बुधवार, 6 सितंबर 2023

ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की

ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की 

मेरा भारत महान फाउंडेशन ने जन्माष्टमी पर आयोजित की ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता।

कविता लेखन प्रतियोगिता में वरुण वर्मा रहे अव्वल।
गोपीचंद 
बागपत। बुधवार को मेरा भारत महान फाउंडेशन ने जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें 130 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। फाउंडेशन के अध्यक्ष संयम सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति के विषय में जागरूकता हेतु आयोजित की गई कविता लेखन में वरुण वर्मा, मेघा गहलोत, अनुषा साहू, जयश्री पाठक,वर्षा शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिनको उपहार स्वरूप भगवदगीता भेजी गई है। 

साथ ही प्रतियोगिता में अमन कुमार, पूजा सोनी, दीक्षा त्यागी, अनन्या, सुभांशी भांशवर,खुशी उपाध्याय, अपूर्वा श्रीवास्तव, प्रभलीन दहीवाल, अधिया विनायक, लक्ष्मी ने सराहनीय प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र जारी किया गया। आगामी महत्वपूर्ण दिवसों पर भी फाउंडेशन द्वारा जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जन्माष्टमी पर दान-पुण्य करना बेहद लाभदायक

जन्माष्टमी पर दान-पुण्य करना बेहद लाभदायक 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का तो महत्व है ही, लेकिन अगर इस दिन दान-पुण्य किया जाए, तो उसका फल भी कई गुना मिलता है। श्रीमद्भागवत कथा के मुताबिक, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के उपासक धूमधाम से लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मानते हैं।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत भी रखा जाता है और श्रीकृष्ण की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक की गई पूजा आराधना से तमाम तरह के कष्ट दूर होते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दान करने का भी विधान ह। अगर आप भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बांके बिहारी लाल का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो फिर अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का दान अवश्य करें।
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि जन्माष्टमी के दिन सनातन धर्म को मानने वाले लोग भगवान कृष्ण की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं और अपनी समस्त मनोकामना की सिद्धि के लिए उपाय भी करते हैं। अगर जातक राशि के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दान करते हैं तो उन्हें लड्डू गोपाल का भरपुर आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मेष राशि: इस राशि के जातक को जन्माष्टमी के दिन गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए।
वृषभ राशि: इस राशि के जातक को जन्माष्टमी के दिन माखन, मिश्री और चीनी का दान करना चाहिए।
मिथुन राशि: इस राशि के जातक को जन्माष्टमी पर अन्न का दान करना चाहिए।
कर्क राशि : जन्माष्टमी पर इस राशि के जातक दूध, दही, चावल और मिठाई का दान करें।
सिंह राशि: इस राशि के जातक को कान्हा का आशीर्वाद पाने के लिए गुड़, शहद और मसूर की दाल का दान करना चाहिए।
कन्या राशि: इस राशि के जातक को लड्डू गोपाल के जन्मदिन पर गौ माता की सेवा करनी चाहिए।
तुला राशि: इस राशि के जातक को श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए श्वेत और नीले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए।
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक को कन्हैया के जन्मदिन पर गेहूं, गुड़ और शहद का दान करना चाहिए।
धनु राशि: इस राशि के जातक को श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार गीता का दान करना चाहिए।
मकर राशि: इस राशि के जातक को गरीबों के मध्य नीले रंग का वस्त्र दान करना चाहिए।
कुंभ राशि: इस राशि के जातक को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर धन का दान करना चाहिए‌। कृपा मिलेगी।
मीन राशि: इस राशि के जातक को कान्हा के अवतरण दिवस पर केले, बेसन के लड्डू, मिश्री, माखन आदि का दान करना चाहिए।

भारत, इंडिया या हिंदुस्तान...मोहब्बत है: राहुल

भारत, इंडिया या हिंदुस्तान...मोहब्बत है: राहुल 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारत, इंडिया या हिंदुस्तान..., सबका मतलब मोहब्बत है। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर की है जब जी20 से संबंधित रात्रिभोज के निमंत्रण पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ के तौर पर संबोधित किए जाने को लेकर मंगलवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।
विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार देश के दोनों नामों ‘इंडिया’ और ‘भारत’ में से ‘इंडिया’ को बदलना चाहती है। राहुल गांधी ने ‘यूट्यूब’ पर अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से संबंधित वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ भारत, इंडिया या हिंदुस्तान..., सबका मतलब मोहब्बत, इरादा सबसे ऊंची उड़ान।
’’ एक साल पहले सात सितंबर को ही कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो’’ यात्रा शुरू हुई थी। इसमें राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ 4,000 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा की थी और इस दौराऩ उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी। यह यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो इस वर्ष 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी। यह यात्रा 145 दिन चली थी।

भारत में ऐसा झरना, जिसका पानी ऊपर जाता है

भारत में ऐसा झरना, जिसका पानी ऊपर जाता है 

सरस्वती उपाध्याय 
नई दिल्ली। झरने को बहते हुए तो आप सभी लोगों ने देखा होगा। कोई झरना बहुत तेज बहता है, तो कोई बहुत ऊंचा होता है। लेकिन अपने देश भारत में एक झरना ऐसा भी है, जिसका पानी नीचे आने के बजाय ऊपर की ओर चला जाता है। बता दें नानेघाट पुणे में जुन्नार के पास ये झरना महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में मौजूद है। मुंबई से लगभग तीन घंटे की दूरी पर मौजूद ये घाट उल्टे झरने यानि रिवर्स वॉटरफॉल के लिए जाना जाता है। इसकी खासियत ये है कि झरने का पानी ऊपर की ओर जाता है, नीचे नहीं। 
किताबों में तो हमने यही पढ़ा है कि ऊपर से कोई भी चीज गिरे तो नीचे ही आती है, फिर चाहे ये कोई भारी चीज हो या फिर पानी। झरनों से नीचे बहते पानी का हाहाकार तो आपने सुना ही होगा लेकिन नानेघाट का झरना कुछ अलग ही है। ये झरना घाट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बजाय ऊपर की ओर जाता है। बता दें इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो @wonderofscience नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब 4 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो में झरने का पानी नीचे से ऊपर जा रहा है।

शर्मा ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

शर्मा ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा 

सनातन धर्म बचाओ संघर्ष  समिति ने राष्ट्रपति के नाम उप जिला अधिकारी लोनी को ज्ञापन दिया

तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण मंत्री मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान से सनातन धर्म को नुकसान पंहुचाने पर कार्यवाही एवं सजा दिलाने हेत ज्ञापन दिया
इकबाल अंसारी 
लोनी। जनपद गाजियाबाद के लोनी तहसील में सनातन धर्म बचाओ संघर्ष समिति जिला संयोजक नितिन शर्मा ने अपनी टीम के साथ उप जिला अधिकारी लोनी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति जी से मांग की है, कि उदयनिधि स्टालिन ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर अकाउंट) में लिखा कि ऐसे शून्य इतिहास वाले सनातनियों को जनता के सामने उजागर करने के लिए डीएमके के कामरेड साधुवाद। हम फासिस्टों को चुनावी मैदान में हराएंगे और सनातन को खत्म करेंगे। उदयनिधि ने सम्मेलन में यह भी कहा कि सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है, इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए। वह नरसंहार का आहवान कर रहे हैं। भारत की 80 प्रतिशत आबादी, जो सनातन धर्म का पालन करती है। उसके लिए घोर आपत्तिजनक बयान और नर संहार की बात सीधे सीधे भारतीय संविधान को चुनौती है और ऐसे लोग सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने की साजिश में एक अहम रोल निभा रहे हैं। ऐसे लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू हितों और हिंदू धर्म की अवहेलना करते हैं और आगे भी करते रहेंगे क्योंकि इनकी बुनियादी सोच ही हिंदू विरोधी है।
इसलिए महोदया से निवेदन है कि ऐसे लोग देश की अखंडता एवं एकता के लिए घातक है और इन पर कठोर कार्यवाही बेहद जरूरी है जिससे देश में शांति कायम रह सके। 
साथ में वहां उपस्थित कार्यकर्ता सतीश गुर्जर,जितेंद्र बंसल, मोहित गुर्जर, पंकज गुर्जर, पम्मी गुर्जर, कृष्ण बंसल, राज बंसल, ललित बंसल, सुमित शर्मा, सुनील शर्मा, भोले गुर्जर, पवन कुमार,आशीष रहे।

अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल, प्रदर्शन किया

अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल, प्रदर्शन किया

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कचहरी में जुलूस निकाल उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं ने कहा की उनकी हड़ताल को 7 दिन हो गए हैं। लेकिन हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
मुजफ्फरनगर में 29 अगस्त को हापुड़ में लाठीचार्ज की घटना के विरोध में बुधवार को सिविल बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की। सिविल एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता तेग बहादुर सैनी ने कहा कि पुलिस ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हापुड़ में पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया, उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ पीड़ित लोगों को न्याय दिलाता है और कानून की बेहतर जानकारी रखता है।
देश की आज़ादी की लड़ाई में अधिवक्ता वर्ग की जंग में अधिवक्ताओं ने ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। पुलिस ने जो आमानवीय व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ किया, वह निंदनीय है। डीएम कार्यालय पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने संगठन की एकता के लिए नारेबाजी की। लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की।
मांग उठाई की अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। सिविल बार एसोसिएशन के जिला महासचिव बिजेंदर मलिक ने कहा कि अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही हाल रहा तो अधिवक्ता समाज सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेगा।

जी20: सही समय पर सही देश है 'भारत'

जी20: सही समय पर सही देश है 'भारत' 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कहा कि भारत की विविधता और उसकी असाधारण सफलताओं का अर्थ है कि जी20 की अध्यक्षता के लिए वह "सही समय" पर "सही देश" है। इसके साथ ही सुनक ने नरेन्द्र मोदी के पिछले साल के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि भारत को जी20 की अध्यक्षता ऐसे समय मिली जब विश्व कई गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है।
भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने 9-10 सितंबर को यहां आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले कहा कि ब्रिटेन और भारत के संबंध दोनों देशों के वर्तमान से भी अधिक, उनके भविष्य को परिभाषित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भारत का आकार, विविधता और इसकी असाधारण सफलताओं का अर्थ है कि यह जी20 की अध्यक्षता के लिए सही समय पर सही देश है।
मैं पिछले वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करता हूं और भारत जिस प्रकार वैश्विक नेतृत्व कर रहा है, उसे देखना अद्भुत है।’’ प्रधानमंत्री सुनक ने  सवालों के ईमेल से भेजे गए जवाब में कहा, "वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने से लेकर जलवायु परिवर्तन से निपटने तक विश्व की मौजूदा प्रमुख चुनौतियों का सामना करने के लिए हम जी20 की अध्यक्षता के जरिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे।"
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन पर रूसी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि यदि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को किसी संप्रभु पड़ोसी देश पर हमला करने की अनुमति दी गई, तो पूरी दुनिया के लिए इसके "भीषण परिणाम" होंगे। सुनक ने कहा, "विश्व के दो प्रमुख लोकतंत्रों के तौर पर, हमारे लोग हमें परिभाषित करते हैं और हमें दिशा दिखाते हैं।
यही वजह है कि ब्रिटेन अवैध और अकारण रूसी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।" उन्होंने कहा, "एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश के तौर पर यूक्रेन को अपना भविष्य खुद तय करने का अधिकार है।
अगर पुतिन को किसी संप्रभु पड़ोसी पर हमला करने की अनुमति दी गई तो पूरे विश्व के लिए इसके भीषण परिणाम होंगे।" सुनक ने कहा, "यूक्रेन के लोगों से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता है, लेकिन पुतिन के पास अपने सैनिकों को वापस बुलाकर इस युद्ध को कल समाप्त करने की शक्ति है।’’

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...