍मच नारियल तेल
1 से 2 कच्ची हल्‍दी की गांठ
उपयोग की विधि
एक कटोरी में नारियल का तेल गुनगुना करें। फिर इसमें कच्ची हल्दी के छोटे-छोटे टुकड़े करके डालें। दोनों को साथ में 2 मिनट के लिए गर्म करें। इसके बाद हल्दी को निचोड़कर सारा तेल निकाल लें। तेल के ठंड़ा होने पर इसे स्कैल्प पर लगाएं। 15 मिनट बाद शैम्‍पू से वॉश कर लें। हफ्ते में इस हेयर पैक को 1 बार जरूर लगाएं।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया 

सुनील श्रीवास्तव 
हांगझोऊ। चीन में चल रहे एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में सोमवार सुबह पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टी-20 के बीच तीसरे स्थान (कांस्य पदक) के लिए हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। बंगालदेश ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 18 रन पर 4 विकेट खो दिए। सातवें नंबर बल्लेबाजी करने आयी अलिया रियाज ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। टीम की सात खिलाड़ी दहाई के आंकड़ा भी नहीं हासिल कर पाए। 
कप्तान निदा डार ने 14 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से लेग स्पिनर शोरना अख्तर ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश टीम को ओपनर शमिमा सुल्माना और साथी रानी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 13-13 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े।
हालांकि एक समय बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन हो गया। इसके बाद शोरना अख्तर ने 33 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चति कर दी। पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नासरा संधू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बंगलादेश की टीम ने 65 रनों के आसान लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवर हासिल कर लिया।

'एनजीओ' की याचिका पर बीबीसी को नोटिस

'एनजीओ' की याचिका पर बीबीसी को नोटिस 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' को लेकर गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'जस्टिस ऑन ट्रायल' की याचिका पर सोमवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) को नया नोटिस जारी किया।
'जस्टिस ऑन ट्रायल' ने अपनी याचिका में दावा किया है कि बीबीसी का वृत्तचित्र 'इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' देश की प्रतिष्ठा पर कलंक लगाता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय न्यायपालिका के खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाता है।
न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने गुजरात स्थित एनजीओ 'जस्टिस ऑन ट्रायल' की ओर से दायर याचिका पर बीबीसी (ब्रिटेन) के अलावा बीबीसी (भारत) को भी नया नोटिस जारी किया। याचिकाकर्ता एनजीओ के वकील ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि बीबीसी (ब्रिटेन) और बीबीसी (भारत) को पहले नोटिस जारी  
एनजीओ का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील सिद्धार्थ शर्मा ने प्रतिवादियों को नोटिस देने के लिए और समय मांगा। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, ‘‘ प्रतिवादियों को सभी स्वीकार्य तरीकों से नए सिरे से नोटिस जारी करें।
’’ इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। याचिकाकर्ता ने कहा कि इस वृत्तचित्र से भारत के माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, राज्य सरकार और भारत के लोगों की प्रतिष्ठा और सद्भावना को हानि हुई है तथा एनजीओ के पक्ष में और प्रतिवादियों के खिलाफ 10,000 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। 'इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' 2002 के गुजरात दंगों के बारे में है, जब नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।

स्मॉल सेविंग स्कीम के नियमों में बदलाव किया

स्मॉल सेविंग स्कीम के नियमों में बदलाव किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के द्वारा स्मॉल सेविंग स्कीम के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को अपने आधार कार्ड की जानकारी उसमें अपडेट करना जरूरी होगा। अगर, आप अपने खाता में आधार की जानकारी अपडेट नहीं कराते हैं तो आपका खाता एक अक्टूबर से फ्रीज हो जाएगा। इसे दुबारा शुरू कराने के लिए फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सबसे पहले अपने आधार से स्मॉल सेविंग स्कीम के खाते को लिंक करें।
सेबी के गाइडलाइन के अनुसार, जो लोग भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं और उनके पास डीमैट खाता है। उन्हें अपने खाते में नॉमिनेशन को अनिवार्य रुप से अपडेट करना जरूरी है‌। सेबी ने इसके लिए 30 सितंबर डेडलाइन दी है. इससे पहले सेबी ने इस डेडलाइन को एक साल के लिए बढ़ा दिया था। ऐसे में फिर से डेडलाइन बढ़ाने पर विचार नहीं किया जा रहा है। जो लोग अपने खाते में नॉमिनी का नाम अपडेट नहीं करेंगे। उनका खाता फ्रीज हो जाएगा।
सेबी ने डीमैट खाते की तरह ही, म्यूचुअल फंड के निवेशकों को भी नॉमिनेशन अपडेट कराना अनिवार्य दिया है। इसकी भी डेडलाइन 30 सितंबर निर्धारित की गयी है। अगर खाता धारक इसे प्रोसेस नहीं करते हैं तो खाता फ्रीज हो जाएगा. अकाउंट के फ्रीज हो जाने के बाद आप किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सेबी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि, निवेशक की मृत्यु होने के बाद उसके फंड को आसानी से लाभुक को दिया जा सके।
नोटबंदी के बाद भारत सरकार के द्वारा दो हजार का नोट बाजार में लाया गया था। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मई में एलान किया गया है कि दो हजार रुपये के नोट 30 सितंबर 2023 तक जमा करना होगा। इसके बाद ये नोट लिगल टेंडर में नहीं रहेंगे। ऐसे में आपको तुरंत ही 2,000 रुपये के नोट को एक्सचेंज या फिर डिपॉजिट करना चाहिए। वरना घर आपके पैसे 30 सितंबर के बाद बर्बाद हो जाएंगे।
भारत सरकार के द्वारा स्कूल, कॉलेज में एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, आधार रजिस्ट्रेशन, शादी के रजिस्ट्रेशन या सरकारी नौकरी के एप्लीकेशन आदि सभी कार्यों के बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।
भारत सरकार के द्वारा टीसीएस के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इसे ऐसे समझें कि अगर आप विदेश जाने के लिए टूर पैकेज खरीद रहे हैं, तो आपको 7 लाख रुपये के टूर पैकेज पर आपको 5 फीसदी का टीसीएस का भुगतान करना पड़ सकता है।जबकि, अगर टूर पैकेज की कीमत सात लाख रुपये से ज्यादा की है तो फिर आपको इसके लिए करीब 20 प्रतिशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  


1. अंक-343, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, सितंबर 26, 2023

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...