रात में पिता-पुत्र पर कुल्हाड़ी, लाठियों से हमला
मनजीत सिंह
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के बैर गांव में सोते समय पिता पुत्र पर कुल्हाड़ी लाठियां से हमला किया गया है जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई हैं। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के बैर गांव निवासी मानसिंह पुत्र सोतीलाल वा उनका बेटा गोलू पुत्र मानसिंह बुधवार की रात्रि घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहे थे।
आधी रात को गांव के सियाराम बृजलाल वा तोता लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और सोते समय मानसिंह वा उसके बेटे गोलू पर लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चीख पुकार की आवाज सुनकर परिवार वा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों को ललकारा ग्रामीणों के ललकारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए घायल अवस्था में पिता पुत्र दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मोहनलाल ने थाना पुलिस को दी है मामले में पुलिस जांच और कार्यवाही कर रही है।