मंगलवार, 5 सितंबर 2023

पुलिस के खिलाफ वकीलों में आक्रोश व्याप्त

पुलिस के खिलाफ वकीलों में आक्रोश व्याप्त 

संदीप मिश्र 
बरेली। हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद से प्रदेश भर के वकीलों में काफी आक्रोश है, जोकि लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों कई बार कार्य बहिष्कार करके वकील दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं यूपी बार एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल के आज दूसरे दिन भी पूरे प्रदेश में वकील धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 
इसी कड़ी में बरेली में भी सैकड़ों वकील एकजुट हुए और न्यायिक कार्य बहिष्कार करके कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान वकीलों ने कुछ देर के लिए रोड पर जाम भी लगाया। जिसके बाद बरेली बार भवन के सामने पहुंचकर वकीलों ने मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया। 
दरअसल, हापुड़ जनपद में बीते दिनों पुलिस की तरफ से वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में समूचे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। जिसके चलते बीते दिनों लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर अधिवक्ता कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज फिर वकीलों ने कार्य बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी वकीलों का कहना है कि हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए।

किस करने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ बॉयफ्रेंड

किस करने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ बॉयफ्रेंड

सरस्वती उपाध्याय 
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से बढ़कर एक मामले सामने आते रहते हैं। इस बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एक बॉयफ्रेंड को अपनी प्रेमिका से किस करना भारी पड़ गया। 
जानकारी के मुताबिक, चीन में एक व्यक्ति को गर्लफ्रेंड को किस करने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। यह कपल चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के वेस्ट लेक में डेट पर गया था, जहां यह घटना हुई। रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमिका को 10 मिनट तक किस करने के बाद प्रेमी बहरा हो गया। यह बेहद हैरान कर देने वाला मामला है। इस खबर ने पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी है।
ये मामला 22 अगस्त को बताया जा रहा है। कपल एक दूसर को किस कर रहे थे, तभी बॉयफ्रेंड के कान में तेज दर्द महसूस हुआ। दर्द के बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों से बताया गया कि कान में दर्द है। डॉक्टर की टीम ने जब देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि शख्स के कान में छेद हो गया है।
डॉक्टरों ने बताई वजह
डॉक्टरों के अनुसार अधिक जोश के साथ किस करने पर इस तरह की दिक्क्तें आ सकती हैं। उनके अनुसार, तेज किस करने से शरीर में सिहरन पैदा होती है, जिससे कान के परदे पर खिंचाव पड़ता है। ऐसे में कान का पर्दा फट सकता है। चीनी युवक को डॉक्टरों ने बताया गया कि पूरी तरह ठीक होने में दो महीने लगेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, कपल लगभग 10 मिनट तक स्मूच करता रहा। इसी दौरान युवक के कान में अजीब-सी आवाज के साथ तेज दर्द उठा। फिर धीरे-धीरे उसने सुनने की क्षमता को खो दिया।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 2008 में भी इसी तरह का एक मामला देखने को मिला था। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी चीन की एक युवा महिला के साथ ऐसा हुआ था। जिसने किस करने के बाद सुनने की शक्ति खो दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी चीन में पिछले महीने घर पर टीवी देखते समय एक जोड़े की सुनने की शक्ति चली गई थी।

विश्व विजेता एथलीट की मूर्ति से भाला चोरी

विश्व विजेता एथलीट की मूर्ति से भाला चोरी 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। मेरठ में स्पोर्ट्स सिटी चौराहे पर लगी विश्व विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा की मूर्ति से भाला चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। मामले की जांच की जा रही है। 
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शहर में हापुड अड्डा के नवीनीकरण के बाद स्पोर्ट्स सिटी चौराहे का नाम रखा गया है, जहां ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की भाला पकड़े हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। सोमवार देर रात किसी चोर ने प्रतिमा से भाला चुरा लिया। मंगलवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस उपाधीक्षक किठौर को जांच सौंपी है।

5 मन्दिरों में जन्माष्टमी मनाने की निराली परंपरा

5 मन्दिरों में जन्माष्टमी मनाने की निराली परंपरा 

हरिओम उपाध्याय 
मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा के पांच मन्दिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की निराली परंपरा है। इनमें से चार मन्दिर वृन्दावन में एवं एक मन्दिर नन्दगांव में है। वृन्दावन के प्राचीन राधारमण,राधा दामोदर एव गोकुलानन्द मन्दिर में जन्माष्टमी दिन में मनाई जाती है, वहीं वृन्दावन के शाहजी मन्दिर में भी जन्माष्टमी दिन में मनाने की परंपरा चली आ रही है। पांचवां मन्दिर नन्दबाबा मन्दिर नन्दगांव है जहां पर आठ सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी लेकिन इस मन्दिर में इस दिन न तो अभिषेक होगा और ना ही रात 12 बजे के अभिषेक के दर्शन होते हैं। राधारमण मन्दिर मे तो इस दिन मन्दिर के सेवायत लाला को चिरंजीव होने का आशीर्वाद तक देते हैं। 
राधारमण मन्दिर के सेवायत आचार्य दिनेश चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि चैतन्य महाप्रभु के शिष्य रूप गोस्वामी ने यह परंपरा आज से लगभग 500 वर्ष पहले डाली थी जिसका वर्णन रूप गोस्वामी के ग्रन्थ ’’श्रीकृष्ण जन्म तिथि विधि’’ में मिलता है। वास्तव में जन्माष्टमी श्रीकृष्ण की सालगिरह है तथा रात में लाला को जगाकर उसका जन्म दिन मनाना ठीक नही है इसलिए ही दिन में जन्माष्टमी मनाने के बारे में रूप गोस्वामी, जीव गोस्वामी और गोपाल भट्ट ने दिया था । 
शाह जी मन्दिर में सभी परंपराएं राधारमण मन्दिर के अनुरूप ही चलती हैं इसलिए यहां भी जन्माष्टमी दिन में ही मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि ठाकुर का यमुना जल से अभिषेक करने के बाद 27 मन गाय के दूध, दही,घी तथा बूरा , शहद, औषधि, वनोषधि, सर्वोषधि,महाषधी आदि से अभिषेक किया जाता है सबसे अन्त में केशर से अभिषेक किया जाता है। इसके बाद पर्दा आ जाता है और अन्दर ही ठाकुर का श्रंगार होता है। श्रंगार के बाद ठाकुर को राई लोन उतार कर मन्दिर के सेवायत उन्हें आशीर्वाद देते हैं माई तेरो चिर जीवे गोपाल 
इसके बाद मन्दिर के सेवायत ठाकुर से प्रार्थना करते हैं ’’न धनम, न जनम न सुन्दरी ’’ अर्थात हे प्रभु मुझे कुछ नही चाहिए क्योंकि आप के श्रीचरणों में मेरा अनुराग बना रहे। इस दिन तिल का विशेष भोग लगता है। आरती के बाद सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण होता है तथा अभिेषेक समाप्त होने के बाद ही चरणामृत का वितरण मन्दिर के बाहर होता है। राधा दामोदर मन्दिर में सवा मन गाय के दूध के साथ पंचामृत अभिषेक उसी प्रकार होता है जैसे राधारमण मन्दिर में होता है।

4 महीने बाद मां ने अपना गुनाह कबूल किया

4 महीने बाद मां ने अपना गुनाह कबूल किया  

ओमप्रकाश चौबे
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही जिगर के टुकड़े को छत से धक्का देकर जान से मार डाला। महिला के पड़ोसी से अवैध संबंध थे।
जब महिला अपने पड़ोसी के साथ रंगरलियां मना रही थी, उसी वक्त उसका 3 साल का बेटा आ गया था। महिला को लगा कि अब उसके संबंधों के बारे में बेटा पति को बता देगा। बस इसी डर की वजह से उसने बेटे को दो मंजिल की छत से फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक एक हेड कांस्टेबल ने प्लास्टिक की दुकान के उद्घाटन का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में उसने अपने पड़ोसी को भी बुलाया था। हेड कांस्टेबल की पत्नी और पड़ोसी सबकी नजरें बचाकर छत पर चले गए गलत काम करने लगे। इसी बीच महिला का तीन साल का बच्चा भी छत पर पहुंच गया। जब महिला ने मासूम बेटे को देखा तो वो घबरा गई और उसने पकड़े जाने के डर से सबूत मिटाने की ठानी और बच्चे को छत से धक्का दे दिया।
मासूम बच्चे को छत से गिरने की वजह से सिर में बहुत चोटें आई थीं। एक दिन तक उसका इलाज भी किया गया लेकिन, वह उसे बचा नहीं सके। मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार को लग रहा था कि बच्चे की मौत छत से अचानक गिरने की वजह से ही हुई है और सभी इसे एक हादसा मान रहे थे। यह घटना 28 अप्रैल की थी। 29 अप्रैल को बच्चे की मौत हो गई थी। पूरा परिवार इसका शोक मना चुका था।
करीब चार महीने बाद महिला को बुरे सपने आने लगे। अपने डरावने सपनों में उसे अपना बच्चा दिखाई देने लगा। कई दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा जिसके बाद महिला ने अपने पति के सामने ही अपना गुनाह कबूल कर लिया। पति ने महिला की पूरी बात सुनी और वीडियो रिकॉर्ड कर पुलिस के सामने उससे सरेंडर करवाया। फिलहाल पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मिला, 6 अरेस्ट किए

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मिला, 6 अरेस्ट किए 

शैलेंद्र श्रीवास्तव 
आजमगढ। एटीएस की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज बरामद करते हुए पांच लोगों को आजमगढ़ तथा एक को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोग विदेश से आने वाली इंटरनेट कॉल को लोकल में परिवर्तित करने का काम कर रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप तथा कंप्यूटर आदि साजो सामान बरामद किया गया है।  
दरअसल एटीएस को उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। एटीएस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि यह अवैध टेलीफोन एक्सचेंज आजमगढ़ एवं मिर्जापुर में संचालित किया जा रहे हैं। जहां इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास करते हुए विभिन्न देशों से अंतरराष्ट्रीय कॉल कराई जाती थी। जिससे कॉल करने वाले की पहचान नहीं हो रही थी और सरकार को भी राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा था।
वाराणसी की एटीएस टीम ने जिले की नगर कोतवाली सरायमीर निजामाबाद तथा सिधारी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की इस दौरान टीम द्वारा सिधारी के गोरडीह खालसा निवासी नदीम अहमद, मोहल्ला बबुवान के रहने वाले दीवान बसरका, गंभीरपुर के शमीम, निजामाबाद के हुसेनपुर बड़ा गांव निवासी कलीम तथा नगर कोतवाली के बाद बहादुर मोहल्ला निवासी फारूक करीम को गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरेश नगर से मुन्ना कुरैशी को पकड़ा गया है। इन सभी के पास से सात सिम बॉक्स, 234 सिम, दो नेपाली सिम, 79 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक सीपीयू तथा 21 राउटर बरामद हुए हैं।

मंच पर पैर फिसल कर गिरे मुख्यमंत्री नीतीश

मंच पर पैर फिसल कर गिरे मुख्यमंत्री नीतीश 

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। शिक्षक दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री अचानक से लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर पड़े। उस समय राज्यपाल भी मंच पर विराजमान थे। मुख्यमंत्री के गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि नीचे गिरते ही मंच पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संभाल लिया। जिसके चलते वह चोट लगने से बाल बाल बच गए हैं।
मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी के भीतर लोकार्पण एवं टीचर्स समारोह का आयोजन किया गया था। यूनिवर्सिटी के बुलावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी सीनेट के लोकार्पण एवं टीचर सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। 
उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही राज्यपाल के साथ स्टेज पर पहुंचे तो अचानक से उनका पैर फिसल गया और वह लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर पड़े। मुख्यमंत्री को मंच पर गिरा देखकर मौके पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गया। 
हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए मंच पर गिरे नीतीश कुमार को संभाला और उन्हें उठाकर खड़ा किया। जांच पड़ताल किए जाने पर जब मुख्यमंत्री को किसी भी प्रकार की चोट लगी नहीं मिली तो सभी ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री संभलकर खड़े हुए और राज्यपाल के पास पहुंच गए। इसके बाद दोनों ने सीनेट हॉल का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया और समारोह को संबोधित किया।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...